Wednesday, October 22, 2025
More

    ये कौन है शर्मा जी का लड़का जिसने RCB के बल्लेबाजों को पिला दिया पानी   

    आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दबाव में थी। साथ ही श्रेयस की इंजरी ने उन्हें पहले से परेशान कर के रखा था। ऐसे में कोलकाता की टीम चार साल के बड़े अंतराल के बाद भले ही अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) के ख़िलाफ़ जीत दर्ज करना काफ़ी अहम हो गया था।

    बेंगलुरु के ख़िलाफ़ अपनी टीम में बदलाव करते हुए नितीश राणा ने अब तक मिस्ट्री स्पिनर माने जाने वाले सुयश शर्मा को टीम में शामिल किया था। एक युवा क्रिकेटर के लिए यह एक बड़ा मंच था और उनके सामने टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ ख़ुद भी बढ़िया प्रदर्शन करने की चुनौती थी।सुयश को जब 11वें ओवर में नितीश ने गेंद सौंपी तो उनके सामने (RCB ) के दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी कर रहे थे,

    दिल्ली के रहने वाले 20 वर्षीय युवा गेंदबाज़ी ने अभी तक प्रथम श्रेणी का कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने बस दिल्ली की तरफ़ से अंडर 25 की टीम में हिस्सा लिया है।अपने पहले ही मैच में वह 30 रन देकर तीन विकेट लेने में क़ामयाब रहे। इस प्रदर्शन से सुयश आईपीएल में एक स्पिनर के तौर पर डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे बेहतरीन स्पिनर बन गए हैं। पहले स्थान पर मयंक मार्कंडे हैं। जिन्होंने अपने पहले ही मैच में चेन्नई के ख़िलाफ़ 23 रन देकर तीन विकेट लिया था।

    गेदबाजी के दौरान केकेआर के सुयश शर्मा

    कोलकाता के मौजूद कप्तान नितीश राणा ने उन्हें एक मिस्ट्री स्पिनर की जगह एक नॉर्मल लेग स्पिनर कहा। नितीश ने कहा, सुयश एक मिस्ट्री स्पिनर नहीं है, वह बस एक नॉर्मल लेग स्पिनर हैं। उसमें एक एक्स फ़ैक्टर यह है कि उसका आर्म स्पीड बहुत तेज़ है। उन्हें पिक करना बहुत आसान नहीं है। इसके अलावा वह हवा में काफ़ी तेज़ हैं। अगर बल्लेबाज़ थोड़ा भी इस संकोच में रहे कि गेंद गुगली है या लेग स्पिन है तो इस बात के सौ फ़ीसदी चांस है कि वह मुसीबत में है।

    RCB के बल्लेबाज अनुज रावत को आउट करने के बाद सुयस शर्मा को बधाई देते साथी खिलाड़ी

    अपने पहले ओवर में सुयश ने भले ही नौ रन दिएं, जिसमें एक शॉर्ट गेंद पर एक सिक्सर भी शामिल था लेकिन अपने दूसरे ओवर में उन्होंने (RCB) के  दिनेश कार्तिक और कर्ण शर्मा को आउट करते हुए अपने डेब्यू मैच को यादगार बना दिया।जब नितीश से पूछा गया कि सुयश की गेंदबाज़ी में वह और क्या सुधार देखना चाहते हैं तो उन्होंने कहा,अगर उनके गेंदबाज़ी में सुधार की बात की जाए तो ऐसा कुछ नहीं है। वह मैच दर मैच कई चीज़ें सीखेंगे। मैदान के बाहर रह कर कोई कुछ नहीं सीखता। जब तक आप 22 यार्ड के पिच पर कुछ नहीं करते हो तो आप कुछ नहीं सीख पाएंगे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular