Thursday, November 13, 2025
More

    होली से पहले आम जनता पर महंगाई की मार

    लखनऊ। होली से ठीक पहले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी ने लोगों को बड़ा झटका दिया है।आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये तो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 350 रुपये महंगा हो गया है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 हो गयी है।

    एलपीजी गैस सिलेंडर की नयी दरें आज से  लागू हो गयी है। कीमत में ताजा बदलाव के बाद पटना में एलपीजी गैस सिलेंडर 1201 रुपये , लेह में 1299 रुपये, आईजोल में 1260 रुपये, श्रीनगर में 1219 रुपये, कन्याकुमारी में 1187 रुपये, अंडमान में 1179 रुपये, रांची में 1160.50 रुपये, शिमला में 1147.50 रुपये, डिब्रूगढ़ में 1145 रुपये, लखनऊ में 1140.50 रुपये, उदयपुर में 1132.50 रुपये, इंदौर में 1131 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, देहरादून में 1122 रुपये, चेन्नई में 1118.50 रुपए, आगरा में 1115.50 रुपए आज से मिलेंगे।

    बताते चले कि कई माह से व्यावसायिक एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में ग‍िरावट देखी जा रही थी। वहीं, एक मार्च को तेल कंपन‍ियों ने 19 क‍िलो वाले व्‍यावसाय‍िक एलपीजी गैस स‍िलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो आज से ही प्रभावी है। इस बार तेल कंपन‍ियों ने सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है । अब व्यावसायिक गैस स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये कर दी गयी है । इससे पहले यह स‍िलेंडर 1769 रुपये में म‍िल रहा था। 1 जनवरी, 2023 को इस स‍िलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि 1 मई 2022 को व्यावसायिक गैस स‍िलेंडर की कीमत र‍िकॉर्ड 2355.50 रुपये पर थी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular