- सीआईएससीई जोनल फुटबॉल लीग मुकाबले में यूनिटी कॉलेज ने सेंट फ्रांसिस कॉलेज को 2-0 से दी करारी शिकस्त।
लखनऊ,खेल संवाददाता। लामार्टीनियर काॅलेज के पोलो मैदान पर रविवार से शुरू हुए सीआईएससीई जोनल फुटबॉल लीग मैच में कायम अब्बास, अरहम और गोलकीपर अबू सुफियान की तिकड़ी के दमदार खेल की बदौलत यूनिटी कालेज ने सेंट फ्रांसिस कालेज को 2-0 गोल से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
खेल के पहले हाफ में दोनों ओर से करीब 25 मिनट तक आक्रामक खेल का प्रदर्शन हुआ। दोनों टीमों ने एक दूसरे की रक्षा पंक्ति भेदते हुए गोल दागने के प्रयास किये। मगर गोल कीपर के सुरक्षित कर लिये। पहले हाफ के 28वें मिनट यूनिटी कालेज की ओर से कायम अब्बास ने प्रतिद्वंद्वी टीम को चकमा देते हुए मैदानी गोल दागकर टीम का स्कोर 1-0 कर दिया जो कि पहले हाफ के अंत तक बरकरार रहा।
खेल के दूसरे हाफ में भी यूनिटी कालेज और सेंट फ्रांसिस कालेज ने आक्रामकता दिखायी। दोनों ओर से उम्दा पास और हिटिंग के साथ गोल दागने के प्रयास हुए मगर गोल कीपर की सूझबूझ से बचाव हो गया। खेल के अंतिम क्षणों 65वें मिनट में यूनिटी कालेज की ओर से अरहम ने मैदानी गोल दागकर 2-0 का स्कोर खेल के अंत तक बरकरार रखा। यूनिटी की ओर से कप्तान अली जाफर ने खेल रणनीति को अंत तक बरकरार रखा। वहीं गोलकीपर अबू सुफियान ने खेल के पूरे समय तक कई बार हुए गोल के हमलों को सुरक्षित कर लिया।