Sunday, August 31, 2025
More
    Home Blog Page 214

    समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव बने नरेन्द्र सिंह यादव

     प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा डॉ० मान सिंह यादव ने बताया की समाजवादी पार्टी के नीतियों व विचारधारा को शिक्षकों व जन-जन तक पहुँचाने के क्रम में नरेन्द्र सिंह यादव ग्राम-पुरवा उम्मेद, बखरिया जनपद-औरैया का कार्य बहुत ही सराहनीय व सन्तोषजनक रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर तथा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से नरेन्द्र सिंह यादव को समाजवादी शिक्षक सभा, उ0प्र0 की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया जाता है। विश्वास है कि आप समाजवादी पार्टी की विचारधारा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव की नीतियों एवं कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा व लगन से जन-जन तक पहुंचाते हुए पार्टी को और अधिक बल और गतिशीलता प्रदान करने का काम करेंगे।

    बीएनके हास्पिटल में वूमेन वेलनेस स्टूडियो “प्राण” का शुभारंभ

    लखनऊ। बीएनके ग्रुप द्वारा निरालानगर स्थित बीएनके हास्पिटल में रविवार को वूमेन वेलनेस स्टूडियो “प्राण” का शुभारंभ हुआ। वेलनेस स्टूडियो में युवतियों व महिलाओं को एक छत के नीचे सभी स्वास्थ सुविधाओ के साथ मनोचिकित्सक की भी सलाह मिलेगी। मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया व विशिष्ट अतिथि लविवि की प्रो निशि पाण्डेय ने संयुक्त रूप से प्रदेश के पहले वूमेन वेलनेस स्टूडियो को उद्घाटन किया।
    महापौर ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए महिलाओं का स्वस्थ व शिक्षित होना बेहद जरूरी है, क्योकि उनपर दो परिवारों की जिम्मेदारी होती है। युवतियों और महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से स्वस्थ रहें इसके लिए उनको स्वयं सजग रहना होगा। महापौर ने बीएनके ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी। महापौर ने नगर निगम की महिला कर्मियों के लिए जागरूकता शिविर लगवाने का भी आश्वासन दिया।
    कार्यक्रम की मुख्य समन्वयक ऋतु धवन ने बताया कि ग्रामीण महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति हमेशा से ही लापरवाह रही हैं। जानकारी के अभाव में वे कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। बीमारी की आखिरी स्टेज पर उन्हें अपने रोग के बारे में पता चलता है। तब तक काफी देर हो चुकी होती है। अगर समय से बीमारी का पता चल जाये तो उसका इलाज संभव हो जाता है।
    इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के बीच जागरूकता लाने के लिए संस्था ग्रामीण क्षेत्रो में शिविर लगाएगी और उन्हें जागरूक करेगी। साथ ही महिला कालेज, महाविद्यालय में भी जाकर संस्था छात्राओं को जागरूक करेगी और आवश्यता पड़ने पर वेलनेस स्टूडियो में बुलाया जाएगा।
    ऋतु धवन ने बताया कि वेलनेस स्टूडियो में आने वाले युवतियों व महिलाओं को जरूरत पड़ने पर मनोचिकित्सक की भी सलाह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टूडियो में बहुत ही रियायत मूल्य पर चिकित्सकीय सलाह व सभी जांच उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर डॉ अश्मिना रेखी खालसा, डॉ मेराज सिद्दीकी व प्रवेश सक्सेना मौजूद रहे।

    आवाम को बेहतर बनाने वालो के साथ खड़ा है आल इंडिया उलेमा बोर्ड

    आल इंडिया उलेमा बोर्ड के उत्तर प्रदेश प्रभाव अमजद खान तमन्ना ने की प्रेस वार्ता 
    लखनऊ। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमजद खान तमन्ना ने कुर्सीरोड स्थित अपने कार्यालय पर रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को बताया,कि अभी हाल उनको उत्तर प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया गया है।आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने समाज का डाटा एकत्र कर बोर्ड को सौंपेगा। अमजद खान ने बताया,कि बोर्ड किसी राजनैतिक दल के साथ नही है। जिस दल ने आवाम की बेहतरी के लिए जरूरी कदम समय-समय पर उठाएगा बोर्ड उसी का साथ विधानसभा चुनाव में देगा।

    स्वच्छता ही सफल जीवन का मूलमंत्र-मंडल रेल प्रबंधक

    स्वच्छता’ पखवाड़े के तहत “स्वच्छ – स्टेशन” दिवस का आयोजन
    चारबाग स्टेशन पर स्वच्छता सहित विभिन्न गतिविधियों का हुआ संचालन

    लखनऊ।स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल द्वारा स्वच्छ स्टेशन दिवस के रूप में मनाया गया।मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के कुशल नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस पखवाड़े के तहत आज स्वच्छ स्टेशन दिवस को मंडल के समस्त स्टेशनों पर व्यापक स्तर पर आयोजित करते हुए स्वच्छता संबंधी अनेक गतिविधियों को संचालित किया गया।

    इसी क्रम में आज प्रातःकाल मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ स्थित चारबाग, रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सर्वप्रथम गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का माल्यार्पण किया,तदोपरांत मंडल के स्काउट एवं गाइड द्वारा प्रस्तुत स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक में सम्मिलित हुए।इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन के समस्त प्लेटफार्मों,खान पान के स्टालों,यात्री सुविधा संबंधी स्थानों सहित कार्यालयों की स्वच्छता का जायजा लेते हुए साफ सफाई की व्यवस्थाओं को गहनता से परखा एवं इस संबंध में अपने आवश्यक निर्देश भी पारित किए।

    उन्होंने कूड़े एवम अपशिष्ट पदार्थों को वर्गीकृत करते हुए उसके यथासमय निस्तारण पर विशेष बल दिया साथ ही उन्होंने अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे सभी अपनी ड्यूटी के दौरान यात्रियों से स्वच्छता संबंधी संवाद स्थापित करते हुए यात्रियों के मध्य स्वच्छता के संदेश का प्रचार प्रसार करते हुए आमजन को इस विषय में जागरूक करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफार्म नम्बर 01पर पहुंचकर श्रमदान किया।

    इस श्रमदान में मंडल के अन्य अधिकारीगण एवम कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने इस विषय में अवगत कराते हुए जानकारी दी कि “स्वच्छता” ही उत्तम स्वास्थ्य एवं राष्ट्र की प्रगति एवम विकास का मूलमंत्र है। स्वच्छता द्वारा ही अनुकूल वातावरण निर्मित करके समस्त रेल कर्मी पूर्ण मनोयोग से देश को अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।उन्होंने प्रत्येक रेलकर्मी से सफल जीवन के इस मूलमंत्र को अनियार्य रूप से अपने जीवन में अपनाने की अपेक्षा की।

    जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करे सम्बन्धित अधिकारी- जिलाधिकारी

    जनपद में 568 प्रकरणों में से 18 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया

    लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में मोहनलालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन व गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
    जिलाधिकारी ने सभी जनपदीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीकेे से गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें।
    जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता के समस्याओं का निस्तारण करना सभी सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी है और जन समस्याओं का निस्तारण सकारात्मक, प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से होना चाहिए।
    आज के तहसील दिवस में खनन को लेकर शिकायत मिलने पर नराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को  सख्त निर्देश देते हुए कहा कि खनन माफियों को चिन्हित करके लिस्ट बनाये और अभियान चलाकर कार्यवाही करें और इनके खिलाफ गंगेस्टर एक्ट तहत कार्यवाही के निर्देश दिये गयें और मौके पे जाकर जांच करें और रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध करायें।
    जिलाधिकारी ने आज के तहसील दिवस में मतदाताओं के सुविधा के लिये 24×7 वर्किंग डेज में रहेगें और कभी-कभी रविवार को भी खुलेगा। यहां पर कोई भी नये मतदाता जो 18 वर्ष के आयु 01 जनवरी 2022 में पूरी करेगें, आकर के वो अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते है या किसी का वोटर आईडी कार्ड खो गया है तो उसे नया बनवाना है जो धनराशि शुल्क होती है उसे निर्धारित फीस देकर उसे बनवा सकते है तो इससे बहुत लाभ मिलेगा और बहुत राहत भी मिलेगा सम्मानित मतदाताओं को।

    दूसरी नयी चीज जो आज तहसील के लिए निर्देशित किया गया है कि एक दिन निर्धारित किया जायेगा कि हर हफ्ते में चार दिन, जिस दिन मुख्य रूप से अविवादित परासर या खतौनियों में जो त्रुटिकरण होना है या फिर खतौनियों में नकल उदृढ़ित कापियां लेनी हो, नाम में करेक्शन कराना हो इन सब चीजों को हर हफ्ते अभियान चलाया जायें।

    जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये तथा आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवसों में कुल 568 प्रकरण प्राप्त हुये जिसमें से 18 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा दिया जायें।

    आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर में 35 प्रकरण प्राप्त हुये 00 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मलिहाबाद में 158 में से 01 प्रकरण का निस्तारण,  तहसील बीकेटी में 153 मे से 06 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मोहनलालगंज में 128 में से 08 प्रकरण का निस्तारण तथा तहसील सरोजनीनगर में 94 में से 03 प्रकरण का निस्तारण किया गया।शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये।

    आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस 87, राजस्व 257, विकास 95, शिक्षा 04, समाज कल्याण 12, चिकित्सा 06 तथा अन्य 107 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।
    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुणेंन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी पूर्वी अमर पाल सिंह, व जिले के समस्त सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

    बारिश और प्रशासन की लापरवाही से कई गौवंश ने तोड़ा दम

    राम किशोर 

    -ग्रामीणों की नाराजगी को देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
    लखनऊ। प्रशासनिक अधिकारियों और बारिश की तीव्रता आश्रय स्थल में बंद बेजूबान गौवंश पर भारी पड़ी। बुधवार की देर रात से शुरू हुयी जोरदार बारिश की चपेट में आकर कई गोवंश काल के गाल में समा गये। इतनी बड़ी संख्या में गोवंश की मौत की खबर मिलते ही पूरा इलाके में हड़कम्प मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुचं गये। घटना की गंभीरता को देखते हुये पूरा जिला प्रशासन लाव-लश्कर के साथ आश्रय स्थल पर नजर आया।

    जिन जिलास्तरीय अधिकारियों ने आश्रय स्थलों को गोद लिया था वह ऐसे तो कभीदेखने नहीं आये । लेकिन यहां घटना के बाद पहुंचे सभी अधिकारी अव्यवस्था को जिम्मेदार बताने में जुटे रहे। एक साथ हुयी इतनी मौतों को अगर छोड़ दिया जाये तो यहां पर प्रतिदिन गौवंश की मौत आम बात है। जो लापरवाह अधिकारियों की पोल खोलने के लिये काफी है। भूख प्यास और बरसात के अधिक पानी मे फंसकर कमजोर गोवंशों की अधिक मौतें हुई हैं।
    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अहिडर पंचायत का गौ आश्रय स्थल हरदोई जिले की सीमा पर वन विभाग के जंगल में संचालित है। जहां बबूल की घनी झाड़ियों के किनारे तीन टीन शेड बने हैं। एक शेड खड़ंजे के दाहिने ओर जबकि दो शेड बायें तरफ बने हैं। जिसमें सुरक्षा के नाम पर लगे गेट, बोर्ड सब अस्तव्यस्त और टूटे पड़े हैं। यहां दो गौ पालकों के कंधों पर साढ़े तीन सौ गोवंश के रखरखाव की जिम्मेदारी है। जो खुद शारीरिक तौर पर असमर्थ हैं।

    ऊसर प्रभावित इस जमीन पर लगी बबूल और उसमें भरा जबरदस्त कीचड़ गोवंशों की अकाल मौतों का सबब बन गया। तीन वर्ष पहले स्थापित किये गये इस अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्था को दुरुस्त करने की याद किसी को भी नहीं आयी। बीते दिन सालों के अन्दर न तो कभीसचिव ओमवीर यादव यहां का निरीक्षण किया और इस आश्रय स्थल को सुवयस्थित बनाने के लिये जारी किये गये धन का समय से उपयोग नहीं किया।

    इसके अतिरिक्त पशु चिकित्सकों ने भी यहां आना जरूरी नहीं समझा। लिहाजा अव्यवस्था यहां हमेशा सर चढ़कर बोली। बीते दिनों में यहां रह हरे करीब साढ़े तीन सौ गोवंश के चारे, टीन शेड आदि की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण अधिकांश कमजोर हो गये। 15 सितंबर को हुई भारी बरसात के कारण पूरा आश्रय स्थल जलमग्न हो गया । भारी कीचड़ और तेज हवाओं से बनी ठंड में ठिठुरन से करीब सौ के आसपास गोवंश मौत के आगोश में चले गये।

    जबकी करीब दो दर्जन से अधिक गोवंश मौत के इंतजार में आखिरी सांसे गिन रहे हैं। सचिव ओमवीर यादव की लापरवाही भी  इस त्रासदी के लिये कम जिम्मेदार नहीं है। तमाम निदेर्शों के बाद भी  सचिव ने अपना रवैया नहीं बदला। जिसके चलते अन्य जुड़े लोग भी लापरवाह बने रहे। शुक्रवार की सुबह पूरे इलाके में गोवंश की मौतों की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी। तुरंत मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । वहां का माजरा देखकर सभी के हाथ पांव फूल गये।

    हर तरफ मरे हुये गोवंश के शव दिख रहे थे। जबकी दो दर्जन से अधिक गोवंश कीचड़ में पड़े अंतिम सांसे ले रहे थे। खबर मिलते ही मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय, जिलाधिकारी प्रशासन अमर पाल सिंह, उपजिलाधिकारी मलिहाबाद नवीन चन्द्र के साथ आश्रय स्थल पहुंचे। बीडियो रविन्द्र मिश्रा ने तुरंत पूरे इलाके के फील्ड स्टाफ को बुलाया। सफाईकर्मी ,रोजगार सेवक,सचिव, एडीओ के अलावा सभी  पशुपालन विभाग के चिकित्सक भी मौके पर बुला लिये गये। मृत गोवंशों को चार जेसीबी बुलाकर दफन कराने में भी  खासी मशक्कत की गयी ।

    मलिहाबाद नगर पंचायत से लेकर अन्य निजी ट्रैक्टर भी  कम में लगाये गये । मौके पर भारी भीड़ और नाराजगी देखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने एक ट्रक पीएसी बल भी मौके पर बुला लिया था। सीओ मलिहाबाद, इंस्पेक्टर मलिहाबाद के साथ अन्य थानों के फोर्स भी गोवंशो के दफन हो जाने तक मोर्चा संभाले रखी। आश्रय स्थल परिसर में अभी भी दो दर्जन गोवंश मरणासन्न हालात में वहां पड़े होकर अपने इलाज की बाह जोट रहे हैं। जिलाधिकारी ने कुछ दिन पहले अहिडर,नवीपनाह समेत रानीपरा की अतिरिक्त जिम्मेदारी जिला परियोजना प्रबंधक नेडा को दी थी ।

    प्रबंधक विवेक भार्गव ने बताया जिलाधिकारी के आदेश के बाद वह एक बार स्थल देखने गये थे उस दिन वहां मौजूद समस्याओं की जानकारी मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को दी थी। जो करीब डेढ़ माह पहले दुर्घटना में पैर टूट जाने के कारण अवकाश पर होना बताया है। ग्रामीणों के अनुसार अगर जिम्मेदार पहले से ही इन पशुओं की देखरेख कर लेते तो शायद आज इतनी संख्या में उनकी मौत ना होती। अब प्रश्न यह है कि इन पशुओं की मौत की जिम्मेदार कौन होगा। यह सवाल ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    बारिश से अस्तव्यस्त जनजीवन में एसडीएम डा. शुभी सिंह ने उपलब्ध कराई त्वरित सहायता

    अशोक सिंह

    लखनऊ। बुधवार रात से हो रही लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया कहीं जलभराव तो कहीं लोगों के आसियाने उजड़ गये ।  बारिश से हुए नुकसान की जानकारी पाकर एसडीएम मोहनलाल गंज डा. शुभी सिंह तहसीलदार व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर प्रभावित परिवारों को  त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
    वीती रात से हो रही बारिश की वजह से नगराम इलाके के अनैया का मजरा खरगा पुर निवासी कृष्णानंद का कच्चा घर गिर जाने की सूचना पर एसडीएम डा. शुभी सिंह तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व क्षेत्रीय लेखपाल को लेकर मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार को आबादी के निकट शिवाला मे बने पक्के कमरे मे शिफ्ट कर दिया गया ।
    उपजिलाधिकारी शुभी सिंह  द्वारा अपने साथ लाए गये सूखे खाद्य पदार्थ प्रभावित परिवार को बितरित किए गये । एसडीएम के आदेश पर प्रभावित परिवार को कोटेदार / राशन की दुकान से 20 किलो गेहूं व 20 किलो चावल तत्काल उपलब्ध करा दिया गया । एस डी एम ने बताया कि आर्थिक सहायता के लिए लेखपाल द्वारा रिपोर्ट उपलब्ध करा दी  गयी है ।
    वहीं लगातार हो रही बारिश से बहरौली निवासी राकेश विश्वकर्मा के मकान की एक जर्जर कच्ची छत व अमेठियन पुरवा निवासी विधवा चंद्र कुमारी की तिरपाल से बनी झोपड़ी  गिर गयी । मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा शासन को छति की आंकलन रिपोर्ट भेजकर अहेतुक सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया गया ।

    रोजगार मेला लगाकर बेरोजगार 54 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

     लखनऊ। सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल अरुण कुमार भारती ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लालबाग में आज शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए लगातार हो रही भारी वर्षा में पूर्व निर्धारित रोजगार मेले का आयोजन किया गया।  इस रोजगार मेले में 05 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें लगभग 105 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 02 कम्पनियों ने 54 प्रतिभागियों का चयन किया गया अन्य 03 कम्पनियों के चयन परिणाम शेष हैं।
    सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय  द्वारा रोजगार मेला लगाकर बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर सुलभ कराने का प्रयास किया जा रहा है। भविष्य में इस तरह के रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे जिससे कि बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिल सके। कार्यक्रम में शशि तिवारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी लखनऊ एवं कार्यालय के कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर रोजगार मेले में पूर्ण सहयोग किया।

    जलभराव व आमजनमानस को असुविधा नही की जाएगी बर्दाश्त- ज़िलाधिकारी

    लखनऊ। बुधवार  रात्रि से हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश लगातार जनमानस की समस्या को दूर करने के लिए दौरे कर रहे है। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम  बटलर पैलेस के आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। उसके बाद जिलाधिकारी द्वारा नरही, कालिदास मार्ग व हज़रतगंज के आसपास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।
             जिलाधिकारी द्वारा उक्त सभी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को देखा। जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को निर्देश दिया कि जिन जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या है  उनका तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया जाए तथा लेसा विभाग को निर्देश दिया कि यदि किसी क्षेत्र में विधुत ब्रेकडाउन होता है तो उसका निस्तारण कराना तत्काल सुनिश्चित कराया जाए।
             जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया  कि जलभराव, वक्षृ पतन व विधुत ब्रेकडाउन से सम्बंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड टीमो का गठन किया जाए। जो कि अपने अपने क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी दशा में जलभराव, विधुत ब्रेकडाउन व आमजनमानस को असुविधा को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
         किसी भी सिविक समस्या यथा जल भराव, वक्षृ पातन इत्यादि हेतु नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर 6389300137/6389300138/6389300139 पर, विधुत ब्रेकडाउन हेतु हेल्पलाइन नम्बर 1912 तथा अन्य किसी समस्या हेतु इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के
    नम्बर 0522-4523000 पर समस्या दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सदैव ही जनपदवासियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए उपलब्ध है।

    श्रीराम जन्मभूमि परिसर के निर्माण कार्य का मीडिया कर्मियों ने किया भ्रमण

    लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव समेत अन्य सदस्यों ने द्वारा मीडिया कर्मियों की मांग पर आज राम जन्मभूमि परिसर का निर्माण कार्य का  भ्रमण कराया गया। भ्रमण के पूर्व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों तथा ट्रस्ट के सदस्यों एवं अन्य अधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इसके बाद भीषण बरसात के बावजूद लगभग 4 दर्जन से ज्यादा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर के नींव/आधार तक के निर्माण का अवलोकन किया।

    उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भगवान प्रभु श्रीराम एवं हनुमान जी की कृपा से न्यास क्षेत्र द्वारा एलएण्डटी कम्पनी की देखरेख में निर्माण कराया जा रहा है तथा यह कार्य बहुत तेजी से हो रहा है। निर्माण स्थल पर जहां गर्भगृह है वहां पर एक केसरियां रंग का ध्वज भी लगा हुआ है।

    पत्रकारों को उक्त स्थल के भ्रमण की लम्बे समय से अभिलाषा थी जो आज पूरा हो गया तथा सभी मीडिया कर्मियों ने ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अवसर पर न्यास के सहयोग के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों एवं सूचना विभाग के अधिकारियों के लिए डियुटी लगायी गयी थी।

    जिसमें प्रमुख रूप से श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्राधिकारी, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, आरएमओ/विशेष अधिकारी अर्जुन देव, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे। सभी का प्रवेश क्रासिंग नम्बर 2 से हुआ और पुनः सभी का उसी गेट से वापसी भी हो गयी तथा न्यास क्षेत्र द्वारा उक्त भ्रमण में भाग लेने वाले मीडिया कर्मियों एवं शासकीय कर्मियों को प्रसाद भी दिया गया तथा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि भविष्य में समय-समय पर मीडिया कर्मियों को श्रीराम जन्मभूमि निर्माण की प्रगति से ऐसे ही अवगत कराया जाता रहेगा तथा जिला प्रशासन ने भी मीडिया कर्मियों के इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

    भाजपा महिला की प्रदेश अध्यक्ष विभिन्न जनपदों मे प्रवास कर पदाधिकारियों के साथ बैठक

    अशोक सिंह 

    लखनऊ।आगामी विधान सभा चुनाव की सरगर्मी धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है । विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर जारी है । उत्तर प्रदेश मे भाजपा की सरकार पुन: बनाने के लिए भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बूथ विजय अभियान के तहत सक्रिय भूमिका निभाने के लिए भाजपा महिला की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य द्वारा 15 से 20 सितंबर तक विभिन्न जनपदों मे प्रवास कर महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव मे जीत सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की जाएगी।

    भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र की मीडिया प्रभारी डा. रीना उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य द्वारा 2022 के आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत बूथ विजय अभियान के तहत प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों के हिसाब से प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । इसी क्रम मे प्रथम प्रवास  15 सितंबर को गोरखपुर  16 सितंबर को अयोध्या महानगर 17 सितंबर को प्रयागराज 18 को मथुरा 19 सितंबर को हापुड़ तथा अंत मे 20 सितंबर को नोयडा मे प्रवास के दौरान महत्व पूर्ण विंदुओं पर महिला मोर्चा पदाधिकारियों को अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगी ।

     प्रवासी श्रमियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए  मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश 

    लखनऊ। मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में रोजगार के सम्बन्ध में स्मार्ट सिटी आफिस में बैठक का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न प्रदेशों से आये मजदूरों को उनके कार्य स्थल पर ही रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि स्कील्ड एवं नान स्कील्ड या ट्रेनिंग कराके उनके योजना के अनुसार शासन की मंशा के अनुरूप जितना जल्द हो सके कार्य मुहैय्या कराये जिससे कि प्रवासी मजदूरों को तत्काल रोजगार से जोड़ा जा सके।
    आयुक्त ने कहा कि लखनऊ स्मार्ट सिटी उद्यमियों के विकास संस्था से मिलकर प्रवासी मजदूर शहरी गरीब युवा जो बेरोजगार है उन्होंने चयनित करके और यथाशीघ्र कार्यवाही करे और रोजगार उपलब्ध कराये और महिला उद्यमी को प्राथमिकता में रखते हुये ट्रेनिंग कराकर रोजगार से जोड़ने का कार्य करें।
    आयुक्त ने कहा कि विभिन्न स्किमो के माध्यम से हम जरूरतमंदों को ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार से जोड़ने का काम प्राथमिकता के आधार पर करें और कहा हास्पिटलिटी सेक्टर, ड्राइविंग, सिक्योरिटी, कपड़े के डिजाइन, फर्नीचर और शोरूम में लोगों को ट्रेनिंग कराके सभी सेक्टरों में रोजगार मुहैय्या कराया जायें।
    इस अवसर पर जनरल मैनेजर शशि मोहन, टीम लीडर पवन कुमार, टीम लीडर श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति रहें।

    अमीरूद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी कैसरबाग की शासकीय निकाय की बैठक का आयोजन

    लखनऊ।   मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में अमीरूद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी कैसरबाग लखनऊ की शासकीय निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित आय व्यय और पुस्तकालय कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भांति बोनस, अवकाश नकदीकरण एवं चिकित्सा सुविधा की अनुमन्यता से प्रदान कराये जाने हेतु शासन को अनुस्मारक पत्र प्रेषित करने के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी और पुस्तकालयों में रिक्त पदो पर नियुक्ति के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया ।

    मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि खाली पदों के सापेक्ष विज्ञापन निकालकर भर्ती प्रक्रिया सम्पूर्ण करायें। पुस्तकालय में रू0- 5000 प्रति माह मानदेय पर कार्यरत सफाई कर्मी का मानदेय बढ़ाये जाने पर विचार करते हुए सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय में सफाई कर्मी दिसम्बर 2006 से कार्य कर रहा है। जिसे दिनांक 25 जुलाई 2016 को सम्पन्न बोर्ड की बैठक के निर्णयानुसार रू0 5000 प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। जो वर्तमान मंहगायी को देखते हुए कम है।
    इस अवसर पर उदय भानु त्रिपाठी विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, डॉ0 परवीस प्रकाश असीस्टेन्ट लाइब्रेरीयन सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

    बाइसिकिल अभियान की मजबूती के लिए सपा कार्यकर्ता बैठक का आयोजन

    अशोक सिंह 

    लखनऊ । समाजवादी पार्टी के बाइस में बाइसिकिल अभियान की मजबूती के लिए क्षेत्र के समेसी का मजरा रसूलपुर गांव में समावादी पार्टी के कार्यकर्ताओ की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक  को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि प्रदेश में जब तक भाजपा की योगी सरकार है क्षेत्र और प्रदेश का विकास नही हो सकता , प्रदेश के चहुमुखी विकास सपा सरकार ही कर सकती है। विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए जाने के लिए अभी से कार्यकर्ता बूथ को मजबूत करके आने वाले2022 के विधानसभा चुनाव मे साइकिल वाला बटन दबाकर सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये तभी सभी वर्गों के लोगो का विकास होगा।

    बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह यादव और संचालन अनुसूचित प्रकोष्ठ के विधानसभाध्यक्ष रामकिशोर रावत ने किया। बैठक में मायाराम वर्मा ज्ञानेन्द्र सिंह,श्यामसुन्दर रावत बीड़ीसी रंजीत यादव,सत्यनराण,बीरबहादुर यादव,रुपेश लोधी,परीदीन पासी,ओमकार लोधी,विजय सिद्धांत,सुरेश यादव,बरजोर यादव,मधुर श्याम,धर्मेन्द्र यादव,प्रेम रावत,कलासर रावत,गरीबे लोधी,मोबिन खान,नीरज लोधी,साहब सरन लोधी,शिव बालक रावत,रतीश लोधी,सुन्दर लोधी,अशोक लोधी,गयाप्रसाद लोधी,रामऔतार लोधी,तीरथराम मौर्या,बुधाई लोधी,गेन्दलाल यादव,रामखेलावन रावत,कल्लु पासी, सहित सपा कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।

    एडीसीपी दक्षिणी की कड़ी फटकार के बाद दर्ज हुआ सीएचसी पर तोड़फोड़ का मुकदमा

    अशोक सिंह 

    लखनऊ।सोमवार के दिन नगराम सी एच सी पर टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़ द्वारा  अस्पताल गेट मे की गयी तोड़फोड़ पर सीएचसी  अधीक्षक द्वारा  उपद्रवियों के विरूद्ध स्थानीय  थाने मे दी गयी तहरीर पर मुकदमा न लिख कर चलता कर दिए जाने का मामला संज्ञान मे आने पर  अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी  पूर्णेंदु सिंह द्वारा कड़ी फटकार व स्पष्टीकरण मांगने के बाद नगराम पुलिस द्वारा मंगलवार के दिन अज्ञात के विरूद्ध तोड़फोड़ की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
       कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगराम सी एच सी पर किए जा रहे टीकारण के लिए दिनो दिन अपार भीड़ जुट रही है । सोमवार के दिन वैक्सीनेशन के लिए लगी  लंबी कतारों मे अपनी बारी न आने से नाराज बेकाबू भीड़ के  कुछ  अज्ञात लोगों द्वारा सोमवार के दिन सी एच सी के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ कर दिया जिससे उसके शीशे टूट गये थे इस बाबत सी एच सी अधीक्षक डा. राजेश सिंह द्वारा अज्ञात लोगों के विरूद्ध नगराम थाने मे तहरीर दी गयी थी ।
    इंस्पेक्टर नगराम द्वारा तहरीर लेने  के बाद आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा न दर्ज कर जांच का आश्वासन देकर अधीक्षक को चलता कर दिया गया था । अस्पताल मे तोड़फोड़ जैसे संगीन मामले मे अस्पताल अधीक्षक की शिकायत के बाद मुकदमा न लिखकर चलता कर दिए जाने का मामला सोशल मीडिया मे तेजी से प्रसारित होने पर  एडीसीपी दक्षिणी  पुर्णेंदु सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक नगराम शमीम खान  को लगाई गयी कड़ी फटकार व स्पष्टीकरण मांगने के बाद मंगलवार के दिन अज्ञात के विरूद्ध तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया ।

    केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा उत्पाद शुल्क आयुक्त कार्यालय मे हिन्दी दिवस का आयोजन

      केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा उत्पाद शुल्क आयुक्तालय लखनऊ के कार्यालय परिसर मे हिन्दी दिवस-२०२१ समारोह का आयोजन किया गया | उक्त आयोजन मे राजभाषा अनुभाग द्वारा 01 सितंबर से 15 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत हिन्दी भाषा की विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे हिन्दी निबंध, हिन्दी अनुवाद, हिन्दी भाषण एवं कंप्यूटर पर हिन्दी टंकण प्रतियोगिता आयोजित की गईं |
    इस अवसर पर हिन्दी मे पूरे वर्ष सरकारी कामकाज करने वाले अधिकारियों को एवं इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को आयुक्त्त,  ललन कुमार जी द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया गया | पुरस्कृत हुये अधिकारियों मे श्री बाबूलाल,  बबलू कुमार गुप्ता, प्रशांत मिश्र, हरे कृष्ण, प्रखर शर्मा, दीपशिखा,  रोहिताश कुमार, मो० ताहिर,  संदीप पाण्डेय, गौरव सिंह एवं  मनीष कुमार ओझा  रहे |
                इस अवसर पर आयुक्त, ललन कुमार ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई |  उन्होने अपने वक्तव्य मे सरकारी कामकाज मे हिन्दी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग के लिए अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया |  हिन्दी दिवस-२०२१ के शुभ अवसर पर माननीय गृहमंत्री, भारत सरकार के संदेश का वाचन किया गया   समारोह मे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी  संदीप सिंह, संयुक्त आयुक्त, अनिल प्रसाद, संयुक्त आयुक्त एवं  निकिता दुबे उप आयुक्त रश्मिकान्त सहायक आयुक्त, मीनाक्षी तन्खा, विपिन कुमार वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी तथा अन्य विभागीय  अधिकारी उपस्थित रहे | आयोजन का संचालन प्रदीप तिवारी, निरीक्षक ने किया |

    विभिन्न आकार की ट्रालियों के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाय-अशोक कटारिया

    परिवहन मंत्री ने ट्राली का डिजाइन अप्रूवल जारी करने के लिए अधिकारियों का दिए निर्देश
    प्रत्येक जनपद में ई-रिक्शा हेतु रूट का निर्धारण 

    लखनऊ।उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भिन्न-भिन्न आकार-प्रकार की ट्रालियों के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाये। ट्रालियों के पंजीयन के संबंध में तकनीकि अधिकारियों द्वारा ट्राली का डिजाइन अप्रूवल जारी कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में ई-रिक्शा हेतु रूट का निर्धारण किया जाये। साथ ही प्रत्येक परिवहन कार्यालय में महिलाओं की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाये।
    श्री कटारिया आज उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के सभागार में वर्चुअल माध्यम से विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि नये वाहनों के पंजीयन के समय वाहन की पत्रावली को परिवहन कार्यालय में प्रेषित करने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया गया है, फिर भी कतिपय कार्यालयों में वाहन की पत्रावलियों की भौतिक रूप में मांग की जा रही है, इसपर तत्काल रोक लगाई जाये।

    उन्होंन कहा कि जनहित गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीयन एवं परमिट से सबंधित आवेदनों का 07 कार्यदिवस के अन्दर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। प्रदेश के सभी संभागीय परिवहन अधिकारी/उप परिवहन अधिकारी इसका नियमित अनुश्रवण भी करें।
    परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग की कई सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं। आमजन घर बैठे आसानी से इसका लाभ प्राप्त कर सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। कार्यालय में पुरानी पत्रावलियों एवं अन्य प्रपत्रों की नियमानुसार वीडिंग कराई जाये।

    उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों का अभिनंदन किया जाये और साथ ही जिन कार्मिकों का कार्य संतोषजनक नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र/संभागीय परिवहन अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के कार्याें का नियमित अनुश्रवण करें तथा कार्य में शिथिलता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों में प्रवासों की संख्या बढ़ायें तथा प्रवास के समय कार्यालय के कार्यों की मॉनीटरिंग भी सुनिश्चित करें।

    श्री कटारिया ने बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक हुई राजस्व प्राप्तियों की विस्तार से समीक्षा की। बकाया वसूली के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व प्राप्ति में वृद्धि हेतु ठोस कारगर उपाय अपनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने व्यवसायिक वाहनों के ऑनलाइन टैक्स जमा होने की जानकारी प्राप्त की। हेल्मेट/सीट-बेल्ट की चेकिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग एवं अनाधिकृत संचालन के विरूद्ध कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की जाये।

    वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया जाये। साथ ही जनपद/मण्डल स्तरीय सड़क सुरक्षा समितियों की बैठक को नियमित रूप से आयोजित किया जाये तथा कृत कार्यवाही से शासन को भी अवगत कराया जाये।
    बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन आर.के. सिंह, विशेष सचिव परिवहन अखिलेश कुमार मिश्र सहित समस्त अपर परिवहन आयुक्त एवं अन्य अधिकारी गण ऑनलाइन जुड़े थे।

     

    विकास कार्यों में शिथिलता नहीं होगी बर्दास्त-मण्डलायुक्त रंजन कुमार

    मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

    लखनऊ। मण्डलायुक्त रंजन कुमार कि अध्यक्षता में सोमवार को मण्डलायुक्त सभागाार में विकास प्राथमिकता के कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
    मण्डलायुक्त ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकायें आठवां पास करके, किन्हीं कारण वश पढ़ाई छोड़ दे रही है ये बहुत चिन्ता का विषय है।

    मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे बालिकाओं को चिन्हित करके कार्य योजना बना के प्रत्येक बालिकाओं के विद्यालयों प्रवेश प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये और डेटा सहित बालिकाओं की एक लिस्ट तैयार करें। जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि कितनी बालिकाओं का प्रवेश आपके प्रयास से हो सका है तभी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का सपना साकार होगा।

    मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नदियों के किनारे जो बसे गांव बाढ़ के कारण कट जा रहे है उनकी एक कार्य योजना तैयार करे और सर्वे कराकर जहां ऐसी कटान की समस्या है वहां से दूसरी जगह पर लोगों को सकुशल पहंुचाया जाये। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का इस योजना का लाभ मिले इसके लिये गांव-गांव कैम्प लगाकर पात्र लोगोें का गोल्डेन कार्ड बनाया जायें।

    इस अवसर पर मण्डल के जिलाधिकारी उन्नाव रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी हरदोई अविनाश कुमार, जिलाधिकारी खीरी अरविंद कुमार चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ अश्विनी कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली ईशा प्रिया, मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव दिव्यांशु पटेल, मुख्य विकास अधिकारी खीरी अनिल कुमार सिंह मण्डलीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहें।

    जनता दर्शन में आयी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करे अधिकारी- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर जनता दर्शन में  सैकड़ो लोगो से की मुलाकात 
    मरीजों के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाने हेतु भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये निर्देश

    लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने- 7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर लगभग 3 दर्जन जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों से बात की। जनता दर्शन में बुजुर्ग, महिलाएं, पुरूष एवं दिव्यांग सहित  सैकड़ों लोगों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्यायें बतायी।

    बतायी गयी समस्याओं में मुख्य रूप से  विद्युत मार्ग चौड़ीकरण,  सड़क निर्माण,  आवास दिलाने, अवैध कब्जा, कानून व्यवस्था  ,राशन की दुकान, रास्ता खुलवाने पुष्टिकारक वितरण की जांच कराने, विकास कार्य, मारपीट, राजस्व ,अतिक्रमण,  जमीनी विवाद, चिकित्सा सहायता आदि थीं।  आवास पर आये मरीजों के ईलाज हेतु उपमुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता दिलाने का विश्वास दिलाया और प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव मदद हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
    जनता दर्शन में  अंबेडकर नगर के रजनीश सिंह ने सड़कों की मरम्मत कराने ,गोंडा के मनोज कुमार ने मार्ग चौड़ीकरण के लिए, बिजनौर के मुकुल देव शर्मा ने सीसी रोड बनवाने बिजनौर की गुरमीत कौर ने मुलजिमो की गिरफ्तारी कराने, फिरोजाबाद के नीलम ने आवास दिलाने ,फिरोजाबाद के अजीत सिंह ने राशन की दुकान का चुनाव निरस्त कराने, कानपुर नगर की उषा परिहार ने मकान के रुके हुए निर्माण कार्य को चालू करवाने ,बलिया के  हरेनाथ में  ट्यूबवेल पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने के  ,मुरादाबाद के नेमचंद सैनी ने अवरुद्ध रास्ता खुलवाने, कानपुर देहात के गौरव तिवारी ने पुष्टाहार के वितरण में अनियमितता के लिए एफ आई आर करवाने, मऊ के संजय कुमार ने पिच रोड बनवाने आजमगढ़ की पिंकी मौर्या ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के संबंध में अपने प्रार्थना पत्र दिये।  जनता दर्शन के दौरान कई प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी भी उपमुख्यमंत्री जी से मिले।

    टीकाकरण के लिए उमणी भीड़ ने नगराम सीएचसी पर की तोड़फोड़

    अशोक सिंह 

    लखनऊ।कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगराम सी एच सी पर किए जा रहे टीकारण के लिए दिनो दिन अपार भीड़ जुट रही है। वैक्सीनेशन के लिए लग रही  लंबी कतारों मे अपनी बारी न आने से नाराज बेकाबू भीड़ के कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सोमवार के दिन सीएचसी के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ कर दिया। जिससे उसके शीशे टूट गये इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा. राजेश सिंह द्वारा अज्ञात लोगों के विरूद्ध नगराम थाने मे तहरीर दी गयी है । दी गयी तहरीर पर  नगराम पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बजाय जांच का आश्वासन देकर टरका दिया गया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. राजेश सिंह के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समेसी व छतौनी मे जहां दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं सीएचसी नगराम पर अवकाश को छोड़कर रोजाना टीकाकरण किया जा रहा है ।

    सुबह पांच बजे से ही टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो जाती है पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था न होने से आपाधापी व हुड़दंग होता रहता है । पुलिस की गैर मौजूदगी मे सोमवार के दिन बेकाबू भीड़ के लोगों द्वारा प्रवेश द्वार मे जबरन घुसने से रोकने पर मुख्य द्वार के शीशे के दरवाजे मे तोड़फोड़ कर दी गयी ।

    इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान के अनुसार बेकाबू भीड़ की आपाधापी मे शीशा टूट गया प्रतीत होता है सीएचसी अधीक्षक द्वारा दी गयी तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

    अधीक्षक डा. राजेश सिंह के अनुसार सीएचसी  नगराम पर सोमवार के दिन 500 समेसी शिविर मे 500 व छतौनी शिविर मे 400 लोगों का टीकाकरण किया गया ।