Sunday, August 31, 2025
More
    Home Blog Page 2

    आरिफ़ ने जीता सीसीबीडब्लू चेस ओपन, आदि सक्सेना बने जूनियर चैंपियन

    मुख्य अतिथि डॉ. सरनजीत सिंह, लखनऊ के प्रसिद्ध खेल चिकित्सा विशेषज्ञ, सीसीबीडब्ल्यू चेस ओपन के विजेताओं के साथ।

    लखनऊ। वरिष्ठ खिलाड़ी आरिफ़ अली ने सीसीबीडब्लू चेस ओपन टूर्नामेंट की ट्रॉफी शानदार प्रदर्शन के साथ जीत ली।
    चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्लू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट में सातवें व अंतिम राउंड के बाद आरिफ अली सर्वाधिक 6.5 के साथ शीर्ष पर रहे।

    इस वर्ग में पवन बाथम (स्टेट टैक्स ऑफिस) ने सईद अहमद (लखनऊ चेस सेंटर) से ड्रॉ खेला। दोनों ही खिलाड़ी समान 6-6 अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। हालांकि सईद अहमद ने सीनियर सिटीज़न ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

    दूसरी ओर युवा प्रतिभाओं आरव गर्ग, अभिज्ञान कटियार और सीनियर कोच मयंक पांडेय ने 5-5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।

    वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सुर्खियां आदि सक्सेना को मिली, जिन्होंने जबरदस्त आक्रामक खेल दिखाते हुए 6.5 अंकों के साथ जूनियर वर्ग का खिताब जीता। इस वर्ग में वेदांत मिश्रा 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।समापन समारोह में मुख्य अतिथि फिटनेस एवं स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सरनजीत सिंह (पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ कार्य किया, देश के कई शीर्ष खिलाड़ियों को सलाह देते हैं) ने पुरस्कार वितरित किए।

    डॉ. सरनजीत सिंह ने शतरंज खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए उचित पोषण पर ध्यान देने, जंक फूड छोड़ने, शुगर स्पाइक नियंत्रित करने, पर्याप्त प्रोटीन और गुड फैट लेने की सलाह दी।इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को एक सरल सांस लेने का व्यायाम (3-4-5 सेकंड – सांस अंदर लेना, रोकना और छोड़ना) भी सिखाया, जिससे उनका बेहतर किया जा सके।यह टूर्नामेंट चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट द्वारा आयोजित किया गया, जिसकी स्थापना पूर्व यूपी महिला शतरंज चैंपियन एवं पत्रकार डॉ. शिल्पा मेहरा ने की है।

     

    अंतरिक्ष से लौटे ‘लखनऊ के लाल’ शुभांशु शुक्ला, शहर में जश्न का माहौल… बोले- प्रदेशवासियों का उत्साह देख अभिभूत हूं

    अंतरिक्ष से लौटे 'लखनऊ के लाल' शुभांशु शुक्ला, शहर में जश्न का माहौल... बोले- प्रदेशवासियों का उत्साह देख अभिभूत हूं

    जो मोमेंटम हमने बनाया है, वह हमारी स्पेस जर्नी को आगे बढ़ाने में बहुत मदद करेगा: शुभांशु

    लखनऊ | भारतीय अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम-4 मिशन के गर्वित प्रतिनिधि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को अपने गृह नगर लखनऊ पहुंचे, जहां उनका जोरदार और ऐतिहासिक स्वागत किया गया। अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे शुभांशु शुक्ला की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने फूल बरसाकर और नारे लगाकर उनका अभिनंदन किया।

    मुख्यमंत्री योगी से मिले अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

    अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सफल मिशन पूरा कर लौटे लखनऊ के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। शुभान्शु शुक्ला हाल ही में भारत लौटे हैं और पहली बार सोमवार को अपने गृह प्रदेश उत्तर प्रदेश आए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें मिशन की सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    मुख्यमंत्री आवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए शुभांशु शुक्ला ने कहा,जिस तरह का उत्साह और जिस तरह का एक्साइटमेंट मुझे देखने को मिला है, उससे मैं सच में बहुत कृतज्ञ महसूस कर रहा हूँ। ऐसा लग रहा है जैसे मैं घर वापस आया हूँ, और यह बहुत अच्छा लगा।

    यहाँ आकर जिस तरह का एक्साइटमेंट देखने को मिला और जिस तरह का प्यार व सपोर्ट लोग दिखा रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूँ। मुझे गर्व है कि मेरे एक मिशन के जरिए इतना उत्साह क्रिएट हो पाया है। इस बात से मैं और भी प्रोत्साहित हूँ कि जो मोमेंटम हमने बनाया है, वह हमारी स्पेस जर्नी को और आगे बढ़ाने में, जहाँ हम पहुँचना चाहते हैं वहाँ पहुँचने में, निश्चित ही बहुत मदद करेगा।

    सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में सम्मान समारोह

    लखनऊ आगमन के बाद शुभांशु शुक्ला गोमती नगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे, जहां उनके सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह से उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के युवा भी अब अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छू सकते हैं।

    डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया स्वागत

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे और शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज लखनऊ के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। भारत का सपूत, लखनऊ का बेटा जब अंतरिक्ष से लौटकर अपने घर आया है, तो यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। शुभांशु शुक्ला ने न सिर्फ भारत बल्कि लखनऊ का भी नाम रोशन किया है।

    परिवार ने जताई खुशी

    शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन पर उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। उनकी मां ने भावुक होकर कहा कि मेरा बेटा करीब डेढ़ साल बाद घर लौटा है। यह हमारे लिए सबसे खास पल है। हम सबका सिर गर्व से ऊंचा हो गया है।

    उनकी बहन ने कहा कि हम सब बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। यह पूरे परिवार के लिए सम्मान की बात है। वह बच्चों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

    लखनऊ ने बांधे स्वागत के पुल

    शहर भर में होर्डिंग्स, पोस्टर्स और स्वागत द्वार सजाए गए। हज़ारों लोगों ने एयरपोर्ट और रास्तों पर खड़े होकर तिरंगे और फूलों से स्वागत किया। स्कूलों के बच्चों से लेकर आम नागरिकों तक, हर कोई इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को उत्सुक था।

    भारत के लिए गर्व का क्षण

    एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने वैज्ञानिक उपलब्धियों के क्षेत्र में भारत को एक नई ऊंचाई दी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में कई प्रयोगों में हिस्सा लिया और देश की तकनीकी क्षमता को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।

    युवाओं के लिए प्रेरणा

    उनके इस अभियान और वापसी ने देश के लाखों युवाओं को अंतरिक्ष अनुसंधान और विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया है। लखनऊ और भारत को उन पर गर्व है।

    अररिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बाइक राइड में उमड़ा समर्थकों का हुजूम

    मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए।

    पटना । अररिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर एक बार फिर से बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर वोट चुराने की कोशिश हो रही है। राहुल ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन ऐसा नहीं होने देगा। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर दलितों और पिछड़ों के उत्थान में बाधा डालने का भी आरोप लगाया। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बुलेट की सवारी करते भी नजर आए।

    राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी। यह 1,300 किलोमीटर लंबी यात्रा 16 दिनों में 20 से अधिक जिलों से गुजरते हुए एक सितंबर को पटना में समाप्त होगी। अररिया में पहुंचने के बाद राहुल और तेजस्वी बाइक पर सवार होकर जनता से मिले। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों असहाय लोगों के रोजगार के अवसर खत्म करने के बाद अब एसआईआर के जरिए देश के सबसे बड़े लोकतंत्र पर डाका डालने का काम कर रही है।

    राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रही है और अब निर्वाचन आयोग की मदद से गरीबों के वोट छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि संविधान हर नागरिक को समान अधिकार देता है और SIR इसके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा को विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देगी। साथ ही उन्होंने गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया।

    अररिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का अंदाज अलग नजर आया। दोनों नेताओं ने बाइक की सवारी की और सड़क किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राहुल गांधी जीप छोड़कर बिहार की रॉयल इन्फीलड की बुलेट पर सवार हुए। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार बैठे थे, हालांकि वे बिना हेलमेट थे। तेजस्वी भी हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे थे। यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर कई जिलों में मतदाता अधिकार का संदेश दे रही है।

    रश्मि खंड में सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा, गूंज संस्था संग राहत सामग्री संग्रह

    रश्मि खंड में सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा, गूंज संस्था संग राहत सामग्री संग्रह
    रश्मि खंड में सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा, गूंज संस्था संग राहत सामग्री संग्रह

    लखनऊ, 24 अगस्त 2025। रश्मि खंड के निवासियों ने सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए गूंज संस्था की कार्यकर्ता रूचि श्रीवास्तव के सहयोग से एक विशेष कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य देश के बाढ़ प्रभावित राज्यों में जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुँचाना रहा।

    कैंप में स्थानीय निवासियों — मिनाक्षी सिंह, रेनू सिंह, प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ. भारती त्रिपाठी सहित कई अन्य परिवारों ने सक्रिय भागीदारी की। सभी ने मिलकर कपड़े, बर्तन, खाद्य सामग्री, बच्चों के लिए स्टेशनरी और खिलौनों जैसी आवश्यक वस्तुएँ एकत्रित कर गूंज संस्था को सौंपा। इस अवसर पर गूंज संस्था की कार्यकर्ता रूचि श्रीवास्तव ने संस्था की गतिविधियों और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

    उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से समाजहित में सहयोग करते रहें ताकि ज़रूरतमंद परिवारों तक समय पर मदद पहुँच सके। रश्मि खंड के निवासियों ने संस्था के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस प्रकार के कैंप समाज को जोड़ने और मानवता को मजबूत करने का कार्य करते हैं।

    देवरिया ने जीती 5वीं अंडर वाटर एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप की ओवरऑल ट्रॉफी

    देवरिया ने जीती 5वीं अंडर वाटर एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप की ओवरऑल ट्रॉफी
    • पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ को हराया

    लखनऊ, खेल संवाददाता। देवरिया के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 5वीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मेजबान लखनऊ ने कड़ी टक्कर दी लेकिन उसे उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।

    उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में आयोजित चैंपियनशिप के तीसरे व अंतिम दिन देवरिया ने 268 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया।वहीं मेजबान लखनऊ 186 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि वाराणसी को 160 अंक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

    उपविजेता ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते लखनऊ के खिलाड़ी व अतिथिगण।

    समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डा.सुधीर एम.बोबडे (आईएएस, अपर मुख्य सचिव- राज्यपाल, उत्तर प्रदेश) एवं विशिष्ट अतिथि डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश) एवं डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) ने विजेताओ को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

    यह भी पढ़ें : लखनऊ और देवरिया के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते दर्जनों पदक

    समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गोवा फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के सचिव अजय ग्रामोपाध्याय, उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष रचना सिंह, सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य सर्वेंद्र सिंह चौहान, राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश यादव सहित अवनीश प्रताप सिंह, विनय बोस, मनदीप सिंह परमार व अन्य मौजूद थे।

    लखनऊ में यूपी प्रो हैंडबॉल लीग के ट्रायल शुरू, पहले दिन 250 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम 

    लखनऊ में यूपी प्रो हैंडबॉल लीग के ट्रायल शुरू, पहले दिन 250 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम 

    लखनऊ, खेल संवाददाता। उत्तर प्रदेश में पहली बार प्रोफेशनल अंदाज़ में शुरू हो रही ‘यूपी प्रो हैंडबॉल लीग’ के लिए लखनऊ में आयोजित चयन ट्रायल्स की शुरुआत रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में हुई।

    इस ट्रायल के पहले दिन करीब 250 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया जिसमें लखनऊ मंडल सहित गोरखपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, अयोध्या और आजमगढ़ मंडल के खिलाड़ियों ने अपना दम-खम दिखाया। यूपी प्रो हैंडबॉल लीग का आयोजन 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने बताया कि यह प्रदेश के हैंडबॉल खिलाड़ियों को प्रोफेशनल मंच देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

    पहले ही दिन 250 खिलाड़ियों की भागीदारी बताती है कि युवाओं में हैंडबॉल को लेकर गहरी उत्सुकता है। इस लीग से खिलाड़ियों को पहचान के साथ आर्थिक सुरक्षा भी मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि 25 अगस्त को देवीपटन, प्रयागराज, कानपुर, बस्ती, झांसी और चित्रकूट मंडल के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल होंगे।

    यह भी पढ़ें : दिव्यांश-ऋतिक की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से जीता मेरठ मावेरिक्स, नोएडा किंग्स को 41 रन से हराया

    हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन) ने कहा कि यूपी प्रो हैंडबॉल लीग प्रदेश में हैंडबॉल के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगी।मुझे विश्वास है कि इस पहल से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी आने वाले वर्षों में न केवल राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेंगे बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगे।

    केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मोहम्मद तौहीद ने बताया कि इन ट्रायल्स के जरिए खिलाड़ियों का एक पूल तैयार किया जाएगा, जिससे अक्टूबर में प्रस्तावित नीलामी (ऑक्शन) में टीमों को खिलाड़ियों के चयन का अवसर मिलेगा। ट्रायल्स में केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी ही हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डा.सुमंत पाण्डेय और 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड से पप्पल गोस्वामी व अन्य मौजूद थे।

    दिव्यांश-ऋतिक की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से जीता मेरठ मावेरिक्स, नोएडा किंग्स को 41 रन से हराया

    जीत के बाद नोएडा किंग्स के बल्लेबाज अजय से हाथ मिलाते मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह।

    लखनऊ,खेल संवाददाता । भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए यूपी टी20 लीग 2025 के 14वें मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स ने नोएडा किंग्स को 41 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

