Thursday, November 13, 2025
More

    ठंड व कोहरे से कांप रहा पूरा प्रदेश, आरेंज अलर्ट जारी

     लखनऊ। लखनऊ मौसम विभाग द्वारा प्राप्त मौसम पूवार्नुमान के अनुसार लखनऊ जनपद में अगले 48 घंटे के लिए कोल्ड डे, शीतलहर, घने कोहरा छाया रहेगा जिसको देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ में शनिवार रात तापमान 4.1 डिग्री रहा।
    उत्तर प्रदेश में फिलहाल अगले दो दिन सर्दी के सितम से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में प्रदेश के कुछ हिस्सों खासतौर पर पश्चिमी यूपी में पाला पड़ने की आशंका है। राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप भी जनजीवन को प्रभावित करेगा।

    रविवार की सुबह राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश अंचलों में कहीं बहुत घना तो कहीं घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे की वजह से दृश्यता विजिबिलिटी बहुत कम रही। इस वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतें पेश आयीं। लखनऊ सहित कई मण्डलों में रविवार को दिन में धूप नहीं निकली, कुहासे के साथ ठिुठरन भरी ठण्ड का प्रकोप बना रहा।

    फोटो आभार : अमित वर्मा

    बीते 24 घंटों के दरम्यान अयोध्या सबसे ठण्डा स्थान रहा, जहां शनिवार की रात का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार नौ जनवरी के लिए प्रदेश के कुछ स्थानों पर बहुत घना और कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही सोमवार को भी कोल्ड डे का सिलसिला बना रहेगा। राज्य के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को शीतलहर का प्रकोप भी रहेगा। शनिवार की रात प्रयागराज व कानपुर मण्डलों में पारा सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया।

    वाराणसी, अयोध्या, झांसी व आगरा मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री तक कम रिकार्ड किया गया। प्रयागराज में यह सामान्य से 8 डिग्री कम यानि 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फुर्सतगंज में यह सामान्य से सात डिग्री कम यानि 4 डिग्री सेल्सियस रहा। कानपुर में शनिवार को पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। आगरा में शनिवार की रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम यानि 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा। लखनऊ में 4.1 डिग्री सेल्सियवस दर्ज हुआ। मेरठ में यह 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular