Monday, September 1, 2025
More
    Home Blog Page 215

    विभिन्न आकार की ट्रालियों के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाय-अशोक कटारिया

    परिवहन मंत्री ने ट्राली का डिजाइन अप्रूवल जारी करने के लिए अधिकारियों का दिए निर्देश
    प्रत्येक जनपद में ई-रिक्शा हेतु रूट का निर्धारण 

    लखनऊ।उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भिन्न-भिन्न आकार-प्रकार की ट्रालियों के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाये। ट्रालियों के पंजीयन के संबंध में तकनीकि अधिकारियों द्वारा ट्राली का डिजाइन अप्रूवल जारी कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में ई-रिक्शा हेतु रूट का निर्धारण किया जाये। साथ ही प्रत्येक परिवहन कार्यालय में महिलाओं की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाये।
    श्री कटारिया आज उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के सभागार में वर्चुअल माध्यम से विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि नये वाहनों के पंजीयन के समय वाहन की पत्रावली को परिवहन कार्यालय में प्रेषित करने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया गया है, फिर भी कतिपय कार्यालयों में वाहन की पत्रावलियों की भौतिक रूप में मांग की जा रही है, इसपर तत्काल रोक लगाई जाये।

    उन्होंन कहा कि जनहित गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीयन एवं परमिट से सबंधित आवेदनों का 07 कार्यदिवस के अन्दर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। प्रदेश के सभी संभागीय परिवहन अधिकारी/उप परिवहन अधिकारी इसका नियमित अनुश्रवण भी करें।
    परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग की कई सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं। आमजन घर बैठे आसानी से इसका लाभ प्राप्त कर सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। कार्यालय में पुरानी पत्रावलियों एवं अन्य प्रपत्रों की नियमानुसार वीडिंग कराई जाये।

    उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों का अभिनंदन किया जाये और साथ ही जिन कार्मिकों का कार्य संतोषजनक नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र/संभागीय परिवहन अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के कार्याें का नियमित अनुश्रवण करें तथा कार्य में शिथिलता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों में प्रवासों की संख्या बढ़ायें तथा प्रवास के समय कार्यालय के कार्यों की मॉनीटरिंग भी सुनिश्चित करें।

    श्री कटारिया ने बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक हुई राजस्व प्राप्तियों की विस्तार से समीक्षा की। बकाया वसूली के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व प्राप्ति में वृद्धि हेतु ठोस कारगर उपाय अपनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने व्यवसायिक वाहनों के ऑनलाइन टैक्स जमा होने की जानकारी प्राप्त की। हेल्मेट/सीट-बेल्ट की चेकिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग एवं अनाधिकृत संचालन के विरूद्ध कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की जाये।

    वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया जाये। साथ ही जनपद/मण्डल स्तरीय सड़क सुरक्षा समितियों की बैठक को नियमित रूप से आयोजित किया जाये तथा कृत कार्यवाही से शासन को भी अवगत कराया जाये।
    बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन आर.के. सिंह, विशेष सचिव परिवहन अखिलेश कुमार मिश्र सहित समस्त अपर परिवहन आयुक्त एवं अन्य अधिकारी गण ऑनलाइन जुड़े थे।

     

    विकास कार्यों में शिथिलता नहीं होगी बर्दास्त-मण्डलायुक्त रंजन कुमार

    मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

    लखनऊ। मण्डलायुक्त रंजन कुमार कि अध्यक्षता में सोमवार को मण्डलायुक्त सभागाार में विकास प्राथमिकता के कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
    मण्डलायुक्त ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकायें आठवां पास करके, किन्हीं कारण वश पढ़ाई छोड़ दे रही है ये बहुत चिन्ता का विषय है।

    मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे बालिकाओं को चिन्हित करके कार्य योजना बना के प्रत्येक बालिकाओं के विद्यालयों प्रवेश प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये और डेटा सहित बालिकाओं की एक लिस्ट तैयार करें। जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि कितनी बालिकाओं का प्रवेश आपके प्रयास से हो सका है तभी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का सपना साकार होगा।

    मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नदियों के किनारे जो बसे गांव बाढ़ के कारण कट जा रहे है उनकी एक कार्य योजना तैयार करे और सर्वे कराकर जहां ऐसी कटान की समस्या है वहां से दूसरी जगह पर लोगों को सकुशल पहंुचाया जाये। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का इस योजना का लाभ मिले इसके लिये गांव-गांव कैम्प लगाकर पात्र लोगोें का गोल्डेन कार्ड बनाया जायें।

    इस अवसर पर मण्डल के जिलाधिकारी उन्नाव रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी हरदोई अविनाश कुमार, जिलाधिकारी खीरी अरविंद कुमार चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ अश्विनी कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली ईशा प्रिया, मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव दिव्यांशु पटेल, मुख्य विकास अधिकारी खीरी अनिल कुमार सिंह मण्डलीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहें।

    जनता दर्शन में आयी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करे अधिकारी- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर जनता दर्शन में  सैकड़ो लोगो से की मुलाकात 
    मरीजों के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाने हेतु भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये निर्देश

    लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने- 7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर लगभग 3 दर्जन जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों से बात की। जनता दर्शन में बुजुर्ग, महिलाएं, पुरूष एवं दिव्यांग सहित  सैकड़ों लोगों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्यायें बतायी।

    बतायी गयी समस्याओं में मुख्य रूप से  विद्युत मार्ग चौड़ीकरण,  सड़क निर्माण,  आवास दिलाने, अवैध कब्जा, कानून व्यवस्था  ,राशन की दुकान, रास्ता खुलवाने पुष्टिकारक वितरण की जांच कराने, विकास कार्य, मारपीट, राजस्व ,अतिक्रमण,  जमीनी विवाद, चिकित्सा सहायता आदि थीं।  आवास पर आये मरीजों के ईलाज हेतु उपमुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता दिलाने का विश्वास दिलाया और प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव मदद हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
    जनता दर्शन में  अंबेडकर नगर के रजनीश सिंह ने सड़कों की मरम्मत कराने ,गोंडा के मनोज कुमार ने मार्ग चौड़ीकरण के लिए, बिजनौर के मुकुल देव शर्मा ने सीसी रोड बनवाने बिजनौर की गुरमीत कौर ने मुलजिमो की गिरफ्तारी कराने, फिरोजाबाद के नीलम ने आवास दिलाने ,फिरोजाबाद के अजीत सिंह ने राशन की दुकान का चुनाव निरस्त कराने, कानपुर नगर की उषा परिहार ने मकान के रुके हुए निर्माण कार्य को चालू करवाने ,बलिया के  हरेनाथ में  ट्यूबवेल पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने के  ,मुरादाबाद के नेमचंद सैनी ने अवरुद्ध रास्ता खुलवाने, कानपुर देहात के गौरव तिवारी ने पुष्टाहार के वितरण में अनियमितता के लिए एफ आई आर करवाने, मऊ के संजय कुमार ने पिच रोड बनवाने आजमगढ़ की पिंकी मौर्या ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के संबंध में अपने प्रार्थना पत्र दिये।  जनता दर्शन के दौरान कई प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी भी उपमुख्यमंत्री जी से मिले।

    टीकाकरण के लिए उमणी भीड़ ने नगराम सीएचसी पर की तोड़फोड़

    अशोक सिंह 

    लखनऊ।कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगराम सी एच सी पर किए जा रहे टीकारण के लिए दिनो दिन अपार भीड़ जुट रही है। वैक्सीनेशन के लिए लग रही  लंबी कतारों मे अपनी बारी न आने से नाराज बेकाबू भीड़ के कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सोमवार के दिन सीएचसी के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ कर दिया। जिससे उसके शीशे टूट गये इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा. राजेश सिंह द्वारा अज्ञात लोगों के विरूद्ध नगराम थाने मे तहरीर दी गयी है । दी गयी तहरीर पर  नगराम पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बजाय जांच का आश्वासन देकर टरका दिया गया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. राजेश सिंह के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समेसी व छतौनी मे जहां दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं सीएचसी नगराम पर अवकाश को छोड़कर रोजाना टीकाकरण किया जा रहा है ।

    सुबह पांच बजे से ही टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो जाती है पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था न होने से आपाधापी व हुड़दंग होता रहता है । पुलिस की गैर मौजूदगी मे सोमवार के दिन बेकाबू भीड़ के लोगों द्वारा प्रवेश द्वार मे जबरन घुसने से रोकने पर मुख्य द्वार के शीशे के दरवाजे मे तोड़फोड़ कर दी गयी ।

    इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान के अनुसार बेकाबू भीड़ की आपाधापी मे शीशा टूट गया प्रतीत होता है सीएचसी अधीक्षक द्वारा दी गयी तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

    अधीक्षक डा. राजेश सिंह के अनुसार सीएचसी  नगराम पर सोमवार के दिन 500 समेसी शिविर मे 500 व छतौनी शिविर मे 400 लोगों का टीकाकरण किया गया । 

    हिंदी भाषा से प्रेम पर शक्ति बाजपेयी की विशेष प्रस्तुति

    अशोक सिंह

    लखनऊ। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर इंदिरा नगर लखनऊ निवासी शक्ति बाजपेयी की विशेष प्रस्तुति

     हमारी  आत्मा है ,अस्मिता है ,आन है हिंदी ।
    हमारे आचरण और व्याकरण की जान है हिंदी ।
    हमारी राजमाता संस्कृत की गोद में पलकर,
    हमारी राष्ट्रभाषा है, अडिग सम्मान है हिंदी ।।
    हजारों बोलियां जो एक सागर में समाहित है,
    जो स्वर व्यंजन के कंपन में ये सारा विश्व मोहित है,
    कि जिस की वर्तनी से कितनी भाषाएं व्यवस्थित है,
    मेरे देवों की भाषा है सकल विज्ञान है हिंदी।।
    हमारी राष्ट्रभाषा है अडिग सम्मान है हिंदी।।
    ये वो भाषा है जिसने साज को जिव्हा पे संगत दी,
    ये वो बोली है जिसने प्रीत को यौवन पे रंगत दी,
    मधुर वाणी के पीछे चल दिए जो जायसी ज्ञानी,
    ये तुलसी, सूर, मीरा की मधुरतम तान है हिंदी ।।
    हमारी राष्ट्रभाषा है अडिग सम्मान है हिंदी।।
    ये हिंदी है निराला की, यह दिनकर, पंत को प्यारी,
    सजाकर पंचतंत्र में प्रेमचंद्र ने अनंत लिख डाली,
    कहीं बिरहा, कहीं श्रृंगार ,कहीं वीरों की वाणी है,
    कहीं बच्चन की मधुशाला, कहीं रसखान है हिंदी।।
    हमारी राष्ट्रभाषा है अडिग सम्मान है हिंदी।।
    सहज अंग्रेजियत है पर प्रखर हिंदी हमारी है,
    सदा प्रतिभा के आंगन में मुखर हिंदी हमारी है,
    ना होने दो उपेक्षित इसको पश्चिम की हवाओं से,
    ये भारत देश का गौरव ,अमर सोपान है हिंदी।।
    हमारी राष्ट्रभाषा है अडिग सम्मान है हिंदी।।
    ये दीपक राष्ट्रभाषा का ,इसे उजियार रखना है,
    हिंदी और कलम के जोड़ का हथियार रखना है,
    चलो संकल्प ले हिंदी सदा जीवंत रखेंगे,
    हमारी चेतना है ,देश का अभिमान है हिंदी।।
    हमारी राष्ट्रभाषा है अडिग सम्मान है हिंदी।।

    हिंदी दिवस पर आनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन

    अशोक सिंह

    कविताओं के जरिए बयां की हिंदी की महत्ता

    संस्कृति अपनी हिंदी है,हिंदी से पहचान

    लखनऊ। हिन्दी दिवस के अवसर पर सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा रविवार के दिन ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन  किया गया। जिसमें प्रेदश के अलग – अलग हिस्सों से रचनाकारों ने अपनी कविताओं के माध्यम से  हिंदी की महत्ता बताई । आनलाइन कवि सम्मेलन के आयोजक सुरभि कल्चरल ग्रुप के सचिव शैलेंद्र सक्सेना ने जानकारी देते.हुए बताया कि
    लखनऊ से मोहिनी मिश्रा ने गुलामी से आजादी तक की एक आवाज़ है हिंदी, प्रेम, एकता ,राष्ट्रीयता की एक अमृत बूंद है हिंदी।
    बरेली से श्रीमती राजबाला धैर्य ने  “गुणगान हिन्द का हिन्दी से।माँ का भाल सजाएँ बिन्दी से।
    लखनऊ से संजय मल्होत्रा “हमनवा” * हिंदी से भला क्यूँ रहते हैं दूर, माथे की बिंदी को बना सको सिंदूर।
    चंदौसी से डा रीता सिंह ने मुक्ति का है बिगुल बजाया मेरी प्यारी हिन्दी ने! जन जन में है जोश जगाया मेरी प्यारी हिन्दी ने !!
    लखनऊ से शिखा श्रीवास्तव ने सरल इतनी है ये भाषा की भारत की निशानी है, समझ लेते है आसानी से बनी हर एक कि बानी है।।
    गजरौला  से  प्रीति चौधरी ने मेरी पहचान है हिंदी मुझे वरदान है हिंदी ! बहे जो ज्ञान की गंगायही अभियान है हिंदी ।
    लखनऊ से  प्रवीन शुक्ल ने हिंदी तुम हमारे माथे की बिंदी हो  इसीलिए तुम्हें एक दिन याद करता हूं अंग्रेजी सर से लेकर पांव तक समाई हुई हूं उड़ने से लेकर बिछाने तक छाई हुई हों।
    रामपुर से अनमोल रागिनी द्वारा हिन्दी  है जन -जन की बोली,हिन्दी है अनुपम  भाषा। फिर जाने क्यों  बदल गयी है?इस हिन्दी की परिभाषा। सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया ।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्यंग्यकार और कवि पंकज प्रसून ने  * हिंदी ने भाषाओं के जग में स्थान बनाया है  हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई को इंसान बनाया है  हिंदी के प्रति श्रद्धा प्रेम समर्पण का हम भाव रखें  हिंदी ने  ही भारत भूमि को हिंदुस्तान बनाया है । रचना सुनाते हुए कहा कि हिंदी में दुनिया भर की भाषाओं के शब्दों को समाहित कर लेने की अद्भुत क्षमता है इसी क्षमता को देखते हुए हिंदी में वैज्ञानिक साहित्य में ज्यादा से ज्यादा लिखा जाना चाहिए जब बीएससी और एमएससी की परीक्षाओं को छात्र हिंदी में देने लगेगा तब हिंदी की वास्तविक तरक्की मानी जाएगी।

    कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे रामपुर से जितेन्द्र कमल आनंद ने  संस्कृति अपनी हिंदी से है,हिंदी से पहचान है। ।हिंदी का फहराता झण्डा, प्यारा हिंदुस्तान है।। कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया । कवि सम्मेलन का संचालन अनमोल रागिनी गर्ग द्वारा संयोजक शैलेन्द्र सक्सेना के संयोजन मे किया गया ।

    चैतन्य वेल्फेयर फाउंडेशन ने घाघरा नदी किनारे बसे गांवों मे वितरित की राहत सामग्री

    अशोक सिंह

    लखनऊ । सामाजिक संस्था  चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रविवार के दिन लखनऊ शहर से करीब  90 किलोमीटर दूर, बाराबंकी जिले मे घाघरा नदी किनारे बसे कई बाढ़ ग्रस्त गावों मे राहत सामग्री का वितरण किया गया ।
        सामाजिक संस्था चैतन्य वेल्फेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन समाज सेवी ओम कुमारी सिंह ने बताया कि रविवार के दिन बाराबंकी मे घाघरा नदी किनारे बसे  टेपरा, कहारनपुरवा, सनावा आदि बाढ़ ग्रस्त गांवों में जरूरत मंदों को ब्रेड,बन, बिस्किट कपड़े समेत दिनचर्या मे उपयोगी जरूरी सामान  वितरित किए गए। ओम सिंह के अनुसार घाघरा नदी के एकदम किनारे बसे हुए गांव में लगभग 100 परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गई ।  राहत कार्य में दिवाकर अवस्थी राजकुमार यादव प्रदीप शुक्ला रिंकू तिवारी मुकेश शुक्ला  ने सामग्री वितरण मे सराहनीय  योगदान किया गया ।

    नगराम प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता मे थाना समाधान दिवस का आयोजन संपन्न

    अशोक सिंह 

     lucknow । नगराम थाने पर शनिवार के दिन प्रभारी निरीक्षक शमीम खान की अध्यक्षता मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । समाधान दिवस मे राजस्व संबंधी कुल चार मामले प्रस्तुत हुए जिनमे से दो मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया शेष दो मामलों मे राजस्व टीम के साथ मौके पर पुलिस बल भेज कर निस्तारण के निर्देश दिए गये ।
    नगराम थाने पर शनिवार के दिन आयोजित समाधान दिवस मे पहला मामला पेश करते हुए  हरदोइया निवासी शमीम अहमद ने विपक्षी पीर मोहम्मद राजू व शानू के विरूद्ध जमीन कब्जाने का आरोप लगाया वहीं विपक्षी पीर मोहम्मद द्वारा भी शमीम के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया । दोनो पक्षों के द्वारा की गयी शिकायत पर प्रभारी द्वारा मामले के निस्तारण के लिए राजस्व टीम के साथ पुलिस बल मौके पर भेज निस्तारण के निर्देश दिए गये ।
    करोरा निवासी रोहित दिए गये तीसरे प्रार्थना पात्र मे गांव की ही सुखदेई पर आबादी की जमीन पर जानवर बांधने का आरोप लगाया गया । जिसमे प्रभारी द्वारा मामला दीवानी न्यायालय मे प्रस्तुत कर अनुतोष प्राप्त करने का सुझाव दिया गया ।
    चौथे पेश मामले मे इस्माइल नगर निवासी मंशाराम राम गोपाल व सुधीर ने गांव के ही घसीटे सुरेंद्र पर खाद के गड्ढे व रास्ता कब्जाने का आरोप लगाया । जिस मामले मे लेखपाल सुरेंद्र द्वारा अवगत कराया गया कि घसीटे व सुरेंद्र का मौके पर कब्जा पाया गया मौके पर दीवाल खड़ी है टंकी व छप्पर रखा है । उपरोक्त मामले मे धारा 67 (1) की कार्यवाही न्यायालय मे विचाराधीन है इस लिए मौके पर कोई कार्यवाही नही की जा सकती ।
     इस अवसर पर प्र. निरीक्षक शमीम खान उनि राजेश कुमार ज्ञानेंद्र मिश्रा ओम प्रवेश दुबे महिला आरक्षी मोनिका व सोनम समेत लेखपाल सुरेंद्र कुमार हिमांशु कनौजिया ओम सिंह राना सचींद्र सिंह समेत फरियादी उपस्थित रहे ।

    राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के आयोजित शिविर में 500 लोगों को लगे टीके

    अशोक सिंह

    लखनऊ। राजधानी के कानपुर रोड स्थित सिटी मान्टेसरी स्कूल  के प्रांगण में शनिवार के दिन राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी द्वारा निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी की मातृशक्ति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रमुख समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती राखी सिंह द्वारा किया गया।
    इस आयोजन में 500 लोगो का निशुल्क वैक्सीनेशन किया गया। आयोजक द्वारा  कार्यक्रम मे उपस्थित  मुख्य अतिथि  समाज सेविका नम्रता पाठक  (पत्नी  ब्रजेश पाठक कानून मंत्री  उत्तर प्रदेश सरकार )  एवं कार्यक्रम की अतिथि  महंत गोस्वामी अनुराग भ्रगुवंशी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) एवं श्रीमती शिल्पी भ्रगुवंशी (राष्ट्रीय अध्यक्षा – मातृशक्ति) का हार्दिक आभार प्रकट किया गया । समाज सेवी राखी सिंह के अनुसार वैक्सीनेशन मे  सिटी मांटेसरी स्कूल की प्रधानाचार्या  डा• विनीता कामरान  के विशेष सहयोग से टीकाकरण  सफलता पूर्वक आयोजित किया गया ।

    बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा सेक्टर संयोजक के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे

    अशोक सिंह 

    लखनऊ।बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा शुक्रवार को पूर्व मंत्री नकुल दुबे के साथ निगोहा के मस्तीपुर गांव में लखनऊ मंडल के सेक्टर सयोंजक नागेश्वर द्विवेदी के घर पहुंचकर उनकी भतीजी कमलेश द्विवेदी के आकस्मिक निधन पर शोक सवेंदना व्यक्त की।
    बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने शोकाकुल परिजनो से मिलकर ढाढस बधांते हुये दु:ख की इस घड़ी में पार्टी के साथ होने का भरोसा भी दिलाया।
    ज्ञात हो निगोहा के मस्तीपुर गांव निवासी बसपा के लखनऊ मंडल सेक्टर सयोजंक नागेश्वर द्विवेदी की भतीजी कमलेश द्विवेदी (कम्मो)का ह्रदयगति रूकने से 5सितम्बर को निधन हो गया।
    भतीजी के निधन की जानकारी मिलने के बाद से क्षेत्र के सभ्रान्त लोगो से लेकर राजनीतिक दलो के लोग बड़ी सख्या में बसपा नेता के घर शोक सवेंदना व्यक्त करने प्रतिदि‌न पहुंच रहे है,शुक्रवार की दोपहर दो बजे के करीब बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे के साथ सेक्टर सयोंजक नागेश्वर द्विवेदी के घर पहुंचकर उनकी भतीजी कमलेश द्विवेदी के निधन पर शोक सवेंदना व्यक्त की।
    बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने मृतक कमलेश की मां मंजू देवी भाई जय शंकर,विजय शंकर सहित पूरे परिवार से मिलकर ढाढस बंधाने के साथ ही दु:ख की घड़ी में पूरी पार्टी के साथ खड़े होने का भरोसा भी दिलाया।
    इस मौके पर बसपा के वरिष्ठ नेता अरूण द्विवेदी,नवीन चन्द्र द्विवेदी(पप्पू भाईया),बिंदा प्रसाद पांडे, बसपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अम्बेडकर,विधानसभा अध्यक्ष बुद्वसेन आनंद,देवेन्द्र पासी,ललित तिवारी,प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,अभिलाष सिहं यादव मौजूद रहे।

    सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

    अशोक सिंह

    लखनऊ :-  नगराम कस्बा के कटरा मोहल्ला  में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत की गयी । आयोजक के अनुसार 10 सितंबर से शुरू कथा का समापन 17 सितंबर को होगा । समापन अवसर पर विशाल भंडारा व जवाबी कीर्तन का आयोजन कया जाएगा ।  श्रीमद् भागवत कथा आयोजक मंडल समिति प्रमुख संदीप शुक्ला उर्फ नीलू शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मे  सीतापुर से पधारे  कथावाचक पंडित पंकज पांडे मधुकर जी महाराज  कथा की अमृत वर्षा करेंगे । क्षेत्र के गांव से लेकर नगर पंचायत के भक्त प्रेमी कार्यक्रम में पहुंचेंगे । कार्यक्रम मे आयोजक समिति के  मुन्ना गुप्ता अवधेश गुप्ता शिव भगवान गुप्ता विनय गुप्ता लल्लू वर्मा राजेश कश्यप सज्जन लाल कश्यप सचिन तिवारी मोनू तिवारी सीताराम गुप्ता मुकेश कश्यप अनुराग कश्यप जय कीर्ति वर्मा समेत समस्त भक्तगण उपस्थित रहकर कथा श्रवण करेंगे ।

    रोजगार मेले का आयोजन 16 सितम्बर को होगा 

    लखनऊ। सहायक निदेशक सेवायोजन अरूण कुमार भारती ने बताया कि सहायक निदेशक सेवायोजन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में दिनांक 16 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। इस मेले में पांच कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही है।
    सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल लखनऊ ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी मेगा माइंड सलूशन 100 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें ऑफिस एक्जूकेटिव/टेलीकालर हेतु अभ्यर्थी महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता. हाईस्कूल व हाई स्कूल से अधिक होगी। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के मध्य, वेतन प्रतिमाह 10001 होगा। सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल लखनऊ ने बताया कि  प्रतिभागी कम्पनी टीम एच0आर0 जी0एस0ए0 प्रा0लि0 100 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें डिलीवरी ब्वाय बाइकर जॉब हेतु अभ्यर्थी वर्ग महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता एचएससी/इण्टरमीडिएट आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य, वेतन प्रतिमाह 9700 होगा।

    सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल लखनऊ ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी पुखराज हेल्थकेयर प्रा0लि0 80 पदों पर नियुक्तियां करेगी   जिसमें वेलनेस एडवाइजर अभ्यर्थी वर्ग महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता एचएससी/हाईस्कूल आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के मध्य, वेतन प्रतिमाह 8500 होगा।  कार्यस्थल का आयोजन लखनऊ सहायक निदेशक सेवायोजन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में किया जायेगा।
    इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा। सभी प्रतिभागी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के गाइडलाईन का अनुपालन करेंगें। परिसर में मास्क लगाकर एवं दो गज की दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। अन्यथा परिसर में प्रवेश निषेध कर दिया जायेगा। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है।

    सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. राजकुमार शर्मा पर केंद्रित नूतन कहानियां के अंक का विमोचन

    डा0 शर्मा का साहित्य सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा-कुॅवर मानवेन्द्र सिंह
    साहित्य के बिना समाज का उत्थान एवं विकास संभव नहीं है जरूरी है कि साहित्य, कला एवं संस्कृति के विकास पर ध्यान दिया जाये – डा. ब्रह्मदेव तिवारी

    लखनऊ।  विधान परिषद के सभापति कुँवर मानवेंद्र सिंह द्वारा आज विधान परिषद कक्ष में प्रयागराज के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजकुमार शर्मा पर केंद्रित अंक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. पवन पुत्र बादल, डॉ. ब्रह्मदेव तिवारी आईएएस,डा.राजेश सिंह प्रमुख सचिव  विधान परिषद,  प्रमोद गोस्वामी, सुरेन्द्र दुबे  वरिष्ठ पत्रकार  उपस्थित थे।
    प्रयागराज से वर्ष 1976 में प्रकाशन प्रारंभ करने वाली नूतन  कहानियां मासिक पत्रिका ने दैनिक भास्कर के लखनऊ व्यूरो प्रमुख रहे वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्निहोत्री के संपादन में  वर्ष 2018 से  साहित्य,कला एवं संस्कृति की पत्रिका के रूप में परिवर्तित हो कर साहित्य जगत में अलग पहचान स्थापित करने में सफल हुईं है। कार्यक्रम का संचालन प्रेम शंकर अवस्थी ने किया।
    कार्यक्रम में डॉ. राजकुमार शर्मा की पुत्री कुमकुम शर्मा ने अनेक संस्मरण सुनाए और अग्निहोत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर  विचार व्यक्त करते हुए माननीय सभापति विधान परिषद कुँवर मानवेंद्र सिंह ने कहा कि  साहित्य, कला संस्कृति की मासिक पत्रिका नूतन कहानियाँ विशेषांक के माध्यम से हमारी पुरानी पीढ़ी के साहित्यकारों पर केन्द्रित अंक निकाल कर महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।

    डा0 राजकुमार शर्मा का साहित्य सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा। इस कार्य के लिए संपादक सुरेन्द्र अग्निहोत्री बधाई के पात्र हैं।  डॉ पवन पुत्र बादल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  नूतन कहानियां के रूप में परिवर्तन के लिए संपादक को बधाइयां दी तथा इसी तरह भविष्य में भी अनेक साहित्यकारों/पत्रकारों पर विशेषांक निकालने के लिए प्रेरित किया।
    डा. ब्रह्मदेव तिवारी आईएएस ने कहा कि साहित्य के बिना समाज का उत्थान एवं विकास संभव नहीं है इसलिए जरूरी है कि साहित्य, कला एवं  संस्कृति के विकास पर ध्यान दिया जाये। महादेवी वर्मा, निराला जी, पंत जी के सानिध्य में कार्य करने बाले डा0 राजकुमार शर्मा पर केन्द्रित अंक निकाल कर सुरेन्द्र अग्निहोत्री ने महत्वपूर्ण कार्य किया है।

    इस अवसर पर डा0 राजेश सिंह प्रमुख सचिव विधान परिषद, सुरेश गुप्ता विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश द्विवेदी, विजय निगम, राजेन्द्र सिंह संपादक दैनिक भास्कर, वीरेन्द्र सक्सेना पूर्व सूचना आयुक्त  आदि मौजूद रहे।

    सपा विधायक अंब्रीष पुष्कर ने लगाई जन चौपाल

    अशोक सिंह

    लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ अभियान के अंतर्गत ग्राम अमवा मुर्तजापुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओ की बैठक को संम्बोधित करते हुए सपा के क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने सपा सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई गयींं।
    विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े चार साल में किसान को पूरी तरह  बर्बाद कर दिया है,अरबो रुपये मंदिर के नाम पर आया चंदा हड़प कर लिया । भाजपा सकार की गड्ढा मुक्त सड़क योजना धरातल पर नही उतर सकी नगराम गंगा गंज जर्जर गड्ढा युक्त सड़क जो चलने लायक भी नही बची है सरकार उसका पुनरूद्धार तक नही करा सकी है वहीं समेसी से कुबहरा पचौरी होते हुए मोहन लाल गंज मार्ग  जर्जर मार्ग की मरम्मत तक सरकार नही करा पाई है।
    इस सड़क से तहसील मुख्यालय जाने वाले ग्रामीणों को परेसानियों का सामना करना पड़ता है । विधायक द्वारा  उपस्थित कार्यकर्ताओं  से 2022 केआगामी विधान सभा  में सपा को जिताकर अखिलेश यादव को मुख्य मंत्री बनाये जाने की अपील की गयी । बैठक में मुख्य रूप से मायाराम वर्मा, जिला सचिव सह प्रभारी रमेश राही, राम किशोर रावत, गजराज रावत,ने अपने विचार व्यक्त किए।तथा प्रधान श्रवण रावत,जिला उपाध्यक्ष लो.वाहिनी दिनेश यादव,सज्जन लोधी बीडीसी,मोहम्मद सत्तार, सर्वेश यादव, राजकुमार रावत, परीदींन रावत,सन्तराम रावत सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

    मॉर्निंग रेड अभियान में बड़े पैमाने पर पकड़ी गयी विधुत चोरी

    लखनऊ। विधुत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अधीक्षण अभियन्ता के निर्देशन में अधिशासी अभियन्ता, अपट्रॉन ने उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता के साथ मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। इसमें  भवानीगंज, गिरधारा सिंह फील्ड, लखनऊ में लाइन हानियां कम करने हेतु सघन कॉम्बिंग एवं बकाये पर विधुत संयोजन के विच्छेदन का कार्य किया गया।

    निरीक्षण में 85 परिसरों की जांच की गयी, जिसमें 06 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना मौके पर ही लोड बढ़वाया। 11 विधुत उपभोक्ताओं का संयोजन विच्छेदित विद्युत बिल बकाया होने पर किया गया।

    जिन पर कुल बकाया रू0 2.42 लाख था। 08 विधुत उपभोक्ता सीधे केबिल डाल कर/मीटर बाईपास कर विधुत चोरी करते पाये गये, जिनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर उपभोक्ताओं के विधुत संयोजन विच्छेदित कर दिये गये।
    अधिशासी अभियन्ता,विधुत नगरीय वितरण खण्ड, महानगर के नेतृत्व में महानगर खण्ड के पाण्डेय टोला क्षेत्र में मॉर्निंग रेड की गयी। जिसमें 09 विधुत उपभोक्ता विधुत चोरी में संलिप्त पाये गये। जिनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी।

    अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-नवम् इन्दिरा नगर द्वारा 33/11 के0वी0 विधुत उपकेन्द्र, एचएएल लेसा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 33 के0वी0 की 2 लाइनों में ब्रेक-डाउन मिला जिसे ठीक कराकर विधुत आपूर्ति सामान्य कर दी गयी।
    अधीक्षण अभियन्ता, विधुत  नगरीय वितरण मण्डल-प्रथम द्वारा लेसा सिस-गोमती के डालीबाग विधुत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में अधीक्षण अभियन्ता, गोमती नगर द्वारा गोमती नगर (विस्तार) के सेक्टर-1 विधुत उपकेन्द्र तथा अधीक्षण अभियन्ता, षष्ठम् द्वारा महानगर क्षेत्र के आईटीआई विधुत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया।

     

    जन संवाद कार्यक्रम मे जूही सिंह ने कार्यकर्ताओं से की सपा सरकार बनाने की अपील

    अशोक सिंह

    नगराम संवाद दाता  :- आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा जगह जगह चलाए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार के दिन नगराम के समेसी अंतर्गत भवानी खेड़ा गांव मे  सपा  महिला सभा की जिलाउपाध्यक्ष अंजू यादव के आवास पर  आयोजित जन संवाद कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंची  समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जूही सिंह द्वारा सपा की नीतियों का बखान करते हुए आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव मे सपा की सरकार बहुमत से बनाने की अपील की गयी ।
    इससे पहले जूही सिंह का स्वागत करते हुए सपा नेता कुलदीप यादव द्वारा उम्मीद की साइकिल का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया ।
         नगराम के भवानी खेडा़ गांव निवासी सपा के  पूर्व जिलाध्यक्ष एवं समाजवादी पुरोधा स्वर्गीय राम स्वरूप सिंह यादव के आवास पर पुत्र वधू एवं सपा महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष अंजू यादव द्वारा मिशन 2022 को लेकर सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता बैठक एवं जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंची सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह द्वारा समाजवादी पुरोधा स्वर्गीय राम स्वरूप सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी ।
    कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जूही सिंह द्वारा अखिलेश यादव की पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जनहितकारी कार्यों का बखान कर आगामी विधान सभा चुनाव मे पुन: उत्तर प्रदेश मे सपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनाने का आह्वान किया गया।
    इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अंब्रीष पुष्कर सपा के जिला अध्यक्ष जयसिंह जयंत पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव.सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव उपाध्यक्ष अंजू यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत  अमरपाल सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
    जनसंवाद  समारोह मे विधान सभा मोहनलाल गंज  क्षेत्र  अध्यक्ष उमेश वर्मा पूर्व अध्यक्ष मायाराम वर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट श्रवण कुमार यादव राम सिंह यादव बरजोर यादव पूर्व प्रधान जौखंडी कैलाश चंद्र वर्मा समेत काफी संख्या मे महिला पुरूष कार्य कर्ता उपस्थित रहे ।

    शिक्षक दिवस पर चित्रकला व रंगोली के प्रतिभागी बच्चों समेत शिक्षक पुरस्कृत

    अशोक सिंह 

    लखनऊ। नगराम के अनैया स्थित पंचशील शांति निकेतन इंटर कालेज मे रविवार के दिन  5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सर्वश्री डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
    जिसमें प्रमुख रुप से रंगोली एवं चित्रकला  प्रतियोगिता समेत सांस्कृतिक आयोजन किए गये । रंगोली प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के संस्थापक द्वारा पुरष्कृत किया गया ।
       पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इंटर कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधांशु मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार के दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र  माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर छात्र छात्राओं के मध्य रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया ।
    चित्रकला प्रतियोगिता  में प्रथम स्थान पर ग्रुप -12 (A)-खुशी सिंह, मुस्कान आकांक्षा, रूपांशी ,दिव्या ,तथा माधुरी रही वहीं  चित्रकला प्रतियोगिता में संयुक्त रुप से रश्मि चौरसिया एवं दिव्यांशी पटेल ने बाजी मारी ।  प्रथम स्थान पर रहने वाले बच्चों को विद्यालय के संस्थापक  एस. सी. मिश्र ‘ज्ञानी’ द्वारा पुरस्कृत किया गया उसके बाद शिक्षकों को  भी सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम में प्रधानाचार्य  पी. एस. अवस्थी  शिक्षक मिथिलेश तिवारी ,देशबंधु मिश्रा ,शैलेंद्र त्रिवेदी सुशील शुक्ला व शिक्षकाएं ,कुमकुम मौर्य ,शैलेंद्री सिंह, नुजहत फातिमा नाजरीन बानो समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

    वृहद स्तर पर 461 बूथों पर कराया जाएगा कोविड 19 टीकाकरण

    लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि उप्र शासन के निर्देशानुसार  6 सितम्बर 2021 को जनपद लखनऊ में वृहद कोविड 19 टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि कल दिनाक 6 सितम्बर को जनपद के 160 सत्र स्थलों के  कुल 461 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर लगभग 250 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जाएगा।
    श्री प्रकाश ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 86400 के सापेक्ष जनपद लखनऊ में लगभग 1लाख से अधिक  लाभार्थियों का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त अभियान में कोविशिल्ड एवं कोवैक्सिन दोनो प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग करते हुए लाभार्थियों को प्रथम व द्वितीय खुराक से आच्छादित किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि उक्त अभियान हेतु ऑनलाइन स्लाट बुकिंग के अतिरिक्त 104 वर्क प्लेस सी0वी0सी0 भी बनाई गई है। जिसमे लाभार्थी को केवल आई0डी0 कार्ड (आधार, पैन, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) लेकर चिन्हित सत्र स्थलों पर जाना होगा जहाँ लाभार्थी को को-कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए टीकाकृत किया जाएगा।

    उक्त अभियान में लाभार्थियों के बैठने, पेयजल, सेनेटाइजर व मास्क आदि की व्यवस्था की गई है।
    जिलाधिकारी ने बताया कि कल जनपद में कुल 160 केंद्र (सेशन साइट्स) जिनमें 12 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों यथा- बलरामपुर चिकित्सालय, डॉ0 एस0पी0एम0 चिकित्सालय, लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, के0जी0एम0यू0,  डॉ0 आर0एम0एल0 चिकित्सालय,  बी0आर0डी0 चिकित्सालय महानगर, राम सागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय साढ़ामऊ, 100 शैय्या चिकित्सालय ठाकुरगंज, झलकारी बाई चिकित्सालय, अवंती बाई चिकित्सालय तथा 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 104 वर्क प्लेस सी0बी0सी0 सहित 07 अन्य स्थान सहित कुल 461टीकाकरण बूथों का आयोजन किया गया।

    जिसके लिए जनपदवासियों से जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई के अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करा कर कोविड जैसी महामारी को समाप्त करने में अपना सहयोग प्रदान करे।

    रत्नागिरि सेवा संस्थान ने बुजुर्गों के साथ मनाया शिक्षक दिवस

    अशोक सिंह 

    लखनऊ। सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को मनाए जा रहे शिक्षक दिवस के  अवसर पर  रविवार के दिन सामाजिक संस्था रत्नगिरी सेवा संस्थान द्वारा  आस्था ओल्ड एज होम एंड हॉस्पिटैलिटी में रह रहे बुजुर्गो के साथ शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया ,जहां सभी बुजुर्गों के साथ रत्नगिरी सेवा संस्थान की टीम ने समय बिताया उनके साथ उनके सुख दुख साझा किए और बहुत सारे अनुभव प्राप्त किये।
       रत्ना गिरि सेवा संस्थान की अध्यक्षा शक्ति बाजपेई ने  बताया कि संस्था द्वारा आस्था ओल्ड एज होम का आभार प्रकट किया गया जहाँ इन बुजुर्गो की बहुत अच्छी देखभाल होती है साथ ही ओल्ड एज होम के व्यवस्थापक का सम्मान किया गया पुष्प माला से सभी स्टाफ को सम्मानित किया गया गया ।
    संस्था के  सचिव आलोक दीक्षित के अनुसार हमारे प्रथम शिक्षक हमारे प्रथम गुरु हमारे माता-पिता होते हैं और यह हमारे समाज की बहुत बड़ी विडंबना है कि हम अपने प्रथम शिक्षक अपने माता-पिता को बुजुर्ग अवस्था में वृद्धा आश्रम छोड़ आते हैं।
    समाज का यह एक बहुत ही कुरूप चेहरा है, जिसे बदलना चाहिए । उंगली पकड़कर चलना सिखाने वाले यदि वृद्धा आश्रम जाएंगे तो आगे आने वाली पीढ़ी को हम क्या शिक्षा दे पाएंगे ।
    इसी उद्देश्य से रत्नगिरी सेवा संस्थान हर साल शिक्षक दिवस वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाता आया है एवं आगे भी मनाता रहेगा ।
    कार्यक्रम में सचिव आलोक दीक्षित, लखनऊ प्रभारी देवेश अस्थाना उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला , ,कार्य कारिणी सदस्य नीतू आर्या एवं उषा गोस्वामी, अनोखा रिश्ता फाउंडर राखी सिंह, दया करुणा फाउंडेशन की अध्यक्ष दीप्ति जेटली, विद्या नृत्यम फाउंडेशन के अध्यक्ष विद्या भूषण सोनी एवं अन्य सदस्यों की सहभागिता रही ।
    मुख्य अतिथि के रुप मे  समाज सेविका नम्रता पाठक एवं शिखा गोयल  समेत अन्य उपस्थित रहे ।

    शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल की प्रेरणा से मेगा रक्तदान कैंप का आयोजन

    अशोक सिंह 

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की प्रेरणा से  5 सितंबर रविवार के दिन डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन  शिक्षक दिवस के अवसर  इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मे मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर मे जिला विद्यालय निरीक समेत प्रधानाचार्यों शिक्षकों स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं सशस्त्र सीमा बल के जवानों समेत कई संस्थाओं के रक्तदाताओं द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया।
      जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज बहरौली के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है ।  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम  आनंदी पटेल की प्रेरणा से रविवार के दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मे  मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन  किया गया ।
    रक्तदान शिविर की शुरूआत प्रातः 9:00 बजे से हुई  जिसमें सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ मुकेश कुमार सिंह के अतिरिक्त जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य  अनिल कुमार वर्मा व जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज के ही शिक्षक अमित कुमार , बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य  डॉ राजकुमार सिंह  काकोरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  रोहित कुमार वर्मा , राम पाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज गोसाईगंज की प्रधानाचार्या डा. लीना मिश्रा व भारती बालिका विद्यालय मोती नगर की प्रधानाचार्या  समेत  सशस्त्र सीमा बल के कई जवान स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं  एवं कई स्वयं सेवी  संस्थाओं के रक्तदाताओं द्वारा स्वेच्छा से  बढ़-चढ़कर रक्तदान  किया गया ।
    इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ  डा.  मुकेश कुमार सिंह श्रीमती रीता सिंह सह आंग्ल  निरीक्षक लखनऊ कार्यालय सहायक आशीष कुमार प्रजापति, एसकेडी सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे ।