Monday, November 17, 2025
More

    कंडक्टर ने चलती बस से यात्री को फेंका

    मोहनलालगंज। सिटी बस के कंडक्टर ने मनमाना किराया न देने पर यात्री को चलती से फेंक दिया। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है। गौरा गांव निवासी अलाउद्दीन ने बताया मंगलवार की सुबह वो जरूरी काम से मोहनलालगंज तहसील गया था। जहां काम निपटाकर वह सिटी बस में बैठकर वापस गौरा गांव आ रहा था।

    रास्ते में बस के कन्डक्टर ने दो किलोमीटर की दूरी का किराया 17 रुपये मांगा। जब उसने विरोध करते हुये पांच रुपए किराया पड़ने की बात कही। इस पर कन्डेक्टर व चालक आग बबूला हो गये और अभद्रता करते हुये बस को गौरा में रोकने की बजाय बिन्दौवा मोड़ से वापस मोहनलालगंज की तरफ घूमाकर जबरन चलती बस से उसे फेंक भाग निकले।

    जिसके बाद उसने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बतायी। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है पीड़ित के लिखित शिकायत करने पर बस चालक व कन्डेक्टर के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular