Thursday, September 4, 2025
More
    Home Blog Page 212

    पुलिस कमिश्नर के लगातार थानों के निरीक्षण के चलते अपराध में आई कमी

    लखनऊ। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के लगातार थानों के निरीक्षण और कार्यों की जानकारी को लेकर किए गए सर्वेक्षण में अपराध में काफी कमी हुई है। कमिश्नर डीके ठाकुर का एक साल का कार्यकाल पूरा होने को है।

     

    यह बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। कि अपराध में काफी कमी आई है। खास तौर पर देखा जाए तो लूट और डकैती में खासतौर पर पुलिस ने कंट्रोल किया है। इसी कड़ी में अलीगंज का निरीक्षण करते पुलिस आयुक्त।

     

    मिशन शक्ति 3.0 कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन हेतु की गयी कार्यशाला

    बालिकाओं को बांधानी, टाई एंड डाई और ब्लॉक प्रिंटिंग के गुर गौरी शर्मा ने सिखाये..

     

    आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाह नगर लखनऊ में मिशन शक्ति-3.0 कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बांधनी एवं ब्लॉक प्रिंटिंग की कार्यशाला का, प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू शर्मा व श्रीमती नूतन शर्मा की देख-रेख में आयोजन किया गया । जिसे ‘हम’ संस्था की प्रशिक्षित टेक्स्टाईल डिजाइनर गौरी शर्मा ने बालिकाओं को बांधानी, टाई एंड डाई और ब्लॉक प्रिंटिंग के गुर सिखाये । इनके साथ सहकर्मी वरुणा सिंह, अभय श्रीवास्तव और शिवम वर्मा भी थे ।

     

    कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती अपर्णा तिवारी द्वारा बालिकाओ को बताया गया कि मिशन शक्ति का उदेश्य है कि सभी बालिकाए व महिलाए अपनी रक्षा के प्रति सजह व सक्षम बने और यदि आवश्यकता हो तो वे सरकारी हेल्पलाइन – 1098, 1090, 112, 181 आदि का प्रयोग करें । बालिकाओं को बताया गया की सम्मान और स्वालंबन स्वयं ही अर्जित करना पड़ता है, इससे न केवल समाज में आदर मिलता है, वे स्वयं भी अपना अस्तित्व बनाने में सफल होंगी ।

    गौरी शर्मा द्वारा बांधानी, टाई एंड डाई और ब्लॉक प्रिंटिंग की विधि को विस्तार से बताया गया, कि यह कला गुजरात व राजस्थान की हैं जो पूरे विश्व में अत्याधिक लोकप्रिय हैं । इनमें कपड़ो को अलग अलग पैटर्न में बाधा जाता है, बाधाने के लिए धागा और तरह-तरह के आकार वाले वस्तुओं का प्रयोग किया जाता हैं, फिर रंगाई के बाद सुखाया जाता हैं । इस पूरी प्रक्रिया करके भी दिखाया गया । इस कार्यशाला में लगभग 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, सभी ने रुचि पूर्वक बांधनी का कार्य तथा ब्लॉक प्रिंटिंग का कार्य सीखा और छोटे- छोटे रुमालों में स्वयं नमूने बनाए ।

    सोनू सूद ने दिया अंबुज को वीमेन आइकोनिक अवॉर्ड

    कानपुर। विनायकपुर निवासी अंबुज मिश्रा को बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद ने शनिवार को दिल्ली में वीमेन आइकोनिक अवॉर्ड इन एस्ट्रोलॉजी दिया। अंबुज ने बताया कि कार्यक्रम दिल्ली के एक होटल में हुआ।

     

    इसमें देश के अलग-अलग शहरों की बेहतर कार्य कर रहीं महिलाओं को सम्मानित किया गया। कई सालों से एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में सक्रिय अंबुज इससे प्राप्त धनराशि से अनाथ बच्चों को शिक्षित करती हैं।

    उतर रेलवे मण्डलीय चिकित्सालय में शीत कक्ष एवं मेडिसिन ओपीडी का उद्घाटन

     उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (NRWWO), अध्यक्षा, शिखा गंगल द्वारा उद्घाटन

    लखनऊ| उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल मण्डलीय चिकित्सालय में अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन शिखा गंगल द्वारा एक शीत कक्ष का उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक जगतोष शुक्ला ने बताया की यह कक्ष इंजेक्शन, इंसुलिन, टीकों, आदि के उचित भंडारण के लिए (2 से 8 डिग्री) तापमान अत्यंत आवश्यक है| जिससे जीवन उपयोगी दवाइयों की प्रभावशीलता सुनिश्चित हो सके | इसी के साथ ही चिकित्सालय में ईलाज के लिए आये हुए मरीज एवं उनको परिजनों के बैठने की बेहतर सुविधा सहित एक नई मेडिसिन ओपीडी का उद्घाटन किया गया। इस सुविधा से बीमार रेलकर्मियो को और अधिक बेहतर ईलाज मिल सकेगा| इस ओपीडी में रिटायर्ड , कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए ईसीजी, ब्लड शुगर , आदि और फार्मेसी की भी सुविधा उपलब्ध होगी।इस अवसर पर अध्यक्षा उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ श्रीमती नीतू सपरा सहित चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित रहे |

     

    मशहूर एक्ट्रेस डेज़ी शाह के साथ इंदिरा गैस एंड पेट्रोलियम ने किया कामर्शियल शूट  

    लखनऊ। रसोई गैस की डीलरशिप देने वाली देश की अग्रणी कंपनी इंदिरा गैस एंड पेट्रोलियम प्रा.लि. ने अपने व्यापार के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मूवी ‘जय हो’ फेम डेज़ी शाह के साथ कामर्शियल शूट किया है।
    बता दें कि भारत सरकार द्वारा समानांतर विपणन योजना के तहत अधिकृत कंपनी इंदिरा गैस एंड पेट्रोलियम प्रा.लि. संपूर्ण भारतवर्ष में ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर रसोई गैस की डीलरशिप व सब-डीलरशिप देने का काम करती है।
    इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक शशिभूषण सिंह ने कहा कि भारत गांवों में बसता है और बिना गांव को सुखी बनाए हम देश कि सुखी व समृद्ध नही बना सकते। इसीलिए हमारा लक्ष्य भारत के गांवों के एक-एक घर में रसोई गैस पहुंचाना है ताकि लोगों, खासतौर पर महिलाओं को लकड़ी के काले व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक धुंए से छुटकारा मिल सके।
    शशिभूषण सिंह ने कहा कि भारत सरकार की मंशा के अनुरूप हमलोग घर-घर रसोई गैस पहुँचाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसीलिए हमने ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर रसोई गैस की डीलरशिप व सब-डीलरशिप देने का काम प्रारंभ किया है।
    शशिभूषण सिंह ने बताया अभी तक हमारी कंपनी बिहार, झारखण्ड, उप्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा व पंजाब के कई ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर डीलरशिप व सब-डीलरशिप दे चुकी है।
    उन्होंने कहा हमारी योजना जल्द से जल्द भारत के सभी राज्यों तक अपनी पहुँच बनाने की है, ताकि लोगों को उच्च गुणवत्ता से परिपूर्ण रसोई गैस आसानी से उपलब्ध हो सके।
    बता दें कि इंदिरा गैस एंड पेट्रोलियम प्रा.लि. ISO 9001:2015 व 14001:2015 सर्टिफाइड कंपनी है। कंपनी का बॉटलिंग प्लांट मथुरा में स्थित है।

    कृषकों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण- मण्डलायुक्त

    जनपदों में कॉल सेन्टर क्रियाशील करते हुए प्रत्येक क्रय केन्द्र हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाए- मण्डलायुक्त
    लखनऊ। मण्डलायुक्त  रंजन कुमार के द्वारा समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से धान खरीद वर्ष  2021-22 की समीक्षा की गयी। लखनऊ सम्भाग के जनपद लखीमपुर-खीरी एवं हरदोई में धान क्रय दिनांक 01.11.2021 एवं जनपद सीतापुर में दिनांक 12.10.2021 से प्रारम्भ है। सम्भाग के शेष जनपदों लखनऊ, उन्नाव व रायबरेली में खरीद दिनांक 01.11.2021 से प्रस्तावित है। वर्तमान धान क्रय सत्र में धान कॉमन का मूल्य 1940.00 रू0 प्रति कुंतल तथा ग्रेड-ए का मूल्य 1960.00 रू0 प्रति कुन्तल निर्धारित है। सम्भाग में शासन द्वारा प्रस्तावित 428 क्रय केन्द्रों के सापेक्ष अद्यतन तिथि तक 470 क्रय केन्द्र सम्बन्धित जिलाधिकारियों द्वारा अनुमोदित किये जा चुके है। वर्तमान व्यवस्था के अन्तर्गत खाद्य विभाग, पी0सी0एफ0, यू0पी0पी0सी0यू0, यू0पी0एस0एस0, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, भारतीय खाद्य निगम तथा पंजीकृत सहकारी समिति व एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी0 संस्था द्वारा धान खरीद का कार्य किया जाएगा। सम्भाग में समस्त केन्द्र प्रभारियांे को ई-पॉप मशीन के परिचालन सम्बन्धी प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है तथा मण्डल में वर्तमान में अनुमोदित 470 क्रय केन्द्रों के सापेक्ष 506 ई-पॉप मशीन उपलब्ध है। धान खरीद के सुचारू संचालन हेतु क्रय केन्द्रों पर उपकरणों (इलेक्ट्रॉनिक काँटा, नमी मापक यंत्र व विनोईंग फेन) की उपलब्धता पर्याप्त है। वर्तमान सत्र में कृषकों को बिक्रीत धान मूल्य का भूगतान पी0एफ0एम0एस0 माध्यम से किये जाने की व्यवस्था है। अद्यतन तिथि तक खाद्य विभाग के पास भुगतान हेतु रू0 2.00 करोड़ की धनराशि, धान क्रय संस्था पी0सी0यू0 के पास जनपद हरदोई हेतु रू0 1.10 करोड़, जनपद लखीमपुर-खीरी हेतु रू0 3.30 करोड़ व जनपद सीतापुर हेतु रू0 1.00 करोड़ एवम् क्रय संस्था यू0पी0एस0एस0 के पास जनपद हरदोई हेतु 20.00लाख, जनपद लखीमपुर-खीरी हेतु रू0 40.00 लाख व जनपद सीतापुर  के लिए रू0 25.00 लाख के अतिरिक्त मण्डी समिति के प्रत्येक क्रय केन्द्र पर रू0 20.00 लाख रू0 की धनराशि उपलब्ध है। वर्तमान में धान खरीद हेतु कुल 9021.588 गांठ (4510794 जूट बोरे) बोरे उपलब्ध है। वर्तमान सत्र में शासन द्वारा लखनऊ सम्भाग हेतु 950300 मी0टन क्रय लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद लखनऊ हेतु 23900 मी.टन, जनपद उन्नाव हेतु 29200 मी0टन, जनपद रायबरेली हेतु 171100 मी0टन, जनपद हरदोई हेतु 235300 मी0टन,जनपद सीतापुर हेतु 223500 मी0टन तथा जनपद लखीमपुर-खीरी हेतु 267300 मी0टन का लक्ष्य जनपदवार निर्धारित किया गया है।
    आयुक्त समस्त जिलाधिकारियों एवम् क्रय संस्थाओं के मण्डलीय/जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी जनपदों में कॉल सेन्टर क्रियाशील करते हुए प्रत्येक क्रय केन्द्र हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि केन्द्रवार टोकन जनरेट करने वाले कृषकों से क्रय की तिथि से पूर्व ही वार्ता कर ली जाए एवम् कृषकों को उनकी उपज विक्रय में पूर्ण सहायता प्रदान की जाए। उक्त के अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए कि सभी क्रय केन्द्रों की समस्त तैयारियाँ/सुविधाआंे की व्यवस्था सहित फोटोग्राफ तत्काल उपलब्ध करा दिया जाए। क्रय संस्था पी0सी0एफ0 एवं अन्य क्रय संस्थाआंे को निर्देशित किया गया कि कृषकों से भुगतान हेतु धनराशि की उपलब्धता सम्बन्धित एजेन्सी के राज्य स्तरीय अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए यथाशीघ्र व्यवस्थित कर ली जाए। लखनऊ मंडल अंतर्गत यूरिया 124868 मीo टनo, डीoएoपी 63386 मी टन,एन पीके 34013 मीटनo ,वर्तमान में उपलब्ध है आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शासन के मंशानुरूप कृषकों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण एवं अनियमितता की दृष्टि में तत्काल कठोर कार्यवाही की जाए तथा पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापरक धान क्रय एवम् कृषकों को त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

    पर्स छीन कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा

    Saurabh Singh 

    लखनऊ । मंगलवार को बाईक सवार तीन बदमाशो ने मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली के पास तहसील मीटिंग से वापस जा रहीं दो महिला बीएलओ के पर्स को बदमाशो ने चलती बाइक से छीन कर भाग रहे बदमाशो का एक बीएलओ के पति ने बाइक से पीछा कर एक को दबोचने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बाकी दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। पकडे गये बदमाश से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रहीं है  फरार दो बदमाशों के ठिकाने पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।

    वही पुलिस ने महिला बीएलओ की तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक गोशाईगंज थाना क्षेत्र के कपेरा मदारपुर गांव की रहने वाली शिक्षा मित्र मिथिलेश कुमारी सरोज व शिक्षा मित्र अर्चना वर्मा की बीएलओ की जिम्मेदारी सौपी गई है। मंगलवार को दोनो तहसील मे आयोजित बैठक मे शामिल होने आई थी।
    बैठक के बाद मिथिलेश के पति रविकान्त के साथ बाईक से दोनो वापस घर जा रहीं थी तभी रास्ते में मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धर्मावत खेड़ा गाँव के पास बाइक सवार तीन बदमाशो ने दोनो शिक्षा मित्र का चलती बाइक से पर्स छीन कर भागने लगे, पर्स छीनकर भाग रहें बदमाशो का बीएलो के पति रविकान्त ने पीछा कर खुजौली के पास बदमाशो की बाईक मे बाईक से टक्कर मार दी जिससे बदमाश बाईक समेत गिर पड़े। और जिसके बाद रवि ने एक बदमाश को दबोच लिया।
    बदमाश के अन्य दो साथी मौके फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। इसी बीच लूट की सूचना पाकर पुलिस भी पहुँच गयीं और बदमाश व बाईक को कब्जे में लेकर थाने ले आई, पूछताछ मे बदमाश ने अपना नाम प्रदीप रावत निवासी छोटी घुसवल, सुशान्त गोल्फ सिटी बताया।
    इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के मुताबिक बीएलओ मिथिलेश की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। पकडे गये बदमाश से पूछताछ की जा रहीं है। फरार बदमाशो ठिकानों पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी  कर पकडने का प्रयास किया जा रहा है।

