Monday, September 1, 2025
More
    Home Blog Page 221

    लोगों को निशुल्क mask देगी मोहनलालगंज पुलिस

    लखनऊ। लॉक डाउन का उलंघन करने वालो के लिये मोहनलालगंज पुलिस ने अनोखी पहल शरू की है, अब बिना mask पहने घूमने वालो को mask देगी। इस अभियान की शुरुआत से पहले इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बिना मास्क वालो को हिदायत देते हुए कस्बे में राहगीरो वाहन चालकों को हाइवे पर करीब एक हजार मास्क वितरित किये। मोहनलालगंज कस्बे में इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला,एसआई बलवीर सिंह,राजेन्द्र यादव ने दोपहर से शाम तक हाइवे पर निकलने वालों व बाइक पर पीछे बैठने वाले ठेला दुकानदारो सहित राहगीरो को मास्क वितरित किये।

    यदि बिना mask के मिले तो चलान किया जायेगा। वही इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि कस्बे में चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहनने वालो का पहले चलान किया जाएगा उसके बाद उन्हें निःशुल्क मास्क दिया जायेगा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश संगठन मंत्री योगेंद्र सिह ने मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला को दो हजार मास्क सौपे इस मौके पर रजनीश सिह, रुद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।      

    chemical factory में हुए विस्फोट में एक की मौत, दो गर्भवती महिलाएं समेत घायल

    लखनऊ। चिनहट के तिवारी गंज स्थित रामस्वरूप केमिकल फैक्ट्री chemical factory के बायलर में देर रात विस्फोट हो गया। जिससे फैक्ट्री में मौजूद एक मजदूर की की मौत हो गयी। वहीं दीवाल के पास में नहा रही दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं कई अन्य लोग भी घायल हो गए। तेज धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया।  वही chemical रिसाव से कई किलोमीटर के एरिया में दहशत फैल गई। गैस की तेज  महक से लोगों की आंखें नहीं खुल पा रही  हैं। वही स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि कई अन्य मजदूर अंदर फैक्ट्री में काम करे थे। वहीं पुलिस ने किसी को भी फैक्ट्री के आसपास खड़े होने से मना कर दिया है, फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

    बताया जा रहा है कि रामस्वरूप chemical factory की अपट्रान चौकी के पास एक यूनिट बनी हुई है। जहां पर कुछ बीते साल पहले गैस रिसाव से लोगों में दहशत फैल गई थी। जिसकी जांच की गई थी। वही इसकी दूसरी यूनिट तिवारीगंज में बनी हुई है। जहां देर शाम करीब 8:00 बजे अचानक बॉयलर में तेज विस्फोट हो गया। जो छत को उड़ाते हुए अगल-बगल के घरों में जा गिरा। जिससे फैक्ट्री में मौजूद एक मजदूर शेरू सिंह निवासी जनपद फतेहपुर की मौत हो गयी। जबकी गर्म लोहे और अन्य सामान गिरने से फैक्ट्री के बगल में निर्मित मकान में नहा रही दो महिलाएं साबिर उम्र 20 वर्ष व सकीना उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई।

    जिसमें साबीरा 7 माह की गर्भवती बताई जा रही है। वहीं सकीना भी गर्भवती बताई जा रही है। धमाके के दौरान वहां आसपास रहने वाले कई अन्य लोग भी जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।वही दोनों महिलाओं की हालत गंभीर देखते उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। 

    सरकारी योजनाओं के बाद अब आम का नाम भी बदला

    श्वेतांक सिंह 
    लखनऊ। मलिहाबाद फल फट्टी में यूँ तो मलिहाबाद के दसहरी आम से पूरे विश्व में चर्चित है। वही अवध में नवाबी नहीं रही। ठीक वैसे ही आम की ‘नवाबी’ भी खत्म होने को है। राजधानी आम के खास ब्रांड नेम नवाब के दिन अब लद गए हैं। इसका आम का नाम अब बदल गया है। नया ब्रांडनेम काकोरी होगा। यह तय भी हो गया है।शासन स्तर पर इस पर मंथन चल रहा था ।

