Thursday, September 4, 2025
More
    Home Blog Page 211

    भाजपा जनहितार्थ काम करती है, जबकि अन्य स्वहितार्थ : स्वाति सिंह

    -सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में 360 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों का हुआ शिलान्यास


    -मंत्री ने कहा, सपा द्वारा पाले गये अपराधी आज जा रहे जेल, इस कारण मुखिया को होता है दर्द

    जब-जब दुराचारियों, अपराधियों, भूमाफिया पर कार्रवाई होती है तो समाजवादी पार्टी के मुखिया को दर्द होने लगता है। यह यूं ही नहीं है। इसका कारण है, ये उनके द्वारा पाले गये लोग हैं। अभी कानपुर में दंगा भड़काने की फिराक में पकड़े गये पांच अपराधी सपा के निकले। अब सपा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर अपना दामन छुड़ाने की कोशिश कर रही है। कपड़े पर लगे दाग को तो हटाया जा सकता है लेकिन कपड़ा ही दागदार हो तो उसे कैसे छुड़ाया जा सकता है। भाजपा जनहितार्थ का काम करती है, जबकि अन्य पार्टियां स्व हितार्थ काम करती हैं। ये बातें प्रदेश सरकार की मंत्री व सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक स्वाती सिंह ने कही।


    वे अमौसी व सरोजनीनगर ब्लाक पर आयोजित विभिन्न सड़कों के मरम्मत व निर्माण के शिलान्यस कार्यक्रम पर आयोजित कार्यकम में बोल रही थीं। ब्लाक मुख्यालय पर 212.26 लाख रुपये की लागत से बनने वाली रायबरेली राजमार्ग से एकतानगर पीजीआई दीवार तक की सड़क का शिलान्यास हुआ, जिसमें नाली का निर्माण भी होना है। वहीं गौरी-अमौसी मार्ग का निर्माण 147.65 लाख रुपये की लागत से निर्माण होना है।
    इस अवसर पर उन्होंने भाजपा व अन्य दलों में अंतर को गिनाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जबकि दूसरे दल परिवार व रिश्तेदारों की पार्टियां हैं।

     

    लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी0के0 ठाकुर द्वारा मीडिया/सोशल मीडिया सेल कर्मचारियों को प्रशास्ति पत्र

    पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर द्वारा  कैम्प कार्यालय मीडिया सेल/सोशल मीडिया सेल में नियुक्त एस0आई0, मुख्य आरक्षी व आरक्षियों द्वारा अथक परिश्रम व सूझबूझ का परिचय देते विभिन्न त्योहारों व जनपद लखनऊ में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों/आयोजनों तथा घटित घटनाओ के अनावरण व सराहनीय कार्यो को मीडिया में समय से उपलब्ध कराया जाता रहा, जिससे पुलिस एवं मीडिया के बीच सामंजस्य बना रहा एवं जनमानस में मीडिया के माध्यम से पुलिस की छवि उज्ज्वल करने में सराहनीय योगदान प्रदान किया गया
    जिनके कर्तव्य परायणता की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डी0के0 ठाकुर महोदय द्वारा मीडिया सेल/सोशल मीडिया सेल में नियुक्त एस0आई0 नितिन यादव, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, कंप्यूटर आपरेटर अजय सिंह, आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी जय प्रकाश, आरक्षी राजवीर सिंह, आरक्षी कमल कपूर आदि पुलिस कर्मचारियों को प्रशास्ति पत्र प्रदान करते हुए, व शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई

    महायज्ञ पूजन विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन

    लखनऊ। सआदतगंज में चल रहा महायज्ञ पूजन भंडारे के साथ समाप्त किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति मौजूद रही। बताते चलें कि बीती 14 दिसंबर से महंत सप्त ऋषि मिश्रा और कथावाचक डॉ योगेश जी व्यास के सानिध्य में श्री विष्णु महायज्ञ एवं राम कथा यज्ञ का आयोजन चल रहा था।

    महायज्ञ पूजन विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन

    जिसे बड़ी ही भक्ति भाव से 20 दिसंबर को समाप्त किया गया। जिस के समापन पर मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

     आगामी विधान सभा चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

    लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को भली-भांति संपन्न कराने व कार्यों की प्रगति जानने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित डा0एपीजेे अब्दुल कलाम सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
    बैठक में मतदानकार्मिक, मतगणनाकार्मिक, माइक्रो प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, भारी व हल्के वाहन एवं ईंधन व्यवस्था, मत-पत्र व्यवस्था, मतदान,मतगणना कार्मिकों, माइक्रो प्रेक्षकों, सहायक व्यय प्रेक्षकों,जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण, टेन्ट फर्नीचर, बैरिकेडिंग एवं विद्युत व्यवस्था, लेखन सामग्री,निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट की प्राप्ति तथा उन्हें मतदान हेतु तैयार किए जाने की व्यवस्था, मतदान पार्टी प्रस्थान तथा वापसी व्यवस्था, मतदाता सूची व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी ईवीएम स्ट्रांगरूम तैयार करना एवं मतगणना स्थल का साइट प्लान तैयार करना, प्रभारी अधिकारी नामांकन स्थलध्मतदान पार्टी प्रस्थान, सांख्यकीय सूचनाओं के प्रेषण की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, मतगणना के पश्चात् ई0वी0एम0 की सुरक्षा, कंट्रोल रूम व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी शिकायत एवं ‘‘आदर्श आचार संहिता’’, प्रभारी अधिकारी स्वीप प्लान, प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी, प्रभारी अधिकारी कम्युनिकेशन प्लान, मानचित्र एवं सेक्टर/जोन का गठन, प्रभारी अधिकारी वेब कास्टिंग व्यवस्था, टेलीफोन व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी मा0 प्रेक्षक व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी ‘‘सेवानियोजित मतदाता तथा निर्वाचन ड्यूटी वाले कार्मिकों को पोस्टल मतपत्र जारी किये जाने की व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा, प्रभारी अधिकारी पेड न्यूज (जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति), प्रभारी अधिकारी मीडिया कम्युनिकेशन, प्रभारी अधिकारी समाधान, सुगम, सुविधा एवं ई0पी0डी0एस0, निर्वाचन संबंधी सूचनाओं का संकलन एवं उनका प्रेषण तथा बुकलेट तैयार करना, प्रभारी अधिकारी क्रिटिकल/वल्नरेबिल पोलिंग स्टेशन, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाएं प्रदान करना, डिस्टिक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान डी0ए0एम0, व्यय संबंधित टीमों का गठन, नामांकन व्यवस्था, नामांकन पत्र/नामांकन पत्रों के साथ लगने वाले विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को तैयार करने की व्यवस्था, डाक डिस्पैच/इंडेक्स व्यवस्था आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु नामित समस्त अधिकारी अपने सौंपे गये कार्यों/दायित्वों को भलीभांति, कुशलतापूर्वक, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष रूप से समयान्तर्गत सम्पन्न, कराने के प्रति पूर्णरूपेण उत्तरदायी होंगे।
    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपीसिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमर पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विपिन मिश्रा,  अपर जिलाधिकारी टीजी हिमांशु गुप्ता, अपर जिलाधिकारी एलए, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, समस्त उप जिलाधिकारी/अपर नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

    पहली बार जिला प्रशासन की झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा-जिलाधिकारी

    लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आज कलेक्ट्रेट स्थित डा0एपीजेे अब्दुल कलाम सभागार में गणतंत्र दिवस 2022 पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने के साथ ही कोविड-19 का विशेष तौर पर पूर्ण पालन कराया जायें, सेनेटाइजर, मास्क का इस्तेमाल किया जायें, इसमें किसी प्रकार की ढिलायी नही की जाये।

    जिसमें राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहतें हैं। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड भव्य एवं प्रतिष्ठित समारोह है। उन्होने परेड में शामिल होने वाली झांकियों के निर्माण हेतु अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, एसीपी, नगर पूर्वी, एसीपी यातायात, तथा सब एरिया कमाण्डर द्वारा नामित प्रतिनिधि के साथ संयुक्त निरीक्षण कर स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी  ने कहा है कि गणतंत्र दिवस 2022 की विधान सभा के सामने से गुजरने वाली गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व सेना के कमाण्डर करेगे।

     

    फातिमा हॉस्पिटल में 800 एलएमपी का ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

    लखनऊ। जिलो में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन संकट रहा। लेकिन अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। फातिमा हॉस्पिटल 800 एल एम पी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट तैयार कराया गया। रविवार को आयुक्त वाणिज्यिक कर यूपी सुश्री मिनिस्टर एस और डॉ डेन्ज़िल गोडिन ( एम एल ए ) ने फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट 800 एल एम पी लीटर प्रति मिनट तक ऑक्सीजन का उत्पादन करने की क्षमता रखता है। यह कोविड-19 के व्यक्तियों को ऑक्सीजन थेरेपी और सास क्षमता बढ़ाने मैं सहायता प्रदान करता है।
    ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र 93 शुद्धता पर चिकित्सा ऑक्सीजन की एक सतत धारा का उत्पादन करने में समक्ष है, और ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ प्रतिदिन 100 बिस्तरों का समर्थन करने में समर्थ है। इसका निर्माण गूगल इंडिया द्वारा दान किया गया है PATH के तकनीकी और ज्ञान समर्थन के साथ स्थापित किया गया है। रविवार को ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन मौके पर उत्तर प्रदेश आयुक्त वाणिज्यिक कर मिनिस्टर एस और डॉ डेन्ज़िल गोडिन ने कहा की इस ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट की स्थापना हमारे मिशन को पूरा करने के लिए सक्षम हैं।

    रोजगार मेले मे कम्पनियो द्वारा 3429 अभ्यर्थियों का चयन

    मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने किया जनपद स्तरीय रोजगार मेले का उद्घाटन

    लखनऊ।  कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उप्र, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के द्वारा विभिन्न शैक्षिक योग्यताओं के लिए 27 कम्पनियों  द्वारा जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन रंजन कुमार, मण्डलायुक्त ने किया।अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेलों के आयोजन के विशेष निर्देश दिये गये है जिसके तहत मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक एस सी तिवारी, नोडल प्रधानाचार्य आर एन त्रिपाठी  एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी एम ए खान की सुव्यवस्थित रोजगार मेला आयोजित करने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की।

    मानपाल सिंह, अपर निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय , शिव राम कृष्णा प्रधानाचार्य, ओ पी सिंह प्रधानाचार्य, एस पी सिंह प्रधानाचार्य एवं सतनाम सिंह प्रधानाचार्य ने सफलतापूर्वक रोजगार मेला आयोजन के लिए संयुक्त निदेशक, नोडल प्रधानाचार्य एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी को धन्यवाद दिया। एस सी तिवारी संयुक्त निदेशक, प्रशि/शिक्षु, लखनऊ ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानाचार्य आर एन त्रिपाठी एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी एम ए खाँ द्वारा रोजगार मेले में बेहतर कार्य किया जा रहा है, तथा ये भी कहा की जो बच्चे इस रोजगार में चयन से वंचित रह जा रहे हो वो निराश ना हो।

    आर एन त्रिपाठी, प्रधानाचार्य ने मण्डलायुक्त का इस परिसर में आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। अपने उद्बोधन में विशेष रूप से आईएएस  हरिकेश चौरसिया के सानिध्य में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना को सफल बनाने के लिए निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ये भी कहा कि श्री हरिकेश चौरसिया जैसे अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
    एम ए खाँ प्लेसमेन्ट प्रभारी  ने बताया कि कुल 3458 आवेदन गूगल फार्म के माध्यम से प्लेसमेन्ट अनुभाग को प्राप्त हुये थे तथा 2350 ऑफलाइन बिना आवेदन किये प्रतिभाग किये। इस प्रकार कुल 5808 अभ्यर्थियों ने प्लेसमेन्ट में भाग लिया जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से कम्पनी द्वारा 3429 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए मेहनत व लगन से कार्य करने की प्रेरणा किया तथा मेले में सहयोग करने वाले जनपद के समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद दिया।

    शिक्षण संस्थान सभी समाज के ब्रांड एम्बेसडर होते है।आनन्दीबेन पटेल

    अवध विश्वविद्यालय का 26 वां दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न

    लखनऊ । डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय  का  26 वां दीक्षांत समारोह सोमवार को प्रातः10 बजे परिसर के स्वामी विवेकानंद सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयाराज हाईकोर्ट के न्यायाधीश अरविन्द कुमार त्रिपाठी रहे। कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। समारोह को संबोधित करती हुई राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के 26 वें दीक्षांत समारोह के शुभ अवसर पर आप सबके बीच यहां उपस्थित होने पर मैं अत्यंत प्रसन्नता एवं गौरव का अनुभव कर रही हूं। राष्ट्र के विकास में विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान होता है। यहां उच्च कोटि की शिक्षा दी जाती है।
    विद्यार्थियों को ज्ञान-शील बनाने के साथ-साथ उन्हें एक आदर्श नागरिक के रूप में विकसित करना भी विश्वविद्यालय का उद्देश्य होता है। यहां पर उपस्थित बहुत से विद्यार्थी अपनी आजीविका के लिए अपने जीवन के नए चरण में प्रवेश करेंगे। एक वास्तविक शिक्षक वह है जो विद्यार्थियों के स्तर पर आकर उन्हें समझाने का प्रयास करता है और अपने ज्ञान का स्थानांतरण उनमें करता है। शिक्षक ज्ञान के निर्माण की प्रक्रिया में विद्यार्थियों के साथ भागीदारी निभाएं एवं कक्षा में ज्ञान सृजन के लिए लोकतांत्रिक वातावरण का निर्माण करें।‘‘सा विद्या या विमुक्तये अर्थात विद्या वह है जो हमें बंधनों से मुक्त कर अपना कर्तव्य करना सिखाए।

    सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओ से मिलकर शलेन्द्र शुक्ला ने अध्यक्ष पद के लिये व रामलखन यादव ने महामंत्री पद के मांगे वोट

    सौरभ सिंह

    निगोहां।मोहनलालगंज बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता शलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री पद के लिए रामलखन यादव ने बुद्ववार को अपने दर्जनो समर्थको संग लखनऊ में कलेक्ट्रट व सिविल कोर्ट में वरिष्ठ व जूनियर अधिवक्ताओ के चेम्बरो व बेंचो पर पहुंचकर अपने लिये वोट मांगे।अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री पद के लिए रामलखन यादव ने अधिवक्ताओ से वोट देने की अपील करते हुये कहा कि वह बार की गरिमा व वकीलों के हित में ईमानदारी से काम करेंगे, वकीलों का सम्मान बनाए रखने के साथ स्वास्थ्य व बैठने की सुमुचित व्यवस्था कराने के साथ सीनियर व जूनियर वकीलों का सम्मान करेंगे।मोहनलालगंज बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के  लिये  कौशलेन्द्र शुक्ला,व महामंत्री पद के लिए रामलखन यादव प्रत्याशी है।
    ज्ञात हो 18दिसम्बर को मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महांमत्री सहित अन्य पदो के लिये वोटिगं होगी। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णपाल सिंह, अमरपाल सिंह,अमरेंद्र सिंह,शिव अटल सिंह, यशवीर सिंह, अम्बरीष पुष्कर विधायक मोहनलालगंज, आरके चौधरी पूर्व मंत्री, सहित दर्जनो अधिवक्ता मौजूद रहे।
    समय के साथ काफी हाइटेक हुआ चुनाव…..
    समय के साथ मोहनलालगंज बार एसोसिएशन का चुनाव काफी हाइटेक नजर आ रहा है। प्रत्याशी न सिर्फ होर्डिंग बैनर, बल्कि अन्य माध्यमों से भी जमकर प्रचार कर रहे हैं। हर अधिवक्ता के पास फोन करके वोट मांगी जा रही है। इतना ही नहीं मैसेज भी खूब भेजे जा रहे हैं। सिर्फ उम्मीदवार ही नहीं उनके समर्थक अधिवक्ता भी दिन में कई-कई बार फोन करके वोट की अपील कर रहे हैं।

    पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजा जेल

    सौरभ 

    निगोहां। मोहनलालगंज पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस द्वारा जानकारी के मुताबिक सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप कुमार सिंह व नवनियुक्त थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मोहनलालगंज पुलिस उप निरीक्षक कप्तान सिंह द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्त अकरम पुत्र वसीम अहमद निवासी ग्राम कल्ली पूरब घाघ थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है
    अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर वर्ष 2020 में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने संबंधी अभियोग पंजीकृत है पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मोहनलालगंज कोतवाली लेकर आई आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया

    लोकप्रिय बाल नृत्यांगना अंशिका त्यागी ने रामकथा को दर्शा कर जीता दिल

    “ईट राइट मेला लखनऊ कार्निवाल” में हुई मनभावन प्रस्तुति

       निगोहां । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से 12 से 18 दिसम्बर तक गोमती नगर के गोमती रिवर फ्रंट में आयोजित भव्य “ईट राइट मेला लखनऊ कार्निवाल” के गुरुवार 16 दिसम्बर को लोकप्रिय बाल कलाकार अंशिका त्यागी ने राम पर केन्द्रित कथक और लोक नृत्यों पर आधारित मनभावन नृत्य प्रस्तुति दे कर प्रशंसा हासिल की।
    अंशिका त्यागी ने “हम कथा सुनाते राम शक्ल गुणधाम की ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की” से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। उस क्रम में उन्होंने लंका में दुखी सीता की व्यथा को “पल पल है भारी वो विपदा है आई, मोहे बचाने अब आओ रघुराई” गीत पर भाव नृत्य कर पेश किया। रावण के अंत के बाद अवध लौटने के उत्साह को, अंशिका ने “सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में राम आए हैं” पर सुंदर नृत्य कर दर्शाया। उन्होंने इस क्रम में पद्मश्री मालिनी अवस्थी के लोकप्रिय गीत “सईया मिले लड़कईया” से शाम को परवान चढ़ाया।

    अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली भारतमाता की शोभायात्रा

    सौरभ 

    निगोहां में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारतमाता की शोभायात्रा निकाली निगोहा मंडल  अध्यक्ष की अगुवाई में निकाली गई  शोभायात्रा में  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भारतीय जनता पार्टी के हजारो कार्यकर्ता शामिल हुये । अमृत महोत्सव के अवसर पर निकाली गई । जहाँ  तिरंगे के साथ रथ पर भारतमाता विराजमान थी।
     इस शोभायात्रा का जगह- जगह लोगों ने स्वागत किया शोभायात्रा का रथ  निगोहां कस्बा समेत आसपास के आधा दर्जन से अधिक गावों में पहुचा इस दौरान भारत माता के जयकारों की गूंज ग्रामीण इलाको  में भी सुनाई दी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला  । निगोहा कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में देशभक्ति के गीतों और भारत माता के स्वरूप से माहौल राष्ट्रप्रेम से ओत प्रोत हो गया। रास्ते में लोगों ने पुष्पवर्षा की और भारत माता के जयकारे लगाए। वंदे मातरम के जयघोष गूंजते रहे।
    यात्रा कई गावों का भ्रमण कर निगोहा गांव में मां अन्नपूर्णा मंदिर दरबार तक गई जहां भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। निगोहा मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी, संजीव शुक्ला अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ इस शोभायात्रा में पैदल यात्रा कर भाजपा सरकार में किये गए विकास कार्यो का बखान करते रहे। वही इस अमृत महोत्सव शोभायात्रा में महामंत्री जसवंत वर्मा उपाध्यक्ष रामशंकर यादव राकेश सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष पति बच्चू लाल नागेश सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

    सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में लगी आग

    लखनऊ। सआदतगंज के बाबली चौकी के समीप रहने वाले सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक के घर में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई जिस से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी ।इस दौरान बगल में रहने वाले पड़ोसी ने छत से कूदकर आग पर काबू पा लिया । इस दौरान मानसिक रूप से घायल भी हो गया। इस दौरान कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया।

    बावली चौकी प्रभारी राजेश मौर्या ने बताया कि मसानी देवी मंदिर के पीछे सेवानिवृत्त शिक्षक कौशल बिहारी मित्तल अपनी पत्नी राज मित्तल के साथ रहते हैं दोनों ही बुजुर्ग हैं जिन्हें सुनाई कम देता है। दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास उनके घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे वहां पर रखे उनके बक्से कपड़े समेत अन्य सामान दूदू करके जाने लगे । जिसकी सूचना दमकल विभाग के साथ पुलिस कर्मियों को दी गई। लेकिन जब तक आप को पड़ोसियों ने किसी तरह से काबू कर लिया था किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
    भगवान बन कर पहुंचा पड़ोसी

    स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग के तीन लड़के हैं जो कि एचईसीएल में काम करते हैं और शहर के बाहर रहते हैं इस घर में बुजुर्ग दंपति ही निवास करते हैं दोपहर में जब आग लगी तब इन बुजुर्गों को इसकी जानकारी नहीं हुई लेकिन बगल में रहने वाल हरिओम गुप्ता ने जब धुआं उठते देखा तो उन्हें कुछ आशंका हुई वह अपनी छत से कूदकर उनकी छत पर पहुंचे तो देखा कि कमरे में भयंकर आग लगी हुई है और दोनों बुजुर्ग दंपत्ति पास के कमरे में बैठे हुए थे उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्काल इसी तरीके से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया इस दौरान वह आंशिक रूप से झुलस भी ग बुजुर्ग दंपत ने बताया कि अगर हरिओम ना आते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

    102और 108 सुविधा को बेहतर बनाने के लिए इंटरनल CRM ऑडिट की शुरूआत

    लखनऊ। GVK EMRI के द्वारा 102और 108 सुविधा को बेहतर बनाने के लिए इंटरनल CRM ऑडिट की शुरूआत हो गई है। विकास मणि त्रिपाठी ने बताया 102 और 108 की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए इंटरनल CRM ऑडिट चल रही है। इस ऑडिट के अंतर्गत एंबुलेंस में छोटी से छोटी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और साथ ही साथ EMT और चालक की रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जा रही है।

    यह इंटरनल ऑडिट 2 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगी। इस ट्रेनिंग से EMT और Pilot को सही उपचार देने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। विकास मणि त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद और लखनऊ की टीम में से कुशल लोगों को चयनित कर के फील्ड में उतारा गया है।  इस इंटरनल ऑडिट के अंतर्गत 102 और 108 एंबुलेंस सेवा में छोटी सी छोटी सी कमियां जैसे पर्दे , EMT को दवाइयों के बारे मे जानकारी , एंबुलेंस की मरम्मत ,आदि पर काम चल रहा है ।

    विकास मणि त्रिपाठी ने जब से 102 और 108 एंबुलेंस का कार्यभार संभाला है तभी से वह सभी कर्मचारियों के चहेते बन गये हैं। उन्होंने एंबुलेंस में छोटी-छोटी खामियों को दूर करने के लिए जो प्रयास किया है वह सराहनीय है। इतनी तत्परता और लगन के साथ मरीजों के हित के बारे में सोचने वाले बिरले इंसान ही मिलते हैं।

     

    मंत्री स्वाती सिंह ने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए लगवाया शिविर

    लखनऊ दिव्यांगजनों के साथ अभी लंबी यात्रा करनी है। दिव्यांगजनों को असमर्थ नहीं मानती। इस कारण इस कार्यक्रम का भी नाम रखा समर्थ दिव्यांगजन शिविर रखा गया है। जो भी आप सभी के लिए कर रही हूं, वह मेरा कर्तव्य है। ये बातें सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक व प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने कही। वे कृष्णा नगर में आयोजित दिव्यांगजन शिविर में बोल रही थीं। यह शिविर उनके नेतृत्व में ही लगाया गया था, जहां 317 दिव्यांगजनों ने रजिस्टेशन करवाया। उन्हें ट्राइसाइकिल, चलती-फिरती दुकान, टैबलेट मोबाइल (जिसमें ब्रेल लिपि का प्रयोग होता है।) आदि वितरित किया गया।


    मंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा से हर वर्ग के लिए कार्य करती आयी है। सेवाभाव से समर्पण के साथ आप लोगों के साथ जुड़ी हुई हूं। महिलाओं की समस्याएं हों या नौजवानों की या किसी गरीब परिवार की समस्या है, मैं हमेशा आपके साथ खड़ी रहती हूं। आगे भी इस सेवाभाव में कोई कमी नहीं आएगी, इसका मैं वचन देती हूं। मेरा विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए एक परिवार है। यही कारण है कि हम अपने दिव्यांग भाई-बहनों के साथ बात की और इसकी योजना बनाई। श्रीमती स्वाती सिंह ने कार्यक्रम के नामकरण “समर्थ दिव्यांगजन शिविर” पर अपने विचार रखते हुए कहा कि वास्तव में यह शिविर दिव्यांग जनों को समर्थ बनाने के लिए एक पहल मात्र है। इसी कड़ी को को आज प्रारंभ किया गया है और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा,

    जिससे दिव्यांगजन समर्थ हो सके और आत्मनिर्भर बन सकें।

    मंत्री ने इस अवसर पर 25 चलित दुकानों को भी वितरित किया जो कि संपूर्ण रूप से सुसज्जित थी अर्थात इन दुकानों में समस्त सामग्री के साथ। दिव्यांग जनों को चिन्हित कर उन्हें वितरित किया गया था। इस शिविर में जो दिव्यांग व्यक्ति अथवा अथवा महिला अथवा पुरुष इस योग्य थे जो स्वयं अपना कार्य प्रारंभ करना चाहते थे उन्हें भी सिलाई मशीन एवं अन्य ऐसे उपकरणों को वितरित किये गये, जिससे वे अपना रोजगार शुरू कर सकें और अपने और अपने परिवार का भरण पोषण एवं पालन पोषण कर सकें। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “स्वाति सिंह आपके द्वार” नामक एक विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें स्वाती सिंह के द्वारा सरोजिनी नगर क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के घर जा करके उनसे संपर्क स्थापित कर और संवाद स्थापित की समस्याओं को जानने और उनके निराकरण हेतु कार्य करना सम्मिलित था।

    कायस्थों को टिकट देगी समाजवादी पार्टी : नवीन चंद्र सक्सेना

    लखनऊ  नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार सक्सेना ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काल की तमाम उपलब्धियों का ब्येरा गिनवाया। समाजवादी सरकार बनाने का मन अब उत्तर प्रदेश की जनता ने कर लिया है। इसी के चलते तमाम छोटे दल अब समाजवादी पार्टी की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। हालांकि ऐसा कह कर उन्होंने छोटे दलों की हैसियत को बेहद कम करके आंका।

    समाजवादी पार्टी चाहे जितने दलों से समझौते करे लेकिन इन सभी दलों को मिलाकर वह करीब पचास सीटें देगी और खुद साढ़े तीन सौ सीटों पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी।श्री सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज हमेशा से ही भाजपा का साथ देता रहा है। जबकि जब मुलायम सिंह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष, डीजीपी, मुख्य सचिव आदि सभी प्रमुख पदों पर कायस्थों को तैनाती की थी। और तो और कायस्थ समाज के लिए चित्रगुप्त पार्क की लखनऊ में जगह भी उन्हीं के कार्यकाल में दी गयी थी।

    श्री सक्सेना ने कहा कि  किसी भी कायस्थ को मंत्री नहीं बनाया गया और न ही भाजपा सरकार में कायस्थों को जगह मिली । उन्होंने कहा कि आप लोग एक बार पुन: समाजवादी पार्टी पर विश्वास कीजिये ।इस बात का खुलासा किया कि आगामी 2०22 के चुनाव में समाजवादी पार्टी कायस्थ समाज को उनके वोट प्रतिशत के लिहाज से करीब 11 सीटों पर टिकट देने का मन बना रही है।

    पुलिस कमिश्नर डी0के0 ठाकुर, A.C.P कृष्णा नगर के नवनिर्मित न्यायालय का उद्घाटन

    पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डी0के0 ठाकुर महोदय द्वारा A.C.P बाजारखाला के ऐशबाग ईदगाह स्थित कार्यालय में A.C.P आलमबाग व A.C.P कृष्णा नगर के नवनिर्मित न्यायालय, का रिवन काटकर उद्घाटन किया गया पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डी0के0 ठाकुर महोदय द्वारा A.C.P बाजारखाला के ऐशबाग ईदगाह स्थित कार्यालय में A.C.P आलमबाग व A.C.P कृष्णानगर के नवनिर्मित न्यायालय का रिवन काटकर उद्घाटन किया गया। पुलिस आयुक्त आलमबाग महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर महोदय के नवनिर्मित कोर्ट में आने वाले फरियादियों की सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा गया है।

    पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ में निरंतर बेहतर/ स्मार्ट पुलिसिंग को प्रभावी बनाने हेतु A.C.P आलमबाग व A.C.P कृष्णानगर के नवनिर्मित कोर्ट का उद्घाटन किया गया जो बेहतर सुविधाओं से युक्त है, जिस पर आने वाले आगंतुक व फरियादियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध श्री नीलाब्जा चौधरी, पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी श्री सोमेन बर्मा, अपर पुलिस उपायुक्त श्री चिरंजीव नाथ सिंहा, सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला श्री विजय राज सिंह, आदि अधिकारीगण मौजूद रहे

    एसटीएफ ने लाखों रुपये के कछुओं के साथ तीन तस्कर को पकड़ा

    लखनऊ। एसटीएफ की टीम ने रविवार को अंतरराज्यीय कछुआ तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से संरक्षित प्रजाति के 258 जिंदा कछुए बरामद किये गये है। इन कछुओं को वन्य जीव अपराध नियन्त्रण ब्यूरो की निगरानी में नदियों में छोड़ दिया गया। पकड़े गये तस्कर मछुआरों से कछुओं को खरीदकर कर ऊंचे दामों पर लोगों को बेचते है। जिनके गिरोह की अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस जानकरी एकत्र कर रही है।

    पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ दीपक सिंह

    ने बताया कि सुलतानपुर के कुछ तस्कर भारी मात्रा में कछुओं की तस्करी के लिये लखनऊ में आने वाले है। जिसकी जानकारी मिलते ही एसटीएफ एसआई शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम के साथ वन विभाग की टीम को साथ मेट्रो स्टेशन मुन्शी पुलिया थाना गाजीपुर के पास घेराबन्दी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से प्रतिबन्धित प्रजाती के 258 कछुयें बरामद किये गये। पकड़े गये आरोपियों की पहचान रविन्द्र कुमार कश्यप उर्फ रमन, बख्तीयार नगर, थाना मलिहाबाद, जनपद लखनऊ , अरमान अहमद, ग्राम धरमइतेपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर समेत सौरभ कश्यप, ग्राम काकोरी, थाना- काकोरी, जनपद लखनऊ के रूप में हुयी। पकड़े गये गिरोह में करीब एक दर्जन के आसपास लोग शामिल है। जिनके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

    देश भर में करते है सप्लाई

    डीसीपी दीपक सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपी रविन्द्र उर्फ रमन से पता चला कि वह कई साल से मछुआरों ने कछुओं की खरीद फरोख्त कर रहा है। सुलतानपुर, बाराबंकी, रायबरेली, उन्नाव, बहराईच समेत अन्य जिलों के मछुआरों से उनके गिरोह के लोग सम्पर्क साधकर उनसे नदियों एवं तालाबों से कछुओं को पकड़वाते हैं। छोटी मोटी रकम देने की लालच में उन्हें कछुओं के साथ लखनऊ बुलवाते हैं। जिनसे कछुये खरीदकर उन्हें ऊचे दामों पर लखनऊ ,भोपाल, इन्दौर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता जैसे महानगरों इसकी सप्लाई करते हैं। यह न केवल भारत मे बल्कि वेस्ट बंगाल के रास्ते होकर बांग्लादेश व म्यांमार तक भेजे देते है। जिन्हें 15 सौ से लेकर दो सौ रुपये तक बेचा जाता है। बाहरी जनपदों में इनकी कीमत तीन से चार हजार रुपये की होती है। इनके पास से बरामद कुछुओं की कीमत करीब 30 लाख रुपये की आंकी जा रही है।

    कछुओं की 11 प्रजातियों का हो रहा अवैध व्यापार

    डीसीपी दीपक ने बताया कि भारत में कछुओं की पाई जाने वाली 29 प्रजातियों में 15 प्रजातियाँ उत्तर प्रदेश में पाई जाती है। इनमें 11 प्रजातियों का अवैध व्यापार किया जाता है। यह अवैध व्यापार जीवित कछुए के माँस के लिये, पालने के लिये या झिल्ली को सुखा कर शक्तिवर्धक दवा के लिए किया जाता है। कछुओं का मुलायम कवच और कठोर कवच के रूप में वगीर्कृत किया जाता है। यमुना, चम्बल, गंगा, गोमती घाघरा, गण्डक आदि नदियों व उनकी सहायक नदियों, तालाबों में दोनों प्रकार के कछुए बहुतायत में पाए जाते हैं। इटावा, मैनपुरी व आस-पास के जनपदों से बड़े स्तर पर विभिन्न प्रजातियों के कछुओ की तस्करी हो रही है। यहाँ के तस्कर पश्चिम बंगाल के व्यापारियों के संपर्क में रहते हैं। वह बांग्लादेश और म्यांमार के रास्ते चीन, हांगकांग, मलेशिया आदि देशो में इनकी सप्लाई करते हैं।

    पुष्कर सिंह धामी को कायस्थ मित्र गौरव सम्मान से सम्मानित

    लखनऊ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम बार लखनऊ आगमन पर पुष्कर सिंह धामी को कायस्थ समाज कल्याण महासभा ने सम्मानित किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यूटन किशोर सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लखनऊ आगमन पर उनको शॉल उड़ाकर और कायस्थ मित्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व सूचना आयुक्त वीरेंद्र सक्सेना समेत संजीव उर्फ बिंदु माथुर, नितेश मलिक समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। श्री सक्सेना ने बताया कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है जिसकी वजह से उत्तराखंड में काफी प्रगति हो रही है।

    क्राइम कंट्रोल के साथ जनमानस में सुधारी पुलिस की छवि1 साल के कार्यकाल में पुलिसिंग को दिए नए आयाम


    लखनऊ। आईपीएस अधिकारी ध्रुव कांत ठाकुर ने कमिश्नरेट में अपनी तैनाती का एक साल गुरुवार को पूरा कर लिया। इस दौरान जहां उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लंबित विवेचनाओं के तत्काल निस्तारण की कार्रवाई करायी, वहीं अपराधों पर लगाम लगाने के सख्त दिशा-निर्देश जारी ही नहीं किये, बल्कि उन पर अमल भी करवाया। बीते तीन वर्षों के आपराधिक आंकड़ों को देखा जाये तो वर्ष 2020 और 2021 के मध्य अपराधों में कमी आयी है। इसके साथ ही अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पांच नये थाने खोलने का प्रस्ताव भी है। इनके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। मृदुल और शांत स्वभाव के आईपीएस अधिकारी डीके ठाकुर पीड़ितों की समस्याओं को दूर करने के लिए मेहनत करते हैं।

    बीते एक साल में कई गंभीर मामलों में अपराधियों को जिला बदर समते करीब आठ दर्जन से अधिक पर गैंगस्टर की कार्रवाई के अंतर्गत पाबंद किया गया है। सालों से फरार चल रहे वांछित अपराधियों की भी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी की गयी है, जिससे अपराधियों में भय भी व्याप्त हुआ है। इसके अलावा अवैध रूप से एकत्र की गयी अरबों रुपये की अपराधियों की सम्पत्ति को कुर्क किया गया। ठाकुर मानते हैं कि इस समय साइबर फ्रॉड बहुत तेजी से फैल रहा है। इस पर लगाम कसने के लिए जागरूकता फैलाना बहुत आवश्यक है। इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018-19 में 19878, वर्ष 2019-20 में 15090 और वर्ष 2020-21 में 14147 मुकदमे पंजीकृत हुए हैं। जिसमें डकैती के पांच, लूट के 22, हत्या के 77 बलवा के 48, वाहन चोरी के 1303 व दुष्कर्म के 77 मामले सामने आये है। ये आंकड़े पिछले वर्ष की अपेक्षा कम हैं।

    डीके ठाकुर से उनके अब तक कार्यकाल की चुनौतियों और भविष्य की रणनीति के संबंध में बात की। कमिश्नर का कहना है कि मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को भयमुक्त कराना है। इसके लिए वह लगातार थानों में जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली का निरीक्षण कर रहे हैं। अब तक करीब 66 बार थानों में अर्दली रूम का निरीक्षण कर चुके हैं। निरीक्षण में संबंधित थाने के डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी भी शामिल होते हैं। ऐसे में थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पीड़ित की समस्या का तत्काल समाधान करने का दबाव बना रहता है। साथ ही दर्ज मुकदमों के निस्तारण और उसमें आरोपित अपराधियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस तेजी दिखाती है। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले दारोगा और इंस्पेक्टरों को भी दंडित किया जाता है। थाना क्षेत्र में लगातार किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की जाती है। डीके ठाकुर कहते हैं कि वह बगैर किसी दवाब के कार्य करना पंसद करते हैं।

    इस समय खासतौर पर साइबर फ्रॉड बहुत तेजी से फैल रहा है। इस पर लगाम कसने के लिए जागरूकता फैलाना बहुत आवश्यक है। इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। आम जनमानस किसी भी तरीके से सोशल मीडिया या फेसबुक या अन्य किसी तरीके से अपराधियों द्वारा फैलाये जा रहे जाल में न फंसे, इसके लिए जागरूकता फैलायी जा रही है। अगर किसी के साथ कोई घटना घटी है तो वह तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दे। उन्होंने बताया कि महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने के लिए पूरे शहर में पिंक बूथ भी बनवाये गये हैं। 500 महिला पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग देकर उन्हें बूथों पर तैनात किया जायेगी।