Friday, September 5, 2025
More
    Home Blog Page 210

    पुलिस कमिश्नर ने सर्किल मोहनलालगंज का किया अर्दली रूम

    मोहनलालगंज। पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर ने सोमवार को सर्किल मोहनलालगंज में अर्दली रुम किया साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। थाना मोहनलालगंज व थाना नगराम में पंजीकृत अभियोगों में विवेचकों द्वारा की जा रही लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान निम्नलिखित बिन्दुओं पर बल दिया गया साथ ही पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
    लम्बित विवेचनाऐं, लम्बित आंशिक विवेचनाऐं, लम्बित पुनर्विवेचनाऐं, राजपत्रित अधिकारियों, थानों व अन्य शाखाओं में लम्बित विवेचनाओं, थानों में मालों के निस्तारण, थाने पर प्राप्त एनबीड्ब्लू, कुर्की एवं वारण्ट वसूल जुर्माना की तामीला, थानो पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच/निस्तारण और विधानसभा सभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराये जाने, अवैध शराब बनाने वाले व अवैध शराब की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने  अवैध शस्त्र बनाने वाले व अवैध शस्त्रों की बरामदगी हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
    विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा समस्त लाइसेंसी असलहों के धारकों के सत्यापन एवं उन्हें थाने में जमा करने, विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में बाधा एवं अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध 107/16 सीआरपीसी, 110जी द0प्र0स0 की कार्यवाही,  गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान डीसीपी दक्षिणी गोपाल चौधरी और एसीपी विजय राज सिंह सहित सर्किल के दोनों थानों के इंस्पेक्टर मोहनलालगंज अखिलेश कुमार मिश्रा और इंस्पेक्टर नगराम मो० शमीम खान व मातहत दरोगा मौजूद रहे।

    दो तस्कर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ । मोहनलालगंज पुलिस ने सोमवार को अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ के लिये अभियान चलाकर जबरैला पुल के पास से दो तस्करों को चालीस ली०अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया सोमवार को अवैध कच्ची देशी शराब की धरपकड़ के लिये चलाये गये अभियान में सिसेंडी चौकी इंचार्ज विजय कुमार सरोज ने पुलिस टीम के साथ जबरैला पुल के पास से चेकिंग के दौरान दो तस्करों को चालीस ली०अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम पवन कुमार पुत्र राम खेलावन और दिनेश कुमार पुत्र रामलाल निवासीगण ग्राम रंजीतखेड़ा मजरा हरदी थाना मौरावां उन्नाव बताया। पुलिस ने तस्करों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है‌‌‌।

     बार एसोसिएशन की आमसभा बैठक में प्रमुख प्रस्तावों पर हुई चर्चा

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ । मोहनलालगंज तहसील बार एसोसिएशन की आमसभा बैठक शनिवार को अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री राम लखन यादव सहित नवगठित कार्यकरिणी की मौजूदगी में बार भवन में आयोजित की गयी। बैठक में बार एसोसिएशन के हित में सात प्रमुख प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया,जिसमें सभी ने एक राय में प्रस्तावों को पारित करने पर सहमति जतायी।
    बार एसोसिएशन महामंत्री राम लखन ने बताया शनिवार को बार भवन में आयोजित आमसभा बैठक में बार एसोसिएशन के आय बढाने सहित सात प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा की गयी, बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि, बार एसोसिएशन के लेखा विवरण, खाते के संचालन, नवीनीकरण एवं बार काउंसिल आफ उ०प्र० इलाहाबाद से सम्बद्धीकरण कराये जाने, एल्डर्स कमेटी के गठन, बार एसोसिएशन की आय बढाने सहित धारा 34की पत्रवालियों में लेखपाल की आख्या के सम्बंध सहित सात प्रमुख प्रस्तावो पर विचार विमर्श किया गया,जिसमें कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यो सहित अधिवक्ताओं ने प्रस्तावों को पारित करने की सहमति दी।
    बैठक में नवगठित कार्यकरिणी के सभी पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।

    तहसीलदार ने शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

    Manoj Kumar Yadav

    मोहनलालगंज में तहसीलदार ने आबकारी पुलिस टीम के साथ पांच अग्रेंजी/देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया
    लखनऊ । मोहनलालगंज तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने शनिवार को आबकारी विभाग की टीम के साथ मोहनलालगंज कस्बे सहित मऊ, गनेशखेड़ा, अतरौली की अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पांचो दुकानों के रजिस्टर चेक किए और नियम के तहत शराब बिक्री करने का निर्देश दिया।
    तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने शनिवार को आबकारी पुलिस के हेड कास्टेबल योगेन्द्र सिंह, विजय शंकर के साथ मोहनलालगंज कस्बा व मऊ गांव की दो अंग्रेजी शराब की दुकानों सहित मऊ, गनेशखेड़ा, अतरौली गांवों की तीन देशी शराब दुकानों का अभिलेखीय सत्यापन किया गया।
    सत्यापन में शराब का स्टाक मिलान, सुरक्षा होलोग्राम एवं साफ-सफाई तथा बोतल, पव्वा का मिलान किया गया। इस दौरान दुकानदार को कोरोना गाइड लाइन से संबंधित सोशल डिस्टेंसिंग एवं माक्स लगाकर ग्राहकों को शराब की बिक्री करने के निर्देश दिए।तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि शासन की ओर से विशेष रुप से पूरे तहसील में अभियान चलाकर शराब दुकानों का सत्यापन किया जा रहा है, जिसमें कोई भी दुकानदार गांवों से निकाली गई जहरीली शराब बेचते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

    कर्मचारी को पीटने के दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ ।पीजीआई अस्पताल से ड्यूटी कर गोपालखेड़ा स्थित घर जा रहे कर्मचारी को चार दिन पहले पीटने के आरोपी पिता-पुत्र पर पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।

    मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा गांव निवासी शिवराज सिंह ने शनिवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया 25जनवरी को पीजीआई अस्पताल से ड्यूटी कर घर जा रहा था तभी गोपालखेड़ा पुल के पास गांव के ही रहने वाले विपक्षी उमेश सिंह व उसका बेटा हर्ष गाली-गलौज करने लगे,जब उसने विरोध किया तो दोनो ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान कर दिया।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो आरोपियों पर मारपीट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।

    अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ । मोहनलालगंज पुलिस ने शनिवार को अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ के लिये अभियान चलाकर ललूमर गांव के चौराहे के पास से एक तस्कर को बीस ली०अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया शनिवार को अवैध कच्ची देशी शराब की धरपकड़ के लिये चलाये गये अभियान में सिसेंडी चौकी इंचार्ज विजय कुमार सरोज ने पुलिस टीम के साथ ललूमर चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक तस्कर को बीस ली०अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचा।पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम रामभजन निवासी ललूमर थाना मोहनलालगंज बताया।पुलिस ने तस्कर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है‌‌‌।

    पुलिस ने लापता युवती को तलाश कर परिजनों से मिलाया

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ ।  ग्रामीण पुलिस का आपरेशन मुस्कान अभियान बिछड़ों को अपनों से मिलाकर चेहरों की खोयी मुस्कान लौटा रहा है, लखनऊ ग्रामीण की निगोहां पुलिस ने शनिवार को नानी के घर से नाराज होकर निकली युवती को पिता की शिकायत के कुछ घंटों के अंदर खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया।जिसके बाद परिजनों ने इंस्पेक्टर सहित पुलिस को धन्यवाद दिया‌।
    इंस्पेक्टर थाना निगोहां जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया शनिवार को लालकृष्ण निवासी रामगंज थाना लोनीकटरा, बाराबंकी ने लिखित शिकायत करते हुये बताया था उनकी बेटी प्रिया अपनी नानी के घर भैरमपुर थाना निगोहां में रहती है, शनिवार को नाराज होकर कही चली गयी,काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का कुछ भी पता नहीं चल सका, जिसके बाद लापता युवती को खोजने के लिये एसआई प्रेम शंकर पांडे व पुलिस टीम को लगाया गया तो शिकायत के कुछ ही घंटों के अंदर लापता युवती प्रिया को निगोहां क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया।
    जिसके बाद महिला सिपाही सुनहरी ने काउंसलिंग की तो युवती प्रिया अपने पिता के घर जाने को तैयार हुयी,जिसके बाद पिता लालकृष्ण सहित परिजनों को थाने बुलाकर देर शाम प्रिया को उनके सुपूर्द किया गया।लापता बेटी वापस मिली तो पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।जिसके बाद वह थाना प्रभारी व पुलिस को धन्यवाद कहकर बेटी को अपने साथ लेकर घर चला गया।

    शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ किया रूट मार्च

    Manoj Kumar Yadav 

    एसीपी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर ने क्षेत्र के कस्बों व गांवों में अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों के साथ किया रूट मार्च

    मोहनलालगंज। आगमी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीसरी बार शुक्रवार को एसीपी विजय राज सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने अर्द्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों के साथ मोहनलालगंज कस्बे से पैदल मार्च शुरू किया।जिसके बाद मऊ, सिसेंडी, खुजौली सहित आधा दर्जन गांवों में पुलिस ने पैदल मार्च किया। कस्बे व गांवों की मुख्य सड़कों पर पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने रूट मार्च कर लोगों को एहसास कराया कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
    पुलिस ने निष्पक्ष चुनाव को लोगों को आश्वासन दिया। जबकि अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने तथा मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की अपील की।रूट मार्च के दौरान एसीपी विजय राज सिंह व इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा के साथ संवेदनशील मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय मऊ, सिसेंडी, खुजौली के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ ही मौके पर मौजूद ग्रामीणो से सवांद कर निर्भीक होकत मतदान करने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने मोहनलालगंज कस्बे में स्थित नवजीवन इंटर कालेज व काशीश्वर इंटर कालेज का भी निरीक्षण किया।

    तीन दिवसीय मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ । मोहनलालगंज के मौरावां रोड पर स्थित धनवारा गांव में एम.के. मिश्रा मेमोरियल अस्पताल की ओर से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुक्रवार शाम को  समापन हो गया। शिविर के अंतिम दिन स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, शिविर के पहले दिन जहां करीब 60 से अधिक लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, वही दूसरे दिन करीब 100 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान मेडिकल स्टाफ और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान तीसरे दिन भी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 150 से अधिक लोग विभिन्न समस्याओं का समाधान लेने पहुंचे। स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।
    शिविर में ओपीडी परामर्श, ब्लड शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ईसीजी, नेत्र रोग परामर्श समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। साथ ही नेत्र जांच के बाद चश्मे का फ्रेम भी अस्पताल की तरफ से दिया गया। शिविर में हास्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर और मेडिकल टीम ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर डॉक्टर एस. के. मिश्रा नेत्र सर्जन, डॉक्टर डी.पी. मिश्रा फिजिशियन, लवली सिंह, फार्मासिस्ट पूजा जायसवाल, शिव कुमार यादव, आकाश चौहान, मोहित तिवारी समेत वरिष्ठ पत्रकार मुकेश द्विवदी, मनोज यादव, विवेक कुमार, आर. एस. तिवारी, अनिल गुप्ता व कई गांवों के प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

    एसपी ग्रामीण ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण,अखंडता व एकता की दिलायी शपथ

    राज प्रताप सिंह

    सराहनीय कार्यो के लिये सीओ बीकेटी,तीन निरीक्षको,सात उपनिरीक्षको समेत 37 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
    लखनऊ। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने ग्रामीण पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता व अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिये संकल्प दिलाया गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्यो के लिये बीकेटी सीओ नवीना शुक्ला सहित तीन निरीक्षको,सात उपनिरीक्षको,छः मुख्य आरक्षी,31आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने बुधवार की सुबह लखनऊ ग्रामीण पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया।जिसके उपरान्त उपस्थिति अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्वसम्पन्न,समाजवादी,पंथ निरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने,आपसी भाईचारा,बंधुता,दृढसंकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने का संकल्प दिलाया गया।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने अपने सम्बोधन में पावन दिवस के महत्ता को याद करते हुये सैकड़ो महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग,तपस्या,बलिदान को याद किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को अपने राष्ट्र के सम्मान को बनाये रखने व सभी को सत्यनिष्ठा के साथ अपना कर्तव्य पालन कर सुदृढ,सुरक्षित एवं शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया।लखनऊ ग्रामीण के आरक्षी चालक सोमकान्त सिहं को उ०प्र० के पुलिस महानिदेशक द्वारा सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया।पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिये सीओ बीकेटी नवीना शुक्ला सहित तीन निरीक्षको,सात उपनिरीक्षको,छः मुख्य आरक्षी व 31आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कठेरिया सहित गोपनीय कार्यालय,मीडिया व सर्विलांस सेल सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

    टीयूवी कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल

    kamlesh verma

    लखनऊ । मलिहाबाद में तेज रफ्तार से आ रही टीयूवी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ जा रही स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी चालक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

    मुमताज पुत्री इमाम बख्श निवासी मोहन रोड आलमनगर लखनऊ जो खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।गुरुवार सुबह वह अपनी स्कूटी यूपी 32 के ई 1137 से कार्यालय आ रही थी।जैसे ही वह महमूद नगर देवम रेस्टोरेंट के पास पहुंची तो हरदोई की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही टीयूवी यूपी 30 टी 1919 अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी पटरी पर पहुंच गई और लखनऊ तरफ से आ रही मुमताज की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे युवती स्कूटी सहित सड़क के नीचे खाई में जा गिरी राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुमताज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

    दबंगों ने दम्पत्ति की पिटाई कर किया लहूलूहान, मुकदमा दर्ज

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ । कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के जबरौली गांव निवासी विजय कुमार की पत्नी मालती सैनी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बुधवार की सुबह वह अपने दरवाजे पर पति संग बैठी थी तभी विपक्षी गाली-गलौज करने लगे जब उसने विरोध किया तो विपक्षी अखिलेश रावत, दिलीप कुमार, महादेव, मुकेश, महादेई, श्रीराम, छोटेलाल, राजरानी, जनक दुलारी और विजय रावत लाठी-डंडो से हमला कर उसकी व पति की बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले।

    इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर दस आरोपियों के विरूद्ध मारपीट, बलवा, जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

    दस हजार का ईनामी शातिर अपराधी साथी संग गिरफ्तार

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ। थाना निगोहां इंस्पेक्टर जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि  बुधवार को गौवंशीय पशुओं का वध कर उनके मांस की तस्करी करने वाले 10हजार के ईनामी शातिर अपराधी मो०आलम निवासी चमरौली थाना दरियाबाद, बाराबंकी व उसके साथी जलील उर्फ भूरा निवासी जमुनाखेड़ा, कईथर थाना दही चौकी उन्नाव को थाना क्षेत्र के मीरानपुर गांव में गौवंशीय पशुओं के वध कर उनके मांस की तस्करी की फिराक में मौजूद होने की सूचना पर आईजी की सर्विलांस व पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी की गयी तो दोनो मौके से भगाने लगे,जिन्हे पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दोनो शातिर अपराधियों को पकड़कर जामा तलाशी ली तो दोनो के पास से गौवंशीय पशुओ के वध में प्रयुक्त होने वाले दो छुरे बरामद किये।
    थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ कि गयी तो शातिर अपराधी मो०आलम ने निगोहां, मोहनलालगंज, बछरावां में गौवंशीय पशुओ के वध की चार घटनाओं को अंजाम दिये जाने की बात कबूली। इंस्पेक्टर ने बताया दोनो शातिर अपराधियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट सहित पूर्व में दर्ज गौवध निवारण अधिनियम के मुकदमों में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया‌।

    दुकान पर सोने गया युवक लापता

    Rajpratap Singh 

    लखनऊ।इटौंजा थाना के महिंगवां चौकी अंतर्गत अरिगवां निवासी शिवदर्शन (60)मंगलवार की रात करीमनगर में अपनी दुकान पर सोने के लिये गये थे बुधवार सुबह जब वह देर तक घर नहीं वापस आये तो परिजनों ने शिवदर्शन की तलाश की मगर उनका कोई पता नही चल सका इसकी सूचना परिजनों ने इटौजा पुलिस को दी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है युवक की तलाश की जा रही है युवक की फ़ोटो को शोसल मीडिया पर शेयर करके भी पता लगाया जा रहा है।

    ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के बाद बांटी गई मिठाई

    Manoj Kumar Yadav 

    तहसील व ब्लाक सहित सभी कार्यालयों पर धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

     लखनऊ। बुधवार को मोहनलालगंज में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मोहनलालगंज में एसडीएम ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र की एकता और अखंडता की अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।तहसील परिसर पर एसडीएम डा०शुभी सिंह ने तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा की मौजूदगी में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।सुबह 8:30 बजे तहसील कर्मियों की मौजूदगी में एसडीएम ने झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान किया।जिसके बाद मिठाई का वितरण किया गया। ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ निशांत राय ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। उपस्थित कर्मचारियों ने सार्वभौम सिद्धांत के प्रति निष्ठा प्रकट करते हुए प्रतिज्ञा ली कि वह धर्म, भाषा, प्रदेश या अन्य किन्हीं भी सार्वजनिक मामलों के कारण उत्पन्न किसी झगड़े में कभी हिंसा से कार्य नहीं लेंगे। नगराम थाने में इंस्पेक्टर मो०शमीम खान व निगोहां थाने में इंस्पेक्टर जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान एक स्वर में गाया गया और पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंड की शपथ भी दिलाई गयी। इसी क्रम में नगर पंचायत मोहनलालगंज में ईओ विनय द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के मौके पर नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे, कर्मचारियों ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन किया।सीएचसी मोहनलालगंज में अधीक्षिका डा०ज्योति काम्बले ने ध्वजारोहण किया।

     धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस

    अशोक सिंह

    लखनऊ। नगराम  इलाके के माध्यमिक पूर्व माध्यमिक व परिषदीय स्कूलों नगराम थाना परिसर , सहकारी समितियों सरकारी भवनों सहित  निजी संस्थानों समेत स्वयं सेवी सामाजिक संगठनों  द्वारा कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए 73 वां गणतंत्र  दिवस धूमधाम  व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माध्यमिक स्कूलों  में  ध्वजारोहण के साथ छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किये गये।
            नगराम के जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज बहरौली  मे गणतंत्र  दिवस पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा राष्ट्र गान व राष्ट्रीय गीत सुनाए  गये। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राज बहादुर वर्मा लाला राम वर्मा पूर्व शिक्षक राजा राम यादव राम चंद्र वर्मा जे पी वर्मा बिजय बहादुर वर्मा यशवंत सिंह कल्लू राम एवं विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राओं समेत गणमान्य उपस्थित रहे।
    गुमानी खेड़ा प्रा. वि.मे प्रधानाध्यापक अनिल वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया  इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय सिरौना  में  विद्यालय प्रबंधक समिति की अध्यक्ष ममता सिंह द्वारा ध्वजारोण किया गया। न्ययू बेहसा शहीद पथ स्थित कृष्णा पब्लिक इंटरकालेज मे प्रबंधक लालमणि यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर शिक्षिका अंजू तिवारी व आर पी यादव समेत अन्य उपस्थित रहे ।  ठाकुर द्वारा प्रांगण बहरौली मे सामाजिक संगठन चंद्रा फाउंडेशन के अनुराग श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया ।
    रत्नगिरि  सेवा संस्थान की अध्यक्षा शक्ति बाजपेयी आर एम ग्लोबल फाउंडेशन की अध्यक्षा सुनीता वर्मा व चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन ओम सिंह व समाज सेवी राखी सिंह  आरती पाल सहित स्वयं सेवी संगठनों द्वारा ध्वजारोहण कर 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इसके साथ ही  प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुसेनाबाद, बहरौली घोड़सारा बजगिहा गुलाल खेड़ा अनैया  प्राथमिक  स्कूल  हसवा, मितौली आदमपुर, अकरहदू अचली खेड़ा करोरा समेसी व थाना परिसर नगराम शिवनंदन इंटर कालेज छतौनी,सी पी एल इ़ंटर कालेज लछिमन पुर पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इ़टर कालेज अनैया आर एन जे इंटर कालेज नगराम, सहकारी समिति बहरौली गढ़ा नगराम दक्षिण देवती समेसी में भी ध्वजारोहण किया गया।

    आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने कार्यालय पर लहराया तिरंगा

    लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोसाईंगंज स्थित आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय पर संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष गोसाईंगंज शैलेन्द्र गिरी, आयुर्वेद अस्पताल के डॉक्टर राजेश कुमार, संस्था के पदाधिकारी संतोष शर्मा, इरफान अब्बासी, अभिषेक यादव, अस्वनी यादव, मोनू वर्मा, इंद्रेश प्रताप रामसुमिरन, रवींद्र यादव, राघवेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    सविता समाज युवा संस्थान द्वारा धूमधाम से मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयन्ती

    लखनऊ। सविता समाज युवा संस्थान द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती जननायक कर्पूरी पार्क, सेक्टर-एच0, नीरा नर्सिंग होम में धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ सविता युवा संस्थान के संरक्षक शिवदत्त वर्मा, अध्यक्ष राधारानी, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, महासचिव हरिशंकर नन्द, कोषाध्यक्ष राम सुमिरन व विजय वर्मा उर्फ मोनू ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर की। साथ ही उन्होंने सविता समाज युवा संस्थान के संस्थापक स्व0 अनूप वर्मा को भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। संरक्षक शिवदत्त वर्मा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन पर प्रकाश डाला

    उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी हमारे समाज के ही नहीं अपितु सभी पिछड़ी जाति के नेता थे। उन्होंने स्व0 अनूप वर्मा को भी याद किया और कहा कि स्व अनूप वर्मा ने जो अलख जलाई है, उसे सदैव जलाई रखी जायेगी।उपाध्यक्ष पंकज शर्मा ने आये हुये सभी साथियों को स्वागत करते हुये कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी सभी के प्रिय नेता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा लगा दिया। उनके त्याग व कर्तव्यनिष्ठा से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। पंकज शर्मा ने सविता समाज युवा संस्थान के संस्थापक स्व0 अनूप वर्मा को याद करते हुए कहा कि स्व0 वर्मा सदैव समाज को एकजुट बनाये रखने का प्रयास किया।

    उन्होंने स्व0 अनूप वर्मा को याद करते हुए कहा कि स्व0 अनूप वर्मा ने सविता समाज युवा संस्थान की स्थापना समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से बनायी थी, वह आगे भी चलती रहेगी। अनुभव सांस्कृति दल के राजेश कुमार त्रिपाठी व सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में बुद्धप्रकाश, रंजन शर्मा, संजय शर्मा, सूरज शर्मा, कौशल किशोर, परविन्दर व समाज के वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।कार्यक्रम में नन्द प्रेरणा स्रोत व नन्द युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने भी जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

    डॉ अजुर्मंद जैदी को मिला ‘कैनेडियन पब्लिक पीस’ सम्मान

    डॉ अर्जुमंद ज़ैदी एक अनुभवी समाज सेवी, पर्यावरणविद  , शिक्षाविद , मानव अधिकार एवं शांति कार्यकर्त्ता है।  गत बीस वर्षों में डॉ ज़ैदी ने देश – विदेश से अपार ख्याति अर्जित की है।  युवाओं को शिक्षित व् प्रोत्साहित करने , अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मानवाधिकार, शांति एवं सहिष्णुता  के लिए कार्य करने हेतु ,  “कैनेडियन पब्लिक पीस प्राइज ” नामक विशेष अंतरष्ट्रीय पुरस्कार 2020 – 2021 से सम्मानित किया गया।  आपके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को मानवाधिकार, शांति व् सहिष्णुता की शिक्षा को बढ़ावा दिया गया।

    1973 से यह धारणा है कि ‘पब्लिक पीस प्राइज’ सम्पूर्ण विश्व में शांति स्थापित करने वाले कि पहचान और उनके कार्यों को प्रदर्शित करता है।  इस एवार्ड के द्वारा विश्व के समस्त नागरिकों में सामाजिक न्याय के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। ‘पब्लिक पीस प्राइज’ सभी सम्मानित शांति स्थापित करने वालों के लिए प्रोत्साहन कि अभिव्यक्ति है , डॉ अर्जुमंद ज़ैदी इन्ही विश्वशांति स्थापित करने वालों में से एक है।