    सपा का “अपना बूथ करो मजबूत’ करो संगोष्ठी का आयोजन

    Saurabh Singh

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ता आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। मंगलवार को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ खेड़ा(कोडरा रायपुर) में “अपना बूथ करो मजबूत’ संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनमानस और किसान, नौजवान, छात्र, व्यापारी सभी परेशान हो चुके हैं। प्रदेश में जंगलराज कायम है भाजपा सरकार ने अब तक के कार्यकाल में केवल नाम बदलने का काम करने के अलावा जनहित का कोई काम नहीं किया केवल जातियों और सम्प्रदायों को धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने का काम कर रही है और धर्म के नाम पर ही वोट लेकर सत्ता में पहुंच कर पिछड़ों और दलितों के लिए आरक्षण पर प्रहार किया है।
    मुख्य अतिथि विधायक अम्बरीष पुष्कर ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी की आगामी 2022 में सरकार बनने पर प्रदेश में सभी महिलाओं को 15 सौ रुपए पेंशन, बेरोजगार युवाओं को रोजगार, 300 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को बिजली फ्री के साथ 10लाख नौजवानों को पहली कैबिनेट में रोजगार दिया जाएगा, उन्होंने यह भी कहा कि सभी वर्गों से अपील है कि भाजपा के झूठे वादों के जाल में ना फंसें। विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने सभी सपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर अपना बूथ करो मजबूत पर काम करने की अपील किया।
    इस अवसर पर, प्रधान लवकुश यादव, पूर्व प्रधान रामनाथ चौरसिया, इन्द्र कुमार मास्टर, कालीचरण, उदयराज, महेश कुमार, गुरुप्रसाद, रामकिशोर यादव, फुल चन्द्र, बाबूलाल, रामचन्द्र, हरीशंकर रावत, धर्मेन्द्र रावत, सकेद कुमार व सेक्टर/बूथ प्रभारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

    चाइल्डलाइन टीम को सुपुर्द किया पालीथीन में लिपटा मिला नवजात बालक

    नवजात बालक की लोगों ने सुनी रोने की आवाज.
    निगोहां।मंगलवार को दरगाह हजरत अब्बास के पास रुस्तम नगर, थाना सहादतगंज, लखनऊ में रज़ा हुसैन को नवजात बालक प्राप्त हुआ जिसकी सूचना चाइल्डलाइन लखनऊ को प्राप्त हुई।
    चाइल्डलाइन टीम सदस्य नवीन कुमार व ज्योत्सना मिश्रा थाना सहादतगंज गए वहाँ पर एस.एस.आई. अहमद मेहंदी ने बालक को चाइल्डलाइन टीम को सुपुर्द किया। वहाँ पता चला की नवजात बालक एक पालीथीन में लिपटा हुवा मिला था, नवजात की रोने की आवाज आ रही थी। चाइल्डलाइन टीम द्वारा बालक को रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल, राजाजीपुरम ले गए तो डॉक्टर द्वारा लोक बंधु राज नारायण चिकित्सालय में दिखाने को कहाँ। नवीन व ज्योत्सना बालक के प्राथमिक उपचार हेतु लोक बंधु राज नारायण चिकित्सालय ले गए जहाँ पर डॉक्टर के.के.वर्मा ने नवजात का उपचार किया और बताया की नवजात स्वस्थ्य है फिर भी बालक को 24 घंटे भर्ती करना आवश्यक है।
    डॉक्टर के परामर्श अनुसार नवजात बालक को भर्ती कराया गया। चाइल्डलाइन द्वारा दूरभाष के माध्यम से नवजात बालक की पूर्ण  सूचना बाल कल्याण समिति लखनऊ को दी गई।कई लोग बालक को गोद लेने के इच्छुक थे सभी को cara.nic.in के बारे में बताया गया कि बालक या बालिका को गोद लेना हो तो इस वेबसाइट पर जा कर अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराये तभी आप को सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी के माध्यम से बालक या बालिका को गोद ले सकते है।
    गया रोता मिला

    सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता की कार्यशाला आयोजित

    लखनऊ। पुलिस उपायुक्त यातायात  के निर्देशन में लालबाग, हजरतगंज स्थित अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात निरीक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा द्वारा यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। विद्यालय के प्राचार्य डॉ अब्दुल कयूम, शिक्षक गण तथा छात्रों ने भाग लिया। तत्पश्चात हजरतगंज स्थित भारतीय बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज में भी छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के बारे प्रधानाचार्य डॉ रीता टंडन व समस्त शिक्षक व कर्मचारी गण की उपस्थिति में विस्तृत जानकारी दी गयी।
    उक्त कार्यक्रमों के दौरान यातायात निरीक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा, हेड कांस्टेबल नरेश चंद्र व हीरो मोटर के सुरक्षा प्रबंधक पंकज मौजूद रहे।

    कैदी ने शौचालय के रोशनदान से फाँसी लगाकर दी जान

    सुसाइट नोट में लिखा झूठे आरोप में पुलिस ने फसाया, जेल अधीक्षक ने न्यायिक जांच के दिए निर्देश
    लखनऊ। जिला कारगर में 25 साल के एक विचाराधीन कैदी ने सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा है जिसमे पुलिस पर डकैती के झूठे केस में फसाकर जिंदगी खराब करने का आरोप लगाया है। जेल अधीक्षक आशीष तिवारी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी न्यायिक जांच करवाई जा रही रही।
    सीतापुर के बिसवां थानाक्षेत्र के जलालपुर गाँव निवासी रूपेश कुमार (25) को गोसाईगंज पुलिस ने 12 अगस्त को डकैती के केस में गिरफ्तार किया था। तभी से रूपेश लखनऊ जेल में था। उसे एक नम्बर सर्किल में हाता नम्बर 4 के 13 नम्बर बैरक में रखा गया था। जेल प्रशासन के मुताबिक सोमवार देर रात उसने बैरक की खिड़की के सहारे गमछे के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह उसे लटका देख जेल में हड़कंप मच गया।
    पुलिस ने जिंदगी खराब कर दी अब जीने से क्या फायदा
    रूपेश के झोले से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसे पढ़कर जेल कर्मियों की भी आंखे भर आयीं। उसने लिखा है भाई पुलिस ने झूठे केस ने फसाकर जिंदगी बर्बाद कर दी। ऐसे केस में फसाया है कि कई साल तक जमानत नही होगी। परिवार की आर्थिक हालत जिस तरह की है हम लोग मजबूती से अपनी पैरवी भी नही कर पाएंगे। अपने और परिवार के लिए बहुत सपने देखा। सोचा था कुछ करके परिवार के हालात सुधारूँगा। लेकिन पुलिस ने सब खत्म कर दिया। जेल में ही जिंदगी काटने से अच्छा मरना ही है।
    सच सामने लाने के लिए होगी ज्यूडिशियल इनक़्वारी
    जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि रूपेश ने नोट में बहुत ही गम्भीर आरोप लगाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर नोट को भी टेस्ट के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। घटना की न्यायिक जांच की संस्तुति के साथ उच्चाधिकारियों को पत्र भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय किन वार्डर की ड्यूटी थी और उनसे क्या लापरवाही हुई इसकी भी जांच हो रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
    मुनीम से लूट में मामले में पुलिस ने भेजा था जेल
    गोसाईगंज में एक व्यापारी के मुनीम से 40 लाख रुपये की लूट हुई थी। पुलिस ने सीतापुर के चार युवकों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा। 12 अगस्त को रूपेश सहित दो को पकड़ा गया और मुकदमे में नाम शामिल कर जेल भेज दिया था। इंस्पेक्टर गोसाईगंज अमरनाथ वर्मा का कहना है घटना की छानबीन में जो नाम सामने आए उनकी गिरफ्तारी की गई थी।

    शिवनंदन इंटर कालेज मे महिला जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

    अशोक सिंह

      लखनऊ। नगराम के शिवनंदन इंटर कालेज छतौनी मे मंगलवार के दिन साइबर अपराध एवं महिला जागरुकता कार्यक्रम  का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है । कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को  सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाना है । प्रभारी निरीक्षक द्वारा कालेज की  बालिकाओ का उत्साह वर्धन कर सजग करते हुए बताया गया कि  कोई समस्या आने पर टोल फ्री  नंबर 1090…1098 ..181…112 डायल कर सहायता मांगी जा सकती है । बेटियों को सचेत करते हुए कहा कि किसी स्थान पर जाते समय वाहन का नंबर डायरी मे नोट कर लेना चाहिए व  कालेज या अन्य गंतब्य पर  अकेले जाने से बचना चाहिए । साइबर अपराध पर जागरुक करते हुए बताया कि यदि किसी अपरिचित द्वारा आपके मोबाइल फोन पर लाटरी या इनाम निकलने जैसे प्रलोभन का मैसेज आए तो उस पर विस्वास न करें या कोई अज्ञात काल आने पर उसे रिसीव न करें । अपराधियों द्वारा भेजी गयी लिंक पर क्लिक करते ही आपके बैंक खाते से रकम हड़पी जा सकती है। अगर किसी के साथ ऐसी घटना घट जाती है तो तुरंत टोल फ्री नंबर 155260 डायल कर अपनी समस्या बताएं । कार्यक्रम मे शिव नंदन इंटर कालेज छतौनी के प्रधानाचार्य एस सी मिश्रा  नगराम नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र.वर्मा व समाज सेवी संजीव शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।  इस अवसर पर कालेज के शिक्षक विशाल सिंह, परमानंद ,माधव ,प्रशांत शुक्ला, ब्रजेश कुमार ,शिक्षिका  शिप्रा व पूर्णिमा छात्र छात्राएं अभिभावक समेत भाजपा मंडल अध्यक्ष निगोहां दीपू बाजपेयी, प्रधान सलेम पुर अचाका विकास पटेल ,उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र मिश्रा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

    मनरेगा में मजदूरी करने के बावजूद नौ महीने बाद भी नहीं मिला मेहनताना

    अशोक सिंह 

    लखनऊ।  लोक निर्माण विभाग की सड़क पटरी मरम्मत के लिए बीते जनवरी माह से मार्च महीने के बीच करीब चालीस दिन मेहनत मजदूरी करने के बावजूद मजदूर को नौ महीने बाद अब तक मेहनताना नही मिल सका। ऐसे मे मजदूर की दीपावली पर्व मनाने के लिए दर दर की ठोकरों खाने के लिया मजबूर है। मजदूरी न मिलने से पूरा परिवार मायूस है ।
       नगराम के समेसी का मजरा रसूल पुर निवासी गेंद लाल ने अपना दुखड़ा रोते.हुए बताया कि लोकनिर्माण विभाग खंड दो लखनऊ के अंतर्गत आने वाली डामरीकृत सड़क समेसी से कमाल पुल बिचलिका व रसूल पुर से मदार पुर मार्ग के किनारे की पटरी मरम्मत का कार्य बीते जनवरी से मार्च महीने के बीच मनरेगा के तहत कराया गया । इस पटरी मरम्मत के काम मे करीब चालीस दिन मजदूरी उसके द्वारा की गयी । चालीस दिन मजदूरी करने के बावजूद लोक निर्माण विभाग के अभियंता द्वारा उसकी करीब 8 हजार मजदूरी का भुगतान अभी तक नही किया गया । कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से फरियाद लगाई गयी फिर भी सुनवाई न हो सकी । जिससे वह तंगहाली के दौर से गुजर रहा है । आने वाली दीपावली के त्योहार की खुशियां उसे नशीब नही होंगी ।इस बाबत लोक निर्माण विभाग खंड दो के लखनऊ के संबंधित अवर अभियंता संजय कुमार का कहना है कि मजदूर गेंद लाल का बैंक खाता यूको बैंक शाखा समेसी मे है । जिसका खाता नं. 12600110002699 है । विकास खंड मोहन लाल गंज के मनरेगा विभाग के कंप्यूटर आपरेटर द्वारा गेंद लाल की मजदूरी 8040 रूपये खाते मे रकम भेजने मे त्रुटि कर दी गयी उक्त रकम इसी बैंक के खाता संख्या 12600100005699 मे प्रेसित कर दी गयी । इस गलती के बाबत विकास खंड स्तर पर छानबीन करने पर पता चला कि उक्त गलत खाता संख्या समेसी के मजरा लाल खेड़ा महुली के राजू के नाम है । नगराम थाने पर इस बाबत शिकायती पत्र दिया गया है गलत खाते के लाभार्थी से पैसा वापस लेकर गेंद लाल को दिलाया जाएगा ।

     पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुरने गोमतीनगर थाने का किया अर्दली रुम

    लखनऊ। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने गोमतीनगर व गोमतीनगर विस्तार थाने में पंजीकृत अभियोगों में विवेचकों द्वारा की जा रही लम्बित विवेचनाओं की सोमवार की शाम समीक्षा की । समीक्षा के दौरान निम्नलिखित बिन्दुओं पर बल दिया गया।

    जिसमें लम्बित विवेचनाऐं,लम्बित आंशिक विवेचनाऐं,लम्बित पुनर्विवेचनाऐं , राजपत्रित अधिकारियों,थानों व अन्य शाखाओं में लम्बित विवेचनाओं ,थानों में मालों के निस्तारण,थाने पर प्राप्त एनबीड्ब्लू, कुर्की एवं वारण्ट वसूल जुमार्ना की तामीला,थानों पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो की जांच व उनका निस्तारण, इसके अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय ने चोरी, नकबजनी की घटनाओं के दृष्टिगत रात्रि गस्त बढाने तथा दो पहिया ,चार पहिया पीआरवी वाहनों का रुट नये तरीके से निर्धारित कर इन अपराधों की रोकथाम हेतु उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया।

    अर्दली रुम के दौरान, पुलिस उप आयुक्त पूर्वी तथा सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर भी मौजूद रहे। जिन्हें पुलिस आयुक्त ने लम्बित विवेचनाओं के पर्यवेक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

    युवा/महिला व दिव्यांग अपने बूथ पर आकर वोटर आईडी कार्ड बनवाये- मुख्य विकास अधिकारी

    लखनऊ।  मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार लखनऊ में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की कार्य योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इसके अन्तर्गत युवा मतदाताओं को मतदाता सूची के नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 का वितरण कराकर प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है।

    इसमें विशेषकर युवा मतदाताओं व महिला मतदाताओं सहित दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान देकर विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। आओ बूथ की ओर अभियान के तहत युवा मतदाताओं जिनका मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने फॉर्म-6 भरवाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बूथ पर जरूर आयें। इस दिन बूथ पर बी0एल0ओ0 का उपस्थित होना अनिवार्य है ।

    मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वीप योजनान्तर्गत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवयुवतियों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने एवं उनका वोटर आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है तथा उनको फॉर्म-6 वितरित कर इसको भरने एवं समस्त प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा । उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं लोकतंत्र में उनकी सहभागिता  सुनिश्चित करने हेतु उनको वोट की महत्ता को समझाने हेतु महिला मतदाता पंजीकरण मेला अभियान चलाया जा रहा है ।

    उन्होंने कहा कि  मतदाता सूची से छूटे मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु ष्आओ चलें बूथ की ओर अभियान चलाकर बूथ पहुंचकर बी0एल0ओ0 के माध्यम से उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद में स्वीप योजनान्तर्गत दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान देते हुए उनको मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने की प्रक्रिया समझायी जा रही है तथा मतदाता के प्रति जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि  सभी विकासखण्डों में संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को सहायक स्वीप नोडल अधिकारी के रूप में नामित करते हुए संबंधित विकासखण्ड  में मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता हेतु विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि  मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के सभी कालेजों में गठित मतदाता साक्षरता क्लब को एक्टिव कराया जा रहा है जिसमें संबंधित स्कूल ध्कॉलेज के चयनित दो अध्यापक व दो छात्र. छात्राओं की सहायता से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की गतिविधियां संपन्न कराई जाएगी । जनपद के समस्त कार्यालयों  ध्कॉलेजों में VAF का गठन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण आदि गतिविधियां की जाएगी।
    जनपद स्तर पर आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कोर कमेटी का गठन किया जा चुका है । जनपद के समस्त बूथों पर दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान की जाएगी तथा उनके पंजीकरण/ मतदान के लिए कार्य योजना बनायी जा रही है ।मीडिया के विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक पर पेज बनाकर यूट्यूब चैनलए ट्वीटर व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम द्वारा मतदाताओं को निरंतर मतदाता जागरूकता के समस्त गतिविधियां की जाएगी । जनपद के समस्त मतदेय स्थलों के EPIC रेसियो एवं जेण्डर रेसियो का विश्लेषण किया जाएगा तथा गैप एनालिसिस के आधार पर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ के समस्त प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप निदेशक सूचना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

    शनिदेव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद जागरण के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन

    अशोक सिंह

    लखनऊ। नगराम  के करोरा गांव में श‌निवार के दिन शनिदेव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद जागरण के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें पहुंची समाजसेविका अपर्णा यादव ने मंदिर में शनिदेव की विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद भंडारे में प्रसाद का वितरण किया।इस मौके पर आयोजक अतुल चौरसिया ने समाजसेविका अपर्णा यादव को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।वही शनि जागरण में गायको ने शनिदेव महाराज के सुंदर सुंदर भजनो को सुनकर ग्रामीणो को झूमने पर मजबूर कर दिया।सुबह से देर शाम तक चले भंडारे में क्षेत्र के हजारो लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर भाजपा विधायक अनिल सिहं,सपा विधायक अम्ब्रिश पुष्कर, मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी, ब्लाक प्रमुख गोशाई गंज विनय वर्मा,नगराम इंस्पेक्टर मो०शमीम खान,समाजसेवी गोविंद तिवारी,नितिन तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि नीरज त्रिवेदी सहित काफी सख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

    आईटीबीपी के हिमवीरों ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

    Saurabh Singh 

    लखनऊ । श‌निवार को मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का 60वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हिमवीरों ने परेड कर आईटीबीपी के ध्वज को सलामी दी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा० पकंज कुमार पंकज मुख्य चिकित्सा अधिकारी(प्र०को०) ने परेड की सलामी लेने के साथ ही स्वच्छ व बेदाग छवि के अधिकारियों‌ व जवानो को महानिदेशक प्रशस्त्री पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि डा०पकंज कुमार पकंज ने आईटीबीपी की स्थापना से लेकर अब तक के इतिहास के बारे में बताया।
    उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा एवं आंतरिक सुरक्षा के साथ ही आईटीबीपी सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रही है।मुख्य अतिथि ने बल के स्थापना दिवस पर सभी हिमवीरों एवं उनके परिजनों को बधाई दी।परेड का नेतृत्व सहायक सेनानायक इन्द्रमणि पांडे द्वारा किया गया।उपसेनानायक राम सुरेश ने बल के विभिन्न क्रियाकलापो व बीते वर्षो की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।सहायक सेनानायक बलकार सिहं चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि को धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर सहायक सेनानायक सर्वेश कनौजिया,सूरज प्रकाश बिष्ट,महेन्द्र सिहं यादव सहित हिमवीर जवान उपस्थित रहे।

    बदमाशो ने ठेकेदार की डंडो से पिटाई सामान लूटा

    Saurabh Singh 

    पुलिस ने तहरीर बदलवाकर चोरी में दर्ज किया मामला
    लखनऊ ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की शाम बाइक सवार ठेकेदार को पैदल सड़क पर चल रहे दो बदमाशो ने जबरन रोककर  धनवारा-कोराना मार्ग पर सूनसान स्था‌‌न पर  डंडो से पिटाई के बाद बाइक व 28 हजार रूपयो सहित मोबाइल, एटीएम रखा बैग लेकर भाग निकले जिसके बाद उसने पुलिस को अपने साथ हुयी घटना की सूचना दी।
    पीड़ित ठेकेदार का आरोप है पुलिस ने लूट की तहरीर बदलवाकर चोरी में मामला दर्ज किया है। पुलिस पीड़ित के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में कई जगह दबिश देने का दावा कर रही है।
    मोहनलालगंज के कोराना गांव निवासी राजाराम यादव ने बताया वो भवन निर्माण कराने का काम करता  है,शनिवार की शाम सात बजे वो अपनी बाइक से धनवारा-कोराना मार्ग होते हुये घर जा रहे थे,वो जैसे ही अपने गांव जाने वाली सड़क पर सूनसान स्थान पर पहुंचा ही था।
    तभी सड़क पर पैदल जा रहे हाथो में डंडा लिये दो नकाबपोश बदमाशो ने उस पर अचानक से पीछे से डंडो से ताबड़तोड़ कई वार कर बाइक सहित गिरने पर बाइक व बैग छिनकर भाग निकले।
    ठेकेदार राजा राम ने बताया बैग में 28हजार रूपये,मोबाइल,एटीएम,आधार कार्ड सहित हिसाब किताब की डायरी थी।
    जिसके बाद उसने पीछे से आये बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांग कर डेहवा मोड़ पर खड़े डायल 112 वाहन के पुलिसकर्मियो को अपने साथ हुयी घटना की सूचना दी,तब जाकर इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की।पीड़ित ने पुलिस पर लूट की घटना को चोरी में परिवर्तित कराकर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है।
    हालाकि पूरे मामले‌ में इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने पीड़ित द्वारा दी गयी चोरी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने व चोरो की तलाश में पुलिस टीमो के साथ कई ठिकानो पर दबिश देने की बात कही‌ है।

    सीता माता के पैर धोने से अमृत बने धुरघुरी तालाब का होगा सौंदर्यीकरण

    ऐसी है मान्यता है कि सीता माता के पैर धोने के बाद अमृत हो गया था तालाब का पानी, पानी पीने से ठीक हो जाते थे बीमार लोग , मंत्री स्वाती सिंह के प्रयासो  से होगा कायाकल्प

    लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक व प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह के प्रयासो कई दशकों से उपेक्षित मोहान रोड स्थित ऐतिहासिक घुरघुरी तालाब का अब सौंदर्यीकरण हो जाएगा।
    इस ऐतिहासिक तालाब के लिए 157.70 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें से प्रथम 40 लाख रुपये की पहली किश्त जारी भी कर दिया गया है। इस तालाब का अस्तित्व भगवान राम के समय का माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि बिठूर जाते समय सीता माता ने इसमें पैर धोए थे। इसके बाद यहां का जल अमृत बन गया था।
    यूपी पर्यटन विभाग द्वारा जारी किये गये बजट के साथ ही उच्च गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की बात कही गयी है। 19वीं सदी में एक हिंदू राजा गुरुदयाल द्वारा बनवाये गये इस तालाब के प्रति उधर के लोगों में काफी आस्था है। दूर-दूर से लोग आकर इस तालाब में पूजा-पाठ करते हैं। इस तालाब के किनारे दुर्गा व हनुमान जी का मंदिर भी है। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में काफी दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।
    इस संबंध में राज्यमंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र हमारा परिवार है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हर आस्था के केन्द्र को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए हर तरह से प्रयास किये हैं। इसी कड़ी में हमने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने विधानसभा क्षेत्र के इस ऐतिहासिक तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए अनुरोध की थी।
    इसके लिए उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बजट को स्वीकृति देते हुए प्रथम किश्त भी जारी कर दिया। काकोरी कस्बे में घुरघुरी तालाब के बारे में मान्यता है यह भगवान राम के समय से इसका अस्तित्व है। कहा जाता है कि बिठूर जाते समय सीता माता ने इसमें पैर धोए थे। इसके बाद यहां का जल अमृत बन गया था। लोग कहते हैं कि, कभी इस तालाब का जल लगाने से घाव ठीक हो जाते थे। ये पानी पीने से बीमार लोग ठीक हो जाते थे। देखरेख के अभाव में तालाब का पानी प्रदूषित होता चला गया।
    आसपास के गांवों के लोग यहां कागज में अपनी अर्जी लिखकर यहां एक दीवार में लगा जाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से उनकी मुरादें पूरी हो जाती है। यह करीब साढ़े चार बीघे के खुले परिसर में बना हुआ है। स्थानीय निवासी महादेव प्रसाद अवस्थी ने बताया कि तालाब को गोड़ धुली नाम से भी जाना जाता है। कालांतर में इसे दस्तावेजों में गुरघुरी के नाम से दर्ज कर दिया गया। यह गुरुदयाल लाला के नाम पर दर्ज है जिनके बारे में लोगों को कुछ नहीं मालूम है।
    मंत्री जी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सरोजनी नगर में काकोरी विकासखंड में ऐतिहासिक ” घुरघुरी तालाब ” स्थित है l वर्ष 2017 में अपने प्रथम चुनाव प्रचार के दौरान पौराणिक ,आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के घुरघुरी ताल की उपेक्षा को देखकर मेरा मन अत्यंत विचलित हो गया था और मैंने  उमा भारती जी को साथ ले जाकर घुरघुरी तालाब का दर्शन एवं निरीक्षण किया था साथ ही संकल्प लिया था कि अपने इसी कार्यकाल के दौरान मैं घुरघुरी ताल के विस्तृत एवं व्यापक संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य करूंगी।
    मुझे यह अवगत कराते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से घुरघुरी ताल के पर्यटन – विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु 157.70 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने  सभी क्षेत्रवासियों को इस उपलब्धि हेतु बधाईयाँ दी है।