    अब आम उत्पादकों, बागवानों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। बागवानों से नए नाम के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे। कुछ किसानों ने नये नामों का प्रस्ताव भी उपलब्ध कराया था। वही सूत्रों की माने तो नाम बदल कर नये ब्रांडनेम के रैपर भी छपने का आडर भी हो गया हैं। नये नाम का रैपर आते ही इसकी घोषणा होगी। गुलाब को गुलाब न कहकर कुछ और कहो तो क्या वह खुशबू नहीं देगा । लेकिन लखनवी आम के इस नाम में बहुत कुछ खास रखा है । 2005 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी की प्रदेश सरकार ने मैंगों फलपट्टी क्षेत्र लखनऊ के तीन ब्लॉकों में काकोरी, माल और मलिहाबाद में फलने वाले आमों का ब्रांड नाम नवाब रखा था। अवध खासतौर पर लखनऊ नवाबी शानो- शौकत के लिए मशहूर है। इसलिए इसे आम से जोड़ा गया। तय किया गया ।

    कि लखनऊ के आम इसी नाम के गत्तों में पैक होकर निर्यात किए जाएंगे। यही नहीं,इसके लिए यूपी सरकार ने निर्यातकों और बागवानों के लिए प्रोत्साहन राशि भी तय की। जिसमें निर्यातकों को 26 रुपये प्रति किलो और किसानों को छह रुपये प्रति किलो दिया जाना तय किया गया था। आम उत्पादकों का कहना है ।  कि इस कोशिश के बावजूद निर्यात में कोई खास बढ़त नहीं मिल सकी। एक सीजन में कभी भी सौ मीट्रिक टन से ज्यादा आम का निर्यात नहीं हो सका ।  जबकि अपेक्षा यह थी कि कम से कम 400 से 500 मीट्रिक टन आम का निर्यात यहां से हो।


    सूत्रों का कहना है । कि नवाब ब्रांडनेम का नाम बदल कर इसका नया ब्रांडनेम ‘काकोरी ब्रांड’ नाम से ब्रांडनेम रखा गया है। इसके रैपर पर काकोरी ब्रांड मैंगों के साथ ही दशहरी आम और उत्तर प्रदेश विधानसभा भवन की भी तस्वीर छपी रहेगी। वही सूत्रों की मानें तो काकोरी शहीद स्मारक भी अपनी एक छाप छोड़े हुए । ऐतिहासिक नगरी मे काकोरी का नाम देेेश मे ही नही पूूरे विश्व मे जाना जाता है।शायद इसी को याद मे रख कर सरकार ने शायद इसे

    काकोरी ब्रांड दिया है । जिससे देश के साथ ही उत्तर प्रदेश की संस्कृति का भी विदेशों में संदेश का डंका बुलंद होगा।

    अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति के महासचिव नविपनाह गांव निवासी उपेंद्र सिंह कहते हैं । कि लखनऊ से ज्यादा तो सहारनपुर पैकहाउस से आम का निर्यात हो जाता है ।उपेंद्र सिंह का कहना है। कि ऐसा ब्रांडनेम की वजह से हुआ। वजह चाहे जो भी हो, नवाब ब्रांडनेम बागवानों को लुभा न सका।आम उत्पादक चाहते हैं । कि यह नाम बदला जाए। बीते 27 मई को मंडी परिषद में प्रमुख सचिव, निदेशक स्तर के अधिकारियों के साथ किसानों, बागवानों और निर्यातकों की बैठक में भी नवाब ब्रांडनेम बदलने का मुद्दा उठाया गया।

    जिसको लेकर बागवानो मे कुछ कहा सुनी भी हुई । इसके बाद नाम बदलने की प्रक्रिया ने जोर पकड़ा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंगों पैक हाउस में मिलने वाली सुविधाएं सिर्फ निर्यात करने वालों को ही मिल रहीं है। यहाँ की इन सभी सुविधाओं का लाभ फल पट्टी क्षेत्र के सभी छोटे बड़े बागवानों को मिलनी चाहिए। मण्डी परिषद के सचिव संजय सिंह ने नवाब ब्रांडनेम का नाम बदलने की पुष्टि करते हुए कहा । कि बहुत जल्द नये ब्रांडनेम की घोषणा हो सकती है। इसकी सभी तैयारियां शासन स्तर पर हो चुकी हैं।

    15 मरीजों ने जीती corona से जंग स्वस्थ होने के बाद मिली छुट्टी

    लखनऊ। लखनऊ में एक तरफ corona संक्रमित बढ़ रहें हैं तो वहीं रोजाना मरीज इसको मात भी दे रहे हैं। वहीं दो अलग-अलग अस्पतालों से स्वस्थ होने के बाद 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें से नौ corona बीकेटी स्थित आरएसएम अस्पताल के हैं। जबकि छह मरीज लोकबंंधु अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। RSM अस्पताल में कोरोना वार्ड के टीम लीडर डॉ. रोहित सिंह के मुताबिक डिस्चार्ज होने वालों में 5 पुरुष, 3 महिलाएं व 1 बालिका है। इनमें से 7 corona मरीज राजधानी निवासी हैं। जबकि एक-एक मरीज गाजीपुर व देवरिया के हैं। 

    लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि हमारे यहां से छह corona मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इनमें से तीन महिलाएं हैं। इनमें से तीन मरीज हरदोई, दो रायबरेली व एक राजधानी निवासी हैं। सभी को 14 दिन क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। छुट्टी के बाद एक-एक मरीज व उनके पूरे सामान को सैनिटाइज करके छुट्टी दी गई है। साथ ही दोबारा कोई दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क साधने को कहा गया है।

    सुशांत सुसाइड केस: अभिनेता सलमान खान, करण जौहर सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज

    बिहार के मुजफ्फरपुर में सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया गया परिवाद

    लखनऊ। सुशांत सिंह राजपूत Sushant Suicide Case में अभिनेता सलमान खान, फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर, निर्माता एकता कपूर और संजय लीला भंसाली के सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। फिल्मी हस्तियों के खिलाफ यह केस बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्ज किया गया है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन सभी के खिलाफ Sushant Suicide Case को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाकर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता ने अपने पत्र में अभिनेत्री कंगना रनौत को गवाह बनाया है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख तय की है।

    परिवाद दायर कराने वाले वकील सुधीर ओझा ने कहा है कि एक साजिश के तहत फिल्म निर्माता करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर और निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मे रिलीज नहीं होने दे रहे थे। यह लोग इंडस्टी के लोगों को भी सुशांत के खिलाफ भड.काते थे। मौका मिलने पर अपमानित करते थे।

    सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया

    बीते सोमवार को युवा सुशांत की आत्महत्या के बाद से ही बाॅलीवुड के गाॅड फाॅदर कहे जाने वाले सितारों के खिलाफ देश भर में रोष है। सुशांत के प्रशंसक ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया के नामचीन सितारों ने भी रुपहले पर्दे के पीछे का काला सच उजागर किया है। कहा जा रहा है कि सुशांत की कामयाबी बाॅलीवुड के कुछ लोगों को रास नहीं आ रही थी, इसीलिए उन्हें मानसिक तौर पर इतना परेशान किया गया कि एक प्रतिभावान अभिनेता को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।

    पिता ने कहा, इंडस्ट्री में बन रहे हालातों से परेशान थे सुशांत

    डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की थ्यौरी से इनकार करते हुए सुशांत के पिता ने भी मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। बेटे की मौत से बेहाल केके सिंह ने कहा है कि उन्हें सुशांत के तनाव में होने की जानकारी नहीं है। केके सिंह कहा है कि सुशांत इंडस्ट्री में बन रहे हालातों से परेशान थे। अभिनेता ने खुद यह बात उनसे बताई थी। केके सिंह ने बताया है कि पिछले कुछ महीनों में दो से तीन बार सुशांत ने मुझसे कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में चल टेंशन की वजह से वह लो (हतोत्साहित) महसूस कर रहे हैं। 

    Sushant Singh Rajput की मौत के बाद करण जौहर पर दर्ज हुआ मुकदमा

    बॉलीवुड Sushant Singh Rajput की मौत के बाद लोगों ने करण जौहर समेत कई एक्टर्स पर गुस्सा निकला। इतना ही नहीं करण जौहर पर बिहार में मुकदमा भी दर्ज किया गया है, लेकिन इसके बाद करण ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। death of Sushant Singh Rajput बताया जा रहा है कि नेपोटिज्म को लेकर सबसे ज्यादा लोगों के गुस्से का शिकार बने निर्माता करण जौहर. ट्विटर पर अनफॉलो करण जौहर ट्रेंड भी किया, लेकिन अब करण जौहर ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। 

     

     करण जौहर ने भी इस गुस्से पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़ा कदम उठाते हुए कई अकाउंट को अनफॉलो कर दिया हैं। उन्होंने अब अचानक सख्त कदम उठाते हुए ट्विटर पर कई लोगों को अनफॉलो कर दिया है और अब वह केवल आठ अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं। इसमें से चार सेलिब्रिटी हैं. अब वह ट्विटर पर अपनी मुहबोली बेटी आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी फॉलो नहीं कर रहे हैं।

    घोटालों पर पर्दा डालने का काम कर रही BJP Government: Akhilesh Yadav

    घोटालों पर पर्दा डालने का काम कर रही bjp Government: Akhilesh

    लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोटालों को लेकर भाजपा सरकार (bjp Government) को घेरा है। उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना संकट से निबटने में नाकामयाब bjp Government अब अपने घोटालों पर पर्दा डालने ने लगी हुई है। bjp की जीरो टालरेंस नीति एक मजाक बन गई है। राजनीतिक द्वेषवश वे तमाम जनहित की योजनाएं। जो सपा सरकार में शुरू की गई थी।

    BJP ने उन्हें निष्क्रिय बनाने या बंद कर देने का काम किया है। इसके बावजूद संकट के समय पूर्ववर्ती सरकार के काम ही उसके उपयोग में आए हैं। वहीं भाजपा के सत्ता में आने के साथ ही घोटाले भी शुरू हो गए। पीडीएस घोटाला, 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाला, स्कूली बच्चों के लिए जूते-मोजो में घोटाला, डीएचएलएफ घोटाला, होमगार्ड घोटाला के साथ पीडब्लूडी, पंचायतीराज और बाल विकास पुष्टाहार घोटाले है। 

    Akhilesh ने सरकार से पूछा कि BJP सरकार के पास इस बात का क्या जवाब है कि सचिवालय में बैठकर जो भी लोग पशुपालन घोटाले को अंजाम दे रहे थे। उनको सचिवालय में बैठने की जगह किसने दी? यह भी बताया जाए कि सचिवालय की उस बैठक से मंत्री और उपमुख्यमंत्री का कक्ष कितनी दूरी पर है? सचिवालय में अलग से एक दफ्तर ही खुल जाए और किसी की उस पर नज़र ही न पड़े यह तो तभी सम्भव होगा।

    जबकि ऊपर के बड़े लोग भी उसमें चल रहे ठगी के धंधे के कहीं न कहीं भागीदार होंगे? साथ ही कहा कि BJP सरकार ने अपनी जान बचाने और मनमानी जांच के लिए अब एसटीएफ जांच का नया खेल शुरू कर दिया है। चाहे वह शिक्षक भर्ती का मामला हो या एक नाम से अनेक नौकरी करने या पशुधन मंत्री के निजी सचिव द्वारा ठेकेदारी घोटाला या रामपुर में मो. आजम खां की जांच हो।

    गर्मियों में healthy hair चमकदार बनाए रखने के लिए अपनाएं यह 5 हेयर पैक्स

    लखनऊ। healthy hair गर्मी के मौसम में पसीने के कारण बाल बहुत जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं तेज़ धूप धूल-मिट्टी और पसीना हमारे बालों को खराब कर देते हैं। ऐसे में बालों को एक्स्ट्रा देखभाल की ज़रूरत होती है। बाल कर्ली हों, स्ट्रेट, शॉर्ट या फिर लॉन्ग हों, हर तरह के टेक्सचर पर देखभाल की ज़रूरत होती ही है और अगर हम इसकी देखभाल करना छोड़ दें तो बाल रूखे व बेजान होने के साथ ही टूटने भी लगते हैं। इसलिए रोज़मर्रा के ज़रूरी कामों से समय निकालकर अपने बालों की तरफ भी ध्यान दीजिए। घर में ही बालों के हेयर पैक बनाकर आप इन्हें मज़बूत और अधिक चमकदार बना सकती हैं।

    1.अंडा और बियर मास्क

    healthy hair इस बनाने के लिए एक अंडे की ज़र्दी, एक चम्मच बियर, एक चम्मच कैस्टर ऑयल और एक चम्मच शहद को अच्छी तरह मिक्स करके हेयर मास्क तैयार करें। इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर टिप तक लगाएं। फिर प्लास्टिक के शावर कैप से ढंक लें आधे घंटे बाद बालों को ठंडे पानी और शैंपू से धो लें।

    2.चावल के पानी का मास्क

    चावल के पानी से बालों को धोना काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं। चावल के पानी में पिसा हुआ आंवला, शिकाकाई या संतरे के छिलके का पावउडर मिलाकर मास्क तैयार करें और इसे बालों में लगाएं। चावल का पानी बेहतरीन कंडिशनर भी माना जाता है।

     3.ग्रोथ बढाएं स्ट्रॉबेरी

    1 कप स्ट्रॉबेरी प्यूरी, 1 अंडे का पीला भाग, 2 टीस्पून ऑलिव ऑयल को अच्छी तरह से क्रीमी टेक्सचर होने तक मिलाते रहें। जब टेक्सचर क्रीमी हो जाए तो इसे बालों में 20 तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों पर प्लास्टिक कैप पहनकर माइल्ड शैंपू से धो लें।

    4.पुदीना हेयर मास्क

    पुदीने के इस्तेमाल से आप healthy hair बालों से आ रही बदबू से भी छुटकारा पा सकती हैं। एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर पुदीने में मिन्थॉल होता है जो दुर्गंध दूर करने में मदद करता है। पुदीने का हेयर मास्क बनाने के लिए 100 ग्राम पुदीने में 4-5 कपूर की गोली, एक चम्मच नींबू का रस और थोड़ा सा पानी डालकर मिक्सर में पीस लें। ध्यान रहे पानी ज़्यादा न डालें, वरना पैक लगाने में दिक्कत होगी। तैयार हेयर मास्क को बालों पर लगाकर कुछ देर के लिए रखें फिर पानी और शैंपू से धो लें।

    काकोरी में दिनदहाड़े हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

    लखनऊ। क्राइम ब्रांच और पुलिस ने हाल ही में काकोरी थाना क्षेत्र में हुए डकैती काण्ड का खुलासा कर दिया है। चार दिन पहले दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज डकैती मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गयी नगदी और अन्य जेवरात भी बरामद किये हैं। लेकिन डकैती में शामिल मुख्य आरोपी समेत 4 लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

    हाल ही में काकोरी के आम्रपाली योजना में रहने वाले सचिवालय से रिटायर्ड निजी सचिव हरकिशन के घर पर डकैतों ने दिनदहाड़े धावा बोला था।बुधवार को डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि लूट को अंजाम देने में 8 लोग शामिल थे।

    लखनऊ की क्राइम ब्रांच और काकोरी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गयी नगदी में से 6,560 रुपये और अन्य जेवरात बरामद किए। यह सभी लखनऊ के निवासी है। आरोपियों के नाम सुमित कुमार, इरफान खान, विजय लोधी और सय्यद अरशद अली उर्फ मास्टर हैं।

    फरार डकैतों की जिनकी तलाश जारी

    पुलिस के मुताबिक इनके अलावा भी अन्य लोग 14 जून को हुई डकैती काण्ड में शामिल थे। इन शातिर लोगो ने दिनदहाड़े घर के मुखिया समेत उनकी पत्नी और बेटे को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की माने तो फरार गैंग लीडर रियाज अहमद उर्फ राजू समेत, महेंद्र चैरसिया उर्फ मोहित, मुकेश और लड्डू अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

    प्रयास में रहे नाकाम

    ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया इन सभी लोगों ने डकैती की घटना को साथ मिलकर अंजाम देने का प्लान बनाया था। लेकिन पहले प्रयास में वो नाकाम रहे। रविवार को इन लोगों ने डकैती की घटना को अंजाम दे डाला।

    देश में पहली मोबाइल लैब लॉन्च, अब गांवों में हो सकेगी कोरोना टेस्टिंग

    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने टेस्टिंग को रफ्तार देने की कोशिश की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को एक मोबाइल लैब वैन को लॉन्च किया है। जिससे कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। यह लैब किसी भी इलाके में टेस्ट कर पाएगी। देश में यह अपनी तरह की पहली लैब है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे देश में फरवरी में सिर्फ एक ही लैब थी। लेकिन आज हमारे पास 953 लैब हैं। इनमें से करीब 700 लैब सरकारी हैं। ऐसे में अब देश में कोरोना वायरस के टेस्ट ज्यादा होंगे।

    उन्होंने कहा इस मोबाइल लैब में रोज कोरोना वायरस के 25 टेस्ट RT-PCR तकनीक से, 300 टेस्ट ELISA तकनीक से हो सकेंगे। इसके अलावा टीबी और HIV से जुड़े कुछ टेस्ट भी किए जा सकेंगे। मोबाइल लैब को आधुनिक सुविधा से तैयार किया गया है। इस लैब का इस्तेमाल ऐसी जगहों के लिए किया जाएगा जहां पर लैब की सुविधा नहीं है। यानी गांव-कस्बों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

    लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर ने देश को सदमे में डाल दिया। अचानक से एक बेहतरीन अभिनेता के मौत की खबर ने पूरे देश को हिला दिया। लेकिन उनके जाने का दुख अभी तक हर दिल में है। इतना प्रतिभावान कलाकार का खुदकुशी करना, कई सवाल खड़े कर रहा है। इसी के चलते गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बांद्रा पुलिस स्टेशन पूछताछ के ल‍िए बुलाया गया।

    सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की पुलिस जांच कर रही है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर लिखा- ‘ पोस्टमॉर्टम कहती है कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुद को फांसी लगाकर सुसाइड की है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह प्रोफेशनल लाइफ में विरोध के कारण क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे थे। मुंबई पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच करेगी।’

    लखनऊ में 22 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से जीती जंग, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस संक्रमण से प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो रहे मरीजों से थोड़ी राहत भी मिल रही है। लखनऊ में 22 मरीजों ने कोरोना वायरस संक्रमण से जंग जीत ली है और स्वस्थ होने के बाद इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

    राजधानी के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में 16 मरीज कानपुर के 6 मरीज लोहिया संस्थान के हैं। लोकबंधु अस्पताल से एक मरीज की सुबह ही छुट्टी की गई थी। जबकि 15 मरीज शाम को डिस्चार्ज किए गए। इनमें से आठ मरीज बाहरी जनपदों के एवं आठ मरीज राजधानी निवासी हैं। 

    कोई भ्रम में न रहे, व्यर्थ नहीं जाएगा शहीदों का बलिदान: पीएम modi

    INDIA-HEALTH-VIRUS

    लखनऊ। लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (modi) ने बुधवार को कहा, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। (modi) ने कहा कि वीरता हमारे देश के चरित्र का हिस्सा है। कोई भी देश भ्रम में न रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम शांति चाहते हैं। लेकिन यदि किसी ने हमें उकसाया है तो उसका जवाब भी दिया है। किसी भी देश ने यदि हमारी अखंडता और संप्रभुता पर हमला करने की कोशिश की तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। modi ने यह बातें बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फे्रंसिंग बैठक में कहा।

    इस दौरान पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह सहित बैठक में शामिल मुख्यमंत्रियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। modi ने कहा, हमें अपने देश की अखंडता और संप्रभुता कायम रखने से कोई नहीं रोक सकता। इस विषय में किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए

    24 घण्टे में Coronavirus से मरीजों की संख्या 592 अबतक 465 लोगों की मौत

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना Coronavirus का कहर जारी है। पिछले 24 घण्टे में 592 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 30 लोगों की मौत हो गई है। इस प्रकार से अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार पार कर गई है और 465 लोगों की मौत हो गई है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण (Infection) के 591 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण (Infection) को देखते हुए अब ऐक्टिव मामलों की संख्या 5477 है। जबकि 9239 लोगों को ठीक हो जाने पर अस्पताल से छट्टी मिल चुकी है। पहले 15 हजार से अधिक नमूनों की जांच का आंकड़ा हमने पार किया था।

    उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल हो रहा है और इसके माध्यम से जिन लोगों को अलर्ट आए। ऐसे 84948 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से फोन कर हाल चाल लिया गया और उन्हें सावधान किया गया।

    24 घण्टे में Coronavirus से मरीजों की संख्या 592 अबतक 465 लोगों की मौत

    इनमें से 167 ने बताया कि वे Coronavirus से संक्रमित हैं और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। कुल 109 ने बताया कि वे पूर्णतया ठीक हो गए हैं जबकि 3119 ने बताया कि वे आइसोलेशन में रह रहे है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव घर-घर घूमकर 1705783 प्रवासी श्रमिकों व कामगारों का हालचाल लिया। इनमें से 1485 लोगों में संक्रमण (Infection) के कोई ना कोई लक्षण पाए गए। उनके नमूने लेकर जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में विभिन्न चिकित्सालय आकस्मिक एवं आवश्यक सेवाएं शुरू कर चुके हैं।