Thursday, September 4, 2025
More
    Home Blog Page 222

    गर्मियों में healthy hair चमकदार बनाए रखने के लिए अपनाएं यह 5 हेयर पैक्स

    लखनऊ। healthy hair गर्मी के मौसम में पसीने के कारण बाल बहुत जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं तेज़ धूप धूल-मिट्टी और पसीना हमारे बालों को खराब कर देते हैं। ऐसे में बालों को एक्स्ट्रा देखभाल की ज़रूरत होती है। बाल कर्ली हों, स्ट्रेट, शॉर्ट या फिर लॉन्ग हों, हर तरह के टेक्सचर पर देखभाल की ज़रूरत होती ही है और अगर हम इसकी देखभाल करना छोड़ दें तो बाल रूखे व बेजान होने के साथ ही टूटने भी लगते हैं। इसलिए रोज़मर्रा के ज़रूरी कामों से समय निकालकर अपने बालों की तरफ भी ध्यान दीजिए। घर में ही बालों के हेयर पैक बनाकर आप इन्हें मज़बूत और अधिक चमकदार बना सकती हैं।

    1.अंडा और बियर मास्क

    healthy hair इस बनाने के लिए एक अंडे की ज़र्दी, एक चम्मच बियर, एक चम्मच कैस्टर ऑयल और एक चम्मच शहद को अच्छी तरह मिक्स करके हेयर मास्क तैयार करें। इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर टिप तक लगाएं। फिर प्लास्टिक के शावर कैप से ढंक लें आधे घंटे बाद बालों को ठंडे पानी और शैंपू से धो लें।

    2.चावल के पानी का मास्क

    चावल के पानी से बालों को धोना काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं। चावल के पानी में पिसा हुआ आंवला, शिकाकाई या संतरे के छिलके का पावउडर मिलाकर मास्क तैयार करें और इसे बालों में लगाएं। चावल का पानी बेहतरीन कंडिशनर भी माना जाता है।

     3.ग्रोथ बढाएं स्ट्रॉबेरी

    1 कप स्ट्रॉबेरी प्यूरी, 1 अंडे का पीला भाग, 2 टीस्पून ऑलिव ऑयल को अच्छी तरह से क्रीमी टेक्सचर होने तक मिलाते रहें। जब टेक्सचर क्रीमी हो जाए तो इसे बालों में 20 तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों पर प्लास्टिक कैप पहनकर माइल्ड शैंपू से धो लें।

    4.पुदीना हेयर मास्क

    पुदीने के इस्तेमाल से आप healthy hair बालों से आ रही बदबू से भी छुटकारा पा सकती हैं। एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर पुदीने में मिन्थॉल होता है जो दुर्गंध दूर करने में मदद करता है। पुदीने का हेयर मास्क बनाने के लिए 100 ग्राम पुदीने में 4-5 कपूर की गोली, एक चम्मच नींबू का रस और थोड़ा सा पानी डालकर मिक्सर में पीस लें। ध्यान रहे पानी ज़्यादा न डालें, वरना पैक लगाने में दिक्कत होगी। तैयार हेयर मास्क को बालों पर लगाकर कुछ देर के लिए रखें फिर पानी और शैंपू से धो लें।

    काकोरी में दिनदहाड़े हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

    लखनऊ। क्राइम ब्रांच और पुलिस ने हाल ही में काकोरी थाना क्षेत्र में हुए डकैती काण्ड का खुलासा कर दिया है। चार दिन पहले दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज डकैती मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गयी नगदी और अन्य जेवरात भी बरामद किये हैं। लेकिन डकैती में शामिल मुख्य आरोपी समेत 4 लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

    हाल ही में काकोरी के आम्रपाली योजना में रहने वाले सचिवालय से रिटायर्ड निजी सचिव हरकिशन के घर पर डकैतों ने दिनदहाड़े धावा बोला था।बुधवार को डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि लूट को अंजाम देने में 8 लोग शामिल थे।

    लखनऊ की क्राइम ब्रांच और काकोरी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गयी नगदी में से 6,560 रुपये और अन्य जेवरात बरामद किए। यह सभी लखनऊ के निवासी है। आरोपियों के नाम सुमित कुमार, इरफान खान, विजय लोधी और सय्यद अरशद अली उर्फ मास्टर हैं।

    फरार डकैतों की जिनकी तलाश जारी

    पुलिस के मुताबिक इनके अलावा भी अन्य लोग 14 जून को हुई डकैती काण्ड में शामिल थे। इन शातिर लोगो ने दिनदहाड़े घर के मुखिया समेत उनकी पत्नी और बेटे को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की माने तो फरार गैंग लीडर रियाज अहमद उर्फ राजू समेत, महेंद्र चैरसिया उर्फ मोहित, मुकेश और लड्डू अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

    प्रयास में रहे नाकाम

    ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया इन सभी लोगों ने डकैती की घटना को साथ मिलकर अंजाम देने का प्लान बनाया था। लेकिन पहले प्रयास में वो नाकाम रहे। रविवार को इन लोगों ने डकैती की घटना को अंजाम दे डाला।

    देश में पहली मोबाइल लैब लॉन्च, अब गांवों में हो सकेगी कोरोना टेस्टिंग

    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने टेस्टिंग को रफ्तार देने की कोशिश की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को एक मोबाइल लैब वैन को लॉन्च किया है। जिससे कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। यह लैब किसी भी इलाके में टेस्ट कर पाएगी। देश में यह अपनी तरह की पहली लैब है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे देश में फरवरी में सिर्फ एक ही लैब थी। लेकिन आज हमारे पास 953 लैब हैं। इनमें से करीब 700 लैब सरकारी हैं। ऐसे में अब देश में कोरोना वायरस के टेस्ट ज्यादा होंगे।

    उन्होंने कहा इस मोबाइल लैब में रोज कोरोना वायरस के 25 टेस्ट RT-PCR तकनीक से, 300 टेस्ट ELISA तकनीक से हो सकेंगे। इसके अलावा टीबी और HIV से जुड़े कुछ टेस्ट भी किए जा सकेंगे। मोबाइल लैब को आधुनिक सुविधा से तैयार किया गया है। इस लैब का इस्तेमाल ऐसी जगहों के लिए किया जाएगा जहां पर लैब की सुविधा नहीं है। यानी गांव-कस्बों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

    लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर ने देश को सदमे में डाल दिया। अचानक से एक बेहतरीन अभिनेता के मौत की खबर ने पूरे देश को हिला दिया। लेकिन उनके जाने का दुख अभी तक हर दिल में है। इतना प्रतिभावान कलाकार का खुदकुशी करना, कई सवाल खड़े कर रहा है। इसी के चलते गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बांद्रा पुलिस स्टेशन पूछताछ के ल‍िए बुलाया गया।

    सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की पुलिस जांच कर रही है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर लिखा- ‘ पोस्टमॉर्टम कहती है कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुद को फांसी लगाकर सुसाइड की है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह प्रोफेशनल लाइफ में विरोध के कारण क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे थे। मुंबई पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच करेगी।’

    लखनऊ में 22 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से जीती जंग, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस संक्रमण से प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो रहे मरीजों से थोड़ी राहत भी मिल रही है। लखनऊ में 22 मरीजों ने कोरोना वायरस संक्रमण से जंग जीत ली है और स्वस्थ होने के बाद इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

    राजधानी के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में 16 मरीज कानपुर के 6 मरीज लोहिया संस्थान के हैं। लोकबंधु अस्पताल से एक मरीज की सुबह ही छुट्टी की गई थी। जबकि 15 मरीज शाम को डिस्चार्ज किए गए। इनमें से आठ मरीज बाहरी जनपदों के एवं आठ मरीज राजधानी निवासी हैं। 

    कोई भ्रम में न रहे, व्यर्थ नहीं जाएगा शहीदों का बलिदान: पीएम modi

    INDIA-HEALTH-VIRUS

    लखनऊ। लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (modi) ने बुधवार को कहा, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। (modi) ने कहा कि वीरता हमारे देश के चरित्र का हिस्सा है। कोई भी देश भ्रम में न रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम शांति चाहते हैं। लेकिन यदि किसी ने हमें उकसाया है तो उसका जवाब भी दिया है। किसी भी देश ने यदि हमारी अखंडता और संप्रभुता पर हमला करने की कोशिश की तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। modi ने यह बातें बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फे्रंसिंग बैठक में कहा।

    इस दौरान पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह सहित बैठक में शामिल मुख्यमंत्रियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। modi ने कहा, हमें अपने देश की अखंडता और संप्रभुता कायम रखने से कोई नहीं रोक सकता। इस विषय में किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए

    24 घण्टे में Coronavirus से मरीजों की संख्या 592 अबतक 465 लोगों की मौत

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना Coronavirus का कहर जारी है। पिछले 24 घण्टे में 592 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 30 लोगों की मौत हो गई है। इस प्रकार से अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार पार कर गई है और 465 लोगों की मौत हो गई है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण (Infection) के 591 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण (Infection) को देखते हुए अब ऐक्टिव मामलों की संख्या 5477 है। जबकि 9239 लोगों को ठीक हो जाने पर अस्पताल से छट्टी मिल चुकी है। पहले 15 हजार से अधिक नमूनों की जांच का आंकड़ा हमने पार किया था।

    उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल हो रहा है और इसके माध्यम से जिन लोगों को अलर्ट आए। ऐसे 84948 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से फोन कर हाल चाल लिया गया और उन्हें सावधान किया गया।

    24 घण्टे में Coronavirus से मरीजों की संख्या 592 अबतक 465 लोगों की मौत

    इनमें से 167 ने बताया कि वे Coronavirus से संक्रमित हैं और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। कुल 109 ने बताया कि वे पूर्णतया ठीक हो गए हैं जबकि 3119 ने बताया कि वे आइसोलेशन में रह रहे है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव घर-घर घूमकर 1705783 प्रवासी श्रमिकों व कामगारों का हालचाल लिया। इनमें से 1485 लोगों में संक्रमण (Infection) के कोई ना कोई लक्षण पाए गए। उनके नमूने लेकर जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में विभिन्न चिकित्सालय आकस्मिक एवं आवश्यक सेवाएं शुरू कर चुके हैं।