Wednesday, June 25, 2025
More

    एसआर ग्लोबल स्कूल ने ब्लेज टाइटंस क्रिकेट अकैडमी को 15 रन से हराया

    लखनऊ। एसआर ग्लोबल स्कूल ने अंडर 16 विप्रो चैंपियंस कप में ब्लेज टाइटंस क्रिकेट अकैडमी को 15 रनो से हराया। मानस क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर ग्लोबल स्कूल ने 28.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 141रन बनाए।

    अनिरुद्ध ने जीता सीसीबीडब्ल्यू स्मार्ट-ऑन-द रोड एंड बोर्ड शतरंज टूर्नामेंट

    अंश प्रताप सिंह ने नाबाद 21 रन बनाए, उत्कर्ष शर्मा ने 21, प्रणव सिंह ने 17, तो वही ईशु वर्मा ने16 रन बनाए। ब्लेज टाइटंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 28.5 ओवर में 126 रनो पर लुढ़क गई। अंश प्रताप सिंह ने दो विकेट, जयश्री ने 3 और अभिनव ने 3 विकेट लिया।

    एसआर ग्लोबल स्कूल के अच्छे प्रदर्शन पर सदस्य विधान परिषद एवं एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन पवन सिंह चौहान एवं वाइस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular