Wednesday, October 22, 2025
More

    लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विराज सागर दास 

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास को लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष चुन लिया गया है।

    यह निर्णय यूपीओए की हाल ही में हुई साधारण सभा की बैठक में लिया गया, जहाँ लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन की संस्तुति को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की गई। अध्यक्ष पद संभालने के बाद विराज सागर दास ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि लखनऊ में खेलों को नई दिशा दी जाए और शहर के ओलंपिक मूवमेंट की एक अलग पहचान मिले।

    इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि कि विराज सागर दास खेलों के प्रति निरंतर समर्पण और प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं, जो अनुकरणीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन और अधिक सशक्त होकर नई ऊँचाइयाँ हासिल करेगा।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular