रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन
जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जोधपुर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीमें यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच कर रही हैं। स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और वरिष्ठ अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि शुक्रवार को चार ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें गाड़ी संख्या 14895 भगत की कोठी-बाड़मेर, 14896 बाड़मेर-भगत की कोठी, 04880 मुनाबाव-बाड़मेर और 54881 बाड़मेर-मुनाबाव शामिल हैं। वहीं दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इसके अलावा 5 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 3 ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है। ट्रेन संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर को बीकानेर से जैसलमेर के बीच और ट्रेन संख्या 1246। जैसलमेर-जयपुर आज जैसलमेर से बीकानेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
सामरिक महत्व के जोधपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां आम नागरिकों की आवाजाही पूरी तरह बंद करवा दी गई है। सीआईएसएफ के हथियारबंद जवान एयरपोर्ट के भीतरी और बाहरी परिसर में तैनात किए गए हैं। एयरपोर्ट के आसपास किसी भी व्यक्ति को रुकने की अनुमति नहीं दी जा रही है।