Saturday, July 19, 2025
More

    प्रतिबंधित नशीली दवाओं का नेपाल से हो रहा कारोबार

     अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार

    लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले दो व्यक्तियों को एसटीएफ ने जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। जो नेपाल की रास्ते इस अवैध कारोबार को कर रहे थे। जिनके पास से भारी मात्रा में नशीले इन्जेक्शन समेत नेपाली मुद्रा बरामद की गई है।

    नेपाल जाने के फिराक में थे

    पुलिस उपाधीक्षक लाल प्रताप सिंह ने बताया की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में  सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके सम्बन्ध में निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

    यह भी पड़े

    ‘खेलो इंडिया’ खिलाड़ियों को तलाशता भी है और निखारता भी है : अनुराग ठाकुर

    इस दौरान मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति काले रंग के साउण्ड बाक्स में प्रतिबंधित नशीला इन्जेक्शन ले कर पाण्डेय पेट्रोल पम्प (निकट रेल म्युजियम) से पुराना रेलवे चौकी की तरफ जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं। जिसे लेकर वह बहराइच के रास्ते नेपाल जाने के फिराक में हैं। इस सूचना पर बल प्रयोग कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान  सरफराज उर्फ बाबू समेत समीर अहमद अंसारी निवासी-गुलरिया वार्ड नं0-6, बर्दिया, नेपाल राष्ट्र के रूप में हुई। जिसमे सरफराज ग्राम बांसपार बहोरवा बेल्थरा रोड थाना उभांव जनपद बलिया में भी जाकर रहता है।

    तीन अलग-अलग तरह के प्रतिबंधित इन्जेक्शन

    बरामद साउण्ड बाक्स को लेटाकर खोला गया तो दोनों व्यक्तियों ने काले रंग के पालीथीन में रखे इन्जेक्शन को बाहर निकाल कर दिखाया, इसमें तीन अलग-अलग तरह के प्रतिबंधित इन्जेक्शन निकले। जिसमे 1&DIAZEPAM INJECTION I.P. 2 ML ds 1195] 2&BUPRENORPHINE  INJECTION I.P. 2 ML NOOPHIN ds 1598] 3&PROMETHAZINE HYDROCHLORIDE INJECTION I.P. PHENERGAN 25 MG/ML 2ML ABBOTT के 1485 इन्जेक्शन मिले हैं।
    यह भी पड़े

    मलिहाबाद की महिला बाक्सर, देश-दुनिया में बढ़ायेंगी प्रदेश का गौरव

    मिलने थे पचास हजार रूपये नेपाली

     पूछताछ में समीर अहमद अंसारी ने बताया कि गुलरिया, बर्दिया नेपाल में मेरा एक मित्र शिवम है, शिवम ने भैया जी से मोबाइल से मेरी बात करायी थी और कहा था कि तुम रक्सौल और मोतिहारी बिहार चले जाओ, जहा से एक साउण्ड बाक्स में नशे में प्रयोग करने वाले इन्जेक्शन  लेकर गुलरिया, नेपाल चले आना। इस काम को करने के लिये मुझे पचास हजार रूपये नेपाली देने को कहा कहा था। भैया जी ने फोन पर बताया था कि वह काठमाण्डू में रहता है और यह दवाई/इन्जेक्शन वहां जाकर नशे के रूप में प्रयोग की जाती।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular