Friday, July 4, 2025
More

    ब्रह्माकुमारीज़ में राष्ट्रीय मीडिया ट्रेनिंग शुरू,युवा से लेकर बुजुर्ग तक सीख रहे पत्रकारिता

    रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन

    जयपुर। मूल्यनिष्ठ एवं सकारात्मक पत्रकारिता को सशक्त बनाने की दिशा में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ने एक महत्त्वपूर्ण पहल की है। सिरोही जिले के आबूरोड स्थित संस्थान के मनमोहिनीवन परिसर में चार दिवसीय नेशनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ट्रेनिंग का शुभारंभ बुधवार को दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस प्रशिक्षण में देशभर से 300 से अधिक ब्रह्माकुमार और ब्रह्माकुमारी बहनें भाग ले रही हैं।

    प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के अतिरिक्त महासचिव एवं मीडिया निदेशक बीके करुणा ने कहा कि मीडिया समाज को शिक्षित, जागरूक और सकारात्मक दिशा देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि सभी पत्रकारिता का प्रशिक्षण लेकर परमात्म संदेश, मूल्यनिष्ठ शिक्षा और सनातन संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनें। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया को बदलने का आधार श्रेष्ठ कर्म और राजयोग ध्यान है।

    संस्थान के अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय ने वर्तमान दौर में सोशल मीडिया की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि तेजी से फैलती सूचनाओं के बीच गलत जानकारी की भरमार हो रही है। ऐसे में सकारात्मक और सच्ची खबरों का प्रसार ही समय की मांग है। पत्रकारिता का मूल उद्देश्य है। शांति, पवित्रता और सत्यता को समाज में स्थापित करना।

    प्रशिक्षण में वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शब्द ही व्यक्ति का व्यक्तित्व गढ़ते हैं। पत्रकारिता केवल सूचनाएं देना नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी और दृष्टिकोण का कार्य है। सशक्त मीडिया ही सशक्त राष्ट्र की नींव है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज अनेक कंपनियों के स्टोर नहीं हैं, लेकिन मीडिया के दम पर वे वैश्विक कारोबार कर रही हैं। यह माध्यम की ताकत है।

    वरिष्ठ पत्रकार प्रियंका कौशल और राजेश असनानी ने पत्रकारिता में संवेदनशीलता, सच्चाई और आध्यात्मिक दृष्टिकोण को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि “समाज को आज नकारात्मकता नहीं, बल्कि आशा, विश्वास और यथार्थ पर आधारित खबरों की आवश्यकता है।

    वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके ऊषा दीदी ने कहा कि मीडिया ईश्वरीय संदेशों और राजयोग को जन-जन तक पहुंचाने का प्रभावशाली साधन बन सकता है। कार्यक्रम की संयोजिका बीके कोमल ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि प्रशिक्षण के पश्चात वे अपने-अपने क्षेत्रों में सकारात्मक पत्रकारिता को आगे बढ़ाएं और समाज में सार्थक परिवर्तन के वाहक बनें।

    प्रशिक्षण के दौरान समाचार लेखन, रिपोर्टिंग, एंकरिंग और मीडिया की तकनीकी बारीकियों पर विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular