Friday, September 5, 2025
More
    Home Blog Page 209

    होटल के सामने से बेखौफ चोरों ने होटल मालिक की बाइक उड़ा दी

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के खुजौली चौराहा मेन रोड़ पर स्थित होटल के सामने से बेखौफ अज्ञात चोरों ने होटल मालिक की बाइक उड़ा दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम मऊ निवासी कमल सिंह का होटल खुजौली चौराहा मेन रोड़ पर स्थित है। पीड़ित के अनुसार वह शनिवार की शाम को 5 बजे अपनी बाइक होंडा शाइन जिसका रजि. नंबर यूपी 32 एचके 9917 से  होटल पर किसी काम से गए थे, बाइक होटल के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए और अपना काम समाप्त कर जब वापस होटल के बाहर आए तो वहां से उनकी बाइक गायब देख कर चौंक गये और पुलिस से शिकायत कर कहा बाइक की डिग्गी में 15 सौ रुपए नगद और गाडी के कागजात रखे थे। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है।

    विद्या की देवी माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर हुई प्राण प्रतिष्ठा

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ । बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कस्बे में स्थित नव जीवन इण्टर कालेज में शनिवार को विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना का भव्य आयोजन कर पूजन पाठ किया गया जिसमें प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष कर्नल संजीव मिश्र, उपाध्यक्ष डा0 एल0 पी0 मिश्र, प्रबन्धक अनिल दीक्षित, उप प्रबन्धक नवेन्दु दीक्षित, प्रधानाचार्य रमेश चन्‍द्र  त्रिपाठी एवं शिक्षक व कर्मचारी तथा समाजसेवी अजय पाण्डेय सत्यम सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
    माता सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना हेतु पूजन पाठ तीन दिन पूर्व ही शुरू हो गया था जो आज प्रसाद वितरण व भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। माता सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना पण्डित चन्द्रभान पाण्डेय के द्वारा विधि विधान से सम्पन्न करायी गयी। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के पूर्व प्रबन्धक सुधाकर दीक्षित, वरिष्ठ सदस्य विमल मिश्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

    आधा दर्जन दबंगों ने युवक को पीटा

    Manoj Kumar Yadav 

    एससी-एसटी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
    लखनऊ। कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के कनकहा के मजरा कलंदर खेड़ा गांव में लगने वाली सब्जी मंडी में रविवार की सुबह एक युवक को आधा दर्जन दबंगों ने घेरकर मारा पीटा जिससे उसे काफी चोटें आई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने छः के विरूद्ध एसी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। राकेश कुमार निवासी ग्राम नारायन खेड़ा थाना निगोहां से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को बाइक में टक्कर लगने की मामूली बात पर कलंदर खेड़ा के लोगों से बेटे चमन की कहासुनी के बाद निगोहां थाने पर समझौता हो गया था। वहीं रविवार की सुबह 7 बजे बेटा चमन मोहनलालगंज क्षेत्र के कलंदर खेड़ा गांव की सब्जी मंडी में सब्जी लेने गया था जहां पर पहले से मौजूद नीरज, श्यामू, निरंजन, अजीत लोधी निवासीगण ग्राम कलंदर खेड़ा थाना मोहनलालगंज रामभरोसे और मनीष लोधी निवासीगण ग्राम सरथुवा थाना पीजीआई लखनऊ ने बेटे चमन से गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर उपरोक्त सभी ने उसे काफी मारा पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार पीड़ित राकेश की तहरीर पर उपरोक्त छः आरोपियों के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट व गाली गलौज और मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

    अधिवक्ता के इलाज के लिये बार एसोशिएशन समेत संस्था ने मदद के लिये बढ़ाये हाथ

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ । सड़क दुर्घटना में जख्मी अधिवक्ता की इलाज में मदद करने की अपील सोशल मीडया पर  वायरल मैसेज के बाद मोहनलालगज बार एशोसिएशन के साथ अवध इंटर नेशनल फाउंडेशन मदद के लिये आगे आकर अस्पताल पहुचकर हाल लिया।वही कुछ और लोगो ने मदद का आश्वासन दिया है। मोहनलालगंज के बाजपेई खेड़ा के रहने अधिवक्ता गौरव बाजपेई 1 फरवरी रात मोहनलालगंज तहसील से वापस अपने घर जा रहे थे।तभी रास्ते मे मोहनलालगंज के विन्दुवा में लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से गौरव घायल हो गए राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुचे सूचना पाकर मौके पर पहुचे घर वालो ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया।जहां पर इलाज चल रहा था।शुक्रवार सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद का मैसेज वायरल हुआ।जिसका सज्ञान लेकर मोहनलालगंज बार के अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला व महामंत्री राम लखन यादव सहित अमरेंद्र सिंह ने तहसील के वकीलों की मदद से 50 हजार रुपये एकत्रित कर ट्रामा पहुचकर हाल लिया और माता उर्मिला तिवारी को धनराशि सौंपी।वही तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता देव शरण मिश्रा व धर्मेंद्र अवस्थी ने परिवार को 12 हजार नगद दिए।
    अवध इंटर नेशनल ने भी मदद को बढ़ाये हाथ
    वायरल मैसेज का संज्ञान लेते हुए फाउंडेशन के अतुल शर्मा सीएमएस डाक्टर एस. एन. शंखवार के साथ ट्रामा पहुंचकर परिवार वालों से मिले और अस्पताल में भर्ती गौरव का हाल लिया।साथ इलाज में लगने वाली दवाओं को फाउंडेशन की तरफ से व्यवस्था कराई है।

    बाबा रामनाथ कुटिया पर भंडारे का हुआ आयोजन

    मनोज मुमार यादव

    लखनऊ। शुक्रवार को गोसाईगंज के घुसकर गाँव में श्री बाबा रामनाथ कुटिया पर 48वें भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें साधु-संतो सहित क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद किया।आज बसंत पंचमी पर कोविड नियमो का पालन कराते हुये वार्षिक मेले का आयोजन किया जायेगा। गोसाईगंज के ग्राम घुसकर में स्थित बाबा रामनाथ समाधि स्थल पर शुक्रवार को रामायण पाठ के समापन पर हवन -पूजन के बाद 48वें भंडारे का आयोजन किया गया।साधु-सन्तों को प्रसाद ग्रहण करने के बाद भंडारे का शुभारम्भ किया गया।जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने बाबा रामनाथ के दरबार‌ में मत्था टेककर प्रसाद ग्रहण किया।आयोजक जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी ने बताया शनिवार को बसंत पंचमी के मौके पर कोविड नियमों का पालन कराते हुये वार्षिक मेले का आयोजन किया जायेगा।
    भंडारे में वरिष्ठ समाजसेवी हरिनाम सिंह यादव, वरिष्ठ बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, मोहनलालगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला, पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी, महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, अनुपम मिश्रा, श्री नाथ तिवारी, समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित, विजय मिश्रा, पंकज दीक्षित, ब्लाक प्रमुख डिम्पल वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलामंत्री हंसराज, बसपा नेता देवेन्द्र पासी सहित क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों व ग्रामीणों ने पहुंचकर बाबा रामनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद प्रसाद ग्रहण किया।

    लोकतंत्र रक्षक सेनानी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ ।लोकतंत्र रक्षक सेनानी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के किया गया। निगोहां थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत अघैया के मजरा नयाखेड़ा गांव निवासी लोकतंत्र सेनानी मैकू  78 वर्ष शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे साइकिल से बाजार जा रहे।अचानक साइकिल से गिरने के उपरांत उनकी मौत हो गयी।
    मृतक मैकू 1975 में प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगी इमरजेंसी के दौरान जेल भी गये थे।शुक्रवार को जैसे ही उनकी मौत की खबर फैली उनके अंतिम दर्शन पाने के लिए गांव सहित आसपास के गांवो के लोगों का जमावड़ा लग गया।
    सूचना के बाद प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी, लोकतंत्र सेनानी के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप लोधी, विश्राम, प्रभू दयाल, पलटूराम, हरीशंकर सहित दर्जन भर से अधिक लोकतंत्र सेनानी मौजूद रहे। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ।पुलिस लाइन की पहुंची टीम ने सेरीमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी।
    मृतक के परिवार में पत्नी सरजूदेई हैं। इंस्पेक्टर निगोहां जितेंद्र प्राप सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन की टीम द्वारा सेरी मोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गयी।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी, नायब तहसीलदार प्राची, सीओ निगोहां सोमोनेन्द्र विश्वास सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

    बनवारी लाल मौर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अनुशासन समिति के सदस्य मनोनीत 

    लखनऊ। मौर्या पुरम फैजुल्लागंज निवासी बनवारी लाल मौर्य एडवोकेट ओबीसी महासभा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गठित अनुशासन समिति में 6 सदस्य समिति मैं सदस्य नामित किए गए हैं । उत्तर प्रदेश निवासी उत्तर प्रदेश लखनऊ  वर्तमान में राष्ट्रीय सचिव विधि मंच एवं प्रभारी उत्तराखंड का दायित्व संभाल रहे हैं। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं तथा वर्तमान में चंद्रगुप्त मौर्य महासभा के प्रदेश महामंत्री के साथ-साथ  अपना दल यस विधि मंच के प्रदेश महासचिव भी हैं। श्री मौर्य इससे पूर्व वर्ष 2020 में अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट के वरिष्ठ कार्य कारिणी सदस्य भी रहे हैं। श्री मौर्य के अनुशासन समिति का सदस्य बनाए जाने पर देवांश रस्तोगी ने फूल माला से श्री मौर्य का स्वागत किया एवं आकाश मौर्य राजेंद्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट हाई कोर्ट ने स्वागत किया तथा कई लोगों ने टेलीफोन पर बधाइयां दी।

    कृषि महाविद्यालय के प्रयास से किसानों की दूर की जाएंगी समस्याएं

    Rajpratap Singh 

    प्रयोगशाला से किसानों के खेतो तक पहुंचाई जाएगी तकनीकी जानकारी : प्रो.गजेंद्र
    लखनऊ।बख्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के उद्यान विज्ञान विभाग के परास्नातक शोधार्थी उत्कर्ष वर्मा गांठ गोभी पर सल्फर की उपयोगिता पर शोधकार्य कर रहे हैं। अपने 1 वर्ष के शोध में उन्होंने देखा की जिस गांठ गोभी की फसल पर सल्फर का प्रयोग किया गया उस गांठगोभी का वजन 600 ग्राम था, जिस फसल पर सल्फर बिल्कुल प्रयोग में नहीं लाई गई उस गांठगोभी का वजन 160 ग्राम था।
      एमएससी (कृषि )उद्यान विज्ञान विभाग के शोधार्थी उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि अभी शोध कार्य चल रहा है। आगे और अच्छे परिणाम आने की संभावना है। महाविद्यालय के निदेशक प्रो.योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि लखनऊ जिले की भूमि निरंतर सल्फर की कमी हो रही है उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली को भी अवगत कराया जा चुका है।
    पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए आने वाले समय में अलग से सूक्ष्म तत्वों की आवश्यकता होगी। इसको ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में परास्नातक कृषि के छात्रों को इस समस्या का सही अनुमान लगाने के लिए शोध कार्य कराए जा रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने बताया कि सूक्ष्म पोषक तत्व निरंतर कम हो रहे हैं  और इनकी कमी को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर शोध कार्य किया जाएगा साथ में किसानों को प्राकृतिक एवं जीरो बजट खेती पर भी जोर दिया जाएगा जिससे किसानों की लागत कम हो सके और आमदनी अधिक हो।
    प्रोफेसर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के प्रयास से किसानों को तकनीकी जानकारी मुहैया कराई जाएंगी। महाविद्यालय  उद्यान विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जसकरन एवं सहायक आचार्य एल पी यादव,डॉ दीप्ति श्रीवास्तव एवं डॉ एस पी सिंह के सहयोग से उद्यानिकी फसलों पर शोधकार्य चल रहा है। कृषि महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया की इस प्रकार के शोध को किसानों तक पहुंचाने का कार्य महाविद्यालय शीघ्र करेगा जिससे कम लागत में किसान अपना उत्पादन बढ़ाकर आमदनी दुगनी कर सकें। महाविद्यालय में मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए तथा दलहन एवं तिलहन को बढ़ावा देने पर भी कार्य कर रहा है।

    छुटपुट बूंदाबांदी के साथ हुई ओलावृष्टि

    Rajpratap Singh 

    लखनऊ।मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी के साथ में ओलावृष्टि हुई। बख्शी का तालाब के मुंशी खेड़ा गांव के प्रगतिशील किसान राजेंद्र सिंह ने बताया कि हल्की बूंदाबांदी हुई है आलू की खुदाई का कार्य चल रहा है फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है वहीं पर अस्ती के किसान वैभव सिंह ने बताया कि इस समय कई दिनों से वातावरण में नमी बनी हुई है।
    आलू की फसल पर पछेती झुलसा का प्रकोप बढ़ा है किसान अपनी फसलों के बचाव हेतु फफूंदी नाशक का छिड़काव कर रहे हैं सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ छोटे आकार के ओले पड़े हैं लेकिन नुकसान कम हुआ है।वहीं बख्शी का तालाब में गुरुवार की रात्रि में हो रही बारिश ने किसानों के मस्तक पर चिंता की लकीर जरूर खींच दी है।
    सीबी गुप्ता कृषि कृषि महाविद्यालय के विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ है किसानों को सलाह दी जाती है कि वह अपने खेतों की सिंचाई रोक दें कीटनाशक,फफूंदी नाशक एव खरपतवार नाशको यदि छिड़काव करना चाहते हैं तो मौसम सही होने पर करें अचानक मौसम परिवर्तन होने से क्षेत्र में फसलों का नुकसान कम हुआ है।
    इस प्रकार के मौसम में सब्जी वर्गीय फसलों तथा आम की फसल को अधिक नुकसान हो सकता है इसलिए अपनी फसल की निगरानी करते रहें।

    जनसम्पर्क करने पहुंचे सपा प्रत्याशी का माला पहनाकर हुआ स्वागत

    Rajpratap Singh

    लखनऊ।बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र -169 में नामांकन करने के बाद सपा उम्मीदवार गोमती यादव अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क सुरु कर दिया है।
    गुरुवार को सपा उम्मीदवार के जनसम्पर्क के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।वहीं सपा प्रत्याशी गोमती यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रदेश सहित विधानसभा बीकेटी की जनता सहित संगठनों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।वहीं महोना में जनसम्पर्क करने पहुंचे सपा प्रत्याशी गोमती यादव का पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता मो.अकील खान सहित सैकड़ों लोगों ने फूल माला पहनाकर अग्रिम जीत की बधाई दी।

    तहसील से घर जा रहे अधिवक्ता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत 

    Rajpratap Singh

    लखनऊ।इटौंजा थाना अंतर्गत बुधवार की देर रात तहसील से अपने घर जा रहे एनएच-24 पर अर्जुनपुर चौराहे के पास अधिवक्ता की मोटरसाइकिल में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई।इटौंजा थाना अंतर्गत ग्राम केशरमऊ खुर्द वार्ड संख्या 1के निवासी रामेंद्र कुमार (35) बख्शी का तालाब तहसील में अधिवक्ता थे।
    बुधवार को वह तहसील में अपना कार्य निपटने के बाद देर रात अपने घर केशरमऊ खुर्द जा रहे थे तभी लखनऊ सीतापुर हाइवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अधिवक्ता की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधिवक्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
    वहीं सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने फोन कर परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने अपने निजी वाहन से अधिवक्ता को बीकेटी स्थित सीएचसी ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
    वहीं मृतक अधिवक्ता की पत्नी रिंकी ने इटौंजा थाने पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था व पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज का जांच की जा रही है।
     दुर्घटनास्थल पर बिलखते रहे परिजन नहीं पहुंची पुलिस
    देर रात हुई अधिवक्ता की सड़क हादसे में मौत ने पुलिस की शिथिल कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगा दिया है।बिलखते परिजनों ने बताया कि लगभग 1 घण्टे के इंतजार के बाद भी इटौंजा पुलिस व पिआरवी दुर्घटनास्थल पर नहीं पहुंची जिसके बाद परिजन राहगीरों से विनती कर दुर्घटनाग्रस्त अधिवक्ता को निजी वाहन में लादकर बीकेटी स्थित सीएचसी ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
     मासूमों के सिर से उठा पिता का साया 
    परिजनों ने बताया कि करीब 8 वर्ष पूर्व मृतक अधिवक्ता रामेंद्र कुमार ने महोना निवासी पूरन की बेटी रिंकी के साथ लव मैरिज की थी।जिसके बाद दोनों परिवार से अलग रहकर अपना गुजारा कर रहे थे।मृतक अधिवक्ता के एक बेटा कनिष (6) व बेटी नैंन (3) है।बुधवार को हुये सड़क हादसे में अधिवक्ता पिता की मौत के बाद पत्नी सहित बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

    अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता की हालत गम्भीर

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ । कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के बिन्दौवा गांव के पास मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अधिवक्ता की बाइक में टक्कर मार दी,जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी, दुर्घटना में अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिये ट्रामा सेंटर ले गये,जहां अधिवक्ता की हालत नाजुक बनी हुई है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर मजरा बाजपेयीखेड़ा गांव निवासी गौरव तिवारी(25) पेशे से अधिवक्ता है,मंगलवार की शाम मोहनलालगंज तहसील से काम निपटने के बाद गौरव तिवारी अपने एक मित्र के घर जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर रात 11बजे के करीब बाइक से वापस घर जा रहे थे,जैसे ही वह मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी,जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी,दुर्घटना में अधिवक्ता गौरव तिवारी घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने अधिवक्ता की गम्भीर हालत को देखते हुये ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। जा‌नकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजन एम्बुलेंस से इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये, जहां भर्ती अधिवक्ता की हालत नाजुक बनी हुई है।

    विश्व आद्रभूमि दिवस पर करैला झील के आद्रभूमि संवर्धन को किया जागरूक

    Manoj Kumar Yadav

    मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव में स्थित करैला झील की आद्रभूमि संवर्धन के लिये जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
    लखनऊ । विश्व आद्रभूमि दिवस के मौके पर पर्यावरण, वन एंव जलवायु परिवर्तन विभाग उ०प्र०द्वारा विभिन्न संस्थाओ के सहयोग से बुधवार को मोहनलालगंज विकासखंड के हुलासखेड़ा गांव में स्थित करैला झील की आद्रभूमि संवर्धन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
    जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ममता संजीव दुबे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक उ०प्र० ने करते हुये अपने सम्बोधन मे कहा कि इस कार्यक्रम का संचालन करने का एकमात्र उद्देश्य है कि प्रदेश में आद्र भूमि का संरक्षण व संवर्धन किया जाए।यह हमारे लिये गौरव की बात है,हमारे यहा करैला झील के रूप में एक प्राकृतिक झील अवस्थित है,जो प्राकृतिक आद्रभूमि है,यहां सिर्फ प्रवासी पक्षी ही नही आते,बल्कि यह भूमि इकोसिस्टम के लिहाज से भी काफी अच्छी है।
    हम सब सहयोग करे  एवं आद्रभूमि संवर्धन में अपना-अपना योगदान दे तो निश्चय ही हम प्राकृतिक आद्रभूमि को बचाने में कामयाब हो सकेगे।उन्होने बताया की इससे न केवल ग्राउंडवाटर रिचार्ज होगा बल्कि कृषि के लिहाज से भी यह काफी उपयोगी रहेगी‌।
    अपर मुख्य वन सरंक्षक( प्रोजेक्ट टाइगर) कमलेश कुमार ने कहा सभी ग्रामीण एवं क्षेत्रीय लोगो को यह जिम्मेदारी लेनी होगी ली झील के संवर्धन के लिये  हर संभव प्रयास करें एवं अपने स्तर से भी लोगो को जागरूक करें।प्रवासी पक्षियों व एक सुंदर वातावरण का निर्माण करने कर साथ-साथ इकोसिस्टम के लिये भी बेहद आवश्यक है।
    डा०भीमराव अम्बेडर विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रोफेसर वैकटेंस प्रसाद ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक(इको विकास) नीरज कुमार,डीएफओ डा०रवि कुमार सिहं,एसपीओ रवीन्द्र नाथ गुप्ता,क्षेत्रीय वन अधिकारी अरविंद मिश्रा,प्रधान नीता सिहं,फारूकी रहमान,अभिषेक दीक्षित सहित काफि सख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

    मौनी अमावस्या पर चंद्रिका देवी के दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

    Rajpratap Singh

    लखनऊ।बख्शी का तालाब में कठवारा स्थित चंद्रिका देवी मंदिर पर मंगलवार को मौनी अमावस्या के मौके पर लाखों की तादात में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका मेला कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मौनी अमावस्या के कारण मंदिर के कपाट सुबह 3 बजे ही खोल दिये गये थे जहां तड़के सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा वहीं पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे।

    जय गोसाई बाबा ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ

    Manoj Kumar Yadav 

    मोहनलालगंज। मंगलवार को मोहनलालगंज के डेहवा गांव में जय गोसाईं बाबा ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि समाजसेवी राम प्रसाद वर्मा ने शुभारम्भ किया।पहले दिन टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए पहला मैच जालिम खेड़ा और कल्ली के बीच खेला गया निर्धारित 10-10 ओवर के इस मैच मे जालिम खेड़ा ने पहले खेलते हुए 78 रन बनाए मैदान में उतरी कल्ली की टीम ने 79 रन के लक्ष्य को बिना एक भी विकट खोये 4 ओवर मे हासिल कर शानदार तरीके से मैच जीत लिया| कल्ली टीम के बल्लेबाज शेखर ने मैन आफ द मैच की ट्राफी हासिल की |दूसरा मैच कैथी और आदर्श शिक्षा निकेतन के बीच खेला गया जिसमे कैथी ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर मे 158 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए आदर्श शिक्षा निकेतन की टीम 10 ओवर मे 130 रनों पर आउट हो गई और कैथी ने 28 रनों से मैच जीत लिया| इस अवसर पर मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत एडवोकेट, सुरेन्द्र मौर्या, राहुल मौर्या, अजय मौर्या, अंकित राजपूत, बीरेंद्र मौर्या, अंकुर राजपूत, ऋषभ, रत्नेश शर्मा, लल्लन मौर्या मौजूद रहे।

     नेहरू युवा केन्द्र संस्था ने जल संचयन के लिये युवाओ को दिया प्रशिक्षण

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ ।मोहनलालगंज के बैरीसालपुर गांव में नेहरू युवा केंद्र संस्था ने  “जल जागरण अभियान” पर युवाओं को मगंलवार को जल संचयन के लिये जागरूक करते हुये प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी विकास सिंह ने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा से मतदाता करने की अपील करते हुये मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।जिसके बाद सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित सक्सेना ने जल जीवन हरियाली पर उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया एवं उपस्थित महिलाओं को माहवारी से बचने हेतु जागरूक किया उसके बाद कार्यक्रम के वक्ता शैलेंद्र मोहन ने जल जागरण  अभियान के तहत जल का महत्व,  भूजल, सतहीजल के स्रोतों, जल के सही इस्तेमाल,जल संकट के कारणों,  जल स्रोतों के प्रदूषण को रोकना, जल कैसे बचाए, वर्षा जल संचयन के तरीके व उसके फायदों को विस्तार पूर्वक बताया, सभी से जल संचय करने हेतु अपील की और संचय करने के लिए शपथ भी दिलाई ।राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास साहू व ज्योति यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम में अजित यादव, रुपाली, अमिता साहू, सलोनी यादव, मोहित चौरसिया सहित काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

     मासूम भतीजे को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ । इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक मोहनलालगंज कस्बे के डायमंड रिसार्ट के पास हाइवे किनारे बने मकान में डा०अमित वर्मा अपनी पत्नी संगीता वर्मा व दो बेटों अयांश(14माह) व शिवांश(5वर्ष) व सगे छोटे भाई मोहित के साथ दूसरी मंजिल में रहते थे, जब कि प्रथम तल पर उनकी सौतेली मां सम्पति देवी, भाई मनीष वर्मा व बहन पूजा वर्मा रहती थी, डा०अमित ने बताया मंगलवार की सुबह वह नौ बजे के करीब घर के प्रथम तल में बने कमरे में मरीज देख रहे थे,तभी बाहर से अचानक घर आया सौतेला भाई मनीष दूसरी मंजिल में बने कमरे में सो रहे मासूम बेटे अयांश को चुपचाप गोद में उठाकर नीचे ले आया और घर के बाहर बने नाले पर लगे क्रंकीट के पत्थर पर मासूम बेटे अयांश को पटक-पटक कर मौत के घाट उतारने के बाद शव को खून से लतपथ हालत में मौके पर छोड़कर चुपचाप घर के अंदर कमरे में जाकर छिप गया।
    सौतेले चाचा की हैवानियत देख पड़ोसियों के दिल दहल गये,उनकी चीख-पुकार सुनकर घर के अंदर से बाहर निकलकर परिजनों ने मासूम को खून से लतपथ पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गये,आनन फानन परिजन कार से मासूम को इलाज के लिये लखनऊ के निजी अस्पताल लेकर गये, जहां मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया‌।पड़ोसियों ने मासूम की हत्या किये जाने की सूचना  पुलिस कन्ट्रोल रुम को दी,जिसके बाद इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घर के अंदर छुपे हत्यारोपी मनीष को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर गये।वही पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    मोदी सरकार ने प्रगतिशील उपयोगी बजट पेश किया : यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन

    Manoj Kumar Yadav 

    मोहनलालगंज। मोदी सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में मंगलवार को वित्त वर्ष का बजट पेश किया गया है, जिस पर यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह एक प्रगतिशील उपयोगी बजट है जो सभी वर्गों विशेषकर किसानों, महिलाओं, युवाओं को लाभान्वित करता है। तिवारी ने कहा कि एमएसपी जैसी महत्वपूर्ण घोषणायें किसानों की आय को दोगुनी करेंगी, युवाओं के लिए 60 लाख रोजगार, मिशन शक्ति जैसे महिला सशक्तिकरण के उपाय देश और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे, जिससे देश समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि आज का बजट सभी वर्गो के लिये बहुत फायदा पहुंचाने वाला लाभकारी बजट है, अगर गरीब के बारे में सबसे अधिक किसी सरकार ने किया है या किसी ने सोचा है तो वह मोदी सरकार ने किया है, इस बजट से ग़रीबों के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है।

    सपा प्रत्याशी अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने किया नामांकन

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ । मंगलवार को विधान सभा क्षेत्र मोहनलालगंज(सु०) से  समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ मोहनलालगंज कस्बा स्थित श्री कालेबीर बाबा मंदिर में माथा टेका और पूजन करने के बाद नामांकन के लिए लखनऊ कलेक्ट्रेट रवाना हो गए।
    अम्ब्रीश सिंह पुष्कर के नामांकन करने के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में उनके साथ सीमित लोगों को ही प्रवेश दिया गया। प्रत्याशी विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज (सु०) के लिए  अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

    प्रधानमंत्री के उद्बोधन को बड़ी स्क्रीन लगाकर सुनेगें कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण

    Rajpratap Singh 

    लखनऊ।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर अर्थब्यवस्था पर आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री के उद्बोधन को कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण सुनेगें। इसी कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में मंगलवार को लखनऊ जिले के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने बीकेटी में प्रेसवार्ता करते हुये बताया कि आज बुधवार को 11 बजे बख्शी का तालाब में चंद्रिका देवी रोड पर बड़ी देवरई के पास सहित लखनऊ की अन्य सभी विधानसभाओं में प्रधानमंत्री का उद्बोधन ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं को स्क्रीन लगाकर सुनाया जायेगा।
    श्री लोधी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पांच वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के हर जनपद में विकास का नया एक कीर्तिमान स्थापित किया है।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी सहित जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी,जिला आईटी सेल संयोजक विवेक सिंह, मीडिया प्रभारी मोंटी उपस्थित रहे।