Friday, September 5, 2025
More
    Home Blog Page 218

    जेल में बंद भाइयों को दो साल बाद राखी बांध फफक पड़ी बहने

    -कोविड नियमों का पालन कराते हुए कराई गई बहनों की बंदी भाईयों से मुलाकात
    -प्रदेश की 72 जेलों में 16448 बहनों ने बांधी राखी 
    लखनऊ। रक्षाबंधन के अवसर पर रविवार को जिला जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहने भाईयों को देख फफक पड़ी। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। दो साल के लंबे अंतराल के बाद भाईयों से मिली बहनो ने कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई तथा उनके लंबी उम्र की कामना की।
    डीजी जेल आनंद कुमार ने भाइयों से मिलने आई बहनों को रक्षाबंधन के पर्व पर पूरी सहूलियत प्रदान की जाने के सख्त निर्देश दिए थे की जेल पहुंची बहनों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराते हुए किसी भी दशा में यह पर्व मनाने की सुविधा दी जाए।
    कोशिश रहे कि कोई भी बहन जेल के दरवाजों से किसी भी दशा में  निराश वापस न लौटें।
    डीजी ने बताया कि प्रदेश की 72 जेलों में बंद भाईयों की कलाई पर 16,448 बहने पहुंची, किसी को  लौटाया नहीं गया है।
    डीजी के अनुसार प्रदेश में 10 बड़ी जेलों में शुमार  लखनऊ में 445, कानपुर नगर में  678, गौतम बुद्ध नगर में  298, प्रयागराज में  344, गाजियाबाद में 1398, वाराणसी में 103, मुरादाबाद में 96, बुलंदशहर में 1100, अलीगढ़ में  712 समेत आगरा में 1501 बंदियों के कलाई पर बहनों ने राखी बांधी।
    इस दौरान माहौल बेहद भावुक कर देना वाला रहा।

    सपा विधायक अंब्रीष पुष्कर के नेतृत्व मे होगा हरदोइया नहर रेगुलेटर पर धरना प्रदर्शन 

     अशोक सिंह

    लखनऊ :-  हालत में पड़े नगराम गंगागंज मार्ग का पुनरुद्धार न कराये जाने से आवागमन मे परेशानी झेल रहे राहगीरों की ससमस्याओं को  लेकर बीते माह जुलाई में विधायक अंबरीष पुष्कर की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा  विरोध एव नाराजगी जाहिर करते हुए जर्जर गड्ढा युक्त नगराम गंगागंज मार्गपर गंगागंज व खवासखेड़ा गांवो के पास  धान रोपाई कर विरोध जताते हुए सड़क निर्माण की मांग की गई थी।

    15 अगस्त तक सड़क का निर्माण न कराए जाने पर विरोध स्वरूप इस मार्ग पर धरना दिए जाने  की घोषणा की गई थी ।

    अब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण  का काम शुरू न कराए जाने से 24 अगस्त दिन मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं व्यापारियों एवं ग्रामीणों द्वारा  मोहन लाल गंज से सपा विधायक अम्ब्रीष पुष्कर के नेतृत्व में हरदोईया नहर रेगुलेटर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

    विधायक अंबरीश पुष्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बाबत उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी जोन एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा चुका है ।

    रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

    अशोक सिंह

    लखनऊ :- नगराम इलाके मे भाई बहन का पावन पर्व राखी का त्योहार रक्षा बंधन  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । बहनों द्वारा भाइयों के माथे पर रोली चंदन का टीका लगाने के साथ आरती उतार कर कलाइयों मे रक्षा सूत्र ( राखी ) बांध कर लंबी उमर एवं सलामती की दुआ की गयी ।
    वहीं बहनों के मान सम्मान व सुरक्षा का बचन दिया गया । भाइयों द्वारा बहनों को उपहार भेंट किए गये ।

     एकल विद्यालय की आचार्य बहनों ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी

    अशोक सिंंह

    लखनऊ । रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर शनिवार के दिन नगराम थाने पर  नगराम संच (क्षेत्र )  के विभिन्न  गांवों में संचालित  एकल विद्यालयों की आचार्य बहनों  द्वारा  नगराम थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत सभी पुलिस कर्मियों के रोली चंदन का टीका लगाकर उनकी कलाइयों में राखियां बांध कर लंबी उम्र की कामना की गयी।

    पुलिस कर्मियों द्वारा संकल्प लेकर उनके मान सम्मान व  सुरक्षा का  भरोसा दिलाया गया । प्रभारी निरीक्षक द्वारा  एकल की आचार्यों समेत महिला पुलिस कर्मियों कोउपहार भेंट किए गए।।

     एकल शिक्षा अभियान कार्यक्रम के सम्भाग प्रभारी  बजरंग वर्मा एवं  गंगागंज  नगराम संच के संचालक राजकुमार वर्मा के संयोजन  में शनिवार के दिन  एकल विद्यालयों की महिला आचार्य  हाथों में  आरती की थाल रोली चंदन व राखियां  लेकर नगराम थाने पर पहुंची ।
    विद्यालय की आचार्य बहनों द्वारा प्रभारी निरीक्षक समेत सभी महिला पुरुष पुलिस कर्मियों को राखी बांध कर लंबी उम्र की कामना की गयी ।पुलिस कर्मियो द्वारा संकल्प के साथ  उनकी रक्षा का बचन दिया गया ।
    प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ द्वारा आचार्य बहनों समेत महिला पुलिस कर्मियों को  द्वारा उपहार  दिये  गये ।  इस अवसर पर एकल भाग शिक्षा विकास शिक्षा अध्यक्ष बजरंग वर्मा  अंचल सदस्य अंचल सदस्य राज कुमार वर्मा  खुजौली संच (क्षेत्र ) कोषाध्यक्ष रघुबर प्रसाद व एकल गतिविधि अध्यक्ष प्रणवीर सिंह समेत एकल विद्यालय की शोली यादव प्रीति मंजू शीतू सिंह मिथिलेश शैलेश कुुुमारी  सुभाषिनी वंदना मुस्कान तनुजा बबली सोनी ज्योति देवी समेत करीब दो दर्जन एकल आचार्य बहने सम्मिलित रहीं ।

    नगराम गंगा गंज जर्जर मार्ग का होगा सुंदरीकरण 

    अशोक सिंह

    लखनऊ। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं मोहनलाल गंज से सांसद कौशल किशोर द्वारा शुक्रवार के दिन जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गयी ।

    नगराम गंगा गंज मार्ग की बदहाली का दंश झेल रहे क्षेत्र वासियों को उस समय आशा की किरण जगी जब क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा गंगा गंज नगराम मार्ग के पुनरोद्धार एवं चौड़ीकरण कराने का आश्वासन जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हरदोइया स्थित पंचशील इंटर कालेज मे स्वागत समारोह के दौरान  दिया गया । इस अवसर पर  पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

          शुक्रवार के दिन जन आशीर्वाद.यात्रा पर निकले मोहन लाल गंज से  सांसद एवं एवं केंद्रीय राज्य मंत्री  कौशल किशोर का पंचशील इंटर कालेज हरदोइया मे जोरदार स्वागत किया गया। समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उज्वला योजना के तहत  मुफ्त गैस सिलेंडर व सौभाग्य योजना के तहत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देकर घरों को रोशन किया गया।
    इसके अलावा सरकार की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दिया इससे पहले जन आशीर्वाद यात्रा समेसी नगराम नबी नगर हुसेनाबाद होते हुए जर्जर गड्ढा युक्त नगराम गंज मार्ग से  हरदोइया पहुंची । इससे पहले नगाराम मे भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम प्यारी लोधी व समाज सेवी संदीप शुक्ला द्वारा स्वागत किया गया ।
    हरदोइया स्थित स्वागत समारोह के दौरान पंचशील इंटर कालेज के संस्थापक एवं भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक  एस सी मिश्रा  सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा मोहन लाल गंज के पूर्व अध्यक्ष अशोक तिवारी मंडल अध्यक्ष निगोहां दीपू बाजपेयी मोहन लाल गंज सुधांशु सिंह क्षेत्रीय मंत्री अनुसूचित मोर्चा अवध क्षेत्र गरिमा आनंद पूर्व विधायक चंद्रा रावत प्रबंधक सुधांशु मिश्रा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नगराम सुरेंद्र वर्मा समेत अन्य महिला पुरूष कार्य कर्ता उपस्थित रहे ।

     

    भाकियू (राजू गुट) ने 29 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

    shailendra 

    लखनऊ।  गोसाईंगंज स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस पर भारतीय किसान यूनियन राजू गुट द्वारा 29 सूत्रीय मांगों के लेकर शुक्रवार को धरना दिया गया। किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष शारदा प्रसाद पटेल ने बताया कि  भाजपा सरकार किसान हितैसी है लेकिन किसान के हित का कोई फैसला नही कर रही है।
    ग्रामीण क्षेत्रो में माइनरों में पानी टेल तक नही पहुंचता है। किसानों की समस्याओं की सुनवाई नहीं हो रही है उन्होंने कहा कि ऐसी करीब समस्या है जिन पर किसान को जवाब चाहिए। अगर किसान की समस्या का समाधान हो जाये तो किसान धरना करने के लिए मजबूर नजे हो।

    केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर का जोरदार स्वागत

    kamlesh verma 

    लखनऊ। गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा दुबग्गा से शुरू होकर शाम पांच बजे केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर जब मलिहाबाद में उनके प्रथम आगमन पर भाजपा के नेताओ व कार्यकर्ताओं जोरदार स्वागत किया।

    जन आशीर्वाद यात्रा दुबग्गा जेहटा माल रहीमाबाद से होते हुए मलिहाबाद पहुंची। दिनभर रुक-रुक कर बरसात के बाद जनसभा में मौजूद समर्थकों का उत्साह कम नहीं पड़ा उत्साहित समर्थकों को संबोधित करते हुए सांसद कौशल किशोर ने कहा कि मोहनलालगंज के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि पहली बार यहां से किसी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।

    प्रदेश और केंद्र सरकार का आभार जताते हुए। विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। वही इस दौरान उन्होंने सपा बसपा पर भी निशाना साधा और इस दौरान समर्थकों ने मोबाइल की टार्च जलाकर भारी समर्थन देकर दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने का आश्वासन दिया।

    सपा बसपा कांग्रेस यह पार्टियां जातिगत राजनीति कर रहे हैं मगर भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास कार्य कर रही है वहीं इस दौरान मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा में विधायक जयदेवी कौशल, अनुसूचित मोर्चा के विकास किशोर आशु मलिहाबाद ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान ब्लॉक प्रमुख (प्र0) मीनू वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सिंह अज्जू, आदित्य अवस्थी, अरविन्द शर्मा, मूलचंद यादव आशीष द्विवेदी विक्की गुप्ता, सुनील कश्यप समेत तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    अम्बेडकर जी की प्रतिमा से अराजक तत्वों द्वारा उंगलियां तोड़ किया गया खंडित

    लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र स्थित किला में बाबा भीमराव अंबेडकर जी की स्थापित मूर्ति से अराजक तत्वों द्वारा  प्रतिमा से उंगलियां तोड़ खंडित कर दिया गया।   मामले की जानकारी होने पर किला चौकी इंचार्ज ने अज्ञात लोगों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कराया है।  स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर अराजक तत्वों की तलाश में जुटी है।
    आशियाना थाना प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बिजली पासी किला में स्थापित बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा से अराजक तत्वों ने उंगलियों को तोड़ दिया गया था। जिसकी जानकारी बुधवार को होने पर स्थानीय थाना के किला चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अराजक तत्वों की तलाश की जा रही है।

    दुकान बंद कर घर जा रहे युवक को दबंगों लाठी डंडों से पीटा

    ashok 

    नगराम ।  बजगहिया गांव मे मंगलवार देर रात  दुकान बंद कर घर जा रहे युवक को गांव के ही चार दबगों ने लाठी डंडों से पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार घायल युवक की तहरीर पर गांव के ही  चार  युवकों के विरुद्ध मार पीट गाली गलौज  का मुकदमा दर्ज कर घायल को  सी एच सी नगराम मे भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
     नगराम थाना क्षेत्र के बजगहिया गांव निवासी सुन्दर गोसाई की गंगागंज नगराम रोड पर बजगिहा चौराहे पर मिठाई की दुकान है।कुछ दिन पहले गांव के पवन रावत की  एक जमीन की जालसाजी कर हुए एग्रीमेंट को लेकर  पवन व उसके भाईयो  द्वारा  साठगांठ मे  सुन्दर गोसाई का हाथ होने का आरोप  लगाया गया था  मंगलवार दोपहर के समय पवन की तहरीर पर नगराम पुलिस सुन्दर गोसाई को पकड़कर थाने मे बंद कर दिया गया ।
    दोनो पक्षों के बीच समझौता के बाद देर शाम नगराम पुलिस ने सुन्दर को रिहा कर दिया ।   उसी रात को सुन्दर का लड़का अरविंद दुकान मे मिठाई बनाने  का काम निपटाकर अपने घर जा रहा था ।अरविंद के अनुसार रास्ते में बजगिहा गांव से पहले अर्जुन पासी के पालेसर के पास नशे मे धुत पवन उसका सगा भाई  टेकचंद व चचेरे भाई उदयराज , देशराज ,पहले से  घात लगाये बैठे  हुए थे , वहां पंहुचते ही चारों दबंग युवक गालिया  देने लगे ,विरोध करने पर डंडों से पिटाई करने लगे।
    जिससे उसका  सिर फट गया, चीख पुकार सुनकर पिता सुन्दर व गांव के अन्य लोगों के पंहुचने पर चारो दबंग जान से मारने कि धमकियां देते हुए मौके से भाग निकले।प्रभारी  निरीक्षक नगराम  मोहम्मद अशरफ  ने बताया  कि घायल युवक की तहरीर पर आरोपी पवन, टेकचंद , देशराज, उदयराज  के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर  मामले की जांच शुरू कर दी गयी है ।

    बंबई उच्च न्यायालय ने राज कुंद्रा को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया

    मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने कारोबारी राज कुंद्रा को 2020 में शहर की पुलिस द्वारा दर्ज अश्लील फिल्मों के रैकेट से संबंधित मामले में गिरफ्तारी से बुधवार को अंतरिम संरक्षण दिया। न्यायमूर्ति एस के शिंदे की एकल पीठ ने कुंद्रा द्वारा गिरफ्तारी से पूर्व जमानत के अनुरोध संबंधी याचिका पर पुलिस को 25 अगस्त तक जवाब देने का निर्देश दिया है।

    न्यायमूर्ति शिंदे ने कहा, “तब तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया जाता है।” अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति, कुंद्रा कुछ मोबाइल ऐप्लिकेशनों पर अश्लील क्लिपों के निर्माण एवं वितरण से जुड़े दूसरे मामले में जुलाई में गिरफ्तार किए जाने के बाद से फिलहाल जेल में बंद हैं।

    न्यायमूर्ति शिंद ने उन्हें समय देते हुए कुंद्रा को गिरफ्तारी से अगली सुनवाई तक यानी 25 अगस्त तक के लिए संरक्षण देने का निर्देश दिया। कुंद्रा के खिलाफ अक्टूबर 2020 में मुंबई पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नग्न कामुक सामग्री के कथित प्रसारण के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी। कुंद्रा ने अपनी याचिका में दलील दी कि उन्हें मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है।

    विकास अभियान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का लखनऊ आगमन,  कार्यकर्ताओं ने किया भाव्य स्वागत

    विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नए सिरे से गठन  को लेकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का लखनऊ हुआं आगमन,

    कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी में मंगलवार की शाम विकास अभियान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम श्री से सम्मानित भारत सरकार पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डा जगदीश प्रसाद पासवान एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा के लखनऊ आगमन पर संघ के पदाधिकारी अमरनाथ पासवान व विवेक पासवान समेत संघ के  कार्यकर्ताओं ने ठोलबाजे संग फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।  वहीं एलडीए कालोनी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर उपस्थित संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा जगदीश प्रसाद पासवान  ने बताया कि वैसे तो उनकी संस्था लम्बे समय से समाज हित एवं जनहित में कार्य करती चली आ रही है।
    अब पासी समाज , पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को लेकर उनके आरक्षण के मुद्दों संग राजनीति  क्षेत्र में अपनी शाख को मजबूती देंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में संघ पूरी मजबूती के साथ अपने प्रत्याशियों की चुनाव में उतारेगी। जिसको लेकर नए सिरे से गठन किया जा रहा है।

    दो वाहनों की भिड़ंत, पांच लोगों की मौत

    file photo

    मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार की रात गोवर्धन स्थित गिरिराज पर्वत की परिक्रमा कर राजस्थान लौट रहे श्रद्धालुओं की कार कठूमर के समीप अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रॉले (माल ढोने में इस्तेमाल होने वाला वाहन) में जा टकराई। पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

    कठूमर के थानाध्यक्ष कमल सिंह के मुताबिक, मृतकों के स्थानीय परिजनों ने बताया, निकटवर्ती अलवर जिले के मालाखेड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह राजपूत का परिवार परिक्रमा लगाने गोवर्धन आया था। उनके मुताबिक रविवार की रात वे सभी परिक्रमा लगाकर वापस लौट रहे थे कि तभी कठूमर के पास कार चालक को झपकी आ गई और उनकी गाड़ी ट्रॉले में जा घुसी।

    पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में मालाखेड़ा के जमालपुर निवासी वीरेंद्र सिंह (26), उनकी बहन पूनम (28), बहनोई सुरेंद्र, वीरेंद्र के चचेरे भाई अंकित (10) व बहन शिवानी (18) की मौत हो गई। दुर्घटना में वीरेंद्र का 10 वर्षीय भांजा पूरब और वीरेंद्र की पत्नी जूली चौहान व उसके भाई की पत्नी रश्मि घायल हो गए हैं।

    उत्तर प्रदेश में हर रोज 12787 कोरोना संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड

    कोरोना संक्रमित

    लखनऊ 10 अप्रैल उत्तर प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड टूट रहा है और इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश में 12,787 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि बीते 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हुई है।

    यूपी में 12787 नये मामले, 48 की मौत

    इसके पहले शुक्रवार को 9695, आठ अप्रैल को 8490 और 11 सितंबर को 7103 मरीज पाए गए थे। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 6,76,739 हो चुकी है। इसके साथ ही अलग-अलग शहरों के अस्पतालों में लोगों को बेड न मिलने की भी शिकायतें आ रही हैं। उत्तर प्रदेश में 05 अप्रैल को प्रदेश में 3999 मरीज थे। प्रदेश में मात्र पांच दिन में मरीजों की संख्या लगभग ढाई गुना हो गई है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 48306 हो गई है। पांच दिन पहले प्रदेश में एक्टिव मरीज 22820 थे। अब तक कुल 9037 मरीजों की मौत हो चुकी है।

    अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 6लाख 63हजार 991 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 6 लाख 06हजार 646 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में 48306 एक्टिव मरीजों में से 22914 होम आइसोलेशन में हैं। 835 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। अन्य बचे हुए मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।  बृहस्पतिवार को 1 लाख 97हजार 479 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 86 हजार नमूनों की जांच आरटीपीसीआर से की गई है।

    कोरोना का कहर, लखनऊ में शवदाह गृहों पर लगीं लाइनें, 7 घंटे तक करना पड़ा इंतजार

    लोगों को पांच से छह घंटे तक लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा

    कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ने से विद्युत शवदाह गृहों पर कतार भी लम्बी होती जा रही है। गुरुवार को रात नौ बजे तक 38 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। इसमें 18 बैकुंठ धाम व 20 गुलाला घाट पर दाह संस्कार हुआ।

    इस दौरान लोगों को लम्बा इंतजार करना पड़ा। लोगों को पांच से छह घंटे तक लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। दोनों विद्युत शवदाह गृहों पर सुबह से ही शवों का पहुंचना शुरू हो गया था।

    अपराह्न एक बजे तक 12 शव पहुंच चुके थे।इसमें तीन का अंतिम संस्कार हो सका था। यहां लोगों को टोकन दिया जा रहा था। एक शव के अंतिम संस्कार में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। लगभग एक घंटे शव को जलने में व 15-20 मिनट सेनेटाइज करने में खर्च होता है।

    यहां पर दो मशीनें हैं। लेकिन एक मशीन दो दिन से खराब हो गई थी। यह लगभग 35 वर्ष पुरानी हो चुकी है।उसे गुरुवार की शाम तक ठीक किया जा सका। रात नौ बजे तक यहां पर 18 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। बुधवार-की रातभर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चलती रही जो गुरुवार को सुबह चार बजे तक चलती रही।

    बैकुंठ धाम के कर्मचारियों ने कहा कि गुरुवार को भी यही स्थिति रहेगी। रातभर अंतिम संस्कार होता रहेगा।उधर गुलाला घाट पर भी लोगों को नम्बर दिया गया था। यहां पर भी देर रात तक 20 शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

    विद्युत शवदाह गृहों पर कर्मचारियों की सुरक्षा दांव

    दोनों विद्युत शवदाह गृहों पर कर्मचारियों की सुरक्षा दांव पर लगी हुई है। कर्मचारी बिना पीपीई किट के शवों को एम्बुलेंस से उठा रहे हैं और उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं। एक शव के अंतिम संस्कार में चार कर्मचारी लगते हैं।इस लिहाज से चार पीपीई किट की जरूरत होती है। लेकिन नगर निगम दोनों स्थानों पर मिलाकर 60-70 पीपीई किट उपलब्ध करा पा रहा है। मौजूदा समय में हर दिन लगभग 200 पीपीई किट की जरूरत है।मास्क व ग्लब्स भी नहीं है। कर्मचारियों को धुलकर काम चलाना पड़ रहा है।

    1 अप्रैल से शुरू हो रहा है टीकाकरण… जानें पंजीकरण के लिए वेबसाइट

    नई दिल्ली, कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का काम शुरू हो रहा है। इसके लिए टीका केंद्रों की किसी तरह की कमी न हो, सरकार ने निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले सभी निजी अस्पतालों को अभियान में जोड़ने पर जोर दिया है। साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आयुष्मान भारत, सीजीएचएस या फिर राज्य की स्वास्थ्य बीमा योजना में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों की क्षमता का भी पूरी तरह से इस्तेमाल सुनिश्चित करने को कहा है।

    टीकाकरण के लिए एडवांस बुकिंग cowin.gov.in के माध्यम से जा सकती है। यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो आप 3 बजे के बाद अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर ऑनसाइट पंजीकरण कर सकते हैं। नीति आयोग के सदस्य और कोरोना वैक्सीन पर गठित टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. वीके पॉल ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी हथियार है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से होने 80 फीसद मौतें 45 साल से अधिक आयुवर्ग में ही हुई हैं। जाहिर है इस आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने से कोरोना से होने वाली मौतों पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है।

    उत्तर प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 4 अप्रैल तक बन्द

    लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश में फिर सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देख शासन ने निर्णय लिया है कि कक्षा आठ तक के सभी स्कूल चार अप्रैल तक बंद रहेंगे। गौरतबल है क‍ि होली के पर्व को देखते हुए सभी स्कूल 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए थे।

    मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि अब कोरोना के मामले बढ़ते देख शासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल रव‍िवार तक बंद रखने का न‍िर्णय ल‍िया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं है, लेकिन जुलूस, कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह के लिए अब प्रशासन की अनुमति जरूर लेनी होगी।

    प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मार्च में हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 1368 नए रोगी मिले हैं। पांच मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान लगातार चौथे दिन लखनऊ में 400 से अधिक मरीज म‍िले हैं।

    मंंगलवार को 446 नए संक्रम‍ित म‍िले और चार मरीजों की मौत हुई है। लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या फिर तीन हजार के करीब पहुंच गई है।सचिवालय में खाद्य एवं रसद विभाग के बाद अब वित्त विभाग में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है। विशेष सचिव ओपी द्विवेदी और कुछ कर्मचारियों के भी कोरोना संक्रमित होने सूचना मिली है। पहले खाद्य एवं रसद विभाग में 14 कर्मचारी संक्रमित पाए जा चुके हैं। इन दिनों लगभग सभी दफ्तरों, प्रतिष्ठानों में रोजाना कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ रही है। कभी सचिवालय, कभी बैंक, कभी स्कूल, कभी होटल तो कभी पुलिस, रेलकर्मी या नगर निगम कर्मी पॉजिटिव हो रहे हैं।

    प्रभु की भक्ति और गुरु की सेवा लक्ष्मी की होती है प्राप्ति

    लखनऊ। सआदतगंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में चल रहे सिद्धचक्र महामण्डल विधान के चौथे दिन परम पूज्य क्षुल्लक रत्न श्री 105 विगुण सागर महाराज ने प्रभु की भक्ति और लक्ष्मी की प्राप्ति के लिये उपस्थित भक्तों को उपदेश दिया। भक्तजनों को बताया कि लक्ष्मी कि प्राप्ति प्रभु कि भक्ति और गुरु सेवा से प्राप्त होती है। इसलिये जब समय मिले प्रभु और गुरूओं की सेवा में लग जाओं। उन्होंने कहा कि आज लोग लक्ष्मी यानी धन की प्रात्ति के लिये पता नहीं कितने जतन करते है।

    प्रभु की भक्ति और गुरु की सेवा लक्ष्मी की होती है प्राप्ति

    दिनभर उसे पाने के लिये भागते रहते है। जबकि लोगों को पता ही नहीं कि लक्ष्मी कहां निवास करती है,वह तो भगवान और ईश्वर की भक्ति में लीन संतो में निवास करती है, जो भी इनकी भक्ती करता है, लक्ष्मी खुद उनके पीछे-पीछे चलती है,और जो इनसे दूर भागता है, लक्ष्मी उससे उतना ही दूर भागती है। अगर आपको लक्ष्मी कि प्राप्ति करनी है तो भगवान और सतों का अनुसरण करो। लोक परमपरा में भी कहा जाता है कि लक्ष्मी विष्णु कि पत्नी है और विष्णु एक देव है। जो भी प्राणी उसकी आरधना करता हैं तो उसके पास लक्ष्मी अपने आप प्रकट हो जाती है। विधान का संचालन बाह्मचारणी सुची दीदी ने किया।

    प्रभु की भक्ति और गुरु की सेवा लक्ष्मी की होती है प्राप्ति

    लखनऊ। सआदतगंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में चल रहे सिद्धचक्र महामण्डल विधान के चौथे दिन परम पूज्य क्षुल्लक रत्न श्री 105 विगुण सागर महाराज ने प्रभु की भक्ति और लक्ष्मी की प्राप्ति के लिये उपस्थित भक्तों को उपदेश दिया। भक्तजनों को बताया कि लक्ष्मी कि प्राप्ति प्रभु कि भक्ति और गुरु सेवा से प्राप्त होती है। इसलिये जब समय मिले प्रभु और गुरूओं की सेवा में लग जाओं। उन्होंने कहा कि आज लोग लक्ष्मी यानी धन की प्रात्ति के लिये पता नहीं कितने जतन करते है।

     

     

    दिनभर उसे पाने के लिये भागते रहते है। जबकि लोगों को पता ही नहीं कि लक्ष्मी कहां निवास करती है,वह तो भगवान और ईश्वर की भक्ति में लीन संतो में निवास करती है, जो भी इनकी भक्ती करता है, लक्ष्मी खुद उनके पीछे-पीछे चलती है,और जो इनसे दूर भागता है, लक्ष्मी उससे उतना ही दूर भागती है। अगर आपको लक्ष्मी कि प्राप्ति करनी है तो भगवान और सतों का अनुसरण करो। लोक परमपरा में भी कहा जाता है कि लक्ष्मी विष्णु कि पत्नी है और विष्णु एक देव है। जो भी प्राणी उसकी आरधना करता हैं तो उसके पास लक्ष्मी अपने आप प्रकट हो जाती है। विधान का संचालन बाह्मचारणी सुची दीदी ने किया।

    लखनऊ के सहादत गंज स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर

    लखनऊ के सहादत गंज स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में परम पूज्य क्षुल्लक रत्न श्री 105 विगुण सागर महाराज के मंगल सानिध्य मे सिद्धचक्र महामण्डल विधान के आयोजन के दौरान भगवान का प्रक्षाल कराते हुए उपस्थित भक्त जनों को उपदेश देते हुए मंगलमय जीवन का आशीर्वाद दिया।

    Roohi फिल्म देखने से पहले पढ़ लें ‘रूही’ का रिव्यू

    जाह्नवी कपूर और राजुकमार राव स्टार फिल्म ‘रूही’ आज 11 मार्च रिलीज हो चुकी है। फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई थी। 2018 में आई ‘स्त्री’ के फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद दर्शकों को उम्मीद थी कि उस ही प्रोडक्शन के तले बनी ‘रूही’ भी अच्छी होगी, दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि अगर अच्छी न हुई तो उससे कमतर भी नहीं होगी। हालांकि यह फिल्म ना तो लोगों को ज्यादा हंसा पाई ना ही डराने मे कामयाब हुई।

     

    ‘रूही’ की कहानी

    फिल्म में एक छोटे कस्बे के दो दोस्त भंवरा पांडेय राजकुमार राव और कतन्नी (वरुण शर्मा) रूही (जाह्नवी कपूर) के चक्कर में फंस जाते हैं। दोनों जर्नलिस्ट बने हैं और पार्टटाइम किडनैपिंग करते हैं। ‘पकड़वा विवाह’ के लिए होने वाला एक दूल्हा उन्हें रूही को किडनैप करने के लिए हायर करता है। दोनों को देखने में तो रूही साधारण लड़की लगती है लेकिन बाद में पता चलता है कि उसकी उस पर अफजा की आत्मा ने कब्जा किया है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब भंवरा को रूही से प्यार हो जाता है

    वरुण शर्मा ने जीता दिल
    वरुण शर्मा ने राजकुमार राव को कड़ी टक्कर दी है, उनके एक्सप्रेशंस से लेकर बॉडी लैंग्वेज तक सब कुछ काबिल-ए-तारीफ है। राजकुमार राव ने भी ठीक काम किया है लेकिन ‘स्त्री’ से तुलना करें तो उतने ब्रिलिएंट नजर नहीं आए।

    फिल्म- रूही
    निर्देशक- हार्दिक मेहता
    कास्ट- जाह्नवी , राजकुमार राव, वरुण शर्मा