Sunday, August 31, 2025
More
    Home Blog Page 3

    5वीं यूपी राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में लखनऊ ने पहले दिन जीते 9 पदक

    विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ने किया सम्मानित व साथ में महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान।

    लखनऊ। लखनऊ के खिलाड़ियों ने 5वीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 4 रजत व 2 कांस्य पदक अपने नाम किए। उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में आयोजित चैंपियनशिप में देवरिया ने 6 स्वर्ण व 4 रजत जीतते हुए अपना दबदबा कायम किया।

    लखनऊ के लिए बालिका जूनियर ई 200 मीटर बाई-फिन में इनाया कौशिक ने स्वर्ण और आकायेशा सिंह ने रजत पदक जीते। बालक जूनियर ई 200 मी.बाई- फिन में रेयांश कुलश्रेष्ठ बी ने स्वर्ण व रूद्रांश कुलश्रेष्ठ ने रजत पदक अपने नाम किए। बालिका जूनियर डी 200 मीटर बाई-फिन में आलिया नावेद ने स्वर्ण पदक जीता।

    बालक जूनियर बी 200 मी.सरफेस मोनो फिन में आर्यन मिश्रा व बालक जूनियर डी 200 मीटर सरफेस मोनो फिन में अर्जुन तिवारी ने रजत जीते। कांस्य पदक विजेताओं में बालक जूनियर 200 मीटर बाई-फिन में अंश खुराना व बालक जूनियर सी 200 मीटर सरफेस मोनो फिन में आद्विक कौशिक कांस्य पदक विजेता रहे।

    इससे पूर्व उद्घाटन मुख्य अतिथि कुंवर रघुराज प्रताप सिंह (कुण्डा विधायक व उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष) सहित अति विशिष्ट अतिथिगण पवन सिंह चौहान (एमएलसी व उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के संरक्षक), इ.अवनीश कुमार सिंह (एमएलसी) एवं डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक) ने किया।

    इस दौरान विशिष्ट अतिथियों में पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (संस्थापक, पुष्प फाउंडेशन), गोविंद मिश्रा (प्रबंधक, यथार्थ ग्रुप ऑफ कंपनीज), रवि सिंह चौहान (प्रबंधक, चौहान टीवीएस) की भी गरिमामयी मौजूदगी रही। इससे पूर्व अतिथिगण का स्वागत उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने किया।

    इस अवसर पर अजीत शुक्ला (एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता) सहित उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष रचना सिंह, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा मिश्रा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश यादव, खेल प्रमोटर असित सिंह व अन्य मौजूद रहे।

    पहले दिन की स्पर्धाओं में बालक जूनियर 200 मी.बाई फिन में देवरिया के संचित पाण्डेय ने स्वर्ण व अनुराग चौहान ने रजत एवं लखनऊ के अंश खुराना ने कांस्य पदक जीते। बालक जूनियर डी 200 मी.बाई फिन में देवरिया के अंश प्रताप सिंह ने स्वर्ण व राज यादव ने रजत एवं वाराणसी के आदित्य साहनी ने कांस्य पदक जीते।

    यह भी पढ़ें : फिन स्वीमिंग व तैराकी चैंपियनशिप 22 अगस्त से लखनऊ में, 555 पदकों के लिए होगी टक्कर

    बालक जूनियर ई 200 मी.बाई फिन में देवरिया के आयुष चौहान ने स्वर्ण एवं आदर्श गुप्ता ने रजत पदक जीते। बालिका जूनियर ई 200 मी.बाई- फिन में लखनऊ की इनाया कौशिक ने स्वर्ण एवं आकायेशा सिंह ने रजत पदक जीते। बालक जूनियर ई 200 मी.बाई फिन में लखनऊ के रेयांश कुलश्रेष्ठ बी ने स्वर्ण एवं रूद्रांश कुलश्रेष्ठ ने रजत पदक जीते।
    बालिका जूनियर डी 200 मी.बाई फिन में लखनऊ की आलिया नावेद ने स्वर्ण पदक जीते। बालक जूनियर डी 200 मी.सरफेस मोनो फिन में देवरिया के राज यादव ने स्वर्ण व लखनऊ के अर्जुन तिवारी ने रजत पदक जीते।

    जिला तैराकी चैंपियनशिप में सीएमएस का दबदबा
    स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित जिला तैराकी चैंपियनशिप में बालक ग्रुप 1-200 मी.फ्री स्टाइल में सीएमएस राजेंद्र नगर प्रथम के शिव जायसवाल ने स्वर्ण, एलपीसी गोमतीनगर के प्रिंस ने रजत व सीएमएस अलीगंज के कृष्णा दुबे ने कांस्य पदक जीते। बालिका ग्रुप 1-200 मी.फ्री स्टाइल में सीएमएस राजेंद्र नगर की राजुता साहू ने स्वर्ण, डीपीएस गोमतीनगर की अनुकृति ने रजत व सीएमएस चौक की वैष्णवी पाल ने कांस्य पदक जीते।

    बालक ग्रुप 3-100 मी.फ्री स्टाइल में डीपीएस एल्डिको के सारंग राठौड़ ने स्वर्ण, सीएमएस गोमतीनगर प्रथम के आरव शुक्ला ने रजत व सीएमएस अलीगंज के आराध्य चतुर्वेदी ने कांस्य पदक जीते। बालिका ग्रुप 3-100 मी.फ्री स्टाइल में सीएमएस कानपुर रोड की अंशिका वर्मा ने स्वर्ण, सीएमएस राजेंद्र नगर प्रथम की शिवी तिवारी ने रजत व सीएमएस गोमतीनगर विस्तार की अंशिका मिश्रा ने कांस्य पदक जीते। बालक ग्रुप 4-100 मी.फ्री स्टाइल में मिलेनियम स्कूल के समर्थ सिन्हा ने स्वर्ण, आरएलबी के तन्मय वर्मा ने रजत व सीएमएस कानपुर रोड के दिव्य राज ने कांस्य पदक जीते।

    नए फॉर्मेट में दिखेगा पीकेएल सीज़न 12, फैन्स को करेगा रोमांचित

    नए फॉर्मेट में दिखेगा पीकेएल सीज़न 12, फैन्स को करेंगा रोमांचित

    मुंबई । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) ने शुक्रवार को सीज़न 12 के लिए फॉर्मेट में महत्वपूर्ण प्रारूप परिवर्तनों की घोषणा की। इसके माध्यम से एक उन्नत लीग चरण और नए प्लेऑफ़ ढांचे की शुरुआत की गई है, जो प्रतिस्पर्धा को और तेज़ करने और प्रशंसकों को और भी रोमांचक कबड्डी एक्शन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आगामी सीज़न – 29 अगस्त से शुरू होगा और इसके मैच विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में आयोजित किए जाएँगे। इससे पीकेएल का अनुभव भारत में प्रशंसकों के और भी करीब पहुँच जाएगा।

    आगामी सीज़न में 108 मैचों वाला एक रोमांचक लीग चरण होगा, जहाँ प्रत्येक टीम 18 मैच खेलेगी। यह प्रारूप प्रतिस्पर्धा को बढ़ाता है क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि टीमों को पूरे लीग चरण में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़े। साथ ही प्रशंसकों के लिए उच्च-तीव्रता वाली कबड्डी प्रतियोगिता भी बनी रहे। यह प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के पर्याप्त अवसर भी प्रदान करेगा।

    पीकेएल सीज़न 12 में सभी लीग-चरण मैचों के लिए गोल्डन रेड फॉर्मेट सहित एक व्यापक टाई-ब्रेकर नियम प्रणाली शुरू की गई है। पहले केवल प्लेऑफ़ मैचों तक सीमित, यह प्रणाली अब पूरे टूर्नामेंट में निर्णायक परिणाम सुनिश्चित करती है।बराबरी की स्थिति में, टीमें निम्नलिखित विशेष नियमों के साथ एक संरचित 5-रेड शूटआउट में भाग लेंगी।
    दोनों टीमें 7 खिलाड़ी उतारेंगी और बॉल्क लाइन को बॉल्क लाइन-कम-बोनस लाइन माना जाएगा। प्रत्येक टीम 5 अलग-अलग रेडर नामित करेगी जो बारी-बारी से रेड करेंगे। आउट और रिवाइवल नियम लागू नहीं होंगे – केवल अंक ही गिने जाएँगे। यदि 5 रेड के बाद भी स्कोर बराबर रहता है, तो गोल्डन रेड नियम लागू होगा।

    गोल्डन रेड प्रारूप महत्वपूर्ण क्षणों में नाटकीयता जोड़ता है, जहाँ एक नया टॉस यह निर्धारित करता है कि किस टीम को निर्णायक रेडिंग का अवसर मिलेगा। यदि गोल्डन रेड के बाद भी दोनों टीमें बराबरी पर रहती हैं, तो विजेता का फैसला टॉस द्वारा किया जाता है।यह नया नियम पीकेएल की प्रतिस्पर्धी भावना को बनाए रखता है और बराबरी के परिणामों को समाप्त करता है, जिससे हर मैच में निर्णायक परिणाम और नाटकीयता बढ़ जाती है।

    प्रशंसकों के लिए स्पष्टता और पहुँच बढ़ाने के प्रयासों के तहत, प्रो कबड्डी लीग ने आगामी सीज़न के लिए अपनी अंक प्रणाली को सरल बना दिया है। अब टीमों को जीत पर 2 अंक और हार पर 0 अंक दिए जाएँगे। संशोधित फॉर्मेट अंक तालिका को और अधिक सरल और समझने में आसान बनाता है, जिससे लीग अपने प्रशंसकों को एक स्पष्ट और आकर्षक अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को और पुष्ट करती है।

    इस सीज़न में प्ले-इन के साथ-साथ प्लेऑफ़ संरचना में भी बदलाव किया जाएगा। पहली बार, लीग चरण की शीर्ष 8 टीमों को प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा, जिससे ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए और अधिक फ्रैंचाइज़ी के अवसर खुलेंगे। साथ ही, प्ले-इन यह सुनिश्चित करता है कि लीग-चरण की प्रत्येक स्थिति का महत्व अधिक हो, जिससे प्रत्येक मैच पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।

    नई संरचना के तहत:
    1. 5वें से 8वें स्थान पर रहने वाली टीमें प्ले-इन मैचों में भिड़ेंगी, और विजेता एलिमिनेटर में पहुँचेंगे।
    2. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एक मिनी-क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी। विजेता आगे बढ़ता है, जबकि हारने वाली टीम को प्लेऑफ़ में बाद में एक और मौका मिलता है।
    3. लीग चरण की शीर्ष दो टीमें (पहली और दूसरी) क्वालीफायर 1 में भिड़ेंगी, जिसमें विजेता सीधे फ़ाइनल में पहुँच जाएगी। हारने वाली टीम क्वालीफायर 2 के ज़रिए फ़ाइनल में एक और मौका पा सकेगी।
    4. प्लेऑफ़ का सफ़र अब तीन एलिमिनेटर और दो क्वालीफायर से होकर गुज़रेगा, जिससे फ़ाइनल मुक़ाबले की तैयारी रोमांचक होगी।

    एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में एलावेनिल वलारिवान ने जीता स्वर्ण पदक 

    शिमकेंट (कजाकिस्तान)। भारतीय निशानेबाज एलावेनिल वलारिवान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को 16वीं एशियाई चैंपियनशिप की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

    तमिलनाडु की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में 253.6 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने विश्व कप में कई स्वर्ण पदक जीते हैं और इसके अलावा विश्व चैंपियनशिप में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है।

    चीन की शिनलू पेंग ने 253 अंक के साथ रजत पदक जबकि कोरिया की यूंजी क्वोन (231.2) ने कांस्य पदक जीता।
    यह वलारिवान का इस प्रतियोगिता में पहला व्यक्तिगत पदक है। इससे पहले उन्होंने टीम स्पर्धाओं में रजत और कांस्य पदक जीता था।

    इस स्पर्धा में भाग ले रही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मेहुली घोष आठ निशानेबाजों के फाइनल में 208.9 अंक हासिल करके चौथे स्थान पर रहीं। वलारिवान ने 630.7 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

    घोष पहले 630.3 अंकों के साथ दसवें स्थान पर रही थीं, लेकिन उनसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली भारत की दो अन्य खिलाड़ी आर्या बोरसे (633.2) और सोनम मस्कर (630.5) के केवल रैंकिंग अंकों के लिए खेलने के कारण उन्हें फाइनल में जगह मिल गई। वलारिवान का पदक इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भारत के लिए दूसरा सीनियर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है, जहां देश अपने जूनियर निशानेबाजों के मजबूत प्रदर्शन की बदौलत तालिका में शीर्ष पर है।

    अनंतजीत सिंह नरुका ने पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में भारत को पहला सीनियर स्वर्ण पदक दिलाया था। ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

    आरसीबी की जीत के जश्न में मची भगदड़ के कारण बेंगलुरु से छीनी महिला विश्व कप 2025 की मेज़बानी, नवी मुंबई को मिली जिम्मेदारी

    आरसीबी की जीत के जश्न में मची भगदड़ के कारण बेंगलुरु से छीनी महिला विश्व कप 2025 की मेज़बानी, नवी मुंबई को मिली जिम्मेदारी

    नई दिल्ली।  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है।  30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आईसीसी ने बड़ा बदलाव किया है। वहीं, अब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई भी मुकाबला नहीं खेला जाएगा। इन मैचों को अब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है।

    इस बदलाव की वजह बनी है आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की खिताबी जीत के बाद विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। यह दर्दनाक घटना एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने बड़े आयोजनों की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

    इस घटना के बाद जस्टिस जॉन माइकल डी’कुन्हा की अध्यक्षता में गठित एक जांच आयोग ने रिपोर्ट में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को असुरक्षित करार दिया। इसके आधार पर आईसीसी और बीसीसीआई ने स्टेडियम को वर्ल्ड कप की मेज़बानी सूची से हटा दिया।

    नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम अब वर्ल्ड कप में 5 बड़े मुकाबलों की मेज़बानी करेगा, जिनमें 3 लीग के मुकाबले व एक सेमीफाइनल (30 अक्टूबर) और संभावित फाइनल (2 नवंबर) शामिल हैं। हालांकि जानकारी के मुताबिक, यदि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल कोलंबो में खेला जाएगा।

    संशोधित कार्यक्रम (मुख्य मुकाबले) इस प्रकार है

    • 30 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका – गुवाहाटी
    • 5 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान – कोलंबो
    • 12 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – विशाखापट्टनम
    • 19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड – इंदौर
    • 23 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड – नवी मुंबई
    • 26 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश – नवी मुंबई
    • 30 अक्टूबर: सेमीफाइनल 2 – नवी मुंबई
    • 2 नवंबर: फाइनल – कोलंबो/नवी मुंबई

     

    बीसीसीआई में निकली भर्तियां, दो पुरुष और चार महिला चयनकर्ताओं के लिए मांगे आवेदन

    नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चयन समिति में बड़े बदलाव के संकेत देते हुए शुक्रवार को दो सीनियर पुरुष चयनकर्ताओं और चार महिला चयनकर्ताओं के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अलावा, एक पुरुष जूनियर चयनकर्ता की भी भर्ती की जाएगी।

    वर्तमान में पांच सदस्यीय पुरुष चयन समिति का नेतृत्व पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर कर रहे हैं। उनके साथ एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरथ सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। यही समिति हाल ही में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन कर चुकी है।

    बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया,चयनकर्ताओं के अनुबंध का हर साल नवीनीकरण किया जाता है। अभी यह तय नहीं किया गया है कि किन सदस्यों को बदला जाएगा, लेकिन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

    चयनकर्ता बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच खेलने चाहिए। वैकल्पिक रूप से, 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को भी विचार में लिया जा सकता है।

    महिला राष्ट्रीय चयन समिति के चार पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। वर्तमान समिति में नीतू डेविड (अध्यक्ष), रेणु मार्ग्रेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटचार और श्यामा डे साव शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, केवल श्यामा डे साव को ही दोबारा समिति में बनाए रखने की संभावना है।

    गौरतलब है कि इसी समिति ने हाल ही में अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए महिला टीम का चयन किया है।

    इसके साथ ही पुरुष जूनियर चयन समिति में एक पद को भी भरा जाएगा, जो अंडर-22 तक की आयु वर्ग की टीमों के चयन, शिविरों और दौरे की जिम्मेदारी संभालेगा।

    बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि सभी पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से समय पर आवेदन करने की अपील की गई है।

    आईओएए में भारत ने जीते चार स्वर्ण और एक रजत पदक

    भारत ने 18वें अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड (आईओएए) में चार स्वर्ण पदक और एक रजत पदक अपने नाम किए हैं।

    मुंबई । भारत ने 18वें अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड (आईओएए) में चार स्वर्ण पदक और एक रजत पदक अपने नाम किए हैं। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारतीय दल को टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर) के राष्ट्रीय केंद्र, होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र (एचबीसीएसई) के तत्वावधान में प्रशिक्षित किया गया था। यह ओलंपियाड पहली बार भारत में आयोजित किया गया था और इसमें 64 देशों के हाई स्कूलों के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया था।

    64 में से 12 देशों ने पहली बार प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान के कुलाधिपति डॉ. अनिल काकोडकर ने इस अवसर पर कहा, ैछात्रों को जिज्ञासा और प्रतिबद्धता के साथ विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहना चाहिए। वर्ष 2007 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी ओलंपियाड इस विषय में रुचि रखने वाले हाई स्कूल के छात्रों के लिए प्रमुख वैश्विक मंचों में से एक है।

    एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने खेली 108 रन की तूफानी पारी

    लखनऊ । एशिया कप से पहले फार्म में लौटे रिंकू सिंह ने 48 गेंद पर नाबाद 104 रन की तूफ़ानी शतकीय पारी से मेरठ मैवरिक्स को गौर गोरखपुर लायंस पर रोमांचक अंदाज में जीत दिला दी। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए यूपी टी20 लीग सीजन 3 के 11वें मुकाबले में मेरठ ने 6 विकेट से शानदार वापसी दर्ज की। रिंकू सिंह को उनकी मैच जिताऊ शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    धीमी पिच पर बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में 167 रन बनाए और 9 विकेट गंवाए। कप्तान ध्रुव जुरेल (38) और अक्षदीप नाथ (23) ने सबसे बड़ी 45 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि, बीच के ओवरों में तेज झटकों ने उनकी पारी को संभलने नहीं दिया। निशांत कुशवाहा (37) और शिवम शर्मा (25) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुँचाया। मेरठ की ओर से विशाल चौधरी (3/21) और विजय कुमार (3/37) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

    168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 38 रन तक टीम के चार विकेट गिर चुके थे। ऐसे मुश्किल हालात में रिंकू सिंह ने पहले धैर्य दिखाया और फिर अपने आक्रामक अंदाज़ से मैच का रुख बदल दिया।

    रिंकू ने शुरुआती 15 गेंदों पर केवल 16 रन बनाए, लेकिन लय में आने के बाद उन्होंने गेंदबाजों की जमकर चौके छक्के लगाए। उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों पर नाबाद 108 रन ठोक डाले, जिसमें आठ छक्के और सात चौके शामिल थे। सहायक बल्लेबाज युवराज (22 नाबाद) ने उनका साथ दिया और दोनों ने मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुँचा दिया। अंतिम ओवरों में रिंकू के विस्फोटक शॉट्स ने गोरखपुर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

    बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया : यूपी के प्रमोद कुमार महासचिव, अजय सिंह तीसरी बार बने अध्यक्ष

    बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया : यूपी के प्रमोद कुमार महासचिव, अजय सिंह फिर बने अध्यक्ष

    नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज़ी में बड़े बदलाव की दस्तक के तौर पर हुए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के चुनावों में अजय सिंह को तीसरी बार अध्यक्ष चुन लिया गया, वहीं उत्तर प्रदेश के प्रमोद कुमार महासचिव पद पर निर्वाचित हुए।इन चुनावों ने भारतीय मुक्केबाज़ी प्रशासन के भविष्य को स्पष्ट कर दिया है और एक मज़बूत नेतृत्व टीम को कमान मिल गई है।

    अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अजय सिंह ने जबरदस्त जीत दर्ज की। उन्होंने 66 में से 40 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जसलाल प्रधान को 26 वोट मिले। यह परिणाम राज्य संघों के भरोसे और उनके नेतृत्व में भारतीय मुक्केबाज़ी की उपलब्धियों पर मुहर है।

    वहीं महासचिव पद के लिए हुए चुनावों में यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की जिन्होंने पूर्व कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह को 36-30 से हराया। प्रमोद कुमार घरेलू राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सुचारू आयोजन के लिए जाने जाते हैं।

    वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में पोन बास्करन को 28 वोट मिले और उन्होंने अनिल कुमार बोहीदार तथा आर. गोपू को पछाड़ते हुए जीत हासिल की।

    फिन स्वीमिंग व तैराकी चैंपियनशिप 22 अगस्त से लखनऊ में, 555 पदकों के लिए होगी टक्कर

    गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान। साथ में कोषाध्यक्ष रचना सिंह ।

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 200 फिन स्वीमिंग खिलाड़ी राजधानी लखनऊ में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने को तैयार हैं। ये खिलाड़ी 5वीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में 315 पदकों के लिए मुकाबला करेंगे। इस चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में 22 से 24 अगस्त तक होगा।

    इसी दौरान स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी, जिसमें खिलाड़ी 240 पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे।5वीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप 22 अगस्त से एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष रचना सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य चैंपियनशिप में सीनियर ए, जूनियर में ए से एफ तक और मास्टर्स श्रेणी में पुरुष व महिला वर्ग में मुकाबले होंगे।

    200 खिलाड़ी 315 पदकों के लिए पेश करेंगे चुनौती
    इसमें खिलाड़ी 105 स्वर्ण, 105 रजत व 105 कांस्य सहित 315 पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर आगामी पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा।

    जिला तैराकी चैंपियनशिप में 240 पदकों के लिए होगा मुकाबला
    इस दौरान स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित जिला तैराकी चैंपियनशिप में 800 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला चैंपियनशिप में ग्र्रुप 1 से 4 व मास्टर्स श्रेणी के साथ विशेष बच्चों के लिए भी स्पर्धाएं होगी। इस चैंपियनशिप में 80 स्वर्ण, 80 रजत व 80 कांस्य सहित 240 पदकों के लिए मुकाबला होगा।

    चैंपियनशिप में स्पर्धाओं की शुरुआत 22 अगस्त को सुबह आठ बजे से होगी। वहीं औपचारिक उद्घाटन दोपहर 1 बजे मुख्य अतिथि कुंवर रघुराज प्रताप सिंह (उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष) करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन), रवीन्द्र कुमार (निदेशक पेंशन), गोविन्द पाण्डेय एवं नीरज सिंह मौजूद रहेंगे।

    प्रेस वार्ता के दौरान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा मिश्रा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश यादव, खेल प्रमोटर असित सिंह, जगत नारायण सिंह, सुशील कुमार, अतुल त्रिपाठी, राष्ट्रीय खिलाड़ी रामदेव यादव, संजय सिंह, प्रतीक सिंह, हरीश गुप्ता, कुंवर धनंजय सिंह, कुंवर भानू प्रताप सिंह व अन्य मौजूद थे।

    5वीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप

    • सीनियर ए वर्ग में पुरुष व महिला में 8-8 स्पर्धाएं
    • जूनियर ए, बी, सी, डी, ई, एफ में बालक व बालिका वर्ग में 7-7 स्पर्धाएं
    • मास्टर्स श्रेणी में पुरुष व महिला वर्ग में 4-4 स्पर्धाएं
    • पदकों की होड़ : 105 स्वर्ण, 105 रजत, 105 कांस्य

    जिला तैराकी चैंपियनशिप

    • ग्रुप 1, 2, 3, 4 में बालक व बालिका वर्ग की स्पर्धाएं
    • विशेष बच्चों व मास्टर्स श्रेणी में भी स्पर्धाएं
    • पदकों की होड़ : 80 स्वर्ण, 80 रजत, 80 कांस्य
    • इन दोनों चैंपियनशिप में 1000 खिलाड़ी 555 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे

    नोएडा किंग्स को हराकर काशी रुद्रास अंक तालिका में शीर्ष पर

    लखनऊ । काशी रुद्रास ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेले गए यूपी टी20 लीग सीजन 3 के आठवें मुकाबले में नोएडा किंग्स को 88 रन से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ काशी रुद्रास ने अंक तालिका में शीष पर कब्जा कर लिया है।

    गुरुवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रास ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। पिछले मुकाबले में 84 रनों की विजयी पारी खेलने वाले अभिषेक गोस्वामी ने इस मैच में भी बेहतरीन शुरुआत की और पॉवरप्ले में ही टीम को 57 रन तक पहुंचा दिया। गोस्वामी ने 10वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन स्ट्रैटेजिक टाइमआउट से ठीक पहले आउट हो गए।

    हालाँकि, गोस्वामी के आउट होने के बाद काशी की बल्लेबाज़ी थोड़ी लड़खड़ा गई और 13वें से 18वें ओवर के बीच केवल 35 रन बने और 4 विकेट गंवा दी। लेकिन अंतिम दो ओवरों में 30 रन जुटाकर टीम 173 तक पहुंचने में सफल रही। कर्ण शर्मा ने भी अर्धशतक जड़ा जबकि शुभम चौबे ने 18 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान शिवम चौधरी पहले ही गेंद पर आउट हो गए और आदित्य शर्मा चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद अनिवेश चौधरी और राहुल राजपाल ने पॉवरप्ले में तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 57/1 तक पहुँचाया।

    लेकिन यहीं से काशी रुद्रास ने वापसी की। पहले शिवम मावी ने अनिवेश को आउट किया और फिर अगले ओवर में अटल बिहारी राय ने राजपाल को पवेलियन भेजा। इसके बाद स्पिनर्स ने मोर्चा संभाला और नोएडा की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखर गई।

    शिवा सिंह ने अपने तीन ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट झटके । उनके साथ कर्तिक यादव ने भी जबरदस्त गेंदबाज़ी की, जिन्होंने पहले ही ओवर में विकेट लेने के बाद अपने दूसरे ओवर में तीन विकेट लेकर नोएडा की पारी को 85 रन पर समेट दिया।

    यह भी पढ़ें : यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स ने लगायी हार की हैट्रिक, आदर्श की 81 रन की जुझारू पारी बेकार

    पीकेएल सीज़न 12 की शुरुआत में महाराष्ट्रीयन प्रतिद्वंद्विता की वापसी होगी

    • पुनेरी पल्टन के असलम इनामदार को पीकेएल में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व, यू मुंबा के सुनील कुमार ट्रॉफी वापस मुंबई लाने को उत्सुक

    मुंबई।  महाराष्ट्र लंबे समय से कबड्डी के गढ़ के रूप में जाना जाता रहा है और प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीज़न 12 में इसका दूसरा सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व होगा। यू मुंबा और पुनेरी पल्टन दोनों पूर्व पीकेएल चैंपियन हैं और इस खेल में राज्य की समृद्ध विरासत का प्रतीक हैं।

    सीज़न 12 की शुरुआत में इस पारंपरिक महाराष्ट्रीयन प्रतिद्वंद्विता की वापसी होगी। परंपरागत रूप से, दोनों टीमें टूर्नामेंट के अंतिम चरण में नियमित रूप से एक-दूसरे के खिलाफ दावेदार रही हैं, और हमेशा की तरह, इस सीज़न में भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।

    इस प्रतिद्वंद्विता का नवीनतम अध्याय 18 सितंबर को जयपुर के ऐतिहासिक सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा। यह वही मैदान है, जिसने 2024 में लीग के 1000वें मैच की मेजबानी की थी। इस मुकाबले में पीकेएल के सबसे सफल कप्तान, यू मुंबा के सुनील कुमार, पुनेरी पल्टन के कप्तान स्टार रेडर असलम इनामदार से भिड़ेंगे। इनामदार ने पुनेरी पल्टन को सीज़न 10 की ट्रॉफी दिलाई थी और पीकेएल जीतने वाले पहले महाराष्ट्रीयन कप्तान बने थे।

    पुनेरी पल्टन के कोच के रूप में कबड्डी के दिग्गज अजय ठाकुर की मौजूदगी इस मुकाबले को और भी रोमांचक बना रही है, जबकि यू मुंबा को मुख्य कोच अनिल चपराना का मार्गदर्शन प्राप्त है, जो एक सीज़न सहायक कोच के रूप में बिताने के बाद टीम के शीर्ष कोच के रूप में फिर से टीम में शामिल होंगे।

    चोट से उबरकर अपनी छाप छोड़ने को बेताब पुनेरी पल्टन के कप्तान असलम इनामदार ने कहा, “महाराष्ट्र में जन्मे और पले-बढ़े होने के कारण, कबड्डी में राज्य का प्रतिनिधित्व करना हमेशा से मेरा सपना रहा है। पुणेरी पल्टन के लिए खेलना और चैंपियन बनना मेरे करियर के सबसे गौरवपूर्ण पलों में से एक रहा है। पीकेएल में एक बार फिर इतने बड़े मंच पर खड़ा होना और अपनी मूल जगह का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद खास एहसास है।”

    इस सीज़न को लेकर यू मुंबा के कप्तान सुनील कुमार ने कहा, “महाराष्ट्र हमेशा से कबड्डी का एक पावरहाउस रहा है, और यह दर्शाता है कि यहाँ यह खेल वास्तव में कितना बड़ा है। मेरे लिए, यू मुंबा का नेतृत्व करना – एक ऐसी टीम जिसकी विरासत इतनी मज़बूत है और जिसके खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं। बेहद गर्व की बात है। हमने पूरे ध्यान और दृढ़ संकल्प के साथ तैयारी की है, और इस सीज़न में हमारा लक्ष्य प्लेऑफ़ से आगे बढ़कर ट्रॉफी मुंबई वापस लाना है।

    यू मुम्बा के मुख्य कोच अनिल चपराना ने कहा,यू मुम्बा के मुख्य कोच के रूप में वापसी करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। इस टीम ने मुझे एक बार फिर ज़िम्मेदारी सौंपी है और इससे मैं उत्साह और दृढ़ संकल्प से भर गया हूँ। मेरा ध्यान खिलाड़ियों में अनुशासन, निडरता और कभी हार न मानने का जज्बा पैदा करने पर है ताकि वे हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ, मुझे विश्वास है कि हम प्रशंसकों को गौरवान्वित करेंगे।

    पुनेरी पल्टन के मुख्य कोच अजय ठाकुर ने कहा,एक खिलाड़ी से पूर्णकालिक कोच की भूमिका निभाना एक चुनौती और सम्मान दोनों है। कई वर्षों तक कबड्डी खेलने के बाद, अब मैं इस अनुभव का उपयोग खिलाड़ियों की इस नई पीढ़ी में सर्वश्रेष्ठ लाने के लिए करना चाहता हूँ। महाराष्ट्र की एक बड़ी टीम को कोचिंग देना मेरे लिए गर्व की बात है और मैं खिलाड़ियों को उनकी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

    यह भी पढ़ें : पीकेएल-12 के लिए यूपी योद्धा तैयार, लखनऊ में की नई जर्सी का अनावरण

    मशाल स्पोर्ट्स के बिज़नेस हेड और पीकेएल के लीग कमिश्नर श्री अनुपम गोस्वामी ने कहा, “महाराष्ट्र हमेशा से भारतीय कबड्डी का गढ़ रहा है, जहाँ राज्य के प्रतिष्ठित खिलाड़ी और उत्साही प्रशंसक अपनी ऊर्जा और प्रतिबद्धता से इस खेल को ऊँचाइयों तक पहुँचाते रहे हैं।

    इस सीज़न में पीकेएल में महाराष्ट्र के 32 खिलाड़ियों का खेलना जो किसी भी राज्य से दूसरे सबसे ज़्यादा है। इस मज़बूती का प्रमाण है। इसे और भी ख़ास बनाने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व दो शानदार पीकेएल टीमों द्वारा किया जा रहा है, जिससे स्थानीय गौरव और भी बढ़ गया है। प्रो कबड्डी लीग का आगामी सीज़न सबसे प्रतिस्पर्धी सीज़न होने वाला है और हम आश्वस्त कर सकते हैं कि प्रशंसकों को महाराष्ट्रीयन खिलाड़ियों के साथ एक बेहतरीन अनुभव मिलने वाला है।

    एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान और अनुमोदन के तहत, मशाल स्पोर्ट्स और जियोस्टार ने पीकेएल को भारत की सबसे सफल खेल लीगों में से एक बनाया है। प्रो कबड्डी लीग ने भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी और उसके एथलीटों को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर बदल दिया है।

    प्रो कबड्डी लीग 12 का लीग चरण 29 अगस्त को विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच धमाकेदार मुकाबलों के साथ शुरू होगा, जिसके बाद बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पल्टन के बीच मुकाबला होगा।

    पीकेएल-12 के लिए यूपी योद्धा तैयार, लखनऊ में की नई जर्सी का अनावरण

    लखनऊ में यूपी योद्धा टीम ने कबड्डी लीग सीजन-12 के लिए नई जर्सी लॉन्च करते जीएमआर स्पोर्ट्स के सीईओ सत्याम त्रिवेदी ,टीम के हेड कोच जसवीर सिंह व कप्तान सुमित सांगवान।

    लखनऊ, खेल संवाददाता। जीएमआर स्पोर्ट्स की टीम यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण लखनऊ में किया। इस मौके पर टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों ने सीजन में बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।

    लखनऊ में नयी जर्सी के अनावरण के दौरान जीएमआर स्पोर्ट्स के सीईओ सत्याम त्रिवेदी ने कहा,हमारी सोच हर साल नए हीरो बनाने की है। इस बार भी हम चाहते हैं कि यूपी योद्धा के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर टीम और प्रदेश का नाम रोशन करें।

    टीम के हेड कोच जसवीर सिंह ने कहा,हमने ऐसा दल तैयार किया है जिसमें अनुभव और नई प्रतिभा का बेहतरीन संतुलन है। सीनियर खिलाड़ी जहां स्थिरता देंगे वहीं युवा खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा।

    टीम ने सीजन-7 से जुड़े स्टार डिफेंडर सुमित सांगवान को कप्तान और आशु सिंह को उपकप्तान बनाया है। कप्तान सुमित ने कहा,यह मेरे लिए सम्मान की बात है। टीम ने जो भरोसा जताया है, उसे अच्छे प्रदर्शन से लौटाना चाहता हूँ। हमारे पास मजबूत टीम है और दर्शकों के समर्थन से इस सीजन को यादगार बनाएंगे।

    यह भी पढ़ें : पीकेएल सीज़न 12 की शुरुआत में महाराष्ट्रीयन प्रतिद्वंद्विता की वापसी होगी

    यूपी योद्धा ने इस सीजन के लिए पिछले साल के 13 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जबकि कुछ नए खिलाड़ियों को नीलामी से शामिल किया गया है। इसके अलावा छह खिलाड़ियों को युवा योद्धा (टीम की डेवलपमेंट यूनिट) से प्रमोट किया गया है।

    युवा योद्धा अकादमी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जहां प्रदेशभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है। टीम प्रबंधन का मानना है कि इससे उत्तर प्रदेश में कबड्डी को और बढ़ावा मिलेगा।

    यूपी योद्धा अपना पहला मैच 30 अगस्त शनिवार को आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ खेला जायेगा।

    यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स ने लगायी हार की हैट्रिक, आदर्श की 81 रन की जुझारू पारी बेकार

    • लीग के 7 वें मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को 13 रन से हराकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर

    लखनऊ, खेल संवाददाता। यूपीटी20 लीग के सातवें मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने रोमांचक अंदाज़ में कानपुर सुपरस्टार्स को 13 रन से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ फाल्कन्स के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने संतुलित प्रदर्शन किया, वहीं कानपुर को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी।लखनऊ की ओर से किशन कुमार सिंह ने घातक गेंदबाज़ी की और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ फाल्कन्स ने 20 ओवर में 184 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर आराध्या यादव तथा समर्थ सिंह ने पांच ओवर में 41 रन जोड़ दिए। हालांकि पावरप्ले के दौरान दोनों पवेलियन लौट गए। इसके बाद प्रियम गर्ग और मोहम्मद सैफ ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 89 रन की अहम साझेदारी की।

    गर्ग ने 40 गेंदों पर 69 रन ठोके जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे। वहीं सैफ ने 45 रन की उपयोगी पारी खेली। अंतिम ओवरों में भी गर्ग का बल्ला चलता रहा और उन्होंने टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाज़ी में कानपुर की ओर से विनीत पंवार ने 3 और शुभम मिश्रा ने 2 विकेट झटके।

    आदर्श सिंह 81 रन की जुझारू पारी खेली

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम की उम्मीदें एक बार फिर सलामी बल्लेबाज़ आदर्श सिंह पर टिकी थीं। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले आदर्श ने इस बार भी शानदार खेल दिखाया और 81 रन की पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। पावरप्ले तक कानपुर ने 54 रन बना लिए थे लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका।

    यशु प्रधान ने 27 रन बनाए लेकिन 30 गेंदें खर्च कर दीं। कप्तान समीर रिज़वी ने भी तेजी से खेलने की कोशिश की मगर 21 रन बनाकर आउट हो गए। नतीजा यह हुआ कि आदर्श के बावजूद टीम लक्ष्य से पीछे रह गई।

    किशन ने आदर्श को आउट कर पलटा मैच

    लखनऊ के गेंदबाज़ किशन कुमार सिंह सबसे प्रभावी साबित हुए। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने ही आदर्श सिंह की पारी को भी खत्म किया। इसके अलावा विप्रज निगम और बाकी गेंदबाज़ों ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी की, जिससे कानपुर को तेज़ रन नहीं मिल पाए।

    शानदार 81 रन की पारी पर आदर्श सिंह को सम्मानित करते यूपी T20 के अध्यक्ष डीएस चौहान।

    अंक तालिका में 4 अंक के साथ लखनऊ दूसरे पायदान पर

    इस जीत के साथ लखनऊ फाल्कन्स ने तीन मैचों में से दो जीत हासिल कर 4 अंक जुटाए और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गए। वहीं कानपुर सुपरस्टार्स की स्थिति और भी खराब हो गई है। उन्हें लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है और अभी तक खाता भी नहीं खुल पाया है।

     

    15वीं जूनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइन में पहुंचा उत्तर प्रदेश 

    जालंधर (पंजाब) । उत्तर प्रदेश हॉकी ने ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम जालंधर में आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 डिवीजन ‘ए’ के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हॉकी मध्य प्रदेश को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

    पहली सफलता 34वें मिनट में मिली जब सत्यम पांडे (जर्सी नंबर 5) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर उत्तर प्रदेश को बढ़त दिलाई । 47वें मिनट में आकाश पाल (जर्सी नंबर 12) ने शानदार गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया, जिससे उनकी बढ़त दोगुनी हो गई।

    हॉकी मध्य प्रदेश ने 60वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के ज़रिए सांत्वना गोल किया, लेकिन उत्तर प्रदेश के मज़बूत डिफेंस ने अंतिम चार में सुरक्षित जगह सुनिश्चित कर दी।

    अपने उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए, उज्ज्वल पाल (उत्तर प्रदेश) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ, उत्तर प्रदेश हॉकी ने चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

     

    गोरखपुर लायंस ने चखा जीत का स्वाद, नोएडा किंग्स को 14 रन से दी मात

    लखनऊ। यूपी टी-20 लीग  के तीसरे सीजन में गोरखपुर लायंस ने जीत का स्वाद चख लिया है। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम ने दमदार गेंदबाज़ी के बदौलत नोएडा किंग्स को 14 रन से शिकस्त दी, और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। गाेरखपुर लायंस की ओर वासु वत्स ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट लेकर मैच ऑफ द मैच चुने गये।

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गोरखपुर लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। कप्तान अक्षदीप नाथ ने 33 गेंदों पर 42 रन बनाकर पारी को आधार दिया।

    बीच में प्रिंस यादव (28 रन, 12 गेंद) और हरदीप सिंह (30 रन) ने तेज़ खेल दिखाया। अंतिम ओवरों में हरदीप और शिवम शर्मा (नाबाद 21 रन) की 47 रनों की साझेदारी ने गोरखपुर को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। नोएडा के गेंदबाज़ों में जस्मेर ढांढकर और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

    लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिवम चौधरी जल्दी लौट गए और टीम ने पावरप्ले में सिर्फ 35 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें : काशी रुद्रास ने कानपुर सुपरस्टार्स को 24 रन से हराया

    इसके बाद रवि सिंह (30 रन) और प्रियांशु पांडे (53 रन, 6 छक्के) ने पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन गोरखपुर के गेंदबाज़ों ने लगातार ओवरों में इन दोनों को आउट कर वापसी की और नोएडा की उम्मीदें वहीं से टूट गईं।

    गोरखपुर के वासु वत्स ने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके और नोएडा की बल्लेबाज़ी को हिला दिया। वहीं शिवम शर्मा ने 2 विकेट लेकर वासु का अच्छा साथ निभाया। नतीजा यह रहा कि पूरी नोएडा टीम 19.3 ओवर में 172 रन पर सिमट गई और गोरखपुर ने 14 रन से जीत अपने नाम की।

     

    अधिकारी दफ्तर से निकलकर फील्ड में जाएं और उपभोक्ताओं से करें संवाद : मंत्री एके शर्मा

    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए।

    लखनऊ । नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट और कड़े निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा एवं संतोष ही हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

    बिजली आज आमजन के जीवन से गहराई से जुड़ा हुआ विषय है। सरकार की मंशा है कि हर घर तक निर्बाध, गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसके लिए अधिकारियों को केवल दफ्तरों तक सीमित न रहकर फील्ड में सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति देखें और उपभोक्ताओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

    ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने विशेष रूप से 1912 उपभोक्ता सेवा हेल्पलाइन का उल्लेख करते हुए कहा कि इस नंबर पर आने वाली हर शिकायत को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों की अनदेखी या लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी और ऐसी स्थिति में जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को फील्ड में निकलने के कड़े दिशा निर्देश दिए।

    बैठक में बार-बार जलने वाले ट्रांसफार्मरों की समस्या पर गहन चर्चा हुई। ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर बार-बार खराब होते हैं, उन्हें चिन्हित कर तुरंत ट्रांसफार्मर उच्चीकृत किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली बाधित होने की परेशानी से राहत मिले। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता लाकर उपभोक्ताओं का भरोसा जीता जाए। उपभोक्ता यदि संतुष्ट हैं, तभी विभाग की कार्यप्रणाली को सफल कहा जाएगा।

    एके शर्मा ने निर्देश दिए कि विभाग का उद्देश्य केवल बिजली आपूर्ति करना नहीं है, बल्कि उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, सुरक्षित और सतत सेवा उपलब्ध कराना है। सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण, चेयरमैन आशीष गोयल, पंकज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा सभी एमडी व जनपद स्तरीय अधिकारी ऑनलाइन उपस्थित रहे।

     लखनऊ फॉल्कंस ने मेरठ मेवरिक्स को 5 विकेट से हराया

     लखनऊ फॉल्कंस ने मेरठ मेवरिक्स को 5 विकेट से हराया

    लखनऊ । मंगलवार को दोपहर में खेले गए मैच से पहले मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई। उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया, जिससे पूरे मेरठ समेत यूपी के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। लेकिन उसी रात यूपी टी20 लीग के मुकाबले में रिंकू अपनी इस खुशी को जीत में नहीं बदल सके। इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान लखनऊ फॉल्कंस ने मेरठ मेवरिक्स को पांच विकेट से हरा दिया।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में केवल 150 रन बनाए। टीम के शीर्ष स्कोरर रहे सात्विक चितारा, जिन्होंने 24 गेंदों में सात चौकों की मदद से 32 रन बनाए। कप्तान रिंकू सिंह ने 19 गेंदों पर 23 रन का योगदान दिया, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। माधव कौशिक ने भी 25 रन की पारी खेली। लखनऊ की ओर से पी सिंह और विप्रज निगम ने दो-दो विकेट लेकर मेरठ को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

    जवाब में लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। केवल 6 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज एस सिंह (1 रन) और प्रियम गर्ग (4 रन) आउट होकर पवेलियन लौट गए। दोनों को यश गर्ग ने आउट किया। इसके बाद आराध्य यादव और मोहम्मद सैफ ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

    मोहम्मद सैफ ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्हें यश गर्ग ने आउट किया और कैच खुद कप्तान रिंकू सिंह ने पकड़ा। वहीं आराध्य यादव ने 62 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें विजय कुमार ने विकेटकीपर अक्षय दुबे के हाथों कैच आउट कराया।

    18वें ओवर में आराध्य के आउट होने के बाद भी लखनऊ ने संयम बनाए रखा। आखिरी में विप्रज निगम और कार्तिकेय सिंह ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर में टीम को जीत दिला दी।

    यह भी पढ़ें : काशी रुद्रास ने कानपुर सुपरस्टार्स को 24 रन से हराया

    आधुनिकीकरण के बाद फिर जगमगाई इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला,अब होगा ब्रह्मांड का सजीव अनुभव

    लखनऊ। प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने आज इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के अत्याधुनिक स्वरूप का लोकार्पण किया।

     विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि समय के साथ विज्ञान एवं तकनीक का स्वरूप निरंतर बदल रहा है और उसी के अनुरूप नक्षत्रशाला का आधुनिकीकरण किया गया है। यह न केवल वैज्ञानिकों बल्कि विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की गोरखपुर और रामपुर नक्षत्रशालाओं का आधुनिकीकरण भी शीघ्र पूर्ण होगा तथा गोरखपुर में विज्ञान पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

    मंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला कल बच्चों के ही हाथों में है और डॉ. एपीजेअब्दुल कलाम के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

    वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का माध्यम

    विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल ने कहा कि “लखनऊ की नक्षत्रशाला का नया स्वरूप प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। यह केवल मनोरंजन का केंद्र नहीं होगा बल्कि बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का माध्यम भी बनेगा।” उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

    टू-डी और थ्री-डी: एट-के क्वालिटी प्रोजेक्शन से लैस

    प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग पंधारी यादव ने कहा कि नया तारामंडल अत्याधुनिक तकनीक जैसे टू-डी और थ्री-डी: एट-के क्वालिटी प्रोजेक्शन से लैस है, जो बच्चों और आमजन में विज्ञान के प्रति नई जिज्ञासा और रुचि उत्पन्न करेगा तथा विज्ञान संचार और शिक्षा को नई दिशा देगा। विशेष सचिव श्री शीलधर यादव ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ दीं।

    कार्यक्रम में अटल आवासीय विद्यालय, मोहनलालगंज के 110 छात्र-छात्राएँ शो के प्रथम दर्शक बने। इसी अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश एमेच्योर एस्ट्रोनॉमर्स क्लब (यूपीएएसी) के सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

    इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत कार्य करता है। यह देश के प्रमुख तारामंडलों में से एक है और अब तक लाखों दर्शकों को खगोल विज्ञान से जोड़ चुका है। वर्ष 2023 से जनता के लिए बंद रहने के बाद अब इसका आधुनिकीकरण कर इसे पुनः जनता को समर्पित किया गया है।

    नई प्रणाली टू-डी/थ्री-डी: एट-के डिजिटल फुलडोम प्रोजेक्शन सिस्टम और डिजिस्टार सेवन तकनीक पर आधारित है। यह जी-पी-यू आधारित ग्राफिक्स रेंडरिंग का उपयोग करती है, जिससे ब्रह्मांड का वास्तविक समय (रीयल-टाइम) सिमुलेशन संभव हुआ है। इसके माध्यम से दर्शक चाँद की सतह, क्षुद्रग्रह टक्करें, आकाशगंगा की संरचना और खगोलीय घटनाओं का जीवंत अनुभव कर सकते हैं।

    10 हजार वर्ष अतीत और 10 हजार वर्ष भविष्य का आकाश

    यहाँ दर्शक 10 हजार वर्ष अतीत और 10 हजार वर्ष भविष्य का आकाश किसी भी स्थान से देख सकते हैं। एडवांस्ड टेरेन इंजन के माध्यम से ग्रहों की सतह, पर्वत, घाटियाँ और बादलों का भी अन्वेषण किया जा सकता है। प्लानेटेरियम डोमकास्टिंग की सुविधा से यहाँ से विश्व के अन्य नक्षत्रशालाओं में सीधा शो प्रसारित करना भी संभव है।

    गुंबद और ध्वनि प्रणाली को भी पूरी तरह उन्नत किया गया है। अब 15 मीटर व्यास का नैनो-सीम सीमलेस डोम स्थापित किया गया है। अंदर-बाहर ध्वनिकी (अकूस्टिक) उपचार कर ध्वनि को प्रतिध्वनि व विकृति से मुक्त किया गया है। 7.1 सराउंड साउंड सिस्टम दर्शकों को उच्च गुणवत्ता की ध्वनि का अनुभव कराता है।

    विशेष छूट का प्रावधान

    टिकट दरों की घोषणा भी की गई। पाँच वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। सामान्य दर्शकों के लिए टू-डी शो का टिकट 100 रुपये और थ्री-डी शो का टिकट 200 रुपये निर्धारित किया गया है। दिव्यांगजन एवं 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए टू-डी शो का टिकट 50 रुपये और थ्री-डी शो का टिकट 100 रुपये होगा।

    विद्यालय अथवा महाविद्यालय के समूह के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया गया है, जिसके अंतर्गत 100 या उससे अधिक विद्यार्थियों के समूह हेतु टू-डी शो का शुल्क 30 रुपये और थ्री-डी शो का शुल्क 60 रुपये प्रति विद्यार्थी होगा। इसी प्रकार 100 या उससे अधिक सामान्य दर्शकों के समूह हेतु टू-डी शो का शुल्क 60 रुपये और थ्री-डी शो का शुल्क 120 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।

    प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4ः30 बजे तक शो आयोजित

    नक्षत्रशाला में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4ः30 बजे तक शो आयोजित किए जाएंगे। ग्रीष्मकाल में शाम 6 बजे एक अतिरिक्त शो भी होगा। सोमवार को नक्षत्रशाला का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। शनिवार और रविवार को दोपहर 12 बजे और 1 बजे के शो थ्री-डी में होंगे, जिनमें 1 बजे का शो अंग्रेज़ी भाषा में तथा अन्य शो हिन्दी भाषा में संचालित होंगे।

    इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग पंधारी यादव, विशेष सचिव शीलधर यादव एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद,उत्तर प्रदेश के महानिदेशक सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विज्ञान प्रेमी, विद्यार्थी, शिक्षक,अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे,सभी ने नक्षत्रशाला के आधुनिक स्वरूप की सराहना की।

    महिला विश्व कप 2025 के लिए रेणुका भारतीय टीम में, शेफाली वर्मा बाहर

    मुंबई। भारत की मेज़बानी में होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि स्टार ओपनर शफाली वर्मा को इस स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ रेणुका ठाकुर ने चोट के बाद टीम में वापसी की है।

    रेणुका ठाकुर लंबे समय तक पैर की चोट से जूझने के बाद अब वापसी के लिए तैयार हैं। वह सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटेंगी। दूसरी ओर, अमनजोत कौर, जिन्हें पीठ में खिंचाव के चलते इंग्लैंड दौरे के अंतिम वनडे में आराम दिया गया था, को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से आराम दिया गया है। उनकी जगह सायली साठगरे को ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए टीम में जगह दी गई है।

    शफाली वर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था और टी20 में भारत की ओर से दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ रहीं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ वनडे मैचों में उन्होंने 36, 4 और 52 रन बनाए। हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ के बाद से उन्हें सीनियर टीम में वनडे में मौका नहीं मिला है।

    चीफ सिलेक्टर नीतू डेविड ने कहा, शफाली हमारी नज़र में हैं। वह हमारे सिस्टम में हैं। जैसे-जैसे वह और खेलेंगी और अनुभव लेंगी, वह भविष्य में भारत की सेवा करेंगी।शफाली की गैरमौजूदगी में प्रतिका रावल को उपकप्तान स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतिका ने पिछले दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था और अब तक 14 पारियों में 703 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 54.07 का रहा है।

    पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगी ये खिलाड़ी
    जेमिमा रोड्रिग्स 2022 वर्ल्ड कप से बाहर थीं, इस बार पहली बार खेलेंगी। हरलीन देओल,अमनजोत कौर,अरुंधति रेड्डी, राधा यादव,श्री चरनी, और क्रांति गौड़ समेत सभी खिलाड़ी पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में छह विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था। तेजल हसबनीस और सायली साठगरे को इंग्लैंड दौरे पर खेलने का मौका नहीं मिला और वे वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हैं। तेजल ने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ दौरे पर भी निराश किया और तीन पारियों में सिर्फ 28 रन ही बना सकीं।

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ कार्यक्रम :

    • पहला वनडे : 14 सितंबर, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़)।
    • दूसरा वनडे : 17 सितंबर, मुल्लांपुर।
    • तीसरा वनडे : 20 सितंबर, दिल्ली।

    ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए अमनजोत की जगह सायली साठगरे को शामिल किया गया है।
    भारत अपनी वर्ल्ड कप मुहिम की शुरुआत 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगा।

    भारत महिला वर्ल्ड कप 2025 स्क्वाड : हरमनप्रीत कौर (कप्तान),स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरनी, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर।

    स्टैंडबाय खिलाड़ी : तेजल हसबनीस, प्रेमा रावल, प्रिया मिश्रा, उमा चे़त्री, मन्नू मणि, सायली साठगरे।

    काशी रुद्रास ने कानपुर सुपरस्टार्स को 24 रन से हराया

    लखनऊ। इकाना स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए यूपी टी-20 लीग के तीसरे दिन के पहले मुकाबले में काशी रुद्रास ने कानपुर सुपरस्टार्स को 24 रन से हराकर जीत अपने नाम की। यह कानपुर की लगातार दूसरी हार रही।

    काशी की जीत के हीरो रहे ओपनर अभिषेक गोस्वामी, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 84 रन ठोके। उनकी पारी की बदौलत काशी ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

    गोस्वामी के साथ उवैस अहमद (48 रन) और कप्तान करण शर्मा (19 रन) ने भी अहम योगदान दिया। उवैस और गोस्वामी के बीच 96 रन की साझेदारी ने टीम को मज़बूती दी।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में एस. सिंह खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद प्रधान भी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुरुआती झटकों के बाद आदर्श सिंह (63 रन, 5 चौके और 2 छक्के) और कप्तान समीर रिज़वी (25 रन, 18 गेंद) ने पारी को संभालने की कोशिश की।

    हालाँकि असली लड़ाई लड़े आकाश सिंह, जिन्होंने 59 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। इसके बावजूद कानपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 24 रन दूर रह गई।

    गेंदबाज़ी में काशी के सुनील कुमार ने 2 विकेट झटके, जबकि शिवम मावी ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ काशी रुद्र ने अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली, वहीं कानपुर सुपरस्टार्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें : शिवम मावी व शिवा सिंह के जोरदार प्रदर्शन से गोरखपुर लायंस पस्त