Wednesday, October 22, 2025
More

    केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने काशी से दिया फिट इंडिया का संदेश

    वाराणसी। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को वाराणसी के बीएचयू में ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट के तहत आयोजित किए गए ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली का नेतृत्व किया।बीएचयू के छात्रों और ड्रग-फ्री यूथ कैंपेन के स्वयंसेवकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच फिटनेस और नशा-मुक्त जीवनशैली का संदेश देना है।

    केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा,काशी में सावन के पवित्र महीने में नशामुक्त युवा के लिए विकसित भारत अभियान चल रहा है। इस अवसर पर सभी 113 आध्यात्मिक संगठनों के युवा नेताओं, बीएचयू के छात्रों और देश भर के 6,000 से अधिक स्थानों से बड़ी संख्या में युवाओं ने साइकिलिंग कार्यक्रम में भाग लिया

    केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने फिट इंडिया मूवमेंट की तारीफ की। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा, युवा मामलों के मंत्रालय के माध्यम और हमारे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान हर रविवार को देश भर में कहीं न कहीं हो रहा है। मेरा मानना है कि इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बीएचयू में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए हैं।

    रक्षा खडसे ने आगे कहा, “साइकिलिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छी है बल्कि पॉल्यूशन का सोल्यूशन भी है। साइकिलिंग के माध्यम से भी हम एक मैसेज युवाओं के बीच पहुंचा सकते हैं। ये मूवमेंट पूरे देश में चल रहा है और मेरा यही निवेदन है कि इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाया जाए। आज के समय में युवा अपनी हेल्थ को सुधारने के लिए दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे लगता है कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए रोजाना साइकिलिंग करनी चाहिए।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular