Friday, October 24, 2025
More

    शर्मनाक: घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म, मामला दर्ज

    बरेली। कोतवाली क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची को कथित तौर पर अगवा कर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। रविवार को यह जानकारी पुलिस ने दी। बताते चले कि क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रथम श्वेता यादव ने कहा कि बच्ची के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसका अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया गया। उनकी शिकायत के आधार पर हमने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

    सीओ ने कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा की गयी शिकायत के हवाले से बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे व्यक्ति की चार वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी उसके थोड़ी देर बाद जब उसने बाहर आकर देखा तो उसकी बेटी गायब थी। इसके बाद उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन काफी तलाश के बाद उसे अपनी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी। इसके बाद उसने तत्काल बच्ची के गायब होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

    सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने बच्ची की तलाश में कई टीम बनाकर जाँच शुरू क़र दी है । कुछ घंटे बाद बच्ची पैदल घर की ओर आती दिखी। वह सदमे की स्थिति में थी और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। वापस लौटने पर पुलिस टीम बच्ची को मेडिकल जांच के लिए ले गई। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है I

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular