Monday, September 1, 2025
More
    Home Blog Page 213

     कांशीराम के स्मृति दिवस पर बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में विशाल महारैली आज

    लखनऊ। रमाबाई मैदान में बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में नौ अक्टूबर को विशाल महारैली का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम और राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के सरपरस्त हजरत मौलाना सज्जाद नोमानी के नेतृत्व में यह रैली आयोजित की जा रही है । आयोजन का उद्घाटन चौधरी विकास पटेल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा) कांशीराम के स्मृति दिवस पर करेंगे । वहीं मुख्य अतिथि के रूप में हजरत मौ0 सज्जाद नोमानी (राष्ट्रीय संरक्षक, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा) शिरकत करेंगे।
    इस संबध में यूपी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान वामन मेश्राम ने बताया कि इस महारैली में ओबीसी, एससी, एसटी और मायनारिटी समुदाय के सैकड़ों सामाजिक संगठनों के साथ-साथ 25 राजनैतिक पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इस महारैली में उ. प्र. के 75 जिलों से तकरीबन दो लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है।
        बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पार्टी के समर्थन में छोटे-बड़े कई दल मिलकर उत्तर प्रदेश में महागठबंधन बना रहे हैं। इस महारैली में सुहेलदेव, भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूसिंह कुशवाहा, भारतीय वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कसाना, शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सी.एस. धनगर, पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब खान, अपना दल (कमेरावादी) से कृष्णा पटेल/पल्लवी पटेल, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी इस रैली में शामिल होंगे।

    कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड मे किया किसान गोष्ठी का आयोजन

    अशोक सिंह 

    लखनऊ।नगराम के बहरौली का मजरा नेहरू नगर स्थित वर्मा ट्रेडर्स पर उर्वरक व चांद छाप उत्पादों की जानकारी के लिए आजादी का अमृत महोत्सव ( स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगा़ठ के उपलक्ष्य मे ) कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । उसके पश्चात जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज प्रांगण मे वृक्षारोपण किया गया । इससे पूर्व वर्मा ट्रेडर्स द्वारा मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

    बहरौली के नेहरू नगर स्थित वर्मा ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर जगदेव वर्मा (रामू ) ने बताया कि कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा चांद छाप प्रोडक्ट की जानकारी एवं फसलों मे  उसके प्रयोग के संबंध मे जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित किसानों को जनरल मैनेजर के एन मेहरोत्रा द्वारा फसलों मे नाइट्रोजन फास्फोरस पोटास व कीट नाशकों के प्रयोग के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी।
    फसलों मे उर्वरक कीटनाशक प्रयोग संबंधी पूछे गये सवालों के सही जवाब देने वाले किसानों को सम्मानित किया गया ।
    कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के जनरल मैनेजर के एन मेहरोत्रा  सहायक जनरल मैनेजर पंकज सिंह एवं प्रशांत जयसवाल दीपक मिश्रा एवं मुख्य अतिथि अनिल कुमार वर्मा जगदेव वर्मा श्यामू वर्मा द्वारा संयुक्त रुप से जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज प्रांगण में आम नीम पीपल अमरूद व अन्य छायादार समेत पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया।
    इस अवसर पर एरिया मैनेजर कृष्णकांत अग्रवाल रिटेलर वेद प्रकाश द्विवेदी वेद प्रकाश वर्मा रंजीत वर्मा अवध लाल वर्मा  प्रधान प्रतिनिधि घोड़सारा राजेश वर्मा प्रधान प्रतिनिधि बहरौली संतोष वर्मा समेत किसान गोकरन यादव नरेंद्र कुमार साहब शरण वसंत विक्रम सिंह रमाकांत हरवा दीन मुन्नू लाल जगदीश राहुल यादव राम अवध सुंदर लाल पुत्ती लाल महादेव विश्राम अरविंद पटेल समेत कई दर्जन किसान उपस्थित रहे।

    राजस्व विभाग ने पकड़े खनन माफियाओं को पुलिस ने मिली भगत से छोड़ा

    सौरभ सिंह

    लखनऊ । पुलिस व राजस्व विभाग की मिली भगत से निगोहा के कई गांवों में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। तमाम शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार मौन हैं। इतना ही नही बुधवार की रात एसडीएम मोहनलालगंज डा. शुभी सिंह ने मौके पर छापेमारी कर निगोहा-नगराम की सीमा पर हो रहे खनन के दो डंपर व जेसीबी समेत चार खनन माफियाओं को दबोच कर निगोहा पुलिस के हवाले कर दिया था। जिन्हें रात भर थाने मे रखने के बाद गुरूवार की सुबह शांतिभंग  की मामूली धाराओं में कार्रवाई करके छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने पत्र भेजकर मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। ग्रामीणों की माने तो रात होते ही सरकारी जमीनों पर जेसीबी चलने लगती है।

    मिट्टी लदे डम्पर पुलिस के सामने से ही गुजरते हैं। आरोप है कि हल्का इंचार्ज से लेकर थानेदार तक मोटी रकम जाती है। यही कारण है कि पुलिस कार्रवाई नही करती। ग्रामीणों के अनुसार निगोहा थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल, हरिहरपुर पटसा,निगोहा, नगराम सहित रायबरेली सीमावर्ती गांवो में कई दिनों से अवैध खनन हो रहा है। निगोहा में अवैध खनन से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।वही ग्रामीणों की माने तो निगोहा थाना अंतर्गत गांव में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है कई जगह अनुमति से अधिक खनन की शिकायत पुलिस व प्रशासन के जिम्मेदारों से भी ग्रामीणों द्वारा की गई है। निगोहा थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के ऊपर 151 का चालान करके इन को नोटिस देकर छोड़ दिया जा रहा है। खनन विभाग को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्यवाही खनन विभाग द्वारा की जाएगी।

    एक ने पकड़ा तो दूसरे ने छोड़ा

    सूत्रों की माने तो छापेमारी के दौरान नगराम थाने मे तैनात एक सिपाही पर खनन कर रहे लोगों ने हमला करके भागने का प्रयास किया था। जिससे सिपाही चोटिल हो गया था। इसके बाद भीसिपाही ने हिम्मत दिखाते उसे दबोच लिया था। जबकी निगोहां पुलिस ने पकड़े गए युवकों को छोड़ दिया।

    वाहन पंजीकरण में सही मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए यातायात विभाग ने बनाया लिंक

    लखनऊ। यातायात पुलिस ने गाड़ियों के चालान की सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए उनके मोबाइल नंबरों की जानकारी मांगी है।जिसके तहत वाहन स्वामी अपने पंजीकरण पुस्तिका में दर्ज गलत मोबाइल नंबरों को सही करवा सकते हैं।इसके लिए विभाग ने एक लिंक जारी किया है।जिस पर क्लिक करके आसानी से वाहन स्वामी अपनी पंजीकरण पुस्तिका में चढ़े हुए गलत नंबरों को बदला कर सही नंबर अपडेट करा सकते हैं। जिस से आने वाली परेशानियों से बचा जा सकेगा।

      पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया की  जिन वाहन स्वामियों के वाहन पंजीकरण में मोबाइल नंबर पंजीकृत नही है या गलत नंबर पंजीकृत है अथवा नंबर बदल गया है तो दिये गये लिंक पर क्लिक कर निम्नलिखित निर्देशों का पालन करके बदला जा सकता है।

    https://vahan.parivahan.gov.in/vahanservice/vahan/ui/statevalidation/homepage.xhtml

                                    इन निर्देश का पालन करे   

    1. दिए हुए लिंक पर क्लिक करें पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करें तत्पश्चात “प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें।

    2. “ऑनलाइन सर्विसेज”के दिख रहे आइकंस में “मोबाइल नंबर अपडेट” आइकन पर क्लिक करें।

    3. लिस्ट ऑफ स्टेट हैविंग फैसिलिटी में ‘यस’ पर क्लिक करें।

    4. अब अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट, फिटनेस वेलिड अप-टू  इन सभी जानकारियों को उपलब्ध कराएं।

    5. उक्त जानकारी उपलब्ध कराने के पश्चात “शो डीटेल्स” पर क्लिक करें

    6. अपना मोबाइल नंबर अंकित करें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।

    7. आपके मोबाइल न0 पर आये ओटीपी को अंकित करें तथा‘सेव डिटेल्स’ पर क्लिक करें।

    8.  कनफर्मेशन के लिये यस पर क्लिक करें।

     

     

    राजनीतिक दलों से मांगे अपनी हिस्सेदारी तभी होगा भला : न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना

    संघर्ष न करने की आदत ने कायस्थ समाज को किया पीछे : हरिशचंद्र श्रीवास्तव
    हमें आरक्षण नहीं सम्मान चाहिए, कायस्थ समाज 3 दिसंबर को करेगी महारैली : दिनेश खरे

    लखनऊ। कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय का स्थापना दिवस का आयोजन प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। इस मौके पर दीप प्रज्जवलन समारोह के मुख्य अतिथि लोक सेवा अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव रहे।
    इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता हरिशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी संघर्ष न करने की आदत है। हम नौकरी करके संतुष्ट हो जाना चाहते हैं। हमेें अपने अंदर सिर्फ अपने को देखने की आदत छोड़नी होगी। इसी आदत के चलते हमने अपने गौरवशाली अतीत को भुला दिया जिसका परिणाम है कि आज आईएएस, आईपीएस या न्यायिक  में कायस्थों की संख्या घटती जा रही है। उन्होंने कहा कि हम नौकरी करके विदेश जाकर खुश हो जाते है।

    लेकिन उससे आपके समाज को क्या मिला, यह विचारणीय प्रश्न है। उन्होंने यह भी कहा कि हम संख्या बल में अन्य कई जातियों से अधिक हैं लेकिन कम वालों को प्रतिनिधित्व मिल गया हमें कोई नहीं छूना चाहता क्योंकि हम अपने को संगठित नहीं कर पाये। इसी के चलते हम पीछे होते जा रहे है। श्री हरिश्चंद्ग ने कहा कि पहली विधानसभा में 59 कायस्थ विधायक उत्तर प्रदेश से ही चुनकर आये  आज संख्या नगण्य हो गयी है। कौन जिम्मेदार है, केवल संगठन से नहीं होगा। हमें अपनी ताकत दिखानी होगी।

    उन्होंने कहा कि आज कोई समाज का व्यक्ति जो उच्च पद पर है वह भी अपने की मदद नहीं करता क्योंकि उसे डर लगता है कि उसके पीछे कोई खड़ा नहीं है, यही कमजोरी हमारे समाज को पीछे कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज को एकत्र और संगठित होकर अपनी ताकत दिखाकर अपनी हिस्सेदारी जहां भी हैं मांगने की जरूरत है। हम जिस भी सियासी दल से जुड़े हैं वहां अपनी हिस्सेदारी मांगनी होगी, तभी राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिल सकेगा।
    इस अवसर पर कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष दिनेश खरे ने सात प्रस्तावों को पढ़ा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया । प्रस्ताव में कहा गया कि उत्तरप्रदेश के कायस्थों ने कभी पिछड़ा वर्ग में शामिल होने की मांग नहीं की तो फिर क्यों ओबीसी में शामिल करके आरक्षण का लोभ दिया जा रहा है। कायस्थ समाज गौरान्वित है उसे उसका सही सम्मान मिले न कि ओबीसी में शामिल किया जाये।गोरखपुर की भांति प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी से सर्वे करा कर चित्रगुप्त मंदिरों का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कराया जाये।

    कायस्थ समाज की समस्याओं व उनके निराकरण हेतु अन्य जातियों की भांति उनकी भी एकेडमी (कायस्थ एकेडमी) बनायी जाये। कायस्थ समाज को उनके पुराने गौरव को फिर से नया कलेवर देने के लिए कायस्थ समाज से जुड़े सभी संगठनों की एक संयुक्त बैठक शीघ्र आयोजित की जायेगी। प्रत्येक एक हजार कायस्थ घरों पर एक पांच सदस्यीय समिति बनायी जायेगी जिसमें सभी संगठनों के लोग शामिल होंगे। इसकी रिपोर्ट पर कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई करेगी और सभी समस्याओं का निराकरण करेगी।

    कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय ने इस मौके पर विभिन्न वर्गो शख्सियतों को सम्मानित भी किया। अध्यात्म  में बलदाऊ श्रीवास्तव, चिकित्सा में डा. दीपक श्रीवास्तव, पत्रकारिता में राजेश श्रीवास्तव, समाज सेवा में दिलीप यशवर्धन, मनीष हिदवी, न्यायिक में न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना व आकाशवाणी से जुड़ी मीनू खरे को सम्मानित किया गया।

    डॉ0 शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय परिसर में कृत्रिम अंग की निःशुल्क व्यवस्था

    लखनऊ । दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिये डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह देश का पहला राष्ट्रीय विश्वविद्यालय है, जिसने दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने एवं उच्चस्तरीय शिक्षा के साथ-साथ पुनर्वसन के उद्देश्य के दृष्टिगत विश्वविद्यालय परिसर में ही कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र की स्थापना की गई है।

    यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार ने आज यहां देते हुए बताया कि दिव्यांगजन को गुणवत्तापूर्ण पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराने की बढ़ती मांग के दृष्टिगत केन्द्र द्वारा वर्तमान में उच्च तकनीक पर आधारित गुणवत्तापूर्ण कृत्रिम उपकरणों का निर्माण एवं फिटमेंट का कार्य किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंगों का निर्माण, कैलीपर तैयार करना एवं सहायक उपकरणों की आवश्यकतानुसार मरम्मत का कार्य निःशुल्क किया जा रहा है।

    कुलसचिव ने बताया कि कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र में दूर-दराज एवं ग्रामीण अंचल से आने वाले सभी दिव्यांगजनों को प्रत्येक कार्य दिवस में उनकी आवश्यकतानुसार यथासम्भव उसी दिन निःशुल्क कृत्रिम उपकरण प्रदान किए जाते हैं। दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर, कैलीपर एवं कृत्रिम उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने हेतु दिव्यांगता प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, आय प्रमाण-पत्र एवं दिव्यांगता को प्रदर्शित करते हुए फोटो आदि प्रपत्रों को साथ लाना अनिवार्य होगा।

    समोशरण विधान के लिए भगवान श्री को विराजमान करते भक्तजन

    लखनऊ। सआदतगंज स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण में समोशरण विधान क्षुल्लक रत्न श्री 105 विगुण सागर महाराज के सानिध्य में बुधवार की सुबह आयोजित कराया गया जिसके लिए मंदिर से भगवान श्री की प्रतिमाओं को विराजमान कराने ले जाते भक्तगण । इस दौरान सआदतगंज जैन समाज धर्म प्रेमी बंधुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर भारी संख्या में जैन समुदाय के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पन्ने जैन,नीरज जैन, जागेश जैन,कमल चंद जैन, गंभीर चंद जैन समेत अन्य लोगों ने किया।

    इस दौरान सआदतगंज जैन समाज धर्म प्रेमी बंधुओं ने बढ़चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया। जिसका समापन शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चारण व और आहुतियो के बीच कराया गया। जिसके बाद क्षुल्लक रत्न श्री 105 विगुण सागर महाराज का धूमधाम से 49 वां जन्म जयंती समारोह कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में जैन समुदाय के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पन्ने जैन,नीरज जैन, जागेश जैन,कमल चंद जैन, गंभीर चंद जैन समेत अन्य लोगों ने किया। वही आलमनगर के जैन तेल मिल कारोबारी अमरीश जैन ने धर्म प्रेमी बंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था का कार्यक्रम किया।

    किसानों की जमीन का फर्जी बैनामा कराने व धोखाधड़ी के आरोप मे गिरफ्तार

    अशोक सिंह 

    लखनऊ। कूट रचित दस्तावेजों के सहारे किसानों की जमीन का फर्जी बैनामा कराने व धोखाधड़ी के आरोप मे नगराम थाने पर दर्ज मुकदमे  मे वांछित थाना गोसाईगंज के रसूलपुर बेगरिया गांव निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया । इससे पूर्व इसी मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । मामले की जांच अपराध शाखा द्वारा की जा रही है । शेष अन्य फरार आरोपियों  की तलाश की जा रही है ।
       जानकारी होने पर ललई खेड़ा निवासी राम मिलन द्वारा नगराम के चंदी खेड़ा निवासी पुनवासी व गोशाई गंज के रसूल पुर बेगरिया  निवासी सुरेश व देवेंद्र व ललई खेड़ा के ही संजय व सुखलाल एवं 11 ए अशोक मार्ग हजरत गंज लखनऊ निवासी नंद लाल समेत सात लोगों के विरूद्ध 19/11/2019 को स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गयी थी ।
    जिसकी विवेचना पूर्व विवेचक उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद यादव द्वारा की गयी पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर 30 जुलाई को गोसाईगंज के रसूल पुर निवासी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया बाद मे विवेचना क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक फिरोज आलम को स्थानांतरित होने पर मुकदमे मे दूसरे आरोपी गोसाईगंज के रसूलपुर निवासी सुरेश पुत्र मुरली के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर विवेचक द्वारा प्रस्तुत हुकुम तहरीरी के आधार पर गिरफ्तारी के लिए गठित टीम मे शामिल उपनिरीक्षक अमित कुमार बंशल आरक्षी मोहम्मद याकूब व अंबिकेश तिवारी द्वारा शुक्रवार के दिन उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया ।

    जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज मे मनाया गया बापू व शास्त्री का जन्मदिन

    अशोक सिंह

    लखनऊ। नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहर लाल नेहरू  इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी   एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन हर्षोलास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा  कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन तथा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। वहीं सी पी इल इंटर कालैज अनैया पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इंटर कालेज हरदोइया शिवनंदन इंटर कालेज छतौनी राजनरायण इंटर कालेज नगराम समेत इलाके के माध्यमिक पूर्व माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों मे भी महात्मा गांधी व पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ।
     गांधी जी एवं शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही कक्षा 11 की छात्रा ममता द्वारा  मधुर स्वर में वंदना प्रस्तुत की गई। कक्षा 6 के छात्र अंशुल शुक्ला ने गांधी जी के भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सर्वधर्म प्रार्थना सभा रही जिसमें  कक्षा 10, 11 एवं 12 के विज्ञान वर्ग की छात्राओं ने सभी धर्मों की प्रार्थना का प्रदर्शन किया।

    इसमें कक्षा 12 की छात्रा निकिता शर्मा, अल्पना, मानसी कक्षा 11 की मोहिनी कक्षा 10 की सायरा ने प्रमुख भूमिका निभाई।इस प्रार्थना सभा में सहयोगी भूमिका के रूप में  कक्षा 12  की छात्रा बीना, सेजल, कविता शर्मा व  कक्षा 10 आंचल मिश्रा रहीं। कक्षा 10 की छात्र नैंसी चौरसिया ने महात्मा गांधी के बारे में विस्तार से बताया तथा इसी कक्षा की छात्रा आंचल मिश्रा ने लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में कई जानकारियां प्रस्तुत कीं।विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन  किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक  शंभू दत्त,  सर्वेश कुमार, विजेंद्र कुमार,  नरेंद्र कुमार,  सुभाष चंद्र,  विवेक कुमार,  राम अचल, श्रीकांत, अजय कुमार, शिक्षिका वंदना रावत व अंजलि समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

    पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण में समोशरण विधान और जन्म जयंती कार्यक्रम संपन्न

    लखनऊ। सआदतगंज स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण में समोशरण विधान और क्षुल्लक रत्न श्री 105 विगुण सागर महा
    राज की जन्म जयंती कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। बताते चलें कि समोशरण विधान तीन दिन पहले क्षुल्लक रत्न श्री 105 विगुण सागर महाराज के सानिध्य में शुरू किया गया था।

     

    इस दौरान सआदतगंज जैन समाज धर्म प्रेमी बंधुओं ने बढ़चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया। जिसका समापन शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चारण व और आहुतियो के बीच कराया गया। जिसके बाद क्षुल्लक रत्न श्री 105 विगुण सागर महाराज का धूमधाम से 49 वां जन्म जयंती समारोह कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में जैन समुदाय के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पन्ने जैन,नीरज जैन, जागेश जैन,कमल चंद जैन, गंभीर चंद जैन समेत अन्य लोगों ने किया। वही आलमनगर के जैन तेल मिल कारोबारी अमरीश जैन ने धर्म प्रेमी बंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था का कार्यक्रम किया।

    शेषनाग बनकर तीन मालगाड़ियां आपस में जुड़कर रेलवे ट्रैक पर बिना रुके सरपट दौड़ी

    लखनऊ| रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ियों का लोड कम करने के लिए रेलवे बोर्ड ने मिशन शेषनाग की शुरुआत की है। बुधवार को शेषनाग ने रेलवे की उम्मीदों पर खरा उतरते हुये लखनऊ से मुरादाबाद तक बिना रुके सरपट दौड़ी। तीन मालगाड़ियां को आपस में जोड़कर शेषनाग को रवाना किया गया था | शेषनाग का अंतिम पड़ाव अंबाला रेलवे स्टेशन होगा।

    बुधवार को लखनऊ मंडल द्वारा शेषनाग ट्रेन का सफल परिचालन किया गया | यह एक लॉन्ग हॉल ट्रेन है जोकि तीन  मालगाड़ियों को  एकसाथ जोड़कर बनाई गई है| इस शेषनाग मालगाड़ी में 126 माल डिब्बे, 3 ब्रेकवान तथा 3 विद्युत इंजन लगे हुए थे, इस मालगाड़ी की लम्बाई लगभग 2 किलोमीटर के करीब है| यह प्रयास लखनऊ- मुरादाबाद- अम्बाला रेलखंड मार्ग में अति शीघ्र अथवा कम समय में एक ही बार में 3 मालगाड़ियों के परस्पर संचालन का सफल प्रयास है | यह शेषनाग मालगाड़ी लखनऊ यार्ड से समय 09:32 सुबह चलकर मुरादाबाद स्टेशन पर 17:00 बजे शाम को पहुंची |

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे जगतोष शुक्ला ने बताया इस शेषनाग मालगाड़ी के निर्माण में मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक केकेरोरा एवं लखनऊ यार्ड के कर्मचारियों के प्रदिबद्ध प्रयास से इस शेषनाग मालगाड़ी का सफल परिचालन किया गया | 

     

     

     

    अवैध शराब के सम्बन्ध में शिकायत के लिए व्हाटसएप के साथ टोल फ्री नम्बर भी जारी

    -आबकारी विभाग द्वारा जारी किया गया एक और टोल फ्री नम्बर, दुकानों पर कैमरा लगाये जाने के साथ-साथ शीरा तथा अल्कोहल परिवहन करने वाले टैंकरों पर -लगेंगे डिजिटल लॉक
    -दुकानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा
    लखनऊ। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाये जाने हेतु आबकारी मुख्यालय, प्रयागराज पर स्थापित कन्ट्रोल रूम लगातार क्रियाशील है।
    आबकारी आयुक्त ने बताया कि विभाग में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर ‘‘18001805331‘‘ संचालित है। शिकायतकर्ताओं की सुविधा को देखते हुए विभाग द्वारा भारत दूर संचार निगम लिमिटेड से 05 अंकों का एक नया टोल फ्री नंबर ‘‘14405‘‘ भी आवंटित कराया गया है।

    इस टोल फ्री नम्बर के जारी होने से शिकायतकर्ताओं को उसे याद रखने और तत्काल शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी। आबकारी आयुक्त ने बताया कि पहले से कार्यरत टोल फ्री नम्बर ‘‘18001805331‘‘ और नया टोल फ्री नम्बर ‘‘14405‘‘ अहर्निश क्रियाशील रहेंगे, जिस पर आमजन द्वारा आबकारी विभाग से सम्बन्धित शिकायतें किसी भी नम्बर पर दर्ज कराई जा सकेगी।आबकारी आयुक्त ने यह भी अवगत कराया कि शिकायत दर्ज कराने के लिये जारी व्हाटसएप नम्बर 9454466019 पहले की तरह ही काम करता रहेगा। इस व्हाटसएप नम्बर पर आमजनों द्वारा व्हाटसएप सन्देश के जरिए अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों एवं अनुज्ञापित दुकानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर अनाधिकृत रूप से शराब की बिक्री किये जाने तथा अवैध शराब सम्बन्धी अन्य सूचनायें/शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है।

    इसी क्रम में यह भी बताया कि टोल फ्री नम्बर को सभी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानों एवं माडल शाप पर अंकित कराया जायेगा, जिससे दुकानों पर होने वाली अनियमितता की शिकायत के साथ-साथ अन्य स्थानों पर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत तत्काल किया जा सकेगा।
    आबकारी दुकानों पर ओवर रेटिंग, शराब की गुणवत्ता से छेड़-छाड़, अनुज्ञापियों-विक्रेताओं और निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की गतिवधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने और शराब के उत्पादन से लेकर उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण मदिरा पहुँचाने एवं शुचिता के उद्देश्य से विभाग में ट्रैक एण्ड ट्रैस सिस्टम के साथ-साथ फुटकर दुकानों पर भी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर दुकान एवं माडल शाप पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का निर्णय लिया गया हैं।

    इसी क्रम में सेन्थिल पांडियन सी ने अवगत कराया गया कि देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानों तथा माडल शाप के लगभग 27500 दुकानों में से लगभग 18000 दुकानों पर कैमरा का स्थापना किया जा चुका है। शेष दुकानों पर कैमरा शीघ्र स्थापित कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। सीसीटीवी कैमरा स्थापित किये जाने तथा रैण्डम आधार पर डीवीआर चेक किये जा सकेंगे, जिससे दुकानों पर होने वाले अवैध गतिविधियों को रोके जाने में मदद मिलेगी और मदिरा उपभोक्तओं को गुणवत्तापूर्ण मदिरा नियत दर पर मिल सकेगा।
    आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं अल्कोहल एवं एथनाल उत्पादक आसवनियों से अल्कोहल का परिवहन करने वाले टैंकरों तथा चीनी मिलों से शीरे का परिवहन करने वाले टैंकरों के चालकों द्वारा शीरा/अल्कोहल की चोरी किये जाने की शिकायतें प्राप्त होती रहती है। अल्कोहलयुक्त टैंकरों द्वारा अल्कोहल कुछ कुख्यात ढ़ाबों पर चोरी से उतारे जाते हैं, जिसे ढ़ाबों के मालिकों द्वारा अन्य छोटे-छोटे अवैध शराब के कारोबारियों को बिक्री कर दिया जाता है और उनके द्वारा अवैध रूप से शराब तैयार करके अवैध अड्डों से बिक्री कराई जाती है जिससे कभी-कभी अप्रिय घटनाओं के होने की सम्भावना बनती है और राजस्व पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

    टैंकरों से होने वाली चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने तथा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की रोकथाम के लिये विभाग ने टैंकरों में सील लगाये जाने की पहले से चल रही व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए डिजिटल लॉक लगाये जाने का निर्णय लिया है। डिजिटल लॉक ऐसे लॉक होते हैं, जो अपने निर्धारित स्थल पर ही खोले जा सकते हैं। इसके तहत मदिरा/शीरा का परिवहन करने वाले टैंकरों तथा आसवनियों से आयल डिपों तक एथनाल का परिवहन करने वाले टैंकरों में निर्धारित स्थानों पर डिजिटल लॉक लगाये जाने का कार्य आसवनियों में नियुक्त सहायक आबकारी आयुक्त चीनी मिलों में नियुक्त उप आबकारी निरीक्षक की देख-रेख में किया जायेगा। डिजिटल लॉक लगाये जाने से जहॉं एक ओर ढ़ाबों पर टैंकरों से की जाने वाली चोरी पर रोक लगेगी, वही सम्भावित अप्रिय घटनाओं से निजात मिलने के साथ-साथ राजस्व में भी वृद्धि होगी।

    पिता को गोली मारने का आरोपी पुत्र गिरफ्तार 

    लखनऊ।अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैय्यद कासिम आब्दी के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड अनूप कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने वांछित चल रहे अमन यादव निवासी शिव मंदीर देवार रोड ननुआ विहार कोतवाली चिनहट को हरदासी खेड़ा डूडामोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

    एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक  देवा रोड स्थित कोहिनूर अपार्टमेंट में अखिलेश सिंह अपने परिवार के संग रहते है। अखिलेश एक निजी सुरक्षा कंपनी में गार्ड के रुप में तैनात हैं। परिवारीजनों के मुताबिक अखिलेश का बेटा अमन दसवीं का छात्र है। बीती 19 सितम्बर को वह जब मॉर्निंग वॉक  कर घर पहुंचे, तो देखा की उनका 19 साल का बेटा अमन कादिर कबाड़ी की दुकान पर बैठा  था। इस पर अखिलेश ने अमन को फटकार लगाई। पिता की सार्वजनिक रुप से लगाई गई फटकार नागवार गुजरी। इस दौरान पिता पुत्र में कहासुनी शुरू हो गई थी। देखते ही देखते अमन गुस्से से तमतमा उठा। वह नाराज होकर घर के अंदर चला गया।

    थोड़ी देर बाद अमन पिता की लाइसेंसी दो नाली बंदूक लेकर निकला आया था। यह देख अखिलेश ने उससे बंदूक छीनने की कोशिश की। हालांकि तब तक अमन ने गोली चला दी थी। गोली अखिलेश के जांघ पर लगी। वह खून से लथपथ होकर गिर गये। वहीं गोली की आवाज सुनकर परिवारीजन व अन्य पड़ोसी बाहर निकले तो अखिलेश को जख्मी देखा। लेकिन अमन वहां से भाग निकला था।घायल अखिलेश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक अखिलेश की हालत खतरे से बाहर है। वहीं परिवारीजनों ने पुलिस को बताया कि अमन पढ़ाई में लापरवाही करता था। जिसे लेकर अक्सर उसके पिता नारारहते थे। इसी बात पर उसे फटकार लगाई थी।

    सिटी की गंभीरता से अध्ययन करें और समझे फिर प्लान बनाएं-मंडलायुक्त रंजन कुमार

    लखनऊ। मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभागार में सिटी लाॅजिस्टिक समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि प्लान बनाने से पहले सिटी की गहनता से अध्ययन करें और समझे उसके उपरांत प्लान बनाएं ।
    आयुक्त रंजन कुमार ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु किये जाने वाले उपायों पर चर्चा की और कहां की यातायात का उल्लंघन करने पर कदापि बर्दाश्त ना किया जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और तत्काल चालान काटा जाए।
    बैठक के दौरान मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने कहा कि सिटी लाॅजिस्टिक प्लान को उपयोगी बनाने के लिए फ्रेट सर्विस प्रोवाइडर/ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, एन.एच.ए.आई., मेट्रो, पी.डब्ल्यू.डी. और रेलवे अधिकारियों समेत अन्य विशेषज्ञों के साथ बैठक करके सुझाव लिये जायें। इसमें यह भी देखा जाये कि ट्रांसपोर्टर द्वारा शहर के बाजारों में उत्पाद पहुँचाने के लिए कौन-कौन से मार्गों का इस्तेमाल सर्वाधिक किया जाता है।
    मण्डलायुक्त ने बैठक में उपस्थित पुलिस व आर.टी.ओ. अधिकारियों को सरिया/पाइप इत्यादि की ओवरलोडिंग करने वाले भारी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने ई-रिक्शा के लिए कुछ रूट आरक्षित किये जाने की योजना तैयार करने को कहा, ताकि इनके कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में कोई समस्या न हो।
    मानचित्र के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लम्बित मानचित्रों के सभी प्रकरणों को सात दिन में निस्तारित किया जाये। उन्होंने प्री अप्रूवल में रिजेक्ट किये गये सभी प्रकरणों की पूरी सूची मांगने के साथ ही वे किन कारण से रिजेक्ट किये गये की रिपोर्ट तलब की है।इस अवसर पर पीयूष मोर्डिया संयुक्त पुलिस आयुक्त,  पवन कुमार गंगवार सचिव लविप्रा, और इंदु शेखर सिंह मुख्य अभियंता,समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

    उत्तर प्रदेश के सभी आबाद गाँव एवं मजरे हुए विद्युतीकृत सौर ऊर्जा से रोशन

    विकास जैन 

    लखनऊ। बिजली मनुष्य की बुनियादी आवश्यकताओं में से एक है। क्या गाँव क्या शहर, आज बिजली सभी जगह समान रूप से अनिवार्य है।बिजली, सड़क, इस्पात उद्योग आदि भौतिक अवसंरचनाएं हैं। औद्योगीकरण के इस युग में किसी भी राष्ट्र में उद्योगों के विकास हेतु बिजली, सड़क एवं इस्पात का बुनियादी महत्व है। इनमें भी बिजली का स्थान सर्वोपरि हैं, क्योंकि विद्युत ही उद्योगों की बड़ी-बड़ी मशीनों को चलाने के लिए शक्ति का कार्य करती है।

    इसके साथ ही विद्युत की आवश्यकता रेलों को चलाने, अस्पतालों, विद्यालयों, रात्रि में सड़कों पर प्रकाश, घरेलू विद्युत यंत्रों आदि के लिए भी होती है।

    शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज विद्युत का महत्व समान रूप से बढ़ गया है क्योंकि कृषि सिंचाई में अब डीजल पम्पों के स्थान पर विद्युत पम्पों का प्रयोग बहुतायत में होने लगा है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं का क्रियान्वयन गाँवों में केन्द्रित होने से भी गाँवों में विद्युत की माँग बढ़ी है।
    गाँवों में स्थित स्कूलों में पढ़ाई की आवश्यकता हो या कृषि की आवश्यकताएं अब प्रदेश के गाँव-गाँव में भी विद्युत की माँग बढ़ने लगी है। विद्युत के बिना विकास की कल्पना भी संभव नही हैं। आज विकास और विद्युत साहचर्य रखते हैं।
    उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में विद्युत की उपलब्धता बढ़ाने तथा सभी को बिजली पहुँचाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। प्रदेश सरकार के प्रयास से प्रदेश के सभी आबाद 01 लाख 04 हजार 636 राजस्व गाँव एवं 02 लाख 84 हजार मजरे विद्युतीकृत किए जा चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश के हर गाँव, हर मजरे में बिजली पहुँचायी जा चुकी हैै। प्रदेश सरकार के विद्युत विभाग द्वारा 02 करोड़ 93 लाख 52 हजार उपभोक्ताओं को नियमित विद्युत कनेक्शन प्रदान किये गए हैं।
    ‘‘सहज बिजली हर घर योजना‘‘ (सौभाग्य) के तहत प्रदेश के 01 करोड़ 41 लाख घरों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं।  इस प्रकार सौभाग्य योजना के तहत प्रदेश मे विद्युतीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की गयी है। सौभाग्य योजना के तहत ही प्रदेश के दूरस्थ एवं दुर्गम ग्रामों/मजरों में अविद्युतीकृत घरों में विद्युतीकरण हेतु 53800 से भी अधिक सोलर संयंत्र स्थापित किये गये है। प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा विद्युत के क्षेत्र में किये गये सुधारों का परिणाम हुआ है कि अब जिला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 22 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।
    अब गाँव भी रोशनी से जगमग होने लगे हैं तथा लोगों को जीवन यापन में आसानी हो रही है। बच्चों को रात्रि में पढ़ने-लिखने के लिए अतिरिक्त समय भी मिल रहा है।
    प्रदेश मे विगत साढ़े चार वर्षों में 06 हजार मेेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता का विकास किया जा चुका है। एवं इस प्रकार प्रदेश मे वर्तमान में कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 28422 मेगावाट हो गयी है। प्रदेश को विद्युत के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बनाने तथा सभी को बिजली पहुॅचाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प को साकार करने हेतु 8262 मेगावाट की विभिन्न विद्युत उत्पादन परियोजनाएं अंतिम चरण में है एवं शीघ्र ही इनसे विद्युत उत्पादन होने लगेगा।
    मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य विकास योजना के तहत ग्रामों में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था हेतु 13790 से भी अधिक सोलर स्ट्रीटलाइट की स्थापना की गयी है और इस तरह गाँव की सड़के भी अब रात्रि में रोशन होने लगी है। पं0दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण बाजारों में 25700 से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी गयी हैं जिससे ग्रामीण बाजार भी रोशनी से जगमग हो रहे हैं एवं व्यापार व आवागमन की सहूलियतें बढ़ रही है।

    नयी सौरऊर्जा नीति के तहत 1535 मेगावाट सौर ऊर्जा की स्थापना के 7500 करोड़ रूपए के प्रस्ताव स्वीकृत किये जा चुके है। सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में सौर ऊर्जा इकाई की स्थापना पर स्टाम्प शुल्क में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।

    विगत साढ़े चार वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की गयी है। प्रदेश की वर्तमान सरकार ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सब का विश्वास‘‘ की नीति पर चलते हुए सभी के घरों को रोशन करने का कार्य कर रही है।जब गाँव-गाँव, घर-घर बिजली से रोशन होंगे, सौर ऊर्जा से जगमगाएंगें तो प्रदेश की समृद्धि एवं समाज में सुख की स्थापना सुनिश्चित होगी। गाँवों के स्कूल हो या बाजार-हाट या गाँव की सड़क, अब प्रदेश में सर्वत्र प्रकाश फैलाने का उत्तर प्रदेश सरकार का यह कार्य सबके जीवन में उजाला ला रहा है।

    एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत प्रतियोगिता का आयोजन

    एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम/प्रतियोगिता का आयोजन विविध विधाओं के कलाकार कर सकते है प्रतिभाग कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी कलाकार भाग ले सकते हैं
    लखनऊ। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में युवा कल्याण विभाग जनपद लखनऊ द्वारा एक दिवसीय जनपद स्तरीय साँस्कृतिक कार्यक्रम/प्रतियोगिता का आयोजन 12 अक्टूबर, 2021 को किया जाना है। कार्यक्रम का आयोजन कई विधाओं में किया जायेगा।
    यह विधाएंः-लोकनृत्य (फोक डान्स), लोकगीत (फोक सांग), एकांकी (वन-एक्ट प्ले) क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी), कर्नाटक वोकल, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कथक नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन)। इस कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी कोई भी कलाकार भाग ले सकता है। कलाकरों की आयु 13 वर्ष से कम एवं 29 वर्ष से अधिक न हो।
    इस कार्यक्रम में उच्च कोटि का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को मण्डल स्तरीय साँस्कृतिक कार्यक्रम/प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इच्छुक कलाकार अपने जन्म तिथि एवं पहचान के प्रमाण की छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ संबंधित विधा में अपना पंजीकरण  11, अक्टूबर, 2021 तक विकास भवन, ए-ब्लाक इन्दिरा नगर, सर्वोदय नगर, लखनऊ स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में करा सकते हैं।

    दिव्यांग मतदाताओं हेतु लॉंच की गयी हैण्डबुक ‘क्रासिंग द बैरियर्स’

    लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं केे लिए निर्वाचन प्रक्रिया को  सुगम्य बनाये जाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल कान्फ्रेंस ऑन एक्सेसिबिल इलेक्शन-2021 पर वीडियो कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, सुशील चन्द्रा तथा निर्वाचन आयुक्त, राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनुप चन्द्र पाण्डेय द्वारा सम्बोधित किया गया।
    मुख्य निर्वाचन आयुक्त,  सुशील चन्द्रा द्वारा दिव्यांग मतदाताओं का शतप्रतिशत पंजीकरण एवं उनको सुविधायें प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये।  आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए अबतक किए गये कार्यो एवं उनको प्रदान की गयी सुविधायें के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया।
    देश के विभिन्न दिव्यांगजनों से संबंधित सिविल सोसाइटीज़ संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा रचनात्मक सुझाव भी दिये गये।
    इस अवसर पर आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाओं से संबंधित ‘‘क्रांसिग द बेरियर्स हैण्डबुक’’, ‘‘वोटर गाइड’’, ‘‘लेटर टू न्यू वोटर्स’’ तथा ‘‘ईवीएम-वीवीपैट’’, ‘‘वोटर हेल्पलाइन एप’’ व शो-रील से संबंधित ऑडियो-वीडियो क्रिएटिव्स, एवं ब्रेल लिपि में सॉंग बुकलेट लॉंच की गयी।
    उक्त आयोजन में उत्तर प्रदेश की ओर से निर्वाचन की ब्राण्ड एम्बेसडर पर्वतारोही, पद्मश्री डा0 अरूणिमा सिन्हा के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी  अजय कुमार शुक्ला के अतिरिक्त स्पार्क सोसाइटी के अमिताभ मेहरोत्रा द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

    यूपी निवेशकों के लिए महाराष्ट्र के बाद दूसरे आकर्षक स्थान पर है- राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल

    लखनऊ। देश की केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के कारण प्रदेश में निवेश बढ़ा है। अब उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश का निर्यात जहां 84 हजार करोड़ रहा था, वहीं अब बढ़कर एक लाख 21 हजार करोड़ हो गया है, जोकि आगामी तीन वर्षों में तीन लाख करोड़ रुपये तक बढ़ने की संभावना है।

    उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भी उत्तर प्रदेश से उत्पादों का निर्यात कम नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साढ़े चार साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक निवेश स्थल बन गया है और महाराष्ट्र के बाद यूपी दूसरे स्थान पर है।
    श्रीमती पटेल ने यह विचार आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में देश की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्वस की श्रृंखला में आयोजित दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किये।

    उन्होंने परिसर में लगी एमएसएमई प्रदर्शनी का शुभारम्भ और निर्यात संवर्धन पुस्तिका का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत के विकास के जश्न का महोत्सव है। सभी देशवासियों को इसे मिलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोराना महामारी के कारण ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। इसके बावजूद पिछले पांच महीनों में देश से 98 बिलियन डालर मूल्य के उत्पादों का निर्यात हुआ है।

    इस वर्ष 164 बिलियल डालर का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2026-27 तक देश से 02 ट्रिलियन डालर एक्सपोर्ट का लक्ष्य निर्धारित किया है। आत्मनिर्भर भारत की इस परिकल्पला को साकार करने में निर्यातकों की अहम भूमिका होगी। इसके लिए एक्सपोर्ट से जुड़े सभी स्टाक होल्डर्स को एक मंच पर आकर सरकार के साथ मिलकर एकजुट प्रयास करने होंगे।
    श्रीमती पटेल ने राज्य सरकार की सरहाना करते हुए कहा कि देश के निर्यात में  5.6 प्रतिशत की भागीदारी उत्तर प्रदेश की है।  सरकार के निर्यात संवर्धन नीति की दृष्टि से योजनाएं लागू की है। प्रदेश से कुल निर्यात का 80 फीसदी ओडीओपी उत्पादों से किया जा रहा है। अक्टूबर से आयोजित होने वाले दुबई एक्सपों में ओडीओपी कारीगरों की प्रतिभागिता कराई जा रही है। लखनऊ की चिकनकारी पूरे विश्व में पहुंच रही है।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले के महत्वपूर्ण पारंपरिक उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां एग्रो प्रोडक्ट्स के निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु अलग से निवेश नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री ने सभी जनपदों को एक्सपोर्ट हब के रूप विकसित करने संकल्प लिया था। केन्द्र सरकार द्वारा 739 जिलों का डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान तैयार कराया जा रहा है, जिसमें से 464 जिलों का प्लान तैयार हो चुका है।
    उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण संसार में भारत वर्ष वाणिज्य के क्षेत्र में सर्वोपरि था, तभी भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। प्रधानमंत्री ने वाणिज्य के क्षेत्र में हिन्दुस्तान की जो छवि बनाई है, उसकी जितनी तारीफ की जाय वह कम है। उन्होंने कहा कि देश में उत्तर प्रदेश पांचवां सबसे बड़ा निर्यातक राज्य है, जबकि उत्तर प्रदेश लैण्ड लॉक राज्यों की श्रेणी में आता है।

    वित्तीय वर्ष 2020-21 में उत्तर प्रदेश से 121148 करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों का निर्यात किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से निर्यात बढ़ाने के लिए नई राज्य निर्यात नीति लागू की गई है। जिसमें निर्यातकों की सुविधओं को बढ़ाया गया है। ओडीओपी योजना को निर्यात के साथ जोड़ा भी गया है।
    अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में निर्यात बहुत बड़ा साधन है। उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। उन्हां ने कहा कि लैण्ड लॉक स्टेट होने के कारण निर्यातकों की प्रतिस्पर्धा ज्यादा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए फ्रेट सब्सिडी में वृद्धि की गई है।

    राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मेलों तथा प्रदर्शिनियों में उद्यमियों की भागीदारी बढ़ाई जा रही है। उत्पादों की मार्केटिंग के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल से एमओयू किया गया है। साथ ही प्रदेश से सर्विस एक्सपोर्ट को बढ़ावा भी दिया जा रहा है। अगले तीन वर्षों में 03 लाख करोड़ के निर्यात का लक्ष्य है।
    कार्यक्रम में संयुक्त सचिव, वाणिज्य विभाग, भारत सरकार अनन्त स्वरूप, प्रमोशन काउंसिल ऑफ इण्डिया के चेयरमैन महेश विश्नोई ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर आयोजित तकनीकी सत्र में ओडीओपी कार्यक्रम की निर्यात संवर्धन एवं रोजगार सृजन में भूमिका, कृषि निर्यात नीति, निर्यात नीति एवं अन्तर्निहित लाभ तथा निर्यात प्रोत्साहन में लॉजिस्टिक व पूर्ति श्रंखला की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रश्नोत्तर सत्र के साथ-साथ विचार-विमर्श व आपसी संवाद भी किया गया है।

    नगराम पुलिस ने हरदोइया मे आयोजित किया ग्राम चौपाल

    अशोक सिंह 

    लखनऊ। नगराम के हरदोइया गांव मे मंगलवार दोपहर बाद प्रभारी निरीक्षक नगराम द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया ।  चौपाल मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों को महिला  साइबर अपराधों पर रोकथाम के लिए जागरूक किया गया।  महिला सुरक्षा व साइबर अपराध तथा गांव की छोटी मोटी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से नगराम पुलिस द्वारा हरदोइया व भोरा खुर्द गांव मे चौपाल के जरिये आम जनो से संवाद स्थापित कर जागरुक किया जा रहा है। मंगलवार के दिन हरदोइया गांव मे आयोजित जनता चौपाल के अवसर पर थाना प्रभारी शमीम खान द्वारा महिला सुरक्षा के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गयी।

    स्कूल कालेजों को जाने वाली बालिकाए  किसी अपरिचित वाहन पर न बैठें अगर जरूरी हो तो उस वाहन का पंजीखरण नंबर का फोटो लेकर अपने परिजनों को व्हाट्स एप कर दें । ग्राम प्रधान विजय चौरसिया द्वारा इस मौके पर बताया गया कि नशे की बुरी लत मे फंसे लोगों की वजह से कई परिवार तबाह हो चुके हैं ।इस अवसर पर  हरदोइया गांव के पूर्व उप प्रधान बंशी लाल हरिहर वर्मा हरदोइया निवासी विपिन बाजपेयी वेद प्रकाश द्विवेदी प्रेम बाबू  सतगुरू रैदास व थाने के आरक्षी मोहम्मद याकूब अंबिकेष तिवारी सुरेश यादव  समेत काफी संख्या मे महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे ।

    भाजपा महिला मोर्चा कार्यसमिति बैठक संपन्न

    अशोक सिंह 

     लखनऊ। भाजपा महिला मोर्चा जिला कार्यालय आईआईएम रोड पर मंगलवार के दिन  महिला मोर्चा जिला कार्य समिति बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथि व महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे । बैठक मे 2022 के आगामी विधान सभा चुनाव मे महिला मोर्चा की भागीदारी पर चर्चा की गयी।

         भाजपा महिला मोर्चा अवध क्षेत्र की मीडिया प्रभारी डा. रीना उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार के दिन भाजपा महिला मोर्चा  लखनऊ की जिलाध्यक्ष अंजू रस्तोगी की अध्यक्षता मे  जिला कार्यालय पर डिंपल दत्ता के संचालन मे  विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी के नेतृत्व मे  मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव महिला मोर्चा कविता यादव व विशिष्ट अतिथि / जिला प्रभारी डा. रीना उपाध्याय की उपस्थिति मे जिला  कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया ।
    बैठक मे उत्तर प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव मे महिला मोर्चा की सक्रिय सहभागिता विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी ।