Thursday, September 4, 2025
More
    Home Blog Page 219

    बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शुरू की आरआरआर की शूटिंग

    मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आने वाली फिल्म आरआरआर की शूटिंग शुरू कर दी है। बाहुबली फेम निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर में जूनियर एन‍टीआर और रामचरण के साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं। आलिया फ़िल्म के सेट पर पहुंच गयी हैं और राजामौली के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में आ गयी हैं।

     

    एस.एस राजामौली ने आलिया के साथ फोटो शेयर करके लिखा, “हमारी प्रिय सीता का आरआरआर के सेट पर गर्मजोशी से स्वागत है। बेहद काबिल और ख़ूबसूरत आलिया भट्ट। आलिया का यह तेलुगु डेब्यू है। मूल रूप से तेलुगु में बन रही आरआरआर एक पीरियड फ़िल्म है, जो हिंदी समेत दूसरी भाषाओं में भी रिलीज़ की जाएगी। फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होने वाली है।‘आरआरआर में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार के अलावा दो हॉलीवुड स्टार भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म दुनिया की 10 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस मल्टी स्टारर फिल्म का बजट 400 करोड़  रुपये के करीब बताया जा रहा है।

    लखनऊ यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 974 लोगों का आज ई-चालान

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 974 लोगों का आज ई-चालान किया।पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।

    उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 383 ,तीन सवारी बैठाने पर 42 लोगों का,नो-पार्किंग में किए गए चालान 172  और गलत दिशा में चलने वाले 71 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 95 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में 80 से अधिक लोगों के चालान किए गये । इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर चार लाख 24 हजार 700 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।

    वेब सीरीज मिर्जापुर 2 के स्टार कास्ट के सितारे ने मनाया सफलता का जश्न

    यह ऐसी वेब सीरीज रही है, जिसके लगभग हर पात्र को सराहना मिली है और दर्शकों ने पसंद किया है। ऐसे में वेब सीरीज की सफलता का जश्न मनाना बनता भी है। बता दें कि सीरीज के पहले सीजन में दद्दा त्यागी और उनकी फैमिली को नहीं दिखाया गया था। इसे दूसरे सीजन में ही जोड़ा गया है, लेकिन फैमिली के हर कैरेक्टर को काफी सराहना मिली है।

    मिर्जापुर सीजन 2 की अपार सफलता के बाद अब वेब सीरीज की स्टार कास्ट पार्टी करने में जुटी है। वेब सीरीज के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया, अली फजल उर्फ गुड्डू पंडित और मुन्ना भईया के रोल में भौकाल टाइट करने वाले दिव्येंदु शर्मा भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल भी तस्वीर में नजर आ रहे हैं। इस फोटो को अली फजल ने भी रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘बॉस के साथ बेहद जरूरी मुलाकात।’ वहीं सिधवानी ने ट्वीट में लिखा है, ‘गुड्डू, त्रिपाठियों के साथ एक शाम… और यह छोटे त्यागी हैं या बड़े त्यागी?’ दरअसल इस फोटो में दद्दा त्यागी के बेटों की भूमिका में डबल रोल अदा करने वाले विजय वर्मा भी दिख रहे हैं।

    छोटे और बड़े त्यागी के तौर पर उनके रोल की भी वेब सीरीज में काफी सराहना हुई है। बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज अक्टूबर में रिलीज हुई थी और तब से अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अकसर मिर्जापुर 2 से जुड़े मीम्स वायरल होते हैं।

     

    2021 में रोडवेज बसों में कैशलेस सफर की तैयारी, यात्रियों को मिलेगी राहत

    लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) बसों में कैशलेस सफर की सुविधा नए साल में शुरू करने की तैयारी में है। कैशलेस सुविधा शुरू होने से यात्रियों को नगद भुगतान से राहत मिलेगी। इसके लिए 15 हजार से ज्यादा ई-टिकटिंग मशीनें (ईटीएम) खरीदने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।

    परिवहन निगम प्रबंधन के मुताबिक, रोडवेज बसों में कैशलेस सफर की सुविधा नए साल में शुरू करने की तैयारी चल रही है। कैशलेस सुविधा शुरू होने से न केवल टिकट बनेगा बल्कि सभी तरह के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान भी हो सकेगा। नए साल के जनवरी के अंत में मशीनों का ट्रायल शुरू होगा। आगामी तीन माह में सेवा प्रदाता कंपनी ईटीएम की आपूर्ति प्रदेश भर में कर देगी। इस फैसले पर परिवहन निगम बोर्ड की मुहर भी लग चुकी है।

    रोडवेज की सभी ईटीएम ऑनलाइन होंगी

    नए साल में अत्याधुनिक एंड्रायड ईटीएम से यात्री कार्ड के माध्यम से कैशलेस यात्रा कर सकेंगे। सभी मशीनें ऑनलाइन होने से बिके हुए टिकटों की निगरानी भी आसान हो सकेगी। ईटीएम में स्मार्ट कार्ड, स्मार्ट एमएसटी, क्रेडिट-डेबिट समेत अन्य कार्ड से भुगतान की व्यवस्था होगी। इसके अलावा भविष्य में ईटीएम का उपयोग नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के रूप में भी हो सकेगा। इससे यात्री रोडवेज, सिटी बस, मेट्रो में भी कैशलेस सफर कर सकेंगे। इन ई-टिकटिग मशीनों को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से जोड़ने की तैयारी है। यह संस्था देश में कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ाने पर काम कर रही है।

    परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने शुक्रवार को बताया कि बसों में यात्रियों को कैशलेस यात्रा कराने का यह एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। भविष्य में इन मशीनों का उपयोग अन्य कार्यों में भी किया जाएगा। प्रयोग की जा रही ई-टिकटिग मशीनें काफी पुरानी हो चुकी हैं। इसके चलते नई मशीनें मंगाई जा रहीं हैं।

    वैश्विक महामारी कोरोना से विश्वभर में 14.79 लाख लोगों की मौत

    वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनियाभर में अब तक 14.79 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तथा करीब 6.38 करोड़ लोग प्रभावित हो चुके हैं। मेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6,37, 88,113 लोग संक्रमित हुए हैं और 14,79,442 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.37 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,70,552 मरीजों की मौत हुई है।
    भारत में पिछले 24 घंटों में 36,604 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 95 लाख हो गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 89.32 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 501 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,38,122 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.28 लाख है।ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या करीब 63.87 लाख हो गयी है जबकि 1,73,817 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

    रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 23.02 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 40,050 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 22.75 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं और 52,821 मरीजों की मौत हाे चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 16.56 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,511 लोगों की मौत हुई है।

    अफ्रीका में 7.92 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 21,644 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 7.65 लाख से अधिक हो गई है तथा 12,962 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक करीब 6.69 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 13,936 लोगों की मौत हुई है। बेल्जियम में कोरोना से 5.79 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16,786 लोगाें की मौत हो चुकी है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.54 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 12,306 तक पहुंच गया है।

    चिली में कोरोना से करीब 5.53 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,430 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या करीब 5.44 लाख हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 17.81 तक पहुंच गया है।नीदरलैंड में कोरोना से 5.36 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9,518 लोगों की मौत हुई है। चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 5.28 लाख हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 8,407 तक पहुंच गया है। रोमानिया में कोरोना वायरस से 4.79 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 11,530 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.67 लाख से ज्यादा हो गई है और 6,675 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक 4.32 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,418 लोगों की मौत हो चुकी है।

    बिहार में जदयू विधायक के करीबियों पर गोलीबारी, 2 की मौत, 1 घायल

    बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को कुचायकोट क्षेत्र से जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के तीन करीबियों को गोली मार दी गई। इस घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

    इधर, लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी, लोगों के चंगुल से छुड़वाकर पुलिस उनका इलाज करवा रही है।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजपुर बाजार में देवेंद्र पांडेय अपने मित्र पप्पू पांडेय के साथ बैठकर एक दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

    गोपालगंज (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक नरेश पासवान ने आईएएनएस को बताया कि, “इस घटना में देवेंद्र पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ब्लॉक डवलपमेंट कमिटि (बीडीसी) के सदस्य पप्पू पांडेय और रंगीला चौहान घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति में देखते हुए पप्पू पांडेय को गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।”

    इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।  पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि, “घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इससे पहले इसी वर्ष विधायक के एक रिश्तेदार और एक करीबी की हत्या कर दी गई थी।

    प्रभास-दीपिका की फिल्म में अहम किरदार निभायेंगे अमिताभ बच्चन

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टार आने वाली फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आयेंगे।
    प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टार नाग अश्विन की आने वाली फिल्म इन दिनों सुर्खियों में है। अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में अमिताभ कैमियो नहीं बल्कि अहम किरदार में नजर आयेंगे। फिल्म की निर्माता प्रियंका दत्ता ने बताया कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड एक्टर प्रभास की तरह ही फुल फ्लेज्ड रोल निभाएंगे।

    प्रियंका दत्ता ने बताया कि उनकी यह फिल्म चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलगु और मलयालम में आएगी। हालांकि, उन्होंने फिल्म में अमिताभ के किरदार की ज्यादा जानकारी नहीं दी। बताया जा रहा है कि फिल्म में अमिताभ, प्रभास और दीपिका जमकर एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे। फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ बताया जा रहा है। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी।

    पीएम मोदी ने कहा- वैक्सीन की कीमत-डोज का अभी पता नहीं

    पीएम मोदी ने कहा, ”हमें संक्रमण रोकने के लिए और प्रयास बढ़ाने की जरूरत है। संक्रमण दर को 5 पर्सेंट से कम लाना होगा। हम राज्य के स्केल पर चर्चा करने के बजाय लोकल लेवल पर ध्यान देना होगा। आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी। घरों में क्वारंटाइन मरीजों की देखभाल बढ़ानी होगी। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स को बेहतर बनाना होगा। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि मृत्यु दर को 1 पर्सेंट से भी नीचे लाएं। एक भी मौत हुई तो क्यों हुई जागरूकता अभियानों में कोई कमी ना आए।

    पीएम मोदी ने कहा, ”आज दुनिया में और देश में वैक्सीन का काम आखिरी दौर में है। भारत सरकार हर डिवेलपमेंट पर नजर रखे हुए है। अभी यह तय नहीं है कि वैक्सीन की एक डोज लेनी होगी या दो, कीमत कितनी होगी। अभी बहुत से सवालों के जवाब नहीं हैं। हम भारतीय डिवलपर्स और मैन्युफैक्चरर्स के साथ संपर्क में हैं। ग्लोबल डिवलपर्स और इंटरनेशल कंपनीज के साथ जितना संपर्क बन सके इसको लेकर व्यवस्था बनी हुई है।पीएम मोदी ने कहा, ”कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शुरुआत से ही हमने एक-एक देशवासी की जिंदगी बचाने पर जोर दिया है।

    कोरोना का टीकाकरण का अभियान लंबा चलना है। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। वैक्सीन को लेकर भारत का अनुभव दूसरे देशों से ज्यादा है। दुनिया में कई दवाएं सालों से प्रचलित होने के बावूजद भी उसके साइड इफेक्ट हैं। भारत जो भी वैक्सीन नागरिकों को देगा वह वैज्ञानिकों के मुताबिक हर कसौटी पर उतरेगा। पीएम मोदी ने कहा, ”हमें कितने कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता है इसको लेकर राज्य सरकारों को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। केंद्र सरकार ने राज्यों से अनुरोध किया था कि राज्य लेवल पर स्टीयरिंग कमिटी और टास्क फोर्स का गठन किया जाए।”

    दोहरे अंगूठे वाले नवजात का नाम पिता ने ‘ऋतिक’ रखा

    बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के चाहने वाले न केवल भारत में हैं, बल्कि दुनियाभर में उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसक हैं। उनके एक ऐसे ही प्रशंसक ने हाल ही में अपने बेटे का नाम सुपरस्टार के नाम पर रखा और उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

    शख्स ने लिखा, “मैं ‘कहो ना प्यार है’ के समय से ऋतिक रोशन का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। यहां तक कि मैंने अपने नाम के साथ ‘एच’ जोड़ा, जो मैं पहले ‘ऋषिकेश’ लिखता था। कल मेरा बेटा हुआ, आज सुबह ही मैंने उसके अंगूठे को देखा और लड़के का नाम ‘ऋतिक’ रखने का फैसला किया।” इस साल, ऋतिक ने इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे कर लिए और इन सालों में सुपरस्टार ने दर्शकों को कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का तोहफा दिया है, जो उनके सभी प्रशंसकों के लिए यादगार हैं। इनमें ‘कहो ना प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘गुजारिश’, ‘कृष’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

    साल 2019 में ‘सुपर 30’ और ‘वार’ जैसी बैक टू बैक फिल्मों में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर अपनी काबिलियत को दोबारा साबित किया। उन्हें न केवल ऑन-स्क्रीन पसंद किया जाता है, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी वह अपने व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीतते रहे हैं।

    ऑनलाइन डेब्यू फिल्म काजोल की त्रिभंगा जनवरी में होगी रिलीज

    बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की फिल्म ‘त्रिभंगा ऑनलाइन अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। काजोल ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान फैंस से बात की। इस दौरान काजोल ने अपनी अपकमिंग फिल्म और ऑनलाइन डेब्यू फिल्म त्रिभंगा के बारे में बताया है कि फिल्म के जनवरी में रिलीज किए जाने की उम्मीद है।

    इंस्टाग्राम लाइव के दौरान kajol ने कहा, “मेरी अगली फिल्म ‘त्रिभंगा’ को जनवरी में आने की उम्मीद है। यह तीन महिलाओं के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है। फिल्म में काम करके काफी अच्छा लगा।” इस फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर अजय देवगन भी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। मल्टी जनरेशनल फिल्म त्रिभंगा की कहानी तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

    इसमें तीन अलग-अलग पीढ़ियों की महिलाएं एक ही घर में रह रही हैं। इसमें काजोल का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग है। फिल्म का निर्देशन अभिनेत्री रेणुका शहाणे कर रही हैं। फिल्म में तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी हैं।

    ‘नेता जी’ मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन, मोदी और योगी ने दी बधाई

    लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तरप्रदेश के कदावत नेता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आज अपना 82 वां जन्मदिन मना रहें है। इस मौके पर देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई दी है।

    मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

     

    पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मुलायम सिंह यादव हमारे देश के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में से एक हैं, जो कृषि और ग्रामीण विकास के बारे में भावुक हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

    रक्षा मंत्री के रूप में सेवा

    उत्तर प्रदेश के ताकतवर नेता मुलायम सिंह यादव अपने परिवार से निकलकर प्रदेश और देश की सियासत में एक बड़ी पहचान बनाई। वह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और एक बार देश के रक्षा मंत्री के रूप में सेवा दे चुके हैं। 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के छोटे से गांव सैफई में पैदा होने वाले मुलायम सिंह यादव ने शुरुआती दिनों में शिक्षक के रूप में कार्य किया था।

    https://twitter.com/myogiadityanath/status/13303545960788869

    समाजवादी पार्टी की नींव

    मुलायम सिंह यादव शिक्षक बनने के बाद लोहिया और उनके साथ के लोगों के संपर्क में आने के बाद उन्होंने सियासत की ओर अपना रुख मोड़ लिया। लोकदल के विधायक के रूप में सियासत में कदम रखने वाले मुलायम ने 1992 में समाजवादी पार्टी की नींव रखी।

    माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल अवतार में शेयर की फोटो

    बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल अवतार पर एक फोटो शेयर की है। माधुरी दीक्षित इन दिनों ज्यादा फिल्में नहीं करती लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

    माधुरी दीक्षित फोटो और वीडियो अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है।

    जिसमें वह व्हाइट कलर की ड्रेस पहने ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। माधुरी व्हाइट कलर की आउटफिट पर मांग टीका, बालों में गजरा लगाकर खुद को आइना में निहारते हुए नजर आ रही हैं। माधुरी की इस फोटो पर फैन के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर कमेंट करते हुए अभिनेत्री मौनी रॉय ने दिल वाली इमोजी बनाया है।

    माधुरी ने इस फोटो को खूबसूरत से कैप्शन के साथ शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “सेट पर, जीवन की तरह, हर छोटी सी चीज के अपने एक अलग मायने होते हैं, फोकस रहें और एक दूसरे के साथ रहें।

    लखनऊ में सपा एमएलसी अमित यादव के फ्लैट पर बर्थडे पार्टी में चली गोली, युवक की मौत

    सपा एमएलसी अमित यादव के लखनऊ स्थित फ्लैट में शुक्रवार देर रात गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में अमित यादव की बर्थडे पार्टी में चल रही थी और इसी दौरान उनके भतीेजे पंकज यादव की पिस्टल से 35 वर्षीय राकेश रावत को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एमएलसी के भतीजे के अलावा विनय यादव, ज्ञानेंद्र कुमार और आफताब आलम  को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

     

     

    लखनऊ सेंट्रल के डीसीपी सोमेन बर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान लखनऊ के गोमती नगर के निवासी राकेश रावत के रूप में हुई है। वह लखनऊ में ही एक निजी कंपनी में काम करते थे। राकेश अपने दोस्त विनय यादव के साथ  एमएलसी के फ्लैट में उनका बर्थडे मनाने पहुंचे थे।  अमित यादव के भतीजे पंकज यादव पिछले पांच सालों से इसी फ्लैट में रहते हैं।

    डीसीपी ने बताया कि पिस्टल बरामद कर ली गई है और उस कमरे को सील कर दिया गया है, जहां वारदात हुई थी। उन्होंने कहा कि एमएलसी के भतीजे और तीन अन्य लोगों ने खुद पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया था। हांलिक, इन लोगों ने पुलिस को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि मृतक पिस्टल लेकर आया था और शो ऑफ करने के चक्कर में उससे फायरिंग हो गई। उन्होंने कहा कि एमएलसी का भतीजा अब तक पिस्टल का लाइसेंस दिखाने में विफल रहा है और आगे की जांच जारी है।

    यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती का नया नोटिफिकेशन दिसंबर में जारी होने के आसार

    महाधिवक्ता ने अपनी विधिक राय में एक ही संवर्ग की एक ही लिखित परीक्षा में तदर्थ शिक्षक एवं फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए अंक देने के दो भिन्न-भिन्न मापदंड अपनाने को अनुचित ठहराया था। साथ ही टीजीटी जीव विज्ञान को शामिल नहीं करने को गलत माना था। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन में दोनों संशोधन करने होंगे। संशोधित विज्ञापन में किसी प्रकार की चूक न हो उससे पहले दोबारा विधिक राय लेनी पड़ेगी।

    UPSESSB TGT PGT Notification: उत्तर प्रदेश के 4500 से अधिक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2020 का संशोधित विज्ञापन दिसंबर में ही जारी होने के आसार बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को 29 अक्तूबर को जारी विज्ञापन के सॉफ्टवेयर में संशोधन कराना पड़ेगा और उसके बाद सॉफ्टवेयर की ऑडिट होगी, इस सबमें कम से कम 15 से 20 दिन का समय लग जाएगा।

     

    ड्रग्स केस: (एनसीबी) ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर पर छापेमारी

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की बॉलीवुड के कलाकारों के घर पर छापेमारी का सिलसिला जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार को एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह के मुंबई के घर पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के बाद एनसीबी को क्या मिला है इसके बारे में तो कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है लेकिन एजेंसी ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को समन जारी कर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है।

    एनसीबी की पिछले कुछ समय से बॉलीवुड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। इससे पहले एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल और फिल्म निर्माता फिरोज नाडियावाला के घर पर भी ड्रग्स की जांच के सिलसिले में इस महीने की शुरुआत में छापा मारा था।

    अर्जुन रामपाल के विदेशी दोस्त पॉल बार्टल को 12 नवंबर को पूछताछ के बाद एनसीबी ने अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था। अभिनेता के बांद्रा में आवास पर छानबीन के बाद एनसीबी ने रामपाल और उनकी पार्टनर डेमेट्रिएडेस को तलब किया था। एजेंसी ने लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त करने के साथ ही रामपाल के वाहन चालक से भी पूछताछ की थी।

    एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से आधिकारिक सूचना मिलने के आधार पर हिंदी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के ड्रग्स लेने और रखने के मामले जांच शुरू की है। इस दौरान एनसीबी को कई चैट मिली है और यह सब कुछ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुआ है।

    संजय दत्त ने रेफ्यूजी कैम्प के बच्चों को आतंकवाद से बचाने के लिए उठाया कदम

    इस फिल्म में संजय क्रिकेट कोच की भूमिका निभाई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि संजय दत्त का किरदार अफगानिस्तान में शरणार्थी कैंप के बच्चों को बेहतरीन खिलाड़ी बनाना चाहता है लेकिन इस बीच वह आतंकी संगठन का सरगना (राहुल देव) की नजरों में खटकने लगता है। वह चाहता है कि बच्चों के हाथ में बैट और बॉल नहीं बल्कि हथियार हो, जिनका इस्तेमाल वह अपने मकसद के लिए करना चाहता है।

     

     

    एक सीन में संजय दत्त कहते हैं, ‘रेफ्यूजी कैंप में रहने वाले बच्चे टेररिस्ट नहीं होते बल्कि वे टेररिज्म का पहला शिकार होते हैं। राहुल देव और संजय दत्त के अलावा नरगिस फाखरी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 दिसंबर को रिलीज होगी। इससे पहले संजय दत्त की फिल्म सड़क 2 रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इस फिल्म का डायरेक्शन महेश भट्ट ने किया था।

    ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति खास मैसेज देती है अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी’

    फिल्म में अक्षय कुमार आसिफ का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी पत्नी यानी कियारा आडवाणी के मम्मी-पापा के घर उन्हें मनाने जाते हैं क्योंकि दोनों की लव मैरिज से वे नाराज होते हैं। दोनों फिर दमन पहुंचते हैं और इसके बाद कहानी में आता है ट्विस्ट। वहां पहुंचने के बाद आसिफ को उस प्लॉट के बारे में पता चलता है जहां खेलने से बच्चे डरते हैं। लेकिन आसिफ भूत-प्रेत में विश्वास नहीं करता और वह उस प्लॉट में खेलने जाता है।फिर क्रिकेट खेलते हुए कुछ ऐसा होता है कि वहां की आत्मा जाग जाती है और आसिफ के साथ रश्मि के पेरेंट्स के घर आ जाती है। इसके बाद वही सब होता है जो हर हॉरर फिल्म में होता है और फिर अक्षय के अंदर आ जाती है लक्ष्मी की आत्मा।

    अगर आपने कंचना नहीं देखी है तो फिर आपको यह फिल्म बहुत अच्छी लगेगी। लेकिन अगर आपने कंचना देखी है तो बार-बार आप सीन्स में तुलना करेंगे। हालांकि फिल्म की कहानी को थोड़ा मॉडिफाई किया गया है। फिल्म में अक्षय और कियारा की जोड़ी साथ में कुछ खास नहीं लग रही। अक्षय, कियारा के सामने काफी बड़े लग रहे हैं। फिल्म में ट्रांसजेंडर्स समाज के प्रति लोगों की सोच बदलने का संदेश दिया गया है।

    अक्षय के किरदार की शुरुआत ठीक-ठाक थी लेकिन उनके लक्ष्मी वाले अवतार ने दिल जीता। उनका डाइनिंग टेबल वाला सीन तो बेस्ट था। कियारा आडवाणी बाद में फिल्म से लगभग गायब दिखीं। बाकी सपोर्टिंग एक्टर्स ने अच्छा काम किया। मनु ऋषि, राजेश कुमार और अश्विनि कलसेकर ने शानदार परफॉर्मेंस दी।अब क्योंकि यह फिल्म रीमेक है तो इसकी फिल्म कंचना से तुलना तो होगी ही और अगर तुलना की जाए तो यह फिल्म उतनी मजेदार नहीं लगी।

    हालांकि कुछ सीन्स बहुत मजेदार थे, लेकिन कहीं-कहीं कॉमेडी मिसिंग दिखी।राघव लॉरेंस ने फिल्म कंचना डायरेक्ट की थी और उसमें काम किया था। इसके बाद राघव ने अब फिल्म लक्ष्मी को डायरेक्ट किया है। हालांकि इस फिल्म में राघव का वो जादू नहीं दिखा। फिल्म कहीं-कहीं डिसकनेक्ट हो जाती है।

    पीएम मोदी का बयान नीतीश कुमार ही बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर ‘धन्यवाद समारोह’ को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के कार्य करने की बात कही। इससे संकेत साफ हो गए हैं कि मुख्यमंत्री पद को लेकर एनडीए में किसी तरह का कोई पेंच नहीं फंसा है।

    हालांकि, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह चुनाव के पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भले ही जदयू की सीटें कम आएं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव नतीजे आने के बाद बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हम सभी भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता, नीतीश के नेतृत्व में, हर बिहारवासी के साथ, इस संकल्प को सिद्ध करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

    ” इधर, प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं के बिहार के लिए काम करने की बात कही, उधर नतीजों के बाद खामोश चल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर अपना संदेश दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “जनता मालिक है। उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।”

    KGMU के डॉक्‍टरों ने किया बड़ा कमाल, जुड़वा बच्चों की 9 घंटे चली सर्जरी..

    KGMU के डॉक्‍टरों ने मंगलवार की सुबह खत्म हुई सर्जरी के बाद बच्चे ठीक हैं और उन्हें निगरानी में रखा गया है। एक डॉक्टर ने कहा कि असली परीक्षा तब होगी जब बच्चे भोजन करेंगे और उसे पचा भी पाएंगे। तब हम कह सकते हैं कि सर्जरी सही अर्थों में सफल रही है।इन जुड़े हुए जुड़वा बच्चों का जन्म कुशीनगर जिले में पिछले साल नवंबर में एक दंपत्ति के यहां हुआ था। शिशुओं के दो लीवर थे लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के डॉक्टरों ने 9 घंटे की सर्जरी के बाद जुड़े हुए जुड़वा बच्चों को सफलतापूर्वक अलग कर दिया है। केजीएमयू में पहली बार इस तरह की सर्जरी की गई है।

    लेकिन वे जुड़े हुए थे। इसी तरह एपिकार्डियम (हृदय की सबसे बाहरी परत), छाती और भोजन नली का एक हिस्सा भी जुड़ा हुआ था। KGMU कुछ महीने पहले ही एक एनजीओ की मदद से ये माता-पिता अपने बच्चों को लेकर केजीएमयू में आए थे। पीडियाट्रिक सर्जरी के डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि कम से कम एक साल की उम्र होने के बाद उन्हें सर्जरी करके अलग करना चाहिए। विभाग के प्रमुख प्रो.एस.एन. कुरील ने विभिन्न सुपर स्पेशियलिटी विभागों की मदद से जुड़वा बच्चों को अलग करने के लिए सर्जरी की योजना बनाई।

    सर्जरी में पीडियाट्रिक सर्जरी के प्रोफेसर कुरेल और जे.डी. रावत ने सर्जरी का समन्वय किया, गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. अभिजीत चंद्रा और उनके सहयोगी डॉ. विवेक गुप्ता ने लीवर और फूड पाइप को अलग करने का काम किया। अंबरीश कुमार ने दिल और सीने को अलग करने का काम किया। एनेस्थीसिया विभाग की टीम जिसमें हेड प्रो.जी.पी. सिंह, विनीता सिंह और सतीश वर्मा ने सर्जरी में डॉक्टरों की सहायता की।

    दीपावली पर योगी का फैसला, लखनऊ वाराणसी कई जिलों में आतिशबाजी पर रोक

    दीपावली पर प्रदूषण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, वाराणसी कानपुर सहित एनसीआर में आतिशबाजी पर रोक लगा दी है। एनजीटी न्यायालय नई दिल्ली द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में यह फैसला लिया गया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने एनजीटी न्यायालय के आदेशों का पालन करने के लिए दिशा निर्देश मंगलवार को जारी किए हैं। बरेली व प्रयागराज में आतिशबाजी पर रोक का फैसला फिलहाल नहीं किया गया है।

    दीपावली मनाने के लिए ग्रीन क्रेकर, डिजिटल, लेजर तकनीकी का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रोत्साहिक करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार ने आतिशबाजी की बिक्री व प्रयोग के संबंध में एनजीटी न्यायालय नई दिल्ली द्वारा पारित आदेशों के क्रम में विस्तृत दिशानिर्देश सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों के साथ ही मंडलीय व जनपदीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।

    मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया  एनजीटी न्यायालय द्वारा एनसीआर के जिला मुजफ्फरनगर की स्थिति खराब, आगरा, मेरठ व हापुड़(एनसीआर) और वाराणसी बहुत खराब, जबकि एनसीआर में गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा, बागपत व बुलंदशहर के अलावा कानपुर, मुरादाबाद में प्रदूषण का स्तर एक्यूआई की स्थिति गंभीर बताई है। इन जिलों में आतिशबाजी की बिक्री व प्रयोग पर एनजीटी न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों का अनुपालन कराया जाएगा।