Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 141

शशांक, सुंदरम व सौरभ की बदौलत मेगा ट्रेंड्स क्लब बना चैंपियन

व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब के साथ ट्रेंड्स क्लब की टीम 

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शशांक यादव (5 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद शानदार बल्लेबाजी के चलते मेगा ट्रेंड्स क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को आठ विकेट के बड़े अंतर से हराकर जीत लिया।

आरआर स्टेडियम पर खेले गए मैच में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 100 रन का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत काफी खराब रही और अभिषेक राय (2) व हर्ष यादव (1) की सलामी जोड़ी कुल 12 रन ही बना सकी।

वहीं 55 रन के कुल स्कोर पर लगातार दो विकेट गिरने से आधी टीम पवैलियन लौट गयी। टीम से पांचवें नंबर पर उतरे कृष्णा कुमार साहू ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। उनके बाद नितिश तिवारी (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मेगा ट्रेंड्स से शशांक यादव ने 7.3 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

जवाब में मेगा ट्रेंड्स क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम शुरू में ही तब संकट में फंस गयी थी जब 5 रन के कुल स्कोर पर दो विकेट गिर गए थे। सलामी बल्लेबाज आयुष कुमार 5 रन ही बना सके जबकि निशांत यादव खाता भी नहीं खोल सके।

पढ़ें : अभिषेक राय के शतक से गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज फ़ाइनल में

इसके बाद सुंदरम त्रिपाठी ने 46 गेंदों पर 9 चौके व एक छक्के से नाबाद 43 रन और सौरभ कुमार गौतम ने 50 गेंदों पर 6 चौके व 3 छक्के से नाबाद 51 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 99 रन की अविजित साझेदारी की। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज से रूद्र सिंह को दो विकेट मिले।समापन समारोह में अनिल सिंह व सीएएल के संयुक्त सचिव नईम चिश्ती ने पुरस्कार बांटे।

                -विशेष पुरस्कार-
मैन ऑफ द सीरीज : अविनाश यादव (दिव्ययुगाश्रम)
बेस्ट बैटर : अभिषेक राय (स्पोर्ट्स कॉलेज-227 रन)
बेस्ट बॉलर : रूद्र सिंह (स्पोर्ट्स कॉलेज- 12 विकेट)
बेस्ट विकेटकीपर = सुधीर सिंह (इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब)
बेस्ट फील्डर : कृष्णा कुमार साहू (स्पोर्ट्स कॉलेज)

डीएडी की जीत में चमके पुनीत, हिमालयन क्लब 12 रन से हारा

मैन ऑफ द मैच पुनीत वाधवानी ( नाबाद 80)

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच पुनीत वाधवानी ( नाबाद 80) की अगुवाई में धारदार बल्लेबाजी के सहारे डीएडी स्पोर्ट्स ने द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के गुरुवार रात को खेले गए मैच में हिमालयन क्लब को 12 रन से हराया।

पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर डीएडी स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज पुनीत वाधवानी ने 62 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से नाबाद 80 रन की पारी खेली। उदय सिंह ने 35 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से 48 रन और राशिद ने 17 गेंदों पर 6 चौके की सहायता से नाबाद 34 रन का योगदान दिया। हिमालयन क्लब से मो.सैफू, राजेंद्र कुमार व मुन्ना भाई को एक-एक विकेट मिले।

पढ़ें : अभिषेक राय के शतक से गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज फ़ाइनल में

जवाब में हिमालयन क्लब निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सका। टीम से धीरज अग्रवाल (47) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा जीशान (39), नूर (25) व अजीम रहमान (नाबाद 18) ही टिक कर खेल सके। डीएडी स्पोर्ट्स से आफाक ने तीन जबकि सत्य प्रकाश ने दो विकेट हासिल किए।

मणिपुर से अब तक 130 छात्रों की सकुशल यूपी वापसी

12 छात्रों को शुक्रवार को लाया जाएगा उत्तर प्रदेश

लखनऊ। मणिपुर में छिड़ी हिंसा के बीच उत्तर प्रदेश के छात्रों को वहां से तेजी से निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है। योगी सरकार ने इसे लेकर सभी जरूरी एहतियात बरतने के साथ ही अबतक 130 छात्रों को सकुशल वापस ला चुकी है। वहीं शुक्रवार को 12 छात्र यूपी वापस लाए जाने वाले हैं। ये सभी छात्र अलग-अलग रूट से दिल्ली लाए जा रहे हैं। वहीं गुरुवार को सभी 32 छात्र सीधे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे हैं। इससे पहले, मंगलवार और बुधवार को योगी सरकार ने विशेष अभियान चलाकर 98 छात्रों को वापस लाने में कामयाब रही है। ये सभी छात्र मणिपुर के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में अध्ययन कर रहे थे और वहां उपजे हिंसा के हालातों के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें तत्काल वापस लाने का निर्देश दिया था।

एक्शन मोड में जुटी हैं टीमें

प्रदेश के राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि ज्यादातर छात्रों को मणिपुर से निकाल लिया गया है। गुरुवार को 32 छात्रों के आने के बाद अब शुक्रवार को 12 छात्रों को वापस लाने की कवायद चल रही है। अब वहां केवल 16 बच्चे रह जाएंगे। जिनमें से 5 ने वापस आने से मना कर दिया है, जबकि 11 छात्र अपने स्तर से ही वापस आ रहे हैं।
राहत आयुक्त ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि यूपी के जो भी छात्र मणिपुर में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित ढंग से वापस लाना है। पहले हमें 136 छात्रों के मणिपुर में होने की जानकारी मिली थी, जिस पर अभियान चलाकर उन्हें वापस लाने की कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद 22 और छात्रों के बारे में पता लगा। अब उन्हें भी वापस लाने के लिए एक्शन मोड में टीमें जुटी हुई हैं।

लग्जरी बसों और कार से घर भेजे जा रहे छात्र

राहत आयुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से लग्जरी बसों और कारों से सुरक्षित उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है। इस अभियान के तहत मणिपुर से आने वाले सभी छात्रों की उचित देखभाल की जा रही है। दिल्ली उतरने वाले छात्रों को पहले एयरपोर्ट से आरसी ऑफिस और फिर यूपी भवन पहुंचाया जा रहा है, जहां इनके खाने-पीने और सोने की व्यवस्था है। इसके बाद छात्रों को उनके घरों के लिए भेजने की व्यवस्था की गई है। वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे छात्रों को वोल्वो बसों द्वारा उनके घरों तक भेजा जा रहा है, जबकि जो छात्र पास के इलाकों से हैं उनके लिए कार का प्रबंध किया गया है।

किसी छात्र को खरोच तक नहीं आई

राहत आयुक्त के अनुसार प्रदेश सरकार की ओर से 24×7 हेल्पलाइन 1070 स्थापित की गई है। इसमें यदि किसी और छात्र के वहां होने की जानकारी मिलेगी तो उसे भी वहां से निकालने के लिए जो भी संभव होगा वो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मणिपुर की सरकार की ओर से यूपी के छात्रों को निकालने में भरपूर सहयोग मिला है। यूपी के छात्रों को वहां एक बस से एयरपोर्ट लाने की सुविधा प्रदान की गई है। इसलिए कोई भी छात्र किसी तरह की हिंसा का शिकार या इंजर्ड नहीं हुआ है।

अभिषेक राय के शतक से गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज फ़ाइनल में

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभिषेक राय (100) की तूफानी शतकीय पारी व अंकुल गुप्ता की शानदार गेंदबाजी (तीन विकेट) की बदौलत गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे  सेमीफाइनल में पार्थ क्रिकेट अकादमी को 77 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर गुरुगोविंद सिंह स्पोर्टस कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम को कप्तान व सलामी बल्लेबाज अभिषेक रॉय ने 116 गेंदों पर 13 चौके व 1 छक्के की मदद से शानदार 100 रन बनाकर मजबूती दी। इसके अलावा नितीश तिवारी ने नाबाद 52 रन बनाये। हर्ष यादव ने 18, कृष्ण कुमार साहू ने 12 व अभिषेक कुमार ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया। पर्थ क्रिकेट अकादमी से आदर्श राय ने दो विकेट चटकाये व अमन यादव ,आयुष यादव ने एक-एक विकेट लिए ।

पढ़ें : सुंदरम त्रिपाठी के कमाल से मेगा ट्रेंड्स खिताबी होड़ में

जवाब में पार्थ क्रिकेट अकादमी की टीम 30.1 ओवर में 150 रन पर सिमट गयी। आयुष यादव ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। सारांश चौबे ने 31  रन और आदर्श राय ने 20  रन का योगदान किया। गुरुगोविंद सिंह स्पोर्टस कॉलेज से अंकुल गुप्ता ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए , रूद्र सिंह व ऋषभदेव मिश्रा ने दो-दो विकेट झटके जबकि हर्ष यादव को एक विकेट मिला I

यूपी में सीएम योगी ने लव जेहाद व धर्मांतरण पर लगाया अंकुश 

 धर्मांतरण के सर्वाधिक मामले बरेली से

लखनऊ। लव जेहाद पीड़िताओं के साक्षात्कार व शोध पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जहां मलयाली राज्य में व्याप्त धर्मांतरण का दर्द बयां कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर योगी सरकार के कड़े कदमों की सराहना हो रही है। इसकी वजह योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में लव जेहाद और धर्मांतरण पर लगाया गया अंकुश है।
यूपी में धर्म परिवर्तन से जुड़े कुल 427 मामले दर्ज किए गए। इसमें बरेली जोन में सर्वाधिक 86 मुकदमे दर्ज हुए। गोरखपुर में 59, लखनऊ में 53, मेरठ में 47, प्रयागराज में 46, वाराणसी में 39 मामले दर्ज किए गए। कमिश्नरेट की बात करें तो लखनऊ में 20,  कानपुर में 19, प्रयागराज में 13, नोएडा में 10 मामले दर्ज किए गए। प्रयागराज में 299, बरेली में 235, लखनऊ जोन में 153,  मेरठ में 141, वाराणसी में 135, गोरखपुर में 128 नामजद एफआईआर दर्ज की गई।

प्रयागराज जोन में सर्वाधिक गिरफ्तारी

 इन मामलों में कार्रवाई करते हुए प्रयागराज जोन की पुलिस ने 163 आरोपियों को धर-दबोचा। बरेली में 137 गिरफ्तारियां की गईं। लखनऊ में 124, वाराणसी में 101, गोरखपुर में 81, मेरठ में 65, आगरा जोन में 37, कानपुर में धर्मांतरण के 21 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।

185 पीड़िताओं ने जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन की बात कबूली

विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 के मुताबिक एक जनवरी 2021 से 30 अप्रैल 2023 के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 185 पीड़िताओं ने न्यायालय के समक्ष जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन करवाए जाने की बात कबूली है। बरेली में 47, मेरठ में 32, प्रयागराज में 13, गोरखपुर में 12, आगरा में 11, लखनऊ में 10 और वाराणसी जोन की 10 पीड़िताओं ने न्यायालय में जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन करवाए जाने की बात कबूल की है।

धर्मांतरण कराने वालों को मिलेगी यह सजा

 प्रदेश में 27 नवंबर 2020 में गैर कानूनी धार्मिक रूपांतरण निषेध कानून लागू किया गया। इसके तहत यूपी में धर्मांतरण कानून के तहत दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को अपराध की गंभीरता के आधार पर 10 साल तक की जेल हो सकती है। कानून में जुर्माने की राशि 15 हजार से 50 हजार तक है।
अंतर-धार्मिक विवाह करने वाले जोड़ों को शादी करने से दो महीने पहले जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करना होता है। जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर न्यूनतम 15 हजार रुपये के जुर्माने के साथ एक से पांच साल की कैद का प्रावधान है। एससी/एसटी समुदाय के नाबालिगों और महिलाओं के धर्मांतरण पर तीन से 10 साल की सजा का प्रावधान है। जबरन सामूहिक धर्मांतरण के लिए तीन से 10 साल जेल और 50 हजार रुपये जुर्माना लगेगा। कानून के मुताबिक अगर विवाह का एकमात्र उद्देश्य महिला का धर्म परिवर्तन कराना था,  तो ऐसी शादियों को अवैध करार दिया जाएगा।

गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा

लखनऊ। गर्भावस्था के दौरान समस्त गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व एवं प्रसवोपरान्त गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक संचालित की जा रही है। जिसमे प्रसव पूर्व जाँचों से उच्च जोखिम युक्त गर्भवती महिलाओं को चिन्हीकरण एवं उनका ससयम प्रबन्धन करते हुये मातृ मृत्यु अनुपात में गुणात्मक कमी लायी जा सकती है।

प्रत्येक माह में चार बार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक संचालित

गर्भस्थ शिशु एवं गर्भावस्था की जानकारी हेतु प्रसवपूर्व अल्ट्रासाउण्ड की आवश्यकता होती है। गर्भावस्था के दौरान अल्ट्रासाउण्ड गर्भावस्था की बेहतर ट्रैकिंग, काउंसलिंग और जन्म की तैयारी करने में सहायक है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में प्रत्येक माह में चार बार 01, 09, 16 एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन  समस्त ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों, जनपदीय महिला चिकित्सालयों व शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द एवं मेडिकल कॉलेजों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (शहरी एवं ग्रामीण), जनपद स्तरीय चिकित्सा इकाइयों एवं राजकीय मेडिकल कॉलेजों में किया जा रहा है।  इन दिवसों में प्रसवपूर्व सेवाएं चिकित्सकों ,नर्साें ,लैब टैक्नीशियनों एवं अन्य स्टॉफ की टीम द्वारा व्यापक रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। जनपदों में इस सुविधा को प्रत्येक स्तर पर पारदर्शी, त्वरित एवं एकरूपता लाने हेतु उक्त सुविधा के लिए ई-रूपी वाउचर के माध्यम से किया जा रहा है।

निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा

दिवसों में ई-रूपी वाउचर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। मंगलवार को आयोजित योजना में 56,654 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया एवं निःशुल्क एवं परामर्श प्रदान किया गया। 10,905 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड करवाने हेतु क्यूआर कोड जनरेट किये गये। जिसके माध्यम से स्वास्थ्य इकाई पर आई गर्भवती महिलाओं को इम्पैनेल्ड निजी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड सुविधा प्रदान की जायेगी। गर्भवती महिला जेनरेटड क्यूआर का प्रयोग करते हुए 01 माह के अन्दर उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकती है।

अमृत भारत योजना के तहत सोलह करोड़ की लागत से संवारा जाएगा बस्ती स्टेशन

लखनऊ। रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की है। इसके अंतर्गत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। यह स्टेशन की आवश्यकताओं के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है।

इस विकास योजना के अन्तर्गत स्टेशनों को शहर के मुख्य स्थान के रूप में विकसित किए जाने की परिकल्पना है। रेल यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने हेतु हितधारकों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है।

अत्याधुनिक बनेगा बस्ती स्टेशन

इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ-गोरखपुर प्रखण्ड पर स्थित बस्ती स्टेशन को अमृत भारत के अर्न्तगत लगभग सोलह करोड़ की लागत से नयी सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जायेगा, जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है तथा इसी लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा। इस कार्य योजना के अन्तर्गत बस्ती स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास, स्टेशन बाउंड्री वाल, तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण, ’’प्लेटफार्म सरफेस’’ का अपग्रेडेशन, ’स्टेशन फसाड’ तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रैन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियॉ, यात्री उदघोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी स्टेशन नाम पट्टिकाओं तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें।

इन सभी कार्याे का टेण्डर ओपेन किया जा चुका है। बस्ती स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल का अवस्थित रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 9000 यात्रियों का आवागमन होता है। बस्ती स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन हेतु 03 जोड़ी सवारी गाड़ियॉ एवं 52 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रैन का ठहराव है तथा 01 जोड़ी इन्टरसिटी एक्सप्रेस ओरिजिनेट व टर्मिनेट होती है।

सुंदरम त्रिपाठी के कमाल से मेगा ट्रेंड्स खिताबी होड़ में

मैन ऑफ द मैच सुंदरम त्रिपाठी (80)

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सुंदरम त्रिपाठी (80) की शानदार पारी से मेगा ट्रेंड्स क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब को 28 रन से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर मेगा ट्रेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 182 रन बनाए। टीम को सुंदरम त्रिपाठी ने 92 गेंदों पर 10 चौके की सहायता से 80 रन बनाकर मजबूती दी। सौरभ गौतम ने 26, कार्तिकेय वैभव ने 18 व मो.फैज बाकर ने 14 रन का योगदान दिया। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से दीपक कुमार व चंदन जायसवाल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें : ट्रिपल सेवन क्लब ने क्रिकेट बड्डीज को सात विकेट से रौंदा

जवाब में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की टीम 37.2 ओवर में 154 रन पर सिमट गयी। पवन सिंह ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। सुधीर सिंह ने 27 रन और प्रियांशु कुमार ने 22 रन का योगदान किया। मेगा ट्रेंड्स क्लब से निशांत यादव, अमन यादव, मोहम्मद अनस व रुद्रांश ने दो-दो विकेट हासिल किए।

कर्नाटक विस चुनाव : परिवार के साथ वोट करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

कर्नाटक। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज 224 सीटों पर वोटिंग जारी हैं। मतदान करने के लिए राज्य के तमाम मतदान केंद्रो पर लोग सुबह से ही लंबी कतारों में लगे हैं। इस बीच शादी के जोड़े में दुल्हा-दुल्हन के मतदान करने की तस्वीर सामने आई हैं।चिक्कमंगलुरु जिले के मकोनाहल्ली में एक दुल्हन ने शादी समारोह से आकर अपना वोट डाला। दुल्हन मुदिगेरे बूथ संख्या-65, पर मतदान करने पहुंची थी।

मतदान के बाद दुल्हन ने मीडिया के लिए तस्वीरें भी खिंचवाई। वहीं कर्नाटक के मैसूर के एक मतदान केंद्र पर दूल्हा और दुल्हन अपने पूरे परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचे। एएनआई ने इसकी तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। मतदान के बाद उन्होंने तस्वीरें खिंचवाई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के शुरुआती दो घंटों में 8.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक तटीय जिले उडुपी में सबसे अधिक 13.28 प्रतिशत जबकि चामराजनगर जिले में सबसे कम 5.75 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हावेरी जिले के शिग्गांव में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के बाद बोम्मई ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर ‘‘कर्नाटक का भविष्य लिखने’’ में योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव एक तरफ विकास जबकि दूसरी तरफ झूठे आरोपों के बीच है। बोम्मई ने विश्वास जताया कि जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाएगी।

5वें दिन ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई 50 करोड़ के पार

the kerala story film

नई दिल्ली । ‘द केरल स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के 5वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म ने मंगलवार को 11.14 करोड़ रुपये की कमाई की। भारत में फिल्म की कुल कमाई अब 56.86 करोड़ रुपये हो गयी है । सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं। यह फिल्म 5 मई को रिलीज हुई है।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘कांतारा’ कामयाबी हासिल करने वाली विवादों से दूर नहीं हो रही है

वहीं, फिल्म के 5वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि मंगलवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने अब तक 56.86 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। यही नहीं, फिल्म को लेकर जमकर राजनीति भी देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट फिल्म “द केरल स्टोरी” के निर्माताओं की उस याचिका पर 12 मई को सुनवाई के लिए सहमति जताई है, जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के फैसले को चुनौती दी गई है।

गोरखपुर विवि के कुलपति प्रो राजेश सिंह बने यूपी ओलंपिक संघ के सह उपाध्यक्ष  

प्रथम अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन में डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को आइकॉन ऑफ गोरखपुर से  किया गया सम्मानित

 

गोरखपुर।  दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ का सह उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कुलपति को खेलकूद एवं सामाजिक कार्यों में किये गये योगदान के लिए सह उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रो सिंह का सह उपाध्यक्ष के रूप में कार्यकाल आगामी चार वषों के लिए होगा। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने प्रो सिंह को पत्र लिख कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
प्रो सिंह ने कुलपति का पदभार संभालने के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय में 100 महायोगी गुरु गोरखनाथ स्पोर्ट्स फेलोशिप की शुरुआत की। कुलपति प्रो सिंह खुद स्क्वाश रैकेट तथा क्रिकेट के नेशनल लेवल प्लेयर रहे है तथा उन्होंने स्क्वाश रैकेट, टेबल टेनिस, तैराकी एवं क्रिकेट में इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट खेला है। इस अवसर पर आज कुलपति प्रो राजेश सिंह ने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कुलपति प्रो राजेश सिंह ने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
 कुलपति एवं डॉ पाण्डेय के बीच विश्वविद्यालय द्वारा वाटर स्पोर्ट्स में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने तथा स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रैक्टिकल तथा विश्वविद्यालय में थ्योरी क्लासेज संचालित करने पर भी चर्चा हुई। डॉ पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बैठक में तय किया गया कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ तथा यूपी सरकार गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स के लिए शिक्षा मंत्रालय को 100 करोड़ का प्रस्ताव भेजने में विश्वविद्यालय का सहयोग करेगा। नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल करने वाले विश्वविद्यालय को शिक्षा मंत्रालय से यह सहायता मिलती है।
विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र तथा खेल प्रशासक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को प्रथम अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन में आइकॉन ऑफ गोरखपुर से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर डा. पाण्डेय ने विश्वविद्यालय को एक करोड़ रुपए की लागत से हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण की घोषणा की।

बुंदेलखंड को बनाएंगे धरती का स्वर्ग : योगी

बंजर और बीहड़ की समस्या से मुक्त हुआ है बुंदेलखंड : योगी

बांदा। बुंदेलखंड से आज बंजर और बीहड़ की समस्या समाप्त हुई है। अब तो ये धरती का स्वर्ग बनेगा। अगले चार माह में बांदा के हर घर को नल से शुद्ध जल देने का काम पूरा होने जा रहा है। जिस बांदा की पहचान कभी कूड़े के ढेर के रूप में होती थी, आज आप सब देख रहे होंगे कि यहां चौड़ी सड़कें और चमचमाती स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं। सुंदर पार्क इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं। ये बातें मंगलवार को जीआईसी ग्राउंड से चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही।

लौटी है कलिंजर की पुरानी आभा

चार महीने में बुंदेलखंड के हर घर में नल की योजना को पूरा करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब जानते हैं कि 2017 के पहले यहां क्या स्थिति थी। रोजगार, कृषि, कमाई और युवाओं के लिए अवसर सब खतरे में थी। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के कारण आज एक तरफ बुंदेलखंड विकास की नई इबारत गढ़ रहा है साथ ही इस पूरे क्षेत्र को माफियाराज से मुक्त कराया गया है। आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बन चुका है। कोई कल्पना कर सकता था, कि इतनी सुगम व्यवस्था यहां बन जाएगी। पहले माताएं, बहने पानी के लिए परेशान रहती थीं। मटकी और गगरी लेकर उन्हें कई किलोमीटर तक जाना होता था। टैंकर से पानी लाया जाता था और वो पानी भी स्वच्छ नहीं होता था। आज हर घर नल योजना का कार्य यहां बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है और अगले चार महीने में बुंदेलखंड के हर घर में नल की योजना को पूरा कर लिया जाएगा।

युवाओं के भविष्य पर डकैती डालने की छूट किसी को नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी यहां का किसान, व्यापारी, माताएं और बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस करती थीं। मगर आज स्थिति बदल चुकी है। अब यहां शोहदों का आतंक नहीं है। अब कोई किसी व्यापारी से रंगदारी नहीं मांग सकता है। बुंदेलखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अब तो बुंदेलखंड को भारत के स्वर्ग के रूप में स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। यहां बंजर और बीहड़ की समस्या समाप्त हुई है, ये धरती का स्वर्ग बनने जा रहा है।

ट्रिपल सेवन क्लब ने क्रिकेट बड्डीज को सात विकेट से रौंदा

मैन ऑफ द मैच गुरबिंदर सिंह ढिल्लो

लखनऊ। ट्रिपल सेवन क्लब ने द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार रात को खेले गए मैच में क्रिकेट बड्डीज को 7 विकेट से पराजित किया।

पार्थ क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाए। टीम से तीसरे नंबर पर उतरे अजय कुमार ने 51 गेंदों पर 5 चौके से सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उनके अलावा सुमित गुप्ता ने 35, आईसी अग्रवाल ने 24 व संदीप मेहरोत्रा ने 14 रन का योगदान किया। ट्रिपल सेवन क्लब से शिवेंद्र सिंह ने दो विकेट हासिल किए।

ये भी पढें: अमन के आलराउंड प्रदर्शन से सेमीफाइनल में पहुंचा पार्थ अकादमी

जवाब में ट्रिपल सेवन क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में तीन विकेट पर 145 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच गुरबिंदर सिंह ढिल्लो ने 45 गेंदों पर 9 चौके व दो छक्के की सहायता से नाबाद 80 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए सौरभ भल्ला ने 30 गेंदों पर 5 चौके व दो छक्के से नाबाद 46 रन का योगदान किया। अजय कलाल ने 14 रन बनाए।

अमन के आलराउंड प्रदर्शन से सेमीफाइनल में पहुंचा पार्थ अकादमी

मैन ऑफ द मैच अमन यादव (3 विकेट, 35 रन)

प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अमन यादव (3 विकेट, 35 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से आलराउंड प्रदर्शन ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कूह स्पोर्ट्स क्लब को चार विकेट से पराजित किया।

आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर कूह स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 91 रन बनाए। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और 17 रन पर उसके चार विकेट गिर गए थे। सिर्फ अंश मिश्रा (36) व शिवांश राज (31) ही टिक कर खेल सके।

पढें : ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हरा मेगा ट्रेंड्स सेमीफाइनल में

टीम के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। पार्थ क्रिकेट अकादमी से अमन यादव ने तीन विकेट हासिल किए। शिवांशु चंद्रा, आयुष यादव व आदर्श राय को दो-दो विकेट मिले। जवाब में पार्थ क्रिकेट अकादमी ने 17.1 ओवर में 6 विकेट पर 93 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हालांकि पार्थ अकादमी के सलामी बल्लेबाज अंशेंद्र पहली ही गेंद पर पवैलियन लौट गए। इसके बाद टीम के पांच रन के कुल स्कोर पर आयुष यादव (1) भी अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज शाश्वत चौधरी ने 26 गेंदों पर 5 चौकों से 23 रन और अमन यादव ने 36 गेंदों पर 6 चौके से 35 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। कूह स्पोर्ट्स क्लब से प्रणव गुप्ता को दो विकेट मिले।

सुल्तानपुर डीएम जसजीत कौर ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं  

जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनती जिलाधिकारी जसजीत कौर

सुलतानपुर । डीएम जसजीत कौर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनीI शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दियेI

जिलाधिकारी जसजीत कौर  ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, जिससे लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी मानोज कुमार पाण्डेय व डीएसओ जीवेश मौर्य सहित जनता दर्शन में आए फरियादीगण मौजूद रहे ।

यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे चार वेंडर पकड़े गये

लखनऊ। ट्रेनों में अवैध रूप से खानपान की सामग्री बेच कर यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे चार वेंडर को वाणिज्य विभाग की टीम ने पकड़ लिया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे रेखा शर्मा ने बताया की अनाधिकृत
वेंडरों के विरुद्ध एक औचक जांच का आयोजन किया गया | इस दौरान गाड़ी संख्या 04052 (आनंद विहार– वाराणसी सिटी स्पेशल) की लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर पहुँचने पर सघन जांच की गयी।

यह भी पड़े

हेल्थ चेकअप के साथ ही बच्चों को मिलेगा 25 हजार का स्वास्थ्य बीमा कवर

जांच के दौरान 04 वेंडरों को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से खाने पीने का पैकेट बेचते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर चारो वेंडरो के पास से किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया। अनाधिकृत वेंडरों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया |

यह भी पड़े

भावी रेल परियोजनाओं को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने गहन निरीक्षण किया

रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अधिकृत खानपान स्टाल व वेंडर से ही खानपान सामग्री ख़रीदे | किसी भी प्रकार सहायता अथवा शिकायत के लिए रेलवे हेल्पलाइन संख्या 139 पर अथवा रेल मदद ऐप पर संपर्क करें |

सपा अध्यक्ष का बयान छह करोड़ लोगों का अपमानः सीएम योगी

यह सपा-बसपा के कचड़े व अराजकता को साफ करने का चुनाव हैः  योगी

बाराबंकी/लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को बाराबंकी में थे। उन्होंने नगर निकाय चुनाव प्रचार में जनसभा कर एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगा तो वहीं खुले तौर पर समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहे। सीएम ने यहां सपा अध्य़क्ष की चर्चा की और कहा कि उनका बयान छह करोड़ लोगों का अपमान है।
2017  के पहले किसी भी शहर में जाओ,  कूड़े का डंप पड़ा रहता था यानि शहर की पहचान कूड़े के ढेर से दिखाई देती थी। आपने आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का बयान पढ़ा होगा। वे कहते हैं कि नगर निगम चुनाव में हमारी रूचि इसलिए नहीं है, क्योंकि यह कूड़ा उठाने का चुनाव है। यानी कूड़ा उठाना उनके प्रतिष्ठा के विपरीत है।
एक व्यक्ति,  जो उत्तर प्रदेश जैसे राज्य का मुख्यमंत्री रहा हो, उनके द्वारा यह हल्के शब्द का इस्तेमाल करना नगरीय क्षेत्र में रहने वाले छह करोड़ लोगों का अपमान है। यह कूड़ा नहीं, सपा-बसपा के कचड़े, गंदगी, अराजकता, अवसरवादिता को साफ करने का चुनाव है।

यह भी पड़े

गंगा एक्सप्रेसवे से बदायूं एक डेस्टिनेशन के हब के रूप में उभरेगा

80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन

सीएम योगी ने कहा कि आज देश के करोड़ों लोगों को फ्री में आवास, शौचालय, रोज़गार के लिए युवाओं को स्किल डेवलपमेंट स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया और स्किल इंडिया के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है। देश के करोड़ों लोगों के जन धन अकाउंट खोले गये। पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर दिया जा रहा है। कोरोना कालखंड से लेकर अब तक 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन, 220 करोड़ वैक्सीन की डोज फ्री में उपलब्ध कराई गए हैं। प्रदेश के अंदर भी करोड़ों लोगों को गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव दिया जा रहा है। वहीं प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक्सप्रेस वे, हाईवे, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक, हॉस्पिटल का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है।

तीर्थ स्थानो का हो रहा विकास

वहीं उत्तर प्रदेश की विरासत का सम्मान भी हो रहा है। अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है, जिसका पिछले 500 वर्षों से इंतजार हो रहा था। आज काशी में काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हो रहा है। वहीं मथुरा, वृंदावन सज और संवर रही है। इसके साथ ही नैमिषारण्य, विंध्यवासिनी धाम, चित्रकूट के बाल्मीकि का लालापुर, संत तुलसीदास के राजापुर को सजाने और संवारने का कार्य किया जा रहा है। विंध्यवासिनी धाम का पुनरुद्धार हो रहा है। डबल इंजन की सरकार जनता जनार्दन को समर्पित कर उनकी भावनाओं, आस्था का सम्मान करने का कार्य कर रही है।

जहां मन हो, वहां के एयरपोर्ट का इस्तेमाल कीजिए

सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड को जोड़ने का कार्य कर रहा है तो गंगा एक्सप्रेस वे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्रदेश में एयरपोर्ट बन रहे हैं। बाराबंकी के लिए एक ओर लखनऊ का इंटरनेशनल एयरपोर्ट तो दूसरी तरफ अयोध्या में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है यानी जो भी आपके नजदीक हो, आप वहां के एयरपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हरा मेगा ट्रेंड्स सेमीफाइनल में

  मो.अनस बने  मैन ऑफ द मैच

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मो.अनस (तीन विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मेगा ट्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज वात्सल्य श्रीवास्तव (77 रन, 86 गेंद, 9 चौके, दो छक्के) ने टीम को उम्दा शुरुआत दी। उनके बाद महेंद्र प्रताप सिंह ने 40 गेंद पर 6 चौके व एक छक्के से नाबाद 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मेगा ट्रेंड्स से मोहम्मद अनस ने तीन विकेट हासिल किए। निशांत यादव, अभिनव मौर्या, रूद्रांश व विद्यांश को एक-एक विकेट मिले।

पढ़ें : एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी ने जीता अंडर-14 इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब

जवाब में मेगा ट्रेंड्स ने 38.5 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में आयुष कुमार ने 68 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से 50 रन और सौरभ कुमार गौतम ने 50 गेंदों पर 8 चौके से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रुद्रांश ने 35, सुंदरम त्रिपाठी ने 24 व अमन यादव ने नाबाद 17 रन का योगदान किया। ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब से आर्यन गुप्ता ने दो जबकि कृष्णा त्रिपाठी, विशाल चौहान व सत्यम पाण्डेय ने एक-एक विकेट हासिल किए।

एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी ने जीता अंडर-14 इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब

प्रथम टीएचएस कप अंडर-14 इंटर स्कूल लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब के साथ एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी की टीम 

लखनऊ । एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी ने प्रथम टीएचएस कप अंडर-14 इंटर स्कूल लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में इंडस वैली पब्लिक स्कूल (आईवीपीएस) को 6 विकेट से हराकर जीता। टेंडर हार्ट्स स्कूल कुर्सी रोड के खेल मैदान पर संपन्न टूर्नामेंट में सोमवार को एसआर ग्लोबल की जीत में मैन ऑफ द मैच कप्तान अभिनव यादव बने जिन्होंने तीन विकेट झटकने के बाद उपयोगी 55 रन भी बनाए।

आईवीपीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 110 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज आदित्य ने 45 गेंदों पर 9 चौके व एक छक्के से 61 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया। उनके बाद गौरव वर्मा (16) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। एसआर ग्लोबल स्कूल से सनद ने 13 रन व अभिनव यादव ने 18 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके। जयश्री यादव को एक विकेट मिला।

प्रथम टीएचएस कप अंडर-14 इंटर स्कूल लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब के साथ एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी की टीम

जवाब में एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी 112 रन का लक्ष्य पा लिया। जीत में कप्तान अभिनव यादव ने 46 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से नाबाद 55 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। शिवा यादव ने 14 रन का योगदान किया। आईवीपीएस से अदवित्य को तीन व अवन शुक्ला को एक विकेट मिले।विशेष पुरस्कारों में बेस्ट बॉलर आईवीपीएस के अविरल पांडेय और बेस्ट बैट्समैन आईवीपीएस स्कूल के आदित्य मिश्रा को चुना गया। फेयर प्ले अवार्ड टेंडर हार्ट्स स्कूल को मिला।

पढ़ें : टीसीसी ने एचसीएच को 55 रन से हराकर जुटाए पूरे अंक

समापन समारोह में मुख्य अतिथि टेंडर हार्ट्स स्कूल की निदेशक रूपा खन्ना एवं स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि तिवारी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।इस दौरान एसआर ग्लोबल स्कूल की जयश्री यादव को टेंडर हार्ट्स स्कूल की प्रिंसिपल ने 500 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।जयश्री यादव ने इस पूरे टूर्नामेंट में लड़कों के साथ खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आयोजन सचिव एवं स्कूल के शारीरिक शिक्षक दिग्विजय शुक्ल ने टीमों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

टीसीसी ने एचसीएच को 55 रन से हराकर जुटाए पूरे अंक

मैन ऑफ द मैच के साथ अरुण

लखनऊ। आदिल पाशा (55) व मैन ऑफ द मैच अरुण (तीन विकेट) की गेंदबाजी से टीसीसी ने द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में एचसीएच को 55 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।पार्थ रिपब्लिक मैदान पर रविवार रात खेले गए मैच में टीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर बनाया। आदिल पाशा ने 39 गेंदों पर 10 चौके से 55 रन की आतिशी पारी खेली।

पढ़ें : द दिल्ली कैफे व नाइट क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत

मयंक वर्मा ने 19 गेंदों पर 4 चौके व तीन छक्के से नाबाद 46 रन बनाए। एचसीएच से संजीव सिंह ने 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। अनुज सिंह को दो विकेट मिले। जवाब में एचसीएच की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 153 रन ही बना सकी। शोभित अस्थाना (54 रन, 35 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा। संजीव सिंह (23) व अनुज सिंह (22) ने उम्दा पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीसीसी से अरुण को तीन विकेट मिले।