    पहली बार इस सीज़न में खेल रहे दिव्यांश राजपूत जड़ा शानदार अर्धशतक

    पहली बार इस सीज़न में खेल रहे दिव्यांश राजपूत ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए केवल 28 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। मावेरिक्स की पारी 110/5 पर संकट में थी, लेकिन राजपूत ने ऋतिक वत्स (18 गेंदों में 24 रन) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए तेज़ 60 रन जोड़े और टीम को स्कोर सात विकेट पर 184 रन तक पहुंचा दिया। अंत में यश गर्ग ने सिर्फ 5 गेंदों में 13 रन ठोकते हुए आखिरी ओवर में तीन लगातार चौके जड़े।

     बेहद खराब रही नोएडा की शुरुआत

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर में ही विशाल चौधरी ने कप्तान शिवम चौधरी और प्रियंशु पांडे को लगातार दो गेंदों पर आउट कर दिया। स्कोरबोर्ड पर बिना कोई रन के दो विकेट गिर गए।

    उसके बाद भी मेरठ के गेंदबाज़ों ने ढील नहीं दी। विजय कुमार, रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी और विशाल चौधरी ने रन गति पर अंकुश लगाया। मध्य ओवरों में स्पिनर जिशान अंसारी, जो पिछले मुकाबलों में संघर्ष कर रहे थे, ने इस बार शानदार वापसी की।

    टीम के काम नहीं आयी प्रशांत वीर और करण शर्मा की साझेदारी 

    प्रशांत वीर और करण शर्मा ने छठे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर उम्मीदें जगाईं, लेकिन कार्तिक त्यागी ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर करण को आउट कर दिया। आखिरी ओवर में जिशान ने तीन विकेट लेकर किंग्स की बची-खुची उम्मीदों को भी खत्म कर दिया।

    यह भी पढ़ें  : यूपीटी20: करन शर्मा के तूफानी शतक के बाद कार्तिक यादव की फिरकी में फंसा मेरठ

    नोएडा की पूरी पारी 143/9 पर सिमट गई। जिशान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। विशाल ने 2/16, कार्तिक ने 2/28 और रिंकू ने 3 ओवर में मात्र 14 रन दिए।

    शुरुआत में मेरठ भी था संकट में

    मेरठ की शुरुआत जोरदार रही थी जब स्वस्तिक चिकार ने पहले ओवर में दो छक्के और एक चौका जमाकर 21 रन बटोरे। लेकिन नमन तिवारी और प्रशांत वीर ने टीम को वापसी दिलाई। प्रशांत ने 3 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन उन्हें आखिरी ओवर नहीं देना नोएडा को महंगा पड़ा। ऋतुराज शर्मा ने 34 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन मध्यम क्रम में रिंकू सिंह के जल्दी आउट हो जाने से दबाव बढ़ गया था।

    संक्षिप्त स्कोर बोर्ड:

    मेरठ मावेरिक्स: 184/7 (20 ओवर)
    (दिव्यांश राजपूत 53, ऋतुराज शर्मा 34; प्रशांत वीर 1/8)*

    नोएडा किंग्स: 143/9 (20 ओवर)
    (प्रशांत वीर 39, करण शर्मा 37; जिशान अंसारी 4/17, विशाल चौधरी 2/16)

     

     

    सरकार 25 हजार युवाओं को विदेश और 3 लाख को देश में दिलाएगी रोजगार, रूस और यूएई में भारतीय श्रमिकों की आवश्यकता 

    ग्रेटर नोएडा/लखनऊ। रोजगार मिशन इन्डस्ट्री कनेक्ट–2025 कार्यक्रम का आयोजन होटल रेडिसन ब्लू, ग्रेटर नोएडा में काया गया। जिसमे आयोजितमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही पूरा किया जा सकता है।

    संयुक्त अरब अमीरात में भी बड़ी संख्या में श्रमशक्ति की मांग

    उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार का लक्ष्य 25 हजार युवाओं को विदेशों में तथा 3 लाख युवाओं को देश के भीतर रोजगार से आच्छादित करना है।

    शिक्षा एवं रोजगार एक-दूसरे के पूरक

    श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी ने कहा कि शिक्षा एवं रोजगार एक-दूसरे के पूरक हैं। युवाओं को शिक्षित और प्रशिक्षित कर ही रोजगार से जोड़ा जा सकता है। ब्रिक्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष हरवंश चावला ने कहा कि रूस को इस वर्ष भारत से एक लाख कुशल एवं अर्द्धकुशल श्रमिकों की आवश्यकता है, वहीं संयुक्त अरब अमीरात में भी बड़ी संख्या में श्रमशक्ति की मांग है और उत्तर प्रदेश इस पूर्ति में सक्षम है।

    प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एम.के.एस. सुन्दरम ने बताया कि सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं से बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय कमी आई है। सेवायोजन निदेशक नेहा प्रकाश ने स्वागत संबोधन में कार्यक्रम की महत्ता व विभागीय गतिविधियों का विवरण दिया।

    अपर निदेशक पी.के. पुंडीर ने रोजगार संगम पोर्टल और विभागीय योजनाओं का पीपीटी प्रस्तुतीकरण किया। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की संयुक्त निदेशक शैलजा सिंह ने एनसीएस पोर्टल की विशेषताओं को विस्तार से बताया।

    कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी, प्रमुख सचिव डॉ. एम.के.एस. सुद्रम, निदेशक नेहा प्रकाश एवं अपर निदेशक पी.के. पुंडीर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने विभागीय कार्यक्रमों से संबंधित बुकलेट का विमोचन भी किया।

    विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों, शैक्षिक एवं व्यवसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

    45वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट 31 अगस्त को

    लखनऊ। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा 45वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट 31 अगस्त 2025 को आयोजित होगा।मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 51,100 रुपए की ईनामी राशि दांव पर होगी।

    लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि टूर्नामेंट में ओपन श्रेणी की स्पर्धाएं होंगी। इसके अलावा ओपन श्रेणी के साथ अंडर-16, अंडर-13 व अंडर-9 आयु वर्ग में भी नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं सर्वश्रेष्ठ स्कूल को ट्रॉफी देने के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न. 9559999158 पर सम्पर्क कर सकते है।

    सीएमएस गोमतीनगर प्रथम और लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी बने विजेता

    लखनऊ। सीएमएस गोमतीनगर प्रथम ने द्वितीय गीता सिंह स्मारक इंटर स्कूल जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 145 अंकों के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं क्लब/ अकादमी श्रेणी में लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी 183 अंक के साथ पहले स्थान पर रही।

    लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी के द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप में सीएमएस गोमतीनगर प्रथम 145 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा। इस श्रेणी में इलाहाबाद पब्लिक स्कूल 106 अंक के साथ दूसरे व सेंट टेरेसा कॉलेज 90 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

    क्लब/ अकादमी श्रेणी में लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी 183 अंक के साथ पहले जबकि सनराइज ताइक्वांडो अकादमी 135 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। जुगरान ताइक्वांडो अकादमी को 107 अंक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

    • द्वितीय गीता सिंह स्मारक इंटर स्कूल जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप

    समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी रामू गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल, टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय ताइक्वांडो टीम की कोच संध्या भारती व राष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच सुजीत बघेल की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।कार्यक्रम का आकर्षण डैन ब्रो बाई मिस्टर ब्राउन की ओर से 100 किलो का केक रहा, जिसे विजेता खिलाड़ियों और अतिथियों ने मिलकर काटा।

    समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन व लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लखनऊ के 44 क्लब/स्कूल/अकादमी के 800 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर लखनऊ ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष मोहित कुमार व अध्यक्ष आनंद मणि जुगरान, सहित अन्य मौजूद थे।

    चैंपियनशिप में अरुण्य, प्रत्यक्ष, शिवांश राजपूत, चिन्मय सिंह, रूद्रवशी गिरि, सूर्यांशी, अजिका फैजल, रिद्धि गुप्ता, शिवान्या शुक्ला, ऋषिका मिश्रा, नायरा सिंह, ध्रुविका गुप्ता व अर्पिता मौर्या ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।

    यूपीटी20: करन शर्मा के तूफानी शतक के बाद कार्तिक यादव की फिरकी में फंसा मेरठ

    यूपीटी20: करन शर्मा के तूफानी शतक के बाद कार्तिक यादव की फिरकी में फंसा मेरठ
    • यूपीटी20 लीग के 12वें मुकाबले में काशी रुद्रास ने मेरठ मारविक्स को 91 रन से हराकर दर्ज की लगातार चौथी जीत

    लखनऊ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए यूपीटी20 लीग के 12वें मुकाबले में काशी रुद्रास ने कप्तान करन शर्मा की नाबाद शतकीय पारी (54 गेंद,106* रन,9 छक्के व 7 चौके ) और फिरकी गेंदबाज कार्तिक यादव की धारदार गेंदबाजी (3/10) के दम पर मेरठ मावेरिक्स को 91 रनों से करारी शिकस्त दी। कैप्टन करन शर्मा को नाबाद शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने न सिर्फ टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि ऑरेंज कैप भी हासिल की।

    करन शर्मा की कप्तानी पारी ने रखा जीत का आधार

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रास ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन नंबर तीन बल्लेबाज उवैस अहमद और कप्तान करन शर्मा ने मिलकर पारी को रफ्तार दी। दोनों के बीच 131 रनों की अहम साझेदारी हुई।करन शर्मा ने 54 गेंदों में नाबाद 106 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे। वहीं उवैस अहमद ने 38 गेंदों में 69 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। उवैस ने लेग स्पिनर ज़ीशान अंसारी के एक ओवर में 24 रन बटोरे।

    मेरठ की पारी रही फीकी, कार्तिक यादव फिर चमके

    225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मावेरिक्स की टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 9 विकेट पर सिर्फ 133 रन ही बना सकी।रुद्रास के स्टार स्पिनर कार्तिक यादव ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में केवल 10 रन देकर 3 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी डाला। सबसे अहम विकेट उन्हें मेरठ मारविक्स के कप्तान रिंकू सिंह के रूप में मिला, जिन्हें उन्होंने मात्र 1 रन पर आउट कर मेरठ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

    रिंकू सिंह, जिन्होंने पिछले मुकाबले में गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ शतक जड़ा था, इस बार असफल रहे। बल्लेबाजी क्रम में पांचवें स्थान पर आए रिंकू ने सिर्फ 4 गेंदों में 1 रन बनाया और कार्तिक की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच आउट हुए।

    मेरठ के लिए ओपनर स्वस्तिक चिकोरा ने जरूर 41 गेंदों में 58 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिला। यश गर्ग ने अंत में कुछ तेज रन जोड़े, लेकिन वह नाकाफी साबित हुए।

    गेंदबाजों में सिर्फ विजय कुमार कुछ असरदार दिखे

    मेरठ मावेरिक्स के गेंदबाजों में सिर्फ तेज गेंदबाज विजय कुमार ही कुछ असरदार दिखे। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके, जिसमें अभिषेक गोस्वामी और अंत में साक्षम राय का विकेट शामिल था।बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ज़ीशान अंसारी ने 3 ओवर में 55 रन लुटाए, वहीं वैभव चौधरी और स्पिनर यश गर्ग व विशाल चौधरी भी महंगे साबित हुए।

    काशी रुद्रास अजेय, अंक तालिका में टॉप पर बरकरार

    इस धमाकेदार जीत के साथ काशी रुद्रास ने टूर्नामेंट में अपनी चौथी लगातार जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा है।वहीं मेरठ मावेरिक्स की यह दूसरी हार रही, और अब वे चार मैचों में दो जीत के साथ पांचवें स्थान पर हैं। टीम का नेट रन रेट भी चिंता का विषय बनता जा रहा है।

    यह भी पढ़ें : यूपी T20 लीग : करन शर्मा की तूफानी शतकीय पारी से काशी रुद्रास ने मेरठ मारविक्स को दिया 225 रन का विशाल लक्ष्य

    दोनों टीमों के संक्षिप्त स्कोर:  

    काशी रुद्रास – 224/3 (20 ओवर)
    करन शर्मा 106* (54), उवैस अहमद 69 (38)
    विजय कुमार – 2/15

    मेरठ मावेरिक्स – 133/9 (20 ओवर)
    स्वस्तिक चिकोरा 58 (41)
    कार्तिक यादव – 3/10

    लखनऊ और देवरिया के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते दर्जनों पदक

    विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते हैं अतिथिगण।
    • पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में लखनऊ ने 5 स्वर्ण सहित कई पदक जीते, जबिक देवरिया के खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण, 4 रजत व 3 कांस्य पदक जीते

    लखनऊ । लखनऊ के खिलाड़ियों ने पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन के साथ 5 स्वर्ण सहित कई पदक अपने नाम किए। वहीं देवरिया के खिलाड़ियों ने शनिवार को 7 स्वर्ण, 4 रजत व 3 कांस्य पदक अपने नाम किए। विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रस्पित्र देकर देते अतिथिगण।

    उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन लखनऊ ने 5 स्वर्ण, 6 रजत व 5 कांस्य सहित कुल 16 पदक अपने नाम किए और अब 8 स्वर्ण, 10 रजत व 7 कांस्य पदक जीत चुके है। वहीं देवरिया के खिलाड़ी अब तक 13 स्वर्ण, 8 रजत व 3 कांस्य पदक जीत चुके है।

    दूसरे दिन लखनऊ के लिए बालक जूनियर सी 100 मी. सरफेस मोनो फिन में लखनऊ के अंश खुराना ने स्वर्ण पदक जीता ओर इसी इवेंट के 100 मी. बाई फिन में रजत पदक भी हासिल किया। जूनियर ई 100 मी. बाई फिन में लखनऊ के सर्वांग चौहान ने रजत पदक जीता। वहीं बालिका वर्ग में भी लखनऊ की बेटियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। जूनियर डी 100 मी. बाई फिन में सांची तिवारी ने स्वर्ण व आलिया ने कांस्य जीता।

    जूनियर सी 100 मी. बाई फिन में लखनऊ की मनस्वी ने स्वर्ण, वामिया खान ने रजत और अरुणा दुबे ने कांस्य पदक अपने नाम किया। जूनियर सी 100 मी. सरफेस मोनो फिन में लखनऊ की आरना दुबे ने रजत और वानिया खान ने कांस्य पदक जीता।

    बालक जूनियर बी 200 मी. बाई फिन में लखनऊ के आदित्य शुक्ला ने स्वर्ण और आर्यन मिश्रा ने रजत पदक अपने नाम किया। इसी वर्ग के 100 मी. सरफेस मोनो फिन में लखनऊ के आर्यन मिश्रा को रजत और आदित्य शुक्ला को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। जूनियर डी 100 मी. सरफेस मोनो फिन में लखनऊ के आर्यन तिवारी कांस्य पदक विजेता बने।

    दूसरे दिन के पदक विजेताओं को डा.अशोक बाजपेयी (पूर्व सांसद) एवं रवीन्द्र कुमार (निदेशक पेंशन) ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रचना सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी विनय बोस, सतीश यादव, खेल प्रमोटर अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र पाण्डेय, अंतर्राष्ट्रीय गोताखोर उमेश प्रसाद व अन्य मौजूद रहे।

    विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते हैं अतिथिगण।

    दूसरे दिन की स्पर्धाओं में पुरुष सीनियर ए 200मी.बाई फिन में देवरिया के मार्कंडेय यादव ने स्वर्ण व शिवम सिंह ने रजत एवं वाराणसी के अजय साहनी ने कांस्य पदक जीते। पुरुष सीनियर ए 100 मी.सरफेस मोनो फिन में शिवजी वर्मा ने स्वर्ण, आकाश कुमार निषाद ने रजत व अनुराग धनकर (सभी वाराणसी) ने कांस्य पदक जीते। बालक जूनियर ई 100 मी.बाई फिन में देवरिया के आयुष चौहान ने स्वर्ण, लखनऊ के सर्वांग चौहान ने रजत व देवरिया के आदर्श गुप्ता ने कांस्य पदक जीते।

    बालक जूनियर डी 100 मी.सरफेस मोनो फिन में देवरिया के राज यादव ने स्वर्ण, कुशीनगर के अविनाश मिश्रा ने रजत व लखनऊ के आर्यन तिवारी ने कांस्य पदक जीते। बालक जूनियर डी 100 मी.बाई फिन में देवरिया के अंश प्रताप सिंह ने स्वर्ण व अभिषेक चौहान ने रजत एवं कुशीनगर के अविनाश निषाद ने कांस्य पदक जीते।

    यह भी पढ़ें : 5वीं यूपी राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में लखनऊ ने पहले दिन जीते 9 पदक

    बालिका जूनियर सी 100 मी.सरफेस मोनो फिन में वाराणसी की अदिति सिंह ने स्वर्ण, लखनऊ की आरना दुबे ने रजत व लखनऊ की वानिया खान ने कांस्य पदक जीते। बालक जूनियर डी 100 मी.सरफेस मोनो फिन में देवरिया के राज यादव ने स्वर्ण, कुशीनगर के अविनाश मिश्रा ने रजत व लखनऊ के आर्यन तिवारी ने कांस्य पदक जीते।

    जिला तैराकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन के रिजल्ट

    स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित जिला तैराकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेले गये मैच में बालक ग्रुप टू 50 मी.बटरफ्लाई में सीएमएस कानपुर रोड के शिवेंद्र ने स्वर्ण, सीएमएस राजाजीपुरम के नव्यांश श्रीवास्तव ने रजत व एलपीएस गोमतीनगर के कुंवर प्रताप सिंह ने कांस्य पदक जीते। बालक ग्रुप वन 50 मी.बटरफ्लाई में सीएमएस राजेंद्र नगर के शिव जायसवाल ने स्वर्ण, सीएमएस अलीगंज प्रथम के कृष्णा दुबे ने रजत व स्टडी हाल के मानव कुमार ने कांस्य पदक जीते।

    बालिका ग्रुप वन 50 मी.बटरफ्लाई में एलपीसी गोमतीनगर की अंबिका ने स्वर्ण व भूमि प्रिया ने रजत एवं सीएमएस गोमतीनगर की काव्या खन्ना ने कांस्य पदक जीते। बालक ग्रुप वन 100 मी.बैक स्ट्रोक में एलपीसी गोमतीनगर के प्रिंस ने स्वर्ण, डीपीएस जानकीपुरम के अंचित सिन्हा ने रजत व एसडब्लूएस के अंश खुराना ने कांस्य पदक जीते। बालिका ग्रुप टू 50 मी.बैक स्ट्रोक में सीएमएस गोमतीनगर प्रथम की रिधिमा भल्ला ने स्वर्ण, सीएमएस कानपुर रोड की अलंकृति ने रजत व सीएमएस राजेंद्र नगर प्रथम की उदीषा सिंह ने कांस्य पदक जीते।

    यूपी T20 लीग : करन शर्मा की तूफानी शतकीय पारी से काशी रुद्रास ने मेरठ मारविक्स को दिया 225 रन का विशाल लक्ष्य

    इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे यूपी टी20 लीग मैच के दौरान शॉट खेलते काशी रुद्रास करन शर्मा।

    लखनऊ। इकाना स्टेडियम में शनिवार को यूपी टी20 लीग सीजन-3 के लीग मुकाबले में मेरठ मारविक्स और काशी रुद्रास के बीच दिन का पहला मैच खेला जा रहा। वहीं मेरठ मारविक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रास ने करन शर्मा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। करन शर्मा ने केवल 54 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 7 छक्के शामिल है।

    काशी रुद्रास की शुरुआत तेज रही, ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने 14 गेंदों में 18 रन बनाए लेकिन वे ज़ीशान अंसारी के हाथों कैच होकर विजय की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद करन शर्मा और उवैस अहमद के बीच 131 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई। उवैस अहमद ने भी धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 38 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए।

    ये भी पढ़ें : UP T20लीग : करन शर्मा ने बॉबी शर्मा की गेंद पर छक्का जड़कर नोएडा को दिलाई रोमांचक जीत

    पारी के अंत में उपेंद्र यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम ने कुल 20 ओवर में 224 रन बनाए, जो इस टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर साबित हो सकता है।

    गेंदबाज़ी की बात करें तो मेरठ मारविक्स के गेंदबाज़ संघर्ष करते नज़र आए। ज़ीशान अंसारी ने 3 ओवर में 55 रन दिए, वहीं साहब युवराज सिंह ने 2 ओवर में 32 रन खर्च किए। विजय ने सबसे किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

    साइकिल वितरण समारोह: बेटियों की मुस्कान ही हमारी ताकत – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

    जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण और महिला उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “बेटियों की मुस्कान ही हमारी ताकत है और महिलाओं के शिक्षित एवं सशक्त होने से ही देश और समाज सशक्त होगा।”
    मुख्यमंत्री शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित ई-साइकिल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने बालिकाओं और कामकाजी महिलाओं को ई-साइकिल वितरित की तथा छात्राओं से आत्मीय संवाद भी किया।

    बालिकाओं का आभार,मुख्यमंत्री से आत्मीय संवाद

    ई-साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं ने कहा कि इससे पढ़ाई आसान होगी, आत्मविश्वास बढ़ेगा और आर्थिक बचत भी होगी। छात्रा सीमा यादव ने कहा कि “ई-साइकिल से सपनों को नई उड़ान मिलेगी।” छात्रा अभिनीति ने बताया कि बचत हुए पैसों से वह कंप्यूटर की पढ़ाई कर सकेंगी। वहीं छात्रा विनीता गोठवाल के साइकिल चलाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने हंसते हुए अपने छात्र जीवन का अनुभव साझा किया।

    कोई भी बेटी शिक्षा से न रहे वंचित

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ मंत्र से समाज में बड़ा परिवर्तन आया है। राज्य सरकार इसी दिशा में काम कर रही है ताकि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे।
    उन्होंने बताया कि—
    •गार्गी पुरस्कार योजना से 3.90 लाख बालिकाओं को लाभ मिला है।
    •बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से लगभग 2 लाख बालिकाओं को प्रोत्साहन मिला है।
    •लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों को बालिका जन्म पर ₹1.50 लाख का सेविंग बॉन्ड दिया जा रहा है।
    •अब तक विभिन्न योजनाओं में 11 लाख से अधिक छात्राओं को साइकिल प्रदान की जा चुकी है।

    महिला सशक्तीकरण के लिए ठोस कदम

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला उद्यमिता और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना संचालित कर रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर ₹6,500 कर दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पांच साल में 6 लाख नौकरियां उपलब्ध कराने के संकल्प को पूरा करेगी।

    बेटियों का बढ़ा आत्मविश्वास

    कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा रितिका ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होने और पेपरलीक पर रोक लगने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। निजी क्षेत्र में कार्यरत लाभार्थी आशा ने कहा कि ई-साइकिल से उनकी यात्रा आसान होगी, समय व पैसे की बचत होगी और वे फिट इंडिया अभियान का हिस्सा बन सकेंगी।

    मुख्यमंत्री का आह्वान

    मुख्यमंत्री ने बालिकाओं से कहा कि वे दृढ़ निश्चय और मेहनत से अपने सपनों को पूरा करें। सरकार उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर कदम पर साथ खड़ी है। इस अवसर पर ईईएसएल की ई-साइकिल प्रोग्राम हैड रितु सिंह सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी बालिकाएं और कामकाजी महिलाएं उपस्थित रहीं।

    पंचकर्म शिक्षकों के लिए छह दिवसीय सीएमई कार्यक्रम का समापन

    जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) जयपुर एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में पंचकर्म शिक्षकों हेतु आयोजित छह दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ। यह कार्यक्रम 18 से 23 अगस्त तक एनआईए परिसर में चला।

    समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में पंचकर्म का विशेष महत्व है। इसके माध्यम से संस्थान में जटिल से जटिल रोगों का सफल उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सीएमई कार्यक्रम पंचकर्म शिक्षकों की शैक्षणिक नींव को मजबूत करेगा तथा आयुर्वेद शिक्षा में उत्कृष्टता को नई दिशा देगा।

    पंचकर्म विभागाध्यक्ष प्रो. गोपेश मंगल ने बताया कि देशभर से आए 30 शिक्षकों को पंचकर्म के मूल सिद्धांतों, आभ्यंतर एवं बाह्य स्नेहन, स्वेदन, विरेचन, वमन, बस्ति, रक्तमोक्षण, उत्तर बस्ति और नस्य कर्म जैसे प्रमुख विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही संसरजन क्रम, फिजियोथैरेपी एवं क्रियाकल्प जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

    कार्यक्रम में व्याख्यान, संवादात्मक सत्र और प्रायोगिक प्रदर्शन के माध्यम से प्रतिभागियों के प्रशिक्षण, ज्ञानवर्धन और शिक्षण कौशल को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।

    इस अवसर पर प्रो. अनुप ठाकुर, प्रो. अरुण गुप्ता, प्रो. गोपेश मंगल, डॉ. सर्वेश कुमार सिंह, डॉ. पुलक कांतिकार, डॉ. प्रवीण बी.एस., प्रो. गुलाब पमनानी, प्रो. संतोष कुमार भट्टेड, प्रो. आशीष मेहता, डॉ. अश्विनी कुमार एम., प्रो. सचिन शांतिलाल चंदलिया और प्रो. आनंदरामन शर्मा सहित देशभर के पंचकर्म विशेषज्ञों ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किए।

    शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा में सशक्त बनाने हेतु राजस्थान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कार्यशाला

    जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर में “SWAYAM एवं MOOCs निर्माण में शिक्षकों को सशक्त बनाना” विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (NITTTR), चंडीगढ़ एवं विज्ञान भारती, राजस्थान के सहयोग से यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर में हुआ।

    कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में सीएसआईआर–सीईईआरआई, पिलानी के निदेशक डॉ. पी. सी. पंचारिया मुख्य अतिथि रहे। एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. बी. आर. गुर्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि विज्ञान भारती, राजस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. मेघेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

    इस अवसर पर राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. अल्पना कटेजा ने शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा में नवाचार अपनाने का आह्वान किया। कार्यशाला का आयोजन कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजी सेंटर, राजस्थान विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. एस. के. गुप्ता के नेतृत्व में हुआ, जबकि संचालन डॉ. मीनाक्षी सूद, सह-आचार्य NITTTR ने किया।

    अपने उद्घाटन संबोधन में डॉ. पंचारिया ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म शिक्षा के लोकतंत्रीकरण का माध्यम बन रहे हैं और शिक्षकों को कक्षा से बाहर भी विद्यार्थियों तक पहुँचने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। प्रो. गुर्जर ने शिक्षकों की क्षमता निर्माण में NITTTR की भूमिका रेखांकित की, वहीं डॉ. शर्मा ने MOOCs को आत्मनिर्भर शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की परिकल्पना को साकार करने का प्रभावी साधन बताया।

    कार्यशाला में 150 से अधिक प्रतिभागियों — प्राध्यापकों, शोधार्थियों और शिक्षाविदों — ने भाग लिया। तकनीकी सत्रों में MOOCs की शिक्षण पद्धति, ई-कंटेंट निर्माण, मल्टीमीडिया एकीकरण और मूल्यांकन रणनीतियों पर विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया।

    कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। प्रतिभागियों ने इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि यह अनुभव उन्हें शिक्षा के डिजिटल परिवर्तन में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।

    16वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में इस भारतीय जोड़ी ने लगाया गोल्ड पर निशाना

    16वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में इस भारतीय जोड़ी ने लगाया गोल्ड पर निशाना

    शिमकेंट (कजाखस्तान)। भारत के अर्जुन बाबूता और इलावेनिल वालारिवन ने 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने चीन के डिंगके लू और शिनलु पेंग को 17 . 11 से हराया।

    चीनी जोड़ी शुरूआती दौर में आगे थी लेकिन भारतीय जोड़ी ने 9 . 5 और 10 .। के स्कोर से उबरते हुए शानदार वापसी करके स्वर्ण जीता। इलावेनिल इससे पहले महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्वर्ण जीत चुकी हैं। वहीं बाबूता ने रूद्रांक्ष पाटिल और किरण जाधव के साथ पुरूष 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में पीला तमगा जीता है।

    भारत की शांभवी श्रवण और नारायण प्रणव की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम जूनियर वर्ग में स्वर्ण जीता। उन्होंने चीन को 16 . 12 से हराया। भारतीय टीम क्वालीफिकेशन में दो चीनी टीमों के पीछे थी लेकिन एक देश से एक ही टीम भाग ले सकती है तो चीन के तांग हुइकी और हान यिनान क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने के कारण फाइनल में पहुंचे।

    भारतीय टीम ने 629 . 5 स्कोर किया जबकि चीन 2 का स्कोर 632 . 5 और चीन। का स्कोर 630 था। शांभवी ने 105 . 4, 105 . 2 और 104 . 4 स्कोर किया जबकि प्रणव ने 103 . 7, 105 . 7 और 105 .। स्कोर किया। भारत की ईशा टकसाले और हिमांशु क्वालीफिकेशन में 628 . 6 स्कोर करके चौथे स्थान पर रहे। शांभवी इससे पहले ह्रदय श्री कोंडुर और ईशा अनिल के साथ 1896 . 2 के जूनियर विश्व रिकार्ड के साथ महिला जूनियर 10 मीटर एयर राइफल टीम का स्वर्ण जीत चुकी है।

    न्यायिक अधिकारियों का महाकुंभ एकता और दक्षता का प्रतीक : सीएम योगी

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन का लक्ष्य तभी प्राप्त हो सकता है, जब हमारी न्यायिक व्यवस्था सुगम, त्वरित और सुलभ हो। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए विकसित उत्तर प्रदेश का निर्माण आवश्यक है और इसके लिए एक मजबूत और त्वरित न्यायिक व्यवस्था अनिवार्य है।

    सीएम योगी शनिवार को उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ के 42वें अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। लखनऊ में आयोजित इस भव्य सम्मेलन में सीएम योगी ने न्यायिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए न्यायपालिका को सुशासन का रक्षक बताया और कहा कि इसके सुदृढ़ीकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सीएम ने संघ की स्मारिका का अनावरण भी किया। इस दौरान सीएम योगी ने न्यायिक सेवा संघ के लिए 50 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड देने की घोषणा भी की।

    सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ के 42वें अधिवेशन को ‘न्यायिक अधिकारियों का महाकुंभ’ बताते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल एकता और परस्पर सहयोग का प्रतीक है, बल्कि व्यावसायिक दक्षता और बेस्ट प्रैक्टिस को बढ़ावा देने का भी मंच है। सीएम ने इस अवसर पर सभी उपस्थित न्यायमूर्तियों, अवकाश प्राप्त न्यायमूर्तियों और प्रदेश भर से आए न्यायिक अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह अधिवेशन ऐसे समय में आयोजित हुआ, जब भारत अपने संविधान के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रवेश कर चुका है। सीएम ने कहा कि संविधान की मूल थीम ‘न्याय, स्वतंत्रता और बंधुता’ इस आयोजन का आधार है। उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह महाकुंभ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है, उसी तरह यह अधिवेशन न्यायिक अधिकारियों की एकता और उनकी पेशेवर दक्षता को प्रदर्शित करता है।

    देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश का गौरव है- मुख्यमंत्री
    मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय मौजूद है। प्रयागराज में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ और लखनऊ में इसकी बेंच प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। यह न केवल हमारे लिए, बल्कि देश और दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश की छवि को विश्वास के रूप में प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि 102 वर्षों के अपने इस इतिहास में उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ ने अनेक उपलब्धियां हासिल की है और मुझे विश्वास है कि यहां मौजूद सभी न्यायिक अधिकारी न केवल न्यायिक सेवा से जुड़े हुए हैं बल्कि, परस्पर सहयोग, एकता और व्यावसायिक दक्षता का भी एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करने में सफल होंगे।

    एक वर्ष में 72 लाख मामलों का निस्तारण बड़ी उपलब्धि है- सीएम योगी
    सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि सुशासन का लक्ष्य तभी प्राप्त हो सकता है, जब न्यायिक व्यवस्था समयबद्ध, सस्ती और सुलभ हो। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में जनपद और ट्रायल कोर्ट में 72 लाख मामलों का निस्तारण हुआ, जो एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अभी भी 1.15 करोड़ से अधिक मामले लंबित हैं, जो एक चुनौती है। सीएम योगी ने कहा कि हमारी गति जितनी तेज होगी, आम जनमानस में विश्वास उतना ही मजबूत होगा। इसके लिए सरकार हर स्तर पर सहयोग करने को तैयार है।

    सीएम ने नए आपराधिक कानूनों, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के लागू होने का उल्लेख किया, जो 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हुए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आशंकाओं के बावजूद, न्यायिक अधिकारियों ने इन्हें तत्परता से लागू किया, जिससे ये कानून दंड पर आधारित न होकर न्याय की सुदृढ़ व्यवस्था पर केंद्रित साबित हुए। सीएम योगी ने विश्वास जताते हुए कहा कि ये कानून भारत की न्यायपालिका और लोकतंत्र को और मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होंगे।

    सीएम योगी ने न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों का विस्तार से किया उल्लेख
    मुख्यमंत्री ने योगी सरकार द्वारा न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने उच्च न्यायालय के लिए आवासीय और अन्य सुविधाओं के लिए व्यापक धनराशि स्वीकृत की है। इसमें प्रयागराज में उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तियों के आवास के लिए निर्माण 62.41 करोड़ रुपये, लखनऊ बेंच के लिए 117 करोड़ रुपये।

    उच्च न्यायालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए: 99 करोड़ रुपये। प्रयागराज में 896 आवासीय इकाइयों के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति। वाणिज्यिक खंड के निर्माण के लिए 112.06 करोड़ रुपये। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के हेरिटेज भवन के रखरखाव के लिए: 44.91 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रमुख हैं।

    इसके अलावा, सरकार ने 10 जनपदों में इंटीग्रेटेड कोर्ट परिसर की स्थापना के लिए 1,645 करोड़ रुपये स्वीकृत किए, जिनमें से 6 जनपदों में कार्य शुरू हो चुका है। ये परिसर जनपद न्यायालयों, मोटर दुर्घटना दावों, परिवार न्यायालयों और वाणिज्यिक अदालतों को एकीकृत सुविधा प्रदान करेंगे।

    महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराधों पर सख्ती
    महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि 381 पॉक्सो और फास्ट-ट्रैक कोर्ट स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार के सहयोग से कोर्ट रूम और आवासीय निर्माण के लिए 2023-24 में 148 करोड़, 2024-25 में 239 करोड़ और 2025-26 में 75 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की गई है।

    डिजिटल और आधुनिक तकनीक का उपयोग के लिए सरकार प्रयासरत- सीएम योगी
    सीएम ने डिजिटल बुनियादी ढांचे और आधुनिक तकनीक को न्यायिक व्यवस्था में शामिल करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि ई-कोर्ट, ई-पुलिसिंग, ई-प्रिजन, ई-प्रॉसीक्यूशन और ई-फोरेंसिक के एकीकरण के लिए इंटरऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर काम चल रहा है। डेटा-बेस्ड विश्लेषण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग से लंबित मामलों को कम करने और न्याय प्रक्रिया को तेज करने की योजना है।

    न्यायिक अधिकारियों के लिए सुविधाएं और कल्याण के लिए सीएम योगी ने की कई घोषणाएं
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक अधिकारियों की सुविधाओं और कल्याण के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग को उत्तर प्रदेश ने पूर्ण रूप से लागू किया है, और इसके लिए 1,092.37 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

    इसके अलावा, लखनऊ में न्यायिक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान में 400 बेडेड हॉस्टल (54.28 करोड़ रुपये), स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (14.22 करोड़ रुपये), लेक्चर हॉल, प्रशासनिक भवन और ऑडिटोरियम के लिए 8.77 करोड़ और 2.36 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

    उन्होंने कहा कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज के निर्माण के लिए भी 387 करोड़ रुपए से अधिक की राशि उपलब्ध करवाई गई है जिस पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा प्रदेश में 110 ग्राम न्यायालय क्रियाशील किया जा चुके हैं और अन्य जगह जहां से हमें प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं उसे प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

    सीएम ने न्यायिक सेवा संघ के लिए 50 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड देने की घोषणा की, जो 2018 में शुरू किए गए 10 करोड़ रुपये के फंड को और मजबूत करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद न्यायालयों में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए डिस्पोजीशन क्लर्क की नियुक्ति के लिए आउटसोर्सिंग पर सैद्धांतिक सहमति दी गई है।

    न्यायिक अधिकारियों के चैंबर को आधुनिक बनाने पर जोर
    सीएम ने कहा कि गर्मी में न्यायिक अधिकारियों को बेहतर कार्य वातावरण देने के लिए सभी जनपद न्यायाधीशों के चैंबर में एयर कंडीशनर लगाने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया है। इसके अलावा, सभी जनपद न्यायालयों में सीसीटीवी, फायर फाइटिंग उपकरण और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है।

    इस दौरान मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद हाईकोर्ट न्यायमूर्ति अरुण भंसाली, न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, न्यायमूर्ति राजन राय, न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ के रणधीर सिंह, सभी जनपदों के न्यायाधीश समेत अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति गण व कई न्यायिक अधिकारी गण मौजूद रहे।

     

    UP T20लीग : करन शर्मा ने बॉबी शर्मा की गेंद पर छक्का जड़कर नोएडा को दिलाई रोमांचक जीत

    UP T20: करन शर्मा ने बॉबी शर्मा की गेंद पर छक्का जड़कर नोएडा को दिलाई रोमांचक जीत
    • यूपी टी20 लीग के 12वें मुकाबले में नोएडा किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को चार विकेट से हराया
    •  नोएडा किंग्स की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत रही, जबकि कानपुर को लगातार चौथी हार है

    लखनऊ । नमन तिवारी (4 विकेट) व जबकि कुनाल त्यागी ने केवल 9 रन देकर कर 3 विकेट की घातक गेंदबाज़ी और करन शर्मा के विजयी छक्के की बदौलत इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए यूपी टी20 लीग के 12वें मुकाबले में नोएडा किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को चार विकेट से हरा दिया। यह नोएडा की टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही, जबकि कानपुर को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। नोएडा ने 111 रनों का लक्ष्य 19वें ओवर में हासिल कर मुकाबला अपने नाम किया। नमन तिवारी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। जबकि कुनाल त्यागी ने केवल 9 रन देकर कर 3 विकेट झटके।

    टॉस जीतकर नोएडा ने पहले गेंदबाजी चुनी और शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। टूर्नामेंट की अब तक की सबसे कठिन बल्लेबाजी पिच पर कानपुर के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। शौर्य सिंह और आदर्श सिंह जल्दी पवेलियन लौट गए। नमन तिवारी की धारदार गेंदबाजी ने शुरुआत में ही कानपुर की कमर तोड़ दी। उन्होंने दो अहम विकेट झटके, जबकि कुणाल त्यागी ने तीन विकेट लेकर कानपुर को बड़ा झटका दिया।

    हालांकि फैज अहमद (46) और बॉबी यादव (29) की साझेदारी ने पारी को कुछ हद तक संभाला, लेकिन पूरी टीम 19.3 ओवर में 110 रन पर सिमट गई।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा की टीम ने तेज शुरुआत की। अनिवेश चौधरी ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेले, लेकिन कानपुर के गेंदबाजों ने वापसी की। आकिब और राहुल शर्मा ने लगातार विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।

     

    राहुल राजपाल (21) और रवि सिंह ने अहम योगदान दिया। 15वें ओवर में प्रशांत वीर के छक्के और चौके ने मैच की दिशा मोड़ी, हालांकि राहुल शर्मा और शुभम मिश्रा ने फिर से विकेट निकालकर मुकाबले को आखिरी ओवरों तक खींचा। आखिर में करन शर्मा ने बॉबी शर्मा की गेंद पर छक्का जड़कर नोएडा को रोमांचक जीत दिलाई। वहीं,कानपुर सुपरस्टार्स के लिए यह लगातार चौथी हार रही। बल्लेबाज़ी में उनका फ्लॉप शो टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रहा है। कप्तान समीर रिज़वी सहित शीर्ष क्रम का फेल होना टीम पर भारी पड़ा।

     

    लखनऊ में 24-25 अगस्त को होंगे यूपी प्रो हैंडबॉल लीग के ट्रायल

    लखनऊ। प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोफेशनल मंच देने की दिशा में आयोजित की जा रही ‘यूपी प्रो हैंडबॉल लीग’ के लिए लखनऊ में 24 व 25 अगस्त को चयन ट्रायल आयोजित होंगे। इन ट्रायल्स के जरिए खिलाड़ियों का एक पूल तैयार किया जाएगा, जिससे अक्टूबर में प्रस्तावित नीलामी के दौरान टीमों को खिलाड़ियों का चयन करने का मौका मिलेगा।

    उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि प्रदेश के विभिन्न अंचलों में ट्रायल आयोजित किए जा रहे है।इसी क्रम में लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।

    कार्यक्रम के अनुसार 24 अगस्त को लखनऊ मंडल सहित गोरखपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, अयोध्या व आजमगढ़ मंडल के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल होंगे। वहीं 25 अगस्त को देवीपटन, प्रयागराज, कानपुर, बस्ती, झांसी व चित्रकूट मंडल के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल कराए जाएंगे।

    हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन) ने खुशी जताते हुए कहा कि यह पहल प्रदेश में हैंडबॉल खेल के विकास की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। उन्होंने आगे कहा कि लीग के प्रोफेशनल मंच से खिलाड़ियों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने के साथ उन्हें पहचान के साथ आर्थिक सुरक्षा भी मिलेंगी।

    केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद ने कहा कि यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश में हैंडबॉल को क्रिकेट और फुटबॉल की तरह प्रोफेशनल अंदाज़ में प्रस्तुत किया जा रहा है। इससे प्रदेश के अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे जो आने वाले समय में राